Monday, April 13, 2020

· CITIZEN COP App के माध्यम से corona crisis के संबंध में प्राप्त शिकायतों पर इंदौर पुलिस द्वारा की जा रही है प्रभावी कार्यवाही।




·         भीड़ एकत्रित होने, कालाबाजारी, ऊँचे दामों में राषन बेचने के अलावा अवैध शराब बिक्री तथा कोरोना संदिग्धों के संबंध में पुलिस को ऑनलाईन सूचित कर रहे हैं लोग।


वैष्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिये इंदौर पुलिस द्वारा जनता को घर बैठे सूचना अथवा मदद के लिये मैसेज पुलिस तक भेजने के लिये सिटीजन कॉप एप्प में नवीन feature, CORONA CRISIS को जोड़ा गया है। इस एप्प के report an incident नामक ऑप्शन की categories में  corona crisis नामक option के अंतर्गत आज 04 शिकायतें क्राईम ब्रांच इंदौर को कोरोना के संबंध में प्राप्त हुई जिनको संबंधित क्षेत्र के थानाधिकारी को कार्यवाही हेतु अग्रेषित किया गया है।


                प्राप्त शिकायतों में थाना एरोड्रम क्षेत्र में लोगों के जमावड़ें संबंधी शिकायत, चंदनगर क्षेत्र में शासकीय राशन बिक्री की दुकानों पर लोगों की बिना मास्क तथा बिना सुरक्षा मापदण्डों के एकत्रित होने संबंधी शिकायत, अवैध रूप से शराब बेचने वालों के संबंध में सूचना, तथा समाजबाद नगर में किसी मरीज के संदिग्ध रूप से बीमार होने संबंधी शिकायत/सूचना पुलिस को प्राप्त हुई है। उपरोक्त शिकायतों को नियमानुसार संबंधित थाना प्रभारियों को अग्रेषित कर, सूचना शिकायत की तस्दीक कर, आवश्यक प्रभावी तथा त्वरित कार्यवाही करने संबंधी निर्देशित किया गया है।
                इंदौर पुलिस आमजन से अपील करती है कि आप भी घर बैठे इस सिटीजन कॉप एप्प के माध्यम से वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने में पुलिस को सहयोग प्रदान करें तथा अफवाहों के मैसेज प्रसारण करने वाले आसामाजिक तत्वों, संदिग्ध कोरोना मरीज आदि की सूचना पुलिस को दें साथ ही दाताओं, व वोलिन्टियर, के रजिस्ट्रेशन के लिये भी आप इस एप्प के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

कोरोना हेल्पलाइन
7049124444

Also Use Citizen Cop App

पुलिस ने एक नये अंदाज में दी, लाॅक डाउन का उल्लघंन करने वाले लोगों को समझाईश



बिना वजह घूमने वालों से कराई पुलिस की ड्यूटी, वहीं कान पकड़कर बताई उन्हे वर्तमान समय में घर पर रहने की सामाजिक जिम्मेदारी

इन्दौर दिनांक 13 अप्रैल 2020 - वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना बीमारी के कारण उत्पन्न इस विकट स्थिति में स्वास्थ्य व अन्य विभागों के साथ पुलिस अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ इसके संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिये लगाये गये लाॅक डाउन/कफ्र्यू का सख्ती से समझाईश देकर पालन करवा रही है। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन श्री विवेक शर्मा द्वारा उक्त लाॅक डाउन आदेश के पालन हेतु दिये गये निर्देशानुसार, इन्दौर पुलिस द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर के मार्गदर्शन में आज एक नये अंदाज में लोगों को समझाईश देते हुए, संदेश दिया गया कि, वे अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हुए घर पर ही रहे अनावश्यक घर से न निकलें।
                  
                आज इंदौर पुलिस ने शहर के विभिन्न चैकिंग पाईन्ट्स पर लाॅक डाउन/कफ्र्यू का उल्लघंन करने वालों पर कड़ी नजर रखी गयी और प्रत्येक आने-जाने वालो से पूछताछ की गयी, जो लोग बिना किसी वाजिब कारण के सड़को पर घूम रहे थे, उन्हे उनकी गलती का अहसास करवाते हुए, उन्हे वहीं पर कुछ घंटे पुलिस की ड्यूटी करवाई गयी, जिससे कि वह जान सके की पुलिस की ड्यूटी कितनी कठिन है, और वह हमारे समाज की भलाई के लिये ही ये काम कर रही है। कहीं पर उनसे कान पकड़कर मांफी मंगवाई गयी तो कहीं पर ऐसे लोग जिन्हे पूर्व में भी समझाईश के बाद भी अनावश्यक घूम रहे थे, ऐसे लोगों की गाड़ी की हवा भी निकाली गयी, और उन्हें अनावश्यक न घूमते हुए, घर पर ही रहने की समझाईश दी गयी।

