Monday, October 7, 2019

▪ चैन स्नैचिंग करने वाली ईरानी गैंग का शातिर चैन स्नैचर मौ.अब्बास खाँन, पुलिस थाना तिलक नगर की गिरफ़्त में।

▪ योजनाबद्ध तरीके से हीरो होण्डा होर्नेट मोटरसाइकिल से अपने साथियो  के साथ इंदौर शहर की सुनसान काँलोनियो एवं मंदिर के आस - पास महिलाओ को बनाते थे अपना निशाना

▪ आरोपी के साथी तनवीर पिता फिरोज ईरानी ,आरिफ पिता मोहसिन खाँन है, अन्तर्राज्यीय  कुख्यात चैन स्नैचर है जिन पर दर्जनो लूट के अपराध पंजीवद्ध है ।

▪ आरोपी मौ.अब्बास से इंदौर शहर की एक दर्जन से अधिक चैन स्नैचिंग की घटनाओ का खुलासा होने की सम्भावना ।

▪ आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन कार्ड ,ड्रायविंग लाइसेंस तथा एक सोने की चैन कीमती 50000/- रुपय जब्त ।

▪ आरोपी लक्जरी लाइफ जीने तथा अय्याशी करने के लिये करते थे चैन स्नेचिंग की वारदात ।

▪ आरोपीगण मूलतः  जिला धारबाड (कर्नाटक) के रहने बाले  है तथा सम्पूर्ण भारत में घूम फिरकर चैन स्नैचिंग की घटनाओ को देते हैं अंजाम।

इंदौर- दिनांक 7 अक्टूबर 2019-       थाना तिलक नगर क्षैत्र एवं इंदौर शहर में चैन स्नैंचिंग की घटनाओ की पतारसी एवं इन वारदातों पर अंकुश लगाने एवं इनमें संलिप्त आरोपियो /गैंग की धरपकड़ करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रुचिबर्धन मिश्र द्वारा निर्देशित किया गया ।उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व ) श्री मौहम्मद युसुफ कुरैशी ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झोन -2 श्री शैलेन्द्र् सिंह चौहान के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक खजराना  श्री एस के एस तौमर द्वारा थाना प्रभारी तिलक नगर इंदौर निरीक्षक धर्मेन्द्र शिवहरे के नेतृत्व में उप निरीक्षक गुलाव सिंह रावत,आर 1655 दिलीप आर 2776 अशोक आर 540 शैलेन्द्र  एवं थाना  खजराना के प्रधान आर. प्रवेशसिंह बिसेन, आरक्षक संजय एंव आरक्षक राजूसिंह बघेल थाना कनाडिया के आर जीशान ,विनोद यादव की  टीम का गठन कर बदमाशो की धरपकड़ कर कार्यवाही के  लिए  लगाया गया था । टीम के द्वारा थाना तिलक नगर ,थाना खजराना ,थाना पलासिया ,थाना आजाद नगर के शातिर नकवजन ,लुटेरो से पूछताछ तथा घटना स्थल के आसपास एवं इंदौर शहर के विभिन्न चौराहो पर लगे सी सी टी ब्ही फुटेज का अवलोकन कर बारीकी से पतारसी की गई तथा थाना हीरानगर एवं थाना तिलक नगर की दो टीमो को गोवा संदेहियो  की तलाश पतारसी हेतु भेजा गया था ।विवेचना के दौरान आज दिनांक 07/09/2019 को मुखविर सूचना पर संदेही मौ.अब्बास पिता हूर अली खाँन उम्र 23 साल निवासी गली नं 08 लोहिया बार्ड पचमड़ी रोड पिपरिया थाना पिपरिया देहात जिला होशंगावाद हाल मयूर एवेन्यू महालक्ष्मी नगर इंदौर को साकेत नगर पलासिया से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई । पूछताछ में आरोपी ने तिलक नगर थाना के कृषि नगर में दिनांक 19/09/19 तथा दादाबाड़ी जैन मंदिर के पास दिनांक 20/09/19 तथा थाना हीरानगर क्षैत्र में दिनांक 21/09/19 को अपने साथियो तनवीर पिता फिरोज ईरानी निवासी अम्बीबली मुम्वई तथा आरिफ पिता मोहसिन खाँन निवासी ताजगंज आगरा के साथ मिलकर उक्त घटनाओ को करना स्वीकार किया । पूछताछ में आरोपी से दिनांक 20/09/19 को दादाबाडी जैन मंदिर के पास महिला के गले से लूटी गई  सोने की चैन कीमती 50,000/-रुपय तथा गाड़ी के रजिस्ट्रेशन कार्ड ,ड्रायविंग लाइसेंस जब्त किये गये है । आरोपी मौ.अब्बास के साथी  तनवीर तथा आरिफ ईरानी गैंग के कुख्यात चैन स्नैचर है जिन पर म.प्र.,महाराष्ट्र ,कर्नाटक में चैन स्नैचिंग एवं लूट के दर्जनो  मामले दर्ज है । 
आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है जिसमें इंदौर शहर की एक दर्जन से अधिक चैन स्नैचिंग की घटनाओ  का खुलासा होने की सम्भावना है ।

