Sunday, April 18, 2010

राजेश मालाकार हत्या काण्ड के आरोपी पपिया की निशादेही पर कैमरा, चाकू, पायजेब, व खून से सने कपडे बरामद

इन्दौर दिनांक १८ अपै्रल २०१०पुलिस थाना हीरानगर के अपराध क्रंमाक ११८/१० धारा ३०२.३९४.२१२.२०१. भादवि में आज दिनांक १८ अपै्रल २०१० को आरोपी पपिया उर्फ पप्पी उर्फ योगेश उर्फ विकास पिता चम्पालाल तेली (२४) निवापसी २४४ न्यू गोरीनगर इन्दौर से एक कैमरा, एक पायजेब, एक चाकू खून से सने कपडे जप्त किये  गये है अपराध के सम्बध मे आरोपियो से पूछताछ की जा रही है। विवेचना जारी है।

एक कबाडी सहित चार वाहन चोर गिरफ्तार, नौ दुपहिया वाहन बरामद

इन्दौर दिनांक १८ अपै्रल २०१०-पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाने के प्रधान आरक्षक बाबूसिह, आरक्षक हुकमसिह, व राजकुमार द्वारा कल दिनांक १७ अपै्रल २०१० की शाम केसरबाग रोड इन्दौर से चोरी की मोटर सायकल हीरोहोण्डा पेशन एमपी-०९/एल ई/५३८५, पर मिले टिंकू उर्फ समरजीतसिह पिता रणजीतसिह अरोरा (३०), निवासी ५६१ गुमास्तानगर इन्दौर, व गणेश पिता रमेशचन्द्र बघेल (२३) निवासी ७७०/१५ समाजवादी इन्दिरानगर इन्दौर, तथा स्कूटर एमपी-०९/एमबी/७९८२ पर मिले शेलेन्द्र पिता फूलचन्द्र गोड (२३) निवासी ४४० बी प्रजापतनगर इन्दौर तथा शेखर पिता मोहनलाल चौहान (२४) निवासी ७२ राजनगर इन्दौर को रोककर उपरोक्त वाहनो के कागजात मांगे इनके  पास कागजात नही होने पर थाने लाकर पूछताछ की तो उन्होने उपरोक्त वाहन चोरी के होना बताया, जब पुलिस द्वारा इनसे विस्तार से की गई पूछताछ के दौरान इनके कब्जे से चुराये गये अन्य वाहन बेस्पा स्कूटर एमपी-१३/जी/५१११ बजाज सुपर स्कूटर एमपी-०९/वाय/९०५५, बजाज सुपर स्कूटर एमपी-०९/बी/४०८७, एमपी-०९/जेयू/८२५६, कायनेटिक स्कूटर एमपी-०९/एफ/७९४४, हीरोहोण्डा पेशन मोटर सायकल एमपी०९/एफ/८५७१,तथा एक बिना नम्बर की हीरोहोण्डा पेशन प्लस मोटर सायकल बरामद की है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि उपरोक्त चारो आरोपीगण शहर की पार्किंग स्थलो से वाहन चुराकर कबाडी सोनू उर्फ अब्दुल हमीद पिता अब्दुल अजीज (२०) निवासी ४६/१ मल्हारगंज इन्दौर,तथा एक कबाडी अब्दुल खलील निवासी जिन्सी हाट मैदान इन्दौर को बेचते थे, पुलिस द्वारा कबाडी सोनू उर्फ अब्दुल हमीद पिता अब्दुल अजीज (२०) निवासी ४६/१ मल्हारगंज इन्दौर को गिरफ्तार कर लिया है, तथा एक कबाडी अब्दुल खलील निवासी जिन्सी हाट मैदान इन्दौर फरार है, जिसकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है।  पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा सभी आरोपियो से पूछताछ की जा रही है इनसे अभी और भी चोरी के वाहन मिलने की प्रबल सम्भावना है।

गांजा सहित आरोपी गिरफ्‌तार

  इन्दौर दिनांक १८ अपै्रल २०१०-पुलिस गोतमपुरा द्वारा कल दिनांक १७ अपै्रल २०१० के १७.४५ बजे चम्बल नदी के पास ग्राम बहिरामपुर निवासी सूरज गिरी पिता लक्ष्मीनारायण गिरी (३२) के विरूद्ध धारा ८/२१ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक १७ अपै्रल २०१० के १३.४० बजे चम्बल नदी के पास ग्राम बहिरामपुर से सूरज गिरी को पकडा, तथा पुलिस गोतमपुरा द्वारा इसके कब्जे से ११ हजार रूपये कीमत का २ किलो २७० ग्राम गांजा बरामद किया।     पुलिस गोतमपुरा द्वारा इसके विरूद्ध धारा ८/२०  एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०४ आदतन अपराधी एवं १२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १८ अपै्रल २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०५ स्थाई, ११७ गिरफ्तारी व ११९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर- दिनांक १८ अपै्रल २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०५ स्थाई,११७ गिरफ्तारी व ११९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०५ स्थाई,११७ गिरफ्तारी व ११९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार



इन्दौर- दिनांक १८ अपै्रल २०१०- पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १७ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुराना नाका बाणगंगा इन्दौर से अवैध रूप से शराब लेजाते हुए मिले इन्दिरा एकता नगर इन्दोैर निवासी महेश पिता इन्दरमल सोनी (३३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १४ हजार रूपये कीमत की ३५० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है  पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक १७ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम हरनियाखेड़ी से अवैध रूप से शराब लेजाते हुए मिले यही के रहने वाले जेकी पिता चम्पालाल (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित दो गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १८ अपै्रल २०१०- पुलिस महू द्वारा कल दिनांक १७ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हाट मैदान महू इन्दौर अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले बाबूलाल पिता सुखलाल (४५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया।पुलिस एम.जी.रोड द्वारा कल दिनांक १७ अपै्रल २०१० को भण्डारी मील चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले बजरंगनगर इन्दौर निवासी दिनेश पिता लक्ष्मण राव मराठा (३९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से चाकू बरामद किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त तीन गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १८ अपै्रल २०१०- पुलिस सिमरोल द्वारा कल दिनांक १७ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रमेश की चाय की दुकान चौरल से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही चौरल निवासी सोनू पिता लक्ष्मण माली (२०), कपिल पिता प्रहलाद माली (२२), तथा मूलचन्द्र पिता हरनाथसिह (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६३७ रूपये नगद व सट्टा पर्चिंयां बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ४क सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज प्रताडना के मामले में पति तीन के विरूद्ध प्रकरण

इन्दौर- दिनांक १८ अपै्रल २०१०- पुलिस महिला थाने द्वारा दिनांक १७ अपै्रल २०१० को ११ बजे विष्णुपुरी कालोनी पीथमपुर निवासी रेशमा बी पति अशरफ खान (१९) की रिपोर्ट पर फिरदोस नगर आजादनगर इन्दौर निवासी मोहम्मद शकील खान,गप्फार खान, तथा रजिया बी के विरूद्ध धारा ४९८.३२३.३४. भा.द.वि. तथा ३/४ दहेज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि महिला रेशमा बी के  पिता ने शादी में यथा सम्भव दहेज दिया था इसके बावजूद उपरोक्त आरोपियो द्वारा दहेज में दो लाख रूपये की मांग को लेकर आयेदिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करते रहते है। पुलिस महिला थाने द्वारा उपरोक्त तीनो आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।