                पुलिस द्वारा इन लोगों को इस प्रकार से समझाईश देने का उद्देश्य यह है कि, वे वर्तमान के इस संकटपूर्ण समय में हम सभी की जो सबसे जरूरी जवाबदारी है कि घर पर रहे- सुरक्षित रहे, इस बात को समझे। पुलिस जो समाज हित में कार्य कर रही है, उसे सामान्य दिनों की रोक-टोक न समझतें हुए, पुलिस व प्रशासन को पूरा सहयोग करें।

                इंदौर पुलिस द्वारा शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन कैमरों के द्वारा भी निगरानी रखी जा रही है। अतः सभी से अनुरोध है कि अपने स्वंय, परिवार व समाज हित में घर पर ही रहें और लाॅक डाउन आदेश का पालन करें, अन्यथा उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, जो आगे भी जारी रहेगी।






‘‘तूफानो से जंग हमनें, मिलकर लडी तो। वजह कुछ नही “मानस’’ हम ही जीतेंगे’’ ऐसे सकारात्मक शब्दों से एसडीओपी सांवेर ने बढ़ाया इंदौर पुलिस का मनोबल



इन्दौर दिनांक 13 अप्रैल 2020 - वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना से उत्पन्न इस विकट स्थिति में पुलिस बहुत ही चुनौतीपूर्ण एवं कठिन ड्यूटी कर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन श्री विवेक शर्मा द्वारा पुलिस के मनोबल को बढ़ाने व उनमें सकारात्मकता लाने के लिये एक नई पहल शुरू की गयी है, जिसके अंतर्गत प्रतिदिन इंदौर पुलिस एक साथ 2 मिनिट के लिये रेडियो मैसेज के द्वारा एक दूसरे से जुड़कर अपनी रचनात्मक एंव सकारात्मक कविता/गानें/बातों आदि को साझा करेगें।
                इस पहल की शुरूआत करते हुए, कल आईजी सर ने हम होगें कामयाब गाना गाया था। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज एसडीओपी सांवेर श्री एम.एस. परमार द्वारा हम सभी में एक सकारात्मकता बढ़ाने वाली कविता संघर्ष सुनाई गयी।
                 अंधेरो के साये में , कब तक रहेंगे ।
                                                                मुसीबत के पल से हम , कभी न डरेंगे .. . . .
                सूरज से सीखा हमने , सबको जगाना ।
                                                                दीपक जलाकर मन का , अंधेरा भगाना ।
                आशा की किरणें , फिर से जगेगी ।
                                                                चिरागे उम्मीदो के , फिर से जलेंगे ....
                कांटे हैं राहो में , मश्किल डगर है ।
                                                                पतझड का मौसम है , लम्बा सफर हैं ।
                तूफानो से जंग हमनें , मिलकर लडी तो ।
                                                                वजह कुछ नही  मानस’’ हम ही जीतेंगे . . . .

वर्तमान समय में हम सभी में सकारात्मकता का जोश भरने वाली उक्त कविता के लिये आईजी सर ने उनकी प्रशंसा कर उत्साह वर्धन किया गया।

पुलिस कर्मियों व परिवारजनों के लिये दिन-रात कड़ी मेहनत कर, मास्क तैयार करने वाली महिला पुलिस कर्मियों को आईजी इन्दौर ने दी कोरोना फाइटर की उपाधि



प्रत्येक महिला पुलिसकर्मियों को दिया एक-एक हजार रू. का नगद ईनाम

इन्दौर दिनांक 12 अप्रैल 2020 - वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना बीमारी के कारण उत्पन्न इस विकट स्थिति में स्वास्थ्य व अन्य विभागों के साथ पुलिस भी अग्रिम पंक्ति में खड़े रहकर, बिना अपने घर-परिवार की चिंता किये अपने कर्तव्य को ही सर्वोपरि रखते हुए, उसका निर्वहन कर रही है। इस मुश्किल घड़ी में पुलिस इस चुनौतीपूर्ण ड्यूटी को निरंतर रूप से कर सके तथा कोरोना वायरस से सुरक्षा एवं बचाव करते हुए पुलिस अपना कार्य निर्बाध रूप से करती रहे, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में डीआरपी लाईन इन्दौर में पुलिस कर्मियों एवं पुलिस परिवार के लिए पुलिस वेलफेयर सेंटर की महिला आरक्षकों के द्वारा मास्क तैयार किये जा रहें है।
               
                इन महिला आरक्षकों द्वारा दिन-रात कड़ी मेहनत करते हुए, निर्धारित मापदण्ड के अनुसार काॅटन के डबल लेयर मास्क सिलकर तैयार किये जा रहे है, जिन्हे प्रत्येक थाने व कार्यालय के पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों के साथ ही पुलिस परिवारजन को भी निशुल्क प्रदाय किये जा रहेे है।
                महिला पुलिसकर्मियों द्वारा जो कड़ी मेहनत करके, इन्दौर पुलिस की सुरक्षा के लिये जो कार्य किया जा रहा है, उसकी पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर ज़ोन इन्दौर श्री विवेक शर्मा द्वारा सराहना करते हुए, प्रत्येक महिला पुलिसकर्मी को 1000-1000 रू. के नगद ईनाम से पुरस्कृत करते हुए, इन सभी का उत्साहवर्धन करते हुए सभी को कोरोना फाइटर की उपाधि दी गयी है।