            उक्त कार्यवाही में  में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र शिवहरे ,उ.नि. गुलाब सिंह रावत,आर 1655 दिलीप आर 2776 अशोक एवं थाना  खजराना के प्रधान आर. प्रवेशसिंह बिसेन, आरक्षक संजय एंव आरक्षक राजूसिंह बघेल थाना कनाडिया के आर जीशान ,विनोद यादव की सराहनीय भूमिका रही है ।

महू मे हुए सनसनीखेज हत्याकाण्ड का पर्दाफाश, अलग अलग स्थानो पर टुकडों मे मिली थी अधूरी लाश



·       अंधेकत्ल के दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, आरोपियों की निशानदेही पर मृतिका का धड भी बरामद ।

इंदौर - दिनांक 07 अक्टूबर 2019- पुलिस थाना महूं क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 02/10/19 की शाम को पत्तीबाजार स्थित सुरखी गली की नाली मे किसी अज्ञात महिला के घुटनो से कटे हुए दोनो पैर  पडे मिले, अगले ही  दिन  कंचन विहार, खान कालोनी के पास रेल्वे पटरियो के किनारे महिला का सिर व दोनो हाथ भी पडे पाए गए लेकिन काफी तलाश करने पर भी महिला का धड नहीं मिल सका जिससे महू नगर व आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी उक्त घटना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र द्वारा स्वयं भी घटना स्थल का निरीक्षण  किया गया व तत्काल हरसंभव प्रयास कर महिला की शिनाख्त कर आरोपियो को पकडने के निर्देश दिए गए । पुलिस अधीक्षक (पश्चिम ) श्री अवधैश कुमार गोस्वामी एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देसावतू द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री धर्मराज मीणा के मार्गदर्शन में, एसडीओपी महू श्री विनोद शर्मा द्वारा थाना प्रभारी महू श्री योगेश सिंह तोमर को अतिरिक्त पुलिस टीमें गठित कर हत्याकांण्ड का खुलासा शीघ्र करने की हिदायत दी गई ।
            अंधे हत्याकाण्ड की सघन विवेचना को दृष्टिगत रखते हुए 5 टीमे बनाई गईं व प्रत्येक टीम को अलग अलग क्षेत्र मे सर्चिंग व पतारसी का दायित्व सौंपा गया इनमे से एक टीम को सीसीटीव्ही फुटेज खंगालने व टेक्नीकल जानकांरिया जुटाने की जिम्मेदारी  सौपी गई महू नगर के आउटर ईलाके में सुनसान क्षेत्रों , झाडियों व बंद पडे खण्डहरो व मकानों की सर्चिंग करवाई गई किन्तु महिला के शव का शेष हिस्सा बरामद नही हो सका कई संदिग्धों से भी पूछताछ की गई लेकिन सफलता नही मिल सकी महिला के बरामदशुदा कटे हुए दाहिंने हाथ पर “ HARDEEP“ गुदा हुआ था इसी आधार पर महिला की पहचान करने की कोशिश की गई मुखबिरों को भी अलग अलग क्षेत्रो मे जानकारी जुटाने हेतु भेजा गया इसी दौरान गोपनीय जानकारी मिली कि एक महिला वर्ष 2017 मे पीथमपुर थाने मे लूट के अपराध मे गिरफ्तार हुई है जिसके हाथ पर भी गुदना गुदा हुआ था तत्काल आर. नरेन्द्र व आर. नीरज को थाना पीथमपुर भेजकर  रिकार्ड देखा गया तो गिरफ्तार शुदा महिला के दाहिने हाथ पर “ HARDEEP“  गुदे होने की जानकारी पता चली जहा से उक्त महिला का संपूर्ण नाम व पता मिल गया मृतक महिला की पहचान रुखसार उर्फ रुकसाना उर्फ पूजा उर्फ जैबा उर्फ गोलू पिता मोहम्मद आमीन उम्र 30 वर्ष निवासी चन्दूवाला रोड चन्दन नगर इन्दौर के रुप मे हुई तत्काल मृतिका की माँ व बहनो को चन्दन नगर से बुलवाया गया उन्होने भी फोटो देखकर वही गुदना होने की पुष्टि की , इसी दौरान टेक्नीकल टीम को दो सीसीटीव्ही फुटेज मिले जिसमे एक अधैड उम्र का गंजा सा व्यक्ति सुबह करीब 05/00 बजे हाथ मे थैली लेकर जाता हुआ व तुंरत ही खाली हाथ वापस आता हुआ दिखा जिसकी पहचान करवाई गई तो पता चला कि यह व्यक्ति अनूप पिता सत्यनारायण माहेश्वरी उम्र 48 वर्ष निवासी छोटा बाजार महू का है जो भगवान की फोटो व सीनरी आदि हाथठेले पर दुकान लगाकर मैनस्ट्रीट महू  में  बेचता है  जिसे पूछताछ हेतु थाने लाया गया साथ ही पता चला कि मृतिका रुकसार कुछ समय तक मोहम्मद सादिक उर्फ लंगडा पिता मोहम्मद उस्मान निवासी हम्माल मोहल्ला महू के साथ रहती रही है व सादिक लंगडा, अनूप माहेश्वरी के पडोस मे ही रहता है जानकारी मिली की दिनाक 01/10/2019 की शाम को रुकसार को अनूप माहेश्वरी के ओटले पर  मोहम्मद सादिक के साथ बैठे भी देखा गया है ।
