इन्दौर -दिनांक १२ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए २० आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Monday, July 12, 2010
०१ स्थाई, ७४ गिरफ्तारी व ९९ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक १२ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ७४ गिरफ्तारी व ९९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ७४ गिरफ्तारी व ९९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ खेलते हुए १५ युवक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १२ जुलाई २०१०- पुलिस गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक ११ जुलाई २०१० को १९.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर माता मन्दिर के पास औटले पर गोतमपुरा से ताशपत्तें का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले धर्मेन्द्र, रवि, नरेन्द्र, ललित, तथा संजय को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८ हजार ५३१ नगद व तास पत्ते बरामद किये गये। पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा कल दिनांक ११ जुलाई २०१० को रेशमगली दरगाह के पास पण्डरीनाथ इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले राजकुमार, लक्ष्मण, गोपाल, श्रवण, मोहित, तथा रविकुमार को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ३१० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस जूनीइन्दौर द्वारा कल दिनांक ११ जुलाई २०१० को साधुवासवानी नगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले दीपक, गिरीश, इन्दर, तथा कुलदीप को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
जुआ
अवैध शराब सहित चार गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १२ जुलाई २०१०- पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ११ जुलाई २०१० को २३.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत ऋषीनगर बाणगंगा मेन रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही गंगाबागकालोनी बाणगंगा इन्दौर निवासी लक्ष्मण थापा पिता ज्ञानबहादुर थापा (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८ हजार ५०० रूपये कीमत की ३२० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ११ जुलाई २०१० को २२.०५ बजे शुक्लानगर नाग मन्दिर के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही शुक्लानगर इन्दौर निवासी रेवाबाई पति दिनेशकुमार (४०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक ११ जुलाई २०१० को १९ बजे एकतानगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले हीरालाल पिता शंकरलाल बोधा