वैश्विक महामारी से निपटने के लिये पुलिस के अनुसंगी संगठन भी दे रहे, सामाजिक संस्थाओं की तरह पुलिस का प्रतिपल साथ




मध्य प्रदेश आईपीएस एसोसिएशन भी कर रही है, इस संकट की घड़ी में अपना पूर्ण सहयोग

इंदौर- दिनांक 13 अप्रेल 2020- विश्वस्तरीय कोरोना आपदा से निपटने में जहाँ एक ओर प्रशासन और पुलिस मुस्तैदी से डटे हुए हैं, वही समाज के विभिन्न अंग एवं एनजीओ भी अपने-अपने स्तर पर इस संकट के समय में आगे आकर अपना योगदान दे रहे हैं। मध्य प्रदेश आईपीएस एसोसिएशन उनके जज्बे को सलाम करती है। इसी क्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विजय यादव के मार्गदर्शन में, एसोसिएशन के इंदौर विंग ने पहल करते हुए लॉक डाउन अवधि में जरूरतमंद लोगो के लिए फ्री भोजन पैकेट्स एवं मास्क वितरण करने का बीड़ा उठाया है। आज दिनांक 13.04.20 को इन्दौर में थाना पलासिया परिसर स्थित एक कार्यकम के दौरान एसोसिएशन की इंदौर विंग ने लोगों को फ्री मास्क एवं सामग्री बाटी। उक्त कार्य के क्रियान्वयन में आने वाला खर्च एसोसिएशन अपने अंशदान राशि से वहन करेगी एवं मास्क और भोजन पैकेट्स का वितरण 15 वीं बटालियन एवं फस्र्ट बटालियन के स्टाफ के माध्यम से चिन्हित स्थानों पर किया जाएगा।
                इसी काम में इन्दौर पुलिस की साथी सिटीजन काॅप फांउडेशन भी लगी हुई है जो कई व्यकिगत एवं संस्थागत सहयोगियों की मदद से विगत 20 दिनों में 5500 फूड पैकेट्स को जरूरतमंद लोगों को इन्दौर पुलिस द्वारा बंटवाएं गये है। पुलिस द्वारा अपने कर्तव्य निर्वहन के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व का भी बखूबी निर्वहन किया जा रहा है।
               
                मध्य प्रदेश आईपीएस एसोसिएशन सभी इंदौर वासियों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती है एवं आशा करती है कि हम सभी इस आपदा पर मिलकर शीघ्र विजय प्राप्त करेंगे।



कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों को मास्क उपलब्ध करवाने वाले श्री अविनाश सेठी, सिद्धार्थ सेठी व मितेश बोहरा, को किया CHAMPIONS of the Day 🏆 के रूप मे सम्मानित


CHAMPION OF THE DAY
 12-04-2020

 Mr. Avinash Sethi, Mr. Siddharth Sethi & Mr. Mitesh Bohra

Indore Police salutes the persons who are supporting the police and public in these challenging times through their personal efforts.



               वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते  संकटपूर्ण समय में सभी प्रशासन पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और सफाई कर्मी एवं सुरक्षा कर्मी जो दिन-रात घर से बाहर रहके अपने समाज की सुरक्षा और देख रेख कर रहे है। इन कोरोना फाइटर्स के लिये श्री अविनाश सेठी, सिद्धार्थ सेठी व मितेश बोहरा, इंफोबिन्स टेक्नोलॉजिस लिमिटेड के द्वारा जिला पुलिस बल इंदौर को 1000, 2ply मास्क उपलब्ध करवाये गये हैं।

                श्री सेठी जी ने कहा कि इस महामारी से लड़ने वाले योद्धाओं में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही पुलिस भी अग्रिम पंक्ति में खड़े रहकर, अपने घर परिवार की चिंता किये बिना अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रही हैं। अतः इनके प्रति हमारी भी जिम्मेदारियां हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए ये उनका एक छोटा सा प्रयास हैं।
                साथ ही उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि, इस महामारी से जीतने के लिए लॉकडाउन का सख़्ती से पालन करे व प्रशासन को सहयोग कर अपने परिवार व समाज को बचाएं |

                इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में श्री अविनाश सेठी, सिद्धार्थ सेठी व मितेश बोहरा  द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day  के रूप में सम्मानित करती हैं।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 54 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 13 अप्रैल 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2020 के सुबह से आज दिनांक 13 अप्रैल 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 54 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

52 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 52 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध शराब सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2020 को 2.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शांति नगर डिपो के पास इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, 12/1 विनोबा नगर निवासी गोविन्दा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 12 अप्रैल 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर पास ग्रीड रोड इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, ग्रीड रोड निवासी राकेश पिता चन्पालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।