 दोनो संदिग्धो को थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की गई तो दोनो टूट गए व हत्या करना कबूल किया दोनो आरोपियो को धारा 302,201,34 भादवि के तहत  गिरफ्तार कर लिया गया आरोपियो की निशानदेही पर मृतिका महिला रुकसार उर्फ जैबा का धड उत्तम गार्डन के पास से बरामद किया गया जो आरोपी अनुप द्वारा हाथठेले पर ले जाकर फेंका गया था दोनो आरोपी मृतिका रुकसार को दिनाक 01- 02/10/19 की रात्री मे करीबन 12/30 बजे औटले से उठाकर अनूप माहेश्वरी के छोटा बाजार स्थित किराए के मकान मे प्रथम मंजिल पर ले गए व पहले सादिक लंगडा ने महिला के साथ व्य़भिचार किया फिर अनूप द्वारा व्यभिचार करने की कोशिश की गई तो महिला ने इन्कार कर दिया जब महिला नही मानी तो दोनो ने उसकी हत्या करने की ठान ली सादिक ने रुकसार के पैर पकडे व अनूप ने गला दबाया हत्या करने के उपरांत लाश को ठिकाने लगाने के लिए लाश के टुकडे किए उसी रात को सुबह करीबन 05/00 बजे दोनो पैरों को थैली मे रखकर अनूप माहेश्वरी सुरखी गली मे नाली मे फेंककर आ गया वापस घर आकर तुरंत महिला का सिर व दोनो हाथ भी थेली मे रखकर पैदल पैदल कंचन विहार खान कालोनी के पास रेल पटरीयो के किनारे झाडियो में फेंककर आया  इस दौरान सवेरा हो जाने से दोनो ही आरोपी धड को ठिकाने  नही लगा सके अत: दिनभर धड को घर मे रखे रहे अगली रात को अर्थात 02 व 03 अक्टुबर की रात धड के दो हिस्से कर दो पोटलिया बनाई व 03 अक्टूबर की सुबह हाथ ठेले पर रखकर अनूप माहेश्वरी उत्तम गार्डन के पास फेंक आया । आरोपियो के कपडे , मृतिका की चप्पलें व कान की बालिंया तथा घटना मे शव को काटने मे इस्तेमाल किए गए दो चाकू व कैरी काटने का बका बरामद कर लिए गए है घटना स्थल पर काफी मात्रा मे खून लगा हुआ पाया गया जिसके नमूने फोरेंसिक लेब  से जांच कराने हेतु जप्त कर लिए गए है विभिन्न स्थानो से मिले शव के अलग अलग हिस्सों के डीएनए सैंपल भी कराए गए है जो जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजे जाएगें। प्रकऱण मे धारा 376 भादवि भी बढाई जा रही है आरोपी सादिक लंगडा के विरुध्द थाना महू व जिले के अन्य थानो मे एक दर्जन से अधिक अपराध पंजीबध्द है आरोपी अनूप माहेश्वरी पूर्व मे अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत गिरफ्तार हो चुका है मृतिका रुकसार उर्फ जैबा के विरुध्द भी लूट सहित 3 अपराध पंजीबध्द है ।
            उपरोक्त अंधे हत्याकाण्ड का पर्दाफाश 72 घण्टो के भीतर किए जाने पर वरिष्ठ अधीकारीयो द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा, एसडीओपी श्री विनोद शर्मा, थाना प्रभारी महू श्री य़ोगेश तोमर व टीम के सदस्य उनि मिकिता चौहान, उनि रविन्द्र पंवार , उनि सुखलाल दिवाकर , प्रआर केदार सिंह , आर. नीरज यादव  , आर. नरेन्द्र मण्डलोई ,आर. श्याम विश्वकर्मा आर. विजय चौहान की प्रशंसा की गई है तथा  महू नगर की जनता , जनप्रतिनीधियो व मीडिया के लोगों द्वारा भी पुलिस की कार्यवाही की सराहना की जा रही है ।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 62 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 07 अक्टूबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 06 अक्टूबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 07 अक्टूबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 62 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

