Monday, July 31, 2017

इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2017- इन्दौर पुलिस द्वारा प्रारंभ किये गये संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 31.07.17 को 12.00 से 12.30 बजे तक पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा डॉ. एस.एल.गर्ग, पूर्व वाईस चांसलर, ओरिएन्टल युनिवर्सिटी, इंदौर के साथ संवाद किया गया। श्री गर्ग पूर्व में श्री अटल बिहारी वाजपेयी, शासकीय आट्‌र्स एवं कॉमर्स कॉलेज, इंदौर के प्रिंसिपल भी रहे हैं।

     डॉ. एस.एल.गर्ग के साथ संवाद के महत्वपूर्ण अंश निम्न हैं :-
01.    अन्य शहरों/ग्रामीण क्षेत्रों से इंदौर आकर रहने वाले कई छात्र-छात्राएं शहर की चकाचौंध एवं आबोहवा से प्रभावित होकर नशीले पदार्थो का सेवन करने के आदी हो जाते हैं। इस संबंध में होस्टल (बॉयज़ एवं गर्ल्स) की सघन चैकिंग कराये जाने की आवश्यकता हैं, जिससे निश्चित ही लम्बे समय से अनाधिकृत रूप से निवासरत व्यक्ति जो कि नशे का आदी हैं, के विरूद्व वेधानिक कार्यवाही हो सकेगी ।

02.       वर्तमान समय में आम जन में भूकम्प आदि जैसी विकट स्थिति उत्पन्न होने पर सावधानी बतौर जानकारी नहीं हैं। इस संबंध में जागरूकता अभियान चलाये जाने की आवश्यकता हैं, जिसमें आपदा से निपटने के उपाय की जानकारी आम जन को हो, जिससे भविष्य में किसी प्रकार की बड़ी जनहानि से बचा जा सके । साथ ही आगजनी जैसी घटनाओ के बचाओ हेतु अग्निशामक यंत्र सभी शासकीय/अशासकीय कार्यालयों में रखे जाने चाहिये

03.       कॉलेजों के कैम्पस में अनावश्यक रूप से बैठे रहने वाले बाहरी छात्रों की रोकथाम हेतु संबंधित कॉलेज प्रबंधन से समन्वय स्थापित कर पुलिस एवं कॉलेज प्रबंधन मिलकर उनकी चैकिंग कराई जाकर वैधानिक कार्यवाही की जावे।   


कार्यक्रम में अतिथी डॉ. डॉ. एस.एल.गर्ग के साथ संवाद कार्यक्रम बहुत ही सार्थक व प्रभावपूर्ण रहा। उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा डॉ. गर्ग का स्वागत करते हुए उन्हें इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम के स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस दौरान प्राप्त सुझावों एवं अपेक्षाओं पर उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर द्वारा प्रभावी व उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए, समस्त थाना प्रभारियों को उनके थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित होस्टलों आदि में गहन चैकिंग की जाकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।



नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला सौतेला बाप क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में, आरोपी को पकडकर जिला अलीराजपुर के थाना अम्बुआ को किया सुपुर्द

               
इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा विभिन्न प्रकरणों में फरार व ईनामी आरोपियों की पतासाजी कर, उनकी धरपकड़ हेतु विशेष प्रयास कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी की टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
इस कड़ी में क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि लगभग 03 साल पहले अपनी नाबालिक बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी सौतेला बाप लालसिंह, पुलिस थाना लसूडिया के अपराध क्रमांक 391/16 धारा 379 भादवि में बंद होकर सेन्ट्रल जेल इंदौर से अभी छूटा है। जेल से छूटने की सूचना मिलने पर आवश्यक कार्यवाही कर पतारसी हेतु थाना अम्बुआ के लगभग 03 साल पहले अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले प्रकरण के फरार आरोपी की धरपकड हेतु क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम का गठन किया गया। जेल से छूटने के बाद थाना अम्बुआ जिला अलीराजपुर से दुष्कर्म के फरार आरोपी की पतारसी दौरान क्राईम ब्रॉच की टीम को मुखविर से ज्ञात हुआ कि आरोपी लसुडिया क्षेत्र में दिखाई दिया, जिसको टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया।
पूछताछ में आरोपी लालसिंह पिता मगनसिंह जाति भील उम्र 28 साल निवासी बोरकुई वण्डा सिमला थाना बाग जिला धार म.प्र. ने बताया कि लगभग 03 साल पूर्व उसकी सौतेली पुत्री ने उसके साथ दुष्कर्म की द्गिाकायत थाना द्वारकापुरी इंदौर पर की थी, बाद प्रकरण में घटना स्थल थाना अम्बुआ का होने से विवेचनाथाना अम्बुआ पर की गई। आरोपी ने बताया कि कुछ समय पूर्व मुझे थाना गधवाना पर मारपीट के अपराध की पूछताछ के लिये बुलाया गया था जहॉ से थाना लसूडिया इंदौर के अपराध क्रमांक 391/16 धारा 379 भादवि में मुझ पर आरोप होने से जेल भेज दिया था जिसमें जमानत पर छूटने पर क्राईम ब्रांच की टीम ने दुष्कर्म के आरोप में पकडा है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह बेलदारी का काम करता है व उसका परिवार खेती किसानी का काम करते है। आरोपी ने बताया कि उसकी शादी नही हुई है वह पूर्व में पीथमपुर स्थित एक पोरवाल कंपनी में नौकरी करता था जहॉ उसके संबंध एक संगीता नाम की औरत के साथ हो गये थे, बाद में वह संगीता को लेकर अपने गॉव चला गया था। संगीता पति स्व. कनसिंह मौर्य के दो बच्चे थे जिसमें एक लडकी थी तथा एक लडका जिसकी उम्र लगभग 8 साल होगी। आरोपी की सौतेली पुत्री ने रिपोर्ट की थी कि उसके साथ, उसके सौतेले पिता लालसिंह ने जबरदस्ती बलात्कार उस समय किया जब वह उसके सौतेले पिता लालसिंह के साथ ईटें बनाने के लिये काम करने उसके साथ खेत पर बनी झोपडी में रहती थी एवं उसको डराया धमकाया कि किसी को यह बात बताईतो जान से मार देगा।

पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी सौतेले बाप लालसिंह द्वारा छगन सरपंच के ईट के भट्‌टे जिला अलीराजपुर के थाना आम्बुआ क्षेत्र में, अपनी नाबालिग लडकी के साथ दुष्कर्म करके वह भाग गया था। पीडिता लड़की ने डर की वजह से यह बात किसी को नहीं बताई, कुछ दिन पूर्व इन्दौर में यह घटना अपनी मॉ को बताई। जिस पर से मां द्वारा थाना द्वारकापुरी मे रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चूकि घटना स्थल थाना अम्बुआ का होने से प्रकरण थाना अम्बुआ को विवेचना के लिये भेजा गया था। आरोपी को पकडने के बाद अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना अम्बुआ जिला अलीराजपुर के सुपुर्द किया गया हैं।


नगर निगम इंदौर मे पार्ट टाईम नौकरी करने वाला निकला मोबाइल चोर आरोपी के कब्जे से डेढ लाख रूपये मूल्य के 14 मोबाइल बरामद


इन्दौर-दिनांक 31जुलाई 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये, मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर प्रभावी व सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री अवधेश गोस्वामी एवं अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व) जोन-2 श्री मनोज राय के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना खजराना द्वारा एक शातिर मोबाइल चोर को, चोरी के 14 मोबाईलों सहित पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना खजराना क्षेत्र में कुछ समय से मोबाईल चोरी की वारदातें हुई थी, जिस पर अंकुश लगाकर, अपराधियों की पतारसी व धरपकड़ हेतु नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री गोपाल धाकड़ द्वारा थाना प्रभारी खजराना व उनकी टीम को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। थाना प्रभारी खजराना द्वारा अपनी टीम  को लगाकर, मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इस दौरान दिनांक 30.07.17 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि, एम.आर.-09 टावर के पास एक व्यक्ति मोबाइल सस्ते दाम पर बेचने के लिये खडा है। उक्त सूचना परतत्काल टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को मय जिओनी कंपनी के मोबाइल के पकड़ा गया। पकडकर पूछताछ करते उसके द्वारा उक्त मोबाइल म.न.14,रामकृष्णबाग से चुराना कबूल किया, जिसकी तस्दीक करते उक्त मोबाइल के संबंध मे थाना खजराना पर अप.क्र. 551/17 धारा 380 भादवि का पंजीबद्ध होना पाया गया।
उक्त जानकारी पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी से अन्य मोबाइल चोरियों के संबंध मे बारिकी से पूछताछ की गयी तो, आरोपी ने पहले तो आनाकानी कि, फिर सखती से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया कि उसका नाम साजन उर्फ काला पिता मुन्नालाल हरिजन उम्र 21 साल निवासी 72,विश्वधाम खजराना इंदौर है। वह नगर पालिक निगम मे पार्ट-टाईम नौकरी करता है तथा लोगों के मकान से मोबाइल चोरी कर नगर निगम के कर्मचारियों, परिचितों व अन्य ग्राहको को तलाश कर सस्ते दामों पर बेच देता है।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी के बारें में जानकारी निकाली गयी तो, पता चला कि उक्त आरोपी न.पा.नि इंदौर मे विगत 2 सालों से पार्ट-टाईम नौकरी करता है तथा रात व दिन के समय सुनसान मकानों से मोबाइल चोरी कर सस्ते दामों पर ग्राहक की तलाश कर बेच दिया करता था। वर्ष 2016 मे भी आरोपी को मक्सी थाना द्वारा मयअन्य दो आरोपियों के गिरफ्तार कर 4 चोरी के मोबाइल व 1700/- रूपये नगद बरामद किये गये है। साथ ही आरोपी आदतन अपराधी निकला जिसके विरूद्ध थाना खजराना पर अप.क्र. 752/14 धारा 25 आर्म्स एक्ट, अप.क्र.272/15 धारा 324,294,506 भादवि व अप.क्र. 955/15 धारा 457,380 भादवि, अप.क्र.624/16 धारा 380 भादवि व अप.क्र.551/17 धारा 380 भादवि का पंजीबद्ध है।                               
आरोपी उक्त चोरी किये गये मोबाइलों को ग्राहकों को तलाश कर सस्ते दामों मे बेच दिया करता था तथा उन पैसो से मंहगे कपडे, जूते व अन्य अय्याशी का सामान खरीदता था।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी निशादेही पर थाना खजराना के अप.क्र.624/16 धारा 380 भादवि मे चोरी गया एक मोबाइल, अप.क्र.551/17 धारा 380 भादवि मे चोरी गये तीन मोबाइल व सि.सि.क्र.06/17 धारा 41(1)102 जा.फौ. व धारा 379 भादवि मे 10 मोबाइल जप्त किये गये, जो जिओनी, माइक्रोमेक्स, सेमसंग, विवो जेन कंपनी के है जिनकी कीमत लगभग डेढ लाख रूपये है। आरोपी से अन्य चोरियों व उसके साथ में अन्य लोगों की संलिप्तता के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

