इन्दौर -दिनांक १८ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १७ जुलाई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा १० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Monday, July 18, 2011
०३ स्थाई, ३२ गिरफ्तारी व १०६ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक १८ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १७ जुलाई २०११ को ०३ स्थाई, ३२ गिरफ्तारी व १०६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ खेलते हुए मिले ३६ आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक १८ जुलाई २०११- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक १७ जुलाई २०११ को २३.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भमोरी कलाली के पास इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले जगदीष, राकेष, विजय, नरेन्द्र, दिलीप, मंजीत, कैलाष, गणेष, रवि, अमृतलाल तथा दुर्गेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४०४० रूपये नगदी ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १७ जुलाई २०११ को १९.३० बजे श्रीरामकृष्णबाग कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले तुलसीराम, पूनम, शोभाराम, गणेष, संतोष, रमेष, लखन तथा संतोष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८७० रूपये नगदी ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक १७ जुलाई २०११ को १६.०० बजे काजी पलासिया से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले नबीषेख, नन्हे खॉ तथा विजय को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७५० रूपये नगदी ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १७ जुलाई २०११ को १७.४० बजे जिला अस्पताल परिसर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले कमल, बबलू, ललित, ओमप्रकाष, मुन्ना, सुनील, दिलीप, आषीष, दिनेष, विजय तथा राजू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११४० रूपये नगदी ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १७ जुलाई २०११ को १४.३५ बजे कुम्हारखाड़ी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले अर्जुन, सुभाष तथा संतोष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५४० रूपये नगदी ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
जुआ
अवैध शराब बेचते हुए ०२ आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक १८ जुलाई २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १७ जुलाई २०११ को १४.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अलारिया गांव इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सुरेष पिता हरिसिंह चौहान (६०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५००० रूपये कीमत की १०० क्वाटर देषी मदिरा तथा ४० क्वाटर प्लेन शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक १७ जुलाई २०११ को १९.०० बजे मोतीलाल की चाल इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली उमा पति मिश्रीलाल (३७) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३३० रूपये कीमत की ११ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक १८ जुलाई २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १७ जुलाई २०११ को १२.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महूॅ बायपास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले शांतिनगर रतलाम निवासी नरेन्द्र पिता वीरेन्द्र राजपूत तथा महूॅ निवासी राहुल पिता रामचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ देषी कट्टा बरामद किया गया।
पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १७ जुलाई २०११ को ०९.३० बजे रोड़ नं. ५ परदेषीपुरा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले नंदानगर इंदौर निवासी हरीषचंद्र पिता मारूतीराव (३९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक १७ जुलाई २०११ को १६.०५ बजे गोकलिया कुण्ड मानपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले गब्बू उर्फ प्रकाष पिता दषरथ भील (२५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ धारिया बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)