Friday, May 10, 2019

शहर में माननीय प्रधानमंत्री के आगमन पर निम्नानुसार रहेगी, यातायात व्यवस्था।




इन्दौर-दिनांक 08 मई 2019- दिनांक 12.05.2019 रविवार को सांयकाल भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी एक दिवसीय इन्दौर भ्रमण पर पधार रहे हैं इस दौरान दशहरा मैदान पर आमसभा आयोजित की जावेगी जिसमें अत्यधिक संखया में आमजन के आने की संभावना है। व्ही.व्ही.आई.पी एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से थाना एरोड्रम के सामने से होते हुए कालानी नगर से बडा गणपति से राजमौहल्ला से गंगवाल बस स्टेण्ड से महूनाका चौराहा से रणजीत हनुमान मंदिर रोड से नरेन्द्र तिवारी मार्ग से अन्नपूर्णा मार्ग दशहरा मैदान के प्रथम गेट (सीएसपी कार्यालय के पास वाला) से आमसभा स्थल पर पहुचेंगे। बाद कार्यक्रम इसी मार्ग से एयरपोर्ट वापस जायेगें। आमजन से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिये उक्त मार्ग का कम से कम उपयोग करने का प्रयास करें।
                                आमसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाली आमजनता की सुविधा को देखते हुए निम्न स्थानों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है :-
वाहन पार्किग व्यवस्था-
1.      दशहरा मैदान के सामने मधुबन कालोनी रोड पर गरबा वाले मैदान पर दो/चार पहियावाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
2.      दशहरा मैदान के पास स्थित थाना अन्नपूर्णा के बगल के मैदान में चार पहिया वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
3.      अन्नपूर्णा मंदिर के पीछे विनयनगर में दो/चार पहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
4.      भंवरकुआ साईड ,उज्जैन साईड ,देपालपुर एवं बेटमा तरफ से आने वाली बसों की पार्किंग लाल बाग मैदान में की गई है।
5.      पिथमपुर ,महू एवं बिजलपुर साईड से आने वाली बसों की पार्किंग गोपुर चौराहे के पास स्थित मैदान में की गई है।
                                बसों से आने वाले आगंतुकों को कार्यक्रम प्रारम्भ होने के 1 घण्टे पूर्व तक दशहरा मैदान के सामने मधुबन कालोनी वाले रोड तक आकर आमजन को उतार कर वापस बसों के निर्धारित पार्किंग स्थलों पर पार्क करना है।
डायवर्सन व्यवस्था-
·         व्ही.व्ही.आई.पी. के आगमन से करीब 02 घण्टे पूर्व से व्ही.व्ही.आई.पी. के मार्ग पर सभी प्रकार के भारी वाहन, लोडिंग वाहन सिटी बस एवं सभी प्रकार की अन्य बसों आदि को डायवर्ट कर दिया जावेगा।
·         इस दौरान उज्जैन तरफ से आने वाले भारी वाहन जो धार तरफ जाना चाहते हैं वे वाहन सुपर कॉरिडोर से होते हुए बिजासनमाता मंदिर के सामने से नावदापंथ होते हुए गंतव्य तक जा सकेंगे।
·         नावदा पंथ तरफ से वह ट्राफिक जो उज्जैन तरफ जाना चाहता है उक्त मार्ग से आ जा सकेंगे। खण्डवा ,खरगौन ,पिथमपुर तरफ से आने वाला वह भारी वाहन जो धार एवं उज्जैन तरफ जाना चाहता है वह फूटी कोठी ,चंदननगर ,नावदा पंथ से होकर उक्त मार्ग पर आ जा सकेंगे।
                                                अतः आम जन से अनुरोध है कि व्ही.व्ही. आई. पी के आगमन के समय असुविधा से बचने के लिये उक्त मार्ग का उपयोग करने से बचें उक्त निर्णय इन्दौर पुलिस द्वारा सुरक्षा के मद्‌देनजर लिया गया है। कृपया इन्दौर पुलिस को सहयोग करने का कष्ट करें।






एसपीसी के नन्हे कैडेट्‌स भी कर रहे है, लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिये प्रेरित