15 आदतन व 19  संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 अक्टूबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 56 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 06 अक्टूबर 2019 को 02 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 56 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 18 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 06 अक्टूबर 2019 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विजय श्री कंपनी ग्राम बरदरी बिजली कें खंबे की रोशनी से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, जितेंद्र पिता पहलवान अहिरवार, बलीराम पिता कालूराम धाकड, मोनू पिता निरजंन धाकड, नरेंद्र पिता कन्हैयालाल पटेल, राजेश पिता गज्जु अहिरवार, टिकमसिंह पिता मोहनलाल सिदौंल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1950 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 06 अक्टूबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छीपा बाखल माताजी के मंदिर का ओटला और कंडिलपुरा गली न 3 बिजली की खंबे के पास उजालें पर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआंखेलतें हुए मिलें, पवन जैन, सांवेज, इमरान और रवि उर्फ निश्चल, पप्पु वर्मा, सोनू कौशल, मोहन कौशल, भारत उर्फ गोलू, लखन चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 06 अक्टूबर 2019 को 04.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंदुवाला रोड नाला पार नन्दन नगर इन्दौर बडा कुआ के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अजहर पिता असरफ शाह, असलम पिता मम्मु मेवाती, इरशाह पिता गुल मोहम्मद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2100 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 06 अक्टूबर 2019 को 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम चोरल से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, ग्राम चोरल निवासी सुरज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1400 रूपयें कीमत की 14 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 06अक्टूबर 2019 को 14.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इंडेक्स पेट्रोल पंप नेमावर रोड पर से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, इंडेक्स अस्पताल नेमावर रोड निवासी राजु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 06 अक्टूबर 2019 को 23.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेजाजी नगर मंदिर के पास सिरपुर धार रोड से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, रावत पेट्रोल पंप के पास बेटमा निवासी डबलरोल पिता दीडु सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त की गई।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 06 अक्टूबर 2019 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आठमील अटी का ढाबा अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, आटमिल निवासी अजहर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।