Wednesday, March 4, 2020

इन्दौर पुलिस के लिये किया गया, कैंसर अवेयरनेस सेमिनार का आयोजन




इन्दौर दिनांक 04 मार्च 2019 - कैंसर जैसे गंभीर रोग की प्राथमिक स्तर पर पहचान व उसके निदान व रोकथाम के उद्देश्य से कैंसर के प्रति जागरुकता हेतु एक विशेष सेमिनार का आयोजन, आज दिनांक 04.03.2020 को पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में, चोइथराम अस्प्ताल एवं अनुसंधान केंद्र तथा सन फार्मास्यूटिकल्स इंदौर के सहयोग से इन्दौर पुलिस द्वारा किया गया।
          
      उक्त सेमिनार में चोईथराम हाॅस्पिटल एवं अनुसंधान केन्द्र की डाॅ. सुरूचि सिंह एवं सन फार्मा की टीम द्वारा कैंसर बीमारी से बचाव व इसकी रोकथाम के संबंध में आवश्यक जानकारी  पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को दी गयी। डाॅ. सुरूचि सिंह द्वारा महिला एवं पुरूष पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को पृथक-पृथक रूप से महिलाओं एवं पुरूषों में होने वाले कैंसर जैसे ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, लंग कैंसर, मुंह के कैंसर, लीवर कैंसर आदि विभिन्न सामान्य कैंसर की बीमारियों के सामान्य लक्षण, उनसे होने वाले गंभीर परिणामों एवं इनसे बचाव व रोकथाम हेतु रखी जाने वाली आवश्यक सावधानियां तथा ध्यान देने वाली बातों को बढ़े ही रोचक एवं तथ्यात्मक प्रजन्टेशन के माध्यम से बताया गया। साथ ही उपस्थित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रश्नोत्तरी के माध्यम से उनकी जिज्ञासाओं को भी शांत किया गया।
     
      इस महत्वपूर्ण सेमिनार को उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के के निर्देशानुसार आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा की विशेष उपस्थिति में, अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, रक्षित निरीक्षक इंदौर श्री जय सिंह तोमर सहित बढ़ी संख्या में महिला एवं पुरूष पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित हुए, जिन्होने इस सेमिनार के माध्यम से कैंसर जैसे गंभीर रोग के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने का लाभ लिया।
     
      इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा सभी को इस रोग के संबंध में दी गयी महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर सभी को स्वंय के साथ-साथ अपने आस-पास के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने की सलाह दी गयी। कार्यक्रम में सभी का आभार व्यक्त करते हुए अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा बताया गया कि, इन्दौर स्त्रीरोग विशेषज्ञ संघ के सहयोग से इंदौर पुलिस द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च 2020 को शहर के विभिन्न 8 हाॅस्पिटलों में इन्दौर पुलिस की महिला अधिकारियो/कर्मचारियों एवं पुलिस परिवार की महिला परिजनों के लिये एक विशेष निशुल्क कैंसर डायग्नोस्टिक कैंप का आयोजन किया जावेगा, जिसमें महिलाओं में होने वाली कुछ सामान्य कैंसर की बीमारियों की प्राथमिक जांच की जावेगी।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 170 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 04 मार्च 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2020 के सुबह से आज दिनांक 04 मार्च 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 170 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

32 आदतन व 40 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 32 आदतन व 40 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 50 गिरफ्तारी एवं 134 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 मार्च 2020 को 07 गैर जमानती, 50 गिरफ्तारी एवं 134 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 16 आरोपी गिरफ्तार
                                पुलिस थाना संेट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2020 को 15.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रकाश प्लाजा के सामने इंदौर सें सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें,  रुप नगर छोटा बगडदा इंदौर निवासी प्रकाश उर्फ गोलू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
                पुलिस थाना तकोगंज द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2020 को 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राधाकृष्णा मंदिर के पास मेनरोड पंचम की फैल इदौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, पंचम की फैल इंदौर निवासी रामकिशन बागले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 140 नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
               
                पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गली नं. 1 रुस्तम का बगीचा इंदौर से ताश पत्तें के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें,ं रोहित, आकाश, पवन, शुभम, पप्पू, राजा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1050 नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2020 को 1.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टेलीपरफर्मेस के पीछे बिजली के खम्बे के नीचंे भमौरी इंदौर से ताश पत्तें के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें,ं बलवीर साहू, शशिकांत, राजू, सूरज, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
                पुलिस थाना  विजय नगर द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2020 को 20.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सयाजी होटल के पीछेे शमशान घाट इंदौर सें सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 10 दिलीप नगर खजराना इंदौर निवासी जावेद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 740 नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
                पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ट्रांसपोर्ट नगर की गली न. 06 मे इंदौर सें सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 13 बी सिन्धी कालोनी जूनी इंदौर निवासी अभिषेक और 13 बी सिन्धी कालोनी निवासी कुणाल यादव  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4300 नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
                पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रिक्शा स्टैंड क पास दरगाह चैराहा इंदौर सें सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, शंकर मंदिर के पीछे छत्रीबाग इंदौर निवासी मनोज पिता नाथू सिंह धाकड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 260 नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध शराब सहित, 08 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2020 को 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजकुमार ब्रीज पानी की टंकी के पास सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, न्यू रामनगर संावेर रोड तिरुमला इंडस्ट्रीज पार्क क सामने बाणगंगा निवासी राहुल मालवीय कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1260 रुपयंे कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2020 को 0.0 बजंs, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शमशान घाट के पास तिलक नगर चैक पलासिया इंदोैर पर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 526 विनोबा नगर पलासिया इंदौर निवासी अंशुल वर्मा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर व 1400 अवैध शराब जप्त की गई।
     पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इंदौर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 256 जगजीवनराम नगर इंदौर निवासी सुरेन्द्र ठाकुर और 80 टापूनगर इंदौर निवासी किशन 65 अहिल्या पल्टन इंदौर निवासी गजानन्द रायकवाड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3200 रुपयें कीमत की 59 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना बड़गांेदा द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2020 को 21.5 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अंग्रेजी शराब दुकान के पास स्थित गणेश ढाबा के पास गवली सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 14 पीसा पुरा महू इंदौर निवासी बबलू सबेस्टियन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रुपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2020 को 18.5 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम मुकाता में पोल्ट्री फार्म हाउस कंे पास इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम मुकाता तहं. सांवेर इंदौर निवासी मुकेश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2020 को 17.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाथ मोहल्ला आठमील इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, आठमील निवासी बिरजू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

                  पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल ब्रीज के नीचे छोटी ग्वालटोली इंदौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिले, 53 श्रध्दा मार्ग निवासी तरुण तोमर और 76 श्रध्दा मार्ग निवासी अक्षय पाण्डेंय कोे पकडा गया।
                    पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध हथियार सहित, 12 आरोपी गिरफ्तार
        पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, नरेंद्र लोवंशी, रजत शाद, राहुल सोहरे कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से  अवैध हथियार जप्त किया गया।
                पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पेट्रोल पंप क पास लिंक रोड इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 448/6 नेहरु नगर इंदौर निवासी हेंमन्त को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया। 
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2020 को 13.05 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भण्डारी ब्रीज के नीचे एमआर रोड 4 सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें,  277/3 सर्वहारा नगर इंदौर निवासी दीपक जाट को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त कियें गयें। 
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडंे मदरसे के पास आम रोड खजराना और उर्दू स्कूल के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, गोहर नगर खजराना इंदौर निवासी शाहरुख और नरा का मकान असरफी नगर खजराना निवासी अय्यूब खांॅ को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशं अवैध छुरे जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2020 को, 21.0 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भारत माता मंदिर के पास बापट चैराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, ए- 11 आदर्श मौलिक नगर इंदौर निवासी हरीओम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2020 को, 12.10 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पन्नालाल चैराहा शांति नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, पन्नालाल चैराहा शांति नगर इंदौर निवासी सुनिल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2020 को, 12.15 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जूना रिसाला गुरुबगीचा के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 17/2 भोई मोहल्ला वार्ड 06 हातोद इंदौर निवासी तेजकरण उर्फ देवकरण को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

                पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2020 को, 0.0 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुपर काॅरीडार रोड इंफोसिस कम्पनी के पास ंइदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 106 मेन रोड महेश नगर बाणगंगा इंदौर निवासी विकाश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2020 को, 13.30 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामने तलाई नाका सिमरोल इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें,  तलाईनाका सिमरोल इंदौर निवासी रधुनाथ बारिया  को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रुपयें नगदी व एक अवैध तलवार जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
                                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2020 काssaaa] मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण मील के खाली मैदान और एन.टी.सी. ग्राउण्ड इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, निक्की उर्फ राजेंद्र ,और गोपाल शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2020 कांे, 23.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गेट नं. 1 के पास स्ट्रीट लाईट के नीचे दशहरा मैदान इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, दरगाह वाली गली 27 भीम नगर निवासी विजेंद्र को  पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
               
    पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।