इन्दौर-दिनांक 08 मई 2019-लोकसभा चुनाव के तहत जिला इन्दौर में 19 मई 2019 को मतदान होना है। इन्दौर शहर के मतदातागण भी देश के लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मताधिकार का भी अधिक से अधिक उपयोग कर, एक समृद्ध एवं सशक्त भारत के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें। इसी कोध्यान में रखते हुए, मतदाता जागरूकता के लिये चलाये जा रहे स्वीप एक्टिविटी के तहत कल दिनांक 09.05.19 जीपीओं चौराहे पर  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विघालय मूसाखेड़ी इन्दौर के स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के कैडेट्‌स द्वारा पोस्टर/बैनर के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिये प्रेरित किया गया।
            मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिये जागरूक करने के तहत किये जा रहे कार्यक्रमों में स्वीप एक्टिविटी के अन्तर्गत कल डाक विभाग एवं पुलिस विभाग ने मिलकर एक संयुक्त अभियान शुरू किया है। जीपीओ में आयोजित उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ नेहा मीणा, डाक विभाग की निदेशक सुश्री प्रीति अग्रवाल, अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, स्कूल की अध्यापिकागण सुश्री राशि परिहार एवं सुश्री रचना जौहरी उपस्थित रही। लोगों को मतदान के लिये प्रेरित करने के लिये पोस्टमैन बड़ी ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है, जिसके तहत उपस्थित सभी अधिकारियों ने एसपीसी के कैडेट्‌स के माध्यम से पोस्टमैन को ब्रांड एम्बेसडर के बैच प्रदान किये गये। अब वे अपनी ड्‌यूटी के साथ घर-घर जाकर, लोगों को मतदान के महत्व के बारें में बताएंगें। इसी तरहशासकीय उच्चतर माध्यमिक विघालय मूसाखेड़ी के शिक्षकगणों के मार्गदर्शन में एसपीसी के कैडेट्‌स ने बैनर व पोस्टरों के माध्यम से निर्वाचन साक्षरता क्लब के तत्वाधान में जीपीओं पर आने-जाने वाले लोगों को देश व राष्ट्रहित में मतदान के महत्व को समझाते हुए, अधिक से अधिक मतदान के लिये जागरूक किया गया।








लोकसभा चुनाव के तहत आचार संहिता के दो माह में, इन्दौर पुलिस द्वारा कुल 32864 गुण्डे/बदमाशों/अपराधियों/असामाजिक तत्वों के विरूद्ध की गयी है, वैधानिक कार्यवाही



इन्दौर-दिनांक 10 मई 2019- जिला इन्दौर में आगामी 19 मई 2019 को लोकसभा चुनाव का मतदान होना है, जिसके तहत दिनांक 10.03.19 आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। आचार संहिता के पालन व जिला इन्दौर में निविघ्न व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो इन्ही बातों को दृष्टिगत रखते हुए, अति. पुलिस महानिदेशक इन्दौर ज़ोन इन्दौर श्री वरूण कपूर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में, इन्दौर पुलिस द्वारा जिले में, अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण के उद्‌देश्य से व चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, सार्वजनिक व निजी संपत्तियों पर, राजनैतिक दलों व नेताओं द्वारा बिना अनुमति लगाये गये होर्डिग्स/बैनरों के विरूद्ध संपत्ति विरूपण अधिनियम, आचार संहिता के उल्लघंन व प्रतिबंधित समय में लाउड स्पीकर आदि का प्रयोग करने वालो पर कार्यवाही तथा गुण्डे/बदमाशों व आसामाजिक तत्वों के विरूद्ध जिलाबदर, रासुका, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सहित विभिन्न प्रकरणों में कुल 32864अपराधियों/असामाजिक तत्वों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

इसी परिपेक्ष्य में दिनांक 10.03.19 से आज दिनांक 10.05.19 के सुबह तक निम्नानुसार कार्यवाहिया की गयी है-
·         संपत्ति विरूपण अधिनियम व अनुमति अवैध सभा/भाषण व मतदाताओं को प्रलोभन/अन्य सामग्री वितरण संबधी सहित आचार संहिता के उल्लघंन के अन्तर्गत अब तक कुल 94 एफ.आई.आर. दर्ज की गयी है।
·         बिना अनुमति हूटर, बैनर, नाम पटि्‌टका व झंडे आदि लगाने वाले 6127 वाहनों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी।
·         17017 अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध की गयी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।
·         9122 बदमाशों के विरूद्ध आगे कोई अपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं होने संबंधी बाउंड ओव्हर की कार्यवाही की गयी, साथ ही उक्त बाउंड ओव्हर का उल्लघंन करने वाले 213 बदमाशों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर, 77 बदमाशों को दिखाई जेल की राह।
·         216 आदतन अपराधियों के विरूद्ध जिला बदर के प्रकरण, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर के कार्यालय में पेश किये जाकर जिलाबदर की कार्यवाही की गई है तथा 10 बदमाशों के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की गयी।
·         फरार वारंटियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुएअब तक 1236 बिना जमानती (गिरफ्तारी) वारंटी एवं 2911 स्थायी वारंटी, इस प्रकार कुल 4147 वारंटियों की तामिली कर, आरोपियों के विरूद्ध की गयी वैधानिक कार्यवाही।
·         अवैध शराब व अवैघ मादक पदार्थो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए, 1251 प्रकरणों में 1293 आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब एक करोड़ 10 लाख 55 हजार 751 रू. कीमत की 20922 लीटर अवैध शराब तथा 14,30,100 रू. कीमत की अवैध मादक पदार्थ सामग्री जप्त की गयी।
·         अवैध हथियारों के विरूद्ध प्रकरणों में आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की जाकर 752 अवैध हथियार जप्त किये गये।
·         चुनाव के मद्‌देनजर अब तक की कार्यवाही में इन्दौर शहर में अब तक सभी 8369 लायसेंसी हथियार शहर के विभिन्न थानों में जमा करवाये गये है व 1051 को छूट प्रदान की गयी है तथा शेष हथियारों के लायसेंस निरस्ती की कार्यवाही की गयी है।
·         इन्दौर पुलिस द्वारा चुनाव आयोग के निर्देशानुसार संदिग्ध रूप से बड़ी मात्रा में नगदी ले जाने वालों पर कड़ी नजर रखते हुए, शहर में विशेष चैकिंग अभियान चलाकर विभिन्न थानों की पुलिस टीमें एफएसटी व एसएसटी (फ्लाइंग स्कॉड व स्टेटिक सर्विलांस) टीमों के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए अब तककुल एक करोड़ 42 लाख 28 हजार 10 रूपयें नगदी को जप्त किया जाकर, रिटर्निंग ऑफिसर व आयकर विभाग को अवगत कराया गया, जिनके निर्देशानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष व निर्भीक रूप से चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवाने हेतु, केन्द्रीय सुरक्षा बलों के साथ शहर के संवेदनशील क्षेत्रो व मतदान केन्द्रों पर फ्लैग मार्च व पुलिस व्यवस्था के संबंध में निरीक्षण किया जा रहा है तथा चुनाव प्रक्रिया की कार्यवाही के संबंध में भी इन्दौर पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है।
इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही उक्त कार्यवाहियां आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 151 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 10 मई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 09 मई 2019 के सुबह से आज दिनांक 10 मई 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 151 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

