इन्दौर-दिनांक
10 मई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 09 मई
2019 के सुबह से आज दिनांक 10 मई 2019 के सुबह तक
फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 151 अपराधियों एवं
असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
16
आदतन व 31 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 09 मई 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 आदतन व 31
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
37
गैर जमानती(स्थायी), 46 गिरफ्तारी एवं 119 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 10 मई
2019 को 37 गैर जमानती(स्थायी), 46 गिरफ्तारी एवं 119
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍं/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक
09 मई 2019 को 14.00 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर लाल अस्पताल के पीछे नरेंद्र जाट की चाय की दुकान की
गुमटी सें सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 26 इंड्स
सेटेलाईट ग्रिंस कैलौद निवासी ललित पिता तिलकराज बधवा को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जें से 1700 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 15
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 09 मई 2019 को 21.55
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेघदुत गार्डन के पास से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम भानगढ थानाहीरानगर निवासी
रामेश्वर पिता चरणदास वैरागी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000
रू. कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 09 मई 2019 को 21.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी तडका ढाबा लक्ष्मी पेट्रोल
पंप के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 15/2 गोमा की फेल
मालवा मिल निवासी भूरा पिता रमेश अजमेंरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
1000 रू. कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 09 मई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, बल्ला कालोनी खजराना निवासी गणपत सिंह
और संजीवनी नगर निवासी अखलेश पिता शकंरलाल और खजराना खेडी निवासी सावन पिता सुनील
डोसे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 09 मई 2019 को 21.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भागीरथपुरा पुल के पास परदेशीपुरा
से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 282/11परदेशीपुरा
निवासी मोहित पिता शिवराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 9500
रूपयें कीमत की 58 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 09 मई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, पवन पिता छतरसिंह पितावलिया, दीपक
पिता रणछोड गायकवाड, राजू पिता गंगाराम कुशवाह,नानु
उर्फ जितेंद्र पिता मुरलीधर तायडें, हीरालाल पिता रतनलाल जयपाल, अनिल
पिता राजाराम, दिनेश पिता राजाराम अचानें को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 09 मई 2019 को 13.20
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर धारनाका मंहू छावनी परिषद टोल
नाकें के सामनें से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, मध्यभारत
अस्पताल के पीछे मंहू निवासी सजंय कुमार पिता मोतीलाल जायसवाल को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 09 मई 2019 को 14.45
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम सेमदा पुलिया के पास आम रोड
से अवैधशराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, खीमाजी निवासी रमेश को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध भांग सहित 01
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 09 मई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर 307 शिवाजी नगर के सामनें से अवैध भांग
बेचते/ले जाते हुए मिलें, 307 शिवाजी नगर निवासी संतोष पिता
त्रिलोकसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रूपयें कीमत की
7 किलो ग्राम अवैध भांग जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब का सेंवन करते हुए मिला, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 09 मई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर इंद्रपस्थ टावर चौराहा एमजीरोड और लेंटर्न चौराहा और बडी
कैफे के पास एमजी रोड से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें,
27 एफ
राजनगर निवासी सतंय पिता माणकचंद्र और 35 बीलक्ष्मीपुरी कालोनी किला मैदान
निवासी विनय पिता सखाराम डिंडे को पकडा गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 09 मई 2019 को 02.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दरगाह मैदान खजराना से अवैध हथियार
लेकर घूमतें हुए मिलें, तंजीम नगर खजराना निवासी इरफान खान लाला को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरी जप्त की गई।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09 मई 2019 को 12.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माडर्न कलारी के सामनें सांवेर रोड
से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, सांवेर रोड ई सेक्टर बाणगंगा निवासी
शकंर उर्फ जगन्नाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त
किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।