इन्दौर -दिनांक 24 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2012 को 15.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सीपी नगर सुलभ काम्प. के नीचे से ताद्गा पत्ती द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले जीसा, जीतू, बासुदेव, श्रीराम तथा राजेद्गा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2 हजार 520 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2012 को किद्गानगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताद्गा पत्ती द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले दिलीप, द्गिावनारायण, रामलाल, रमेद्गा, जितेन्द्र तथा कुवंरसिंह को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2 हजार 410 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद कियेगये।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2012 को 00.30 बजे कबीर खेडी पुल के पाास इंदौर से ताद्गा पत्ती द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले डालचन्द्र, राम तथा सूरज को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1010 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।