16 आदतन व 31 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 09 मई 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 आदतन व 31 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

37 गैर जमानती(स्थायी), 46 गिरफ्तारी एवं 119 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 10 मई 2019 को 37 गैर जमानती(स्थायी), 46 गिरफ्तारी एवं 119 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍं/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 09 मई 2019 को 14.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाल अस्पताल के पीछे नरेंद्र जाट की चाय की दुकान की गुमटी सें सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 26 इंड्‌स सेटेलाईट ग्रिंस कैलौद निवासी ललित पिता तिलकराज बधवा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1700 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 15 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 09 मई 2019 को 21.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेघदुत गार्डन के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम भानगढ थानाहीरानगर निवासी रामेश्वर पिता चरणदास वैरागी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रू. कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 09 मई 2019 को 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी तडका ढाबा लक्ष्मी पेट्रोल पंप के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 15/2 गोमा की फेल मालवा मिल निवासी भूरा पिता रमेश अजमेंरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रू. कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 09 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बल्ला कालोनी खजराना निवासी गणपत सिंह और संजीवनी नगर निवासी अखलेश पिता शकंरलाल और खजराना खेडी निवासी सावन पिता सुनील डोसे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 09 मई 2019 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भागीरथपुरा पुल के पास परदेशीपुरा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 282/11परदेशीपुरा निवासी मोहित पिता शिवराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 9500 रूपयें कीमत की 58 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 09 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, पवन पिता छतरसिंह पितावलिया, दीपक पिता रणछोड गायकवाड, राजू पिता गंगाराम कुशवाह,नानु उर्फ जितेंद्र पिता मुरलीधर तायडें, हीरालाल पिता रतनलाल जयपाल, अनिल पिता राजाराम, दिनेश पिता राजाराम अचानें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 09 मई 2019 को 13.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर धारनाका मंहू छावनी परिषद टोल नाकें के सामनें से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, मध्यभारत अस्पताल के पीछे मंहू निवासी सजंय कुमार पिता मोतीलाल जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 09 मई 2019 को 14.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम सेमदा पुलिया के पास आम रोड से अवैधशराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, खीमाजी निवासी रमेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध भांग सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 09 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 307 शिवाजी नगर के सामनें से अवैध भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, 307 शिवाजी नगर निवासी संतोष पिता त्रिलोकसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रूपयें कीमत की 7 किलो ग्राम अवैध भांग जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेंवन करते हुए मिला, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 09 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इंद्रपस्थ टावर चौराहा एमजीरोड और लेंटर्न चौराहा और बडी कैफे के पास एमजी रोड से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 27 एफ राजनगर निवासी सतंय पिता माणकचंद्र और 35 बीलक्ष्मीपुरी कालोनी किला मैदान निवासी विनय पिता सखाराम डिंडे को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 09 मई 2019 को 02.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दरगाह मैदान खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, तंजीम नगर खजराना निवासी इरफान खान लाला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरी जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09 मई 2019 को 12.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माडर्न कलारी के सामनें सांवेर रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, सांवेर रोड ई सेक्टर बाणगंगा निवासी शकंर उर्फ जगन्नाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।