      उक्त शातिर मोबाईल चोर को पकड़करपर्दाफाश करने में, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना श्री कमलेश शर्मा, सउनि नंदकिशोर दुबे, सउऩि भगवानसिंह राठौर, सउनि तुकाराम वर्मा, प्रआर.2833 नरेन्द्रसिंह, आर. 3486 अमित, आर. 990 जितेन्द्र तथा आर. 3087 प्रवीण का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा। पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर द्वारा उक्त सराहनीय कार्य करने वाली टीम को पुरूस्कृत करने के लिये ईनाम देने की घोषणा की गयी है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 85 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 30 जुलाई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 27 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

07 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02 गैर जमानती, 01 गिरफ्तारी तथा 65 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 31 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 जुलाई 2017 को 02 गैर जमानती, 01 गिरफ्तारी तथा 65 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


इन्दौर- दिनांक 31 जुलाई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 30 जुलाई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 58 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

10 आदतन व 26 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाहीकरते हुए 10 आदतन व 26 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 55 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 31 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 जुलाई 2017 का 02 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 55 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2017- पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2017 को 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ईट का भट्‌टा विस्नावदा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, पवन पिता शिव, अशोक पिता तेजकरण, अनिल पिता रंजीत और दिनेश पिता नाथुलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 970 रूपयें नगदी व 52 ताश पत्तें जप्त किये गये।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तारकर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2017- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांतेर रोड, भोला की दुकान के सामनें सोनवाय, ग्राम गुराडिया, डम्पर गोदाम के पास ग्राम पिगडम्बर और ग्राम हरसोला इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 99 किशनगंज इन्दौर निवासी नागेश्वर पिता चम्पालाल वर्मा और ग्राम सोनवाय इन्दौर निवासी जयकुमार पिता स्व. भोलाराम कोहली और ग्राम न्यु गुराडिया इन्दौर निवासी महेंद्र पिता मोहनलाल कोरिया और ग्राम पिगडम्बर इन्दौर निवासी दुर्गेश पिता लाखनसिंह पंवार और न्यु गुराडिया इन्दौर निवासी हरिभजन पिता नानुराम और ग्राम हरसोला इन्दौर निवासी महेश पिता शंकरलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5400 रूपयें कीमत की 98 क्वाटर व 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर धोबी घाट जुना रिसाला के पास और भोई मोहल्ला इन्दौर से अवैध शराब लेजाते/बेचते हुये मिलें, धोबी घाट जुना रिसाला इन्दौर निवासी शाहरूख पिता हमीद खान और गजानंद पिता मधुकर गायकवाड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1900 रूपयें कीमत की 40 क्वाटर  अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2017-पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2017 को 22.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महल टाकीज के सामनें मंहु इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 2971 जोशी मोहल्ला मंहु इन्दौर निवासी जितेंद्र पिता विष्णु धानुक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से  एक पिस्टल जप्त की गयी
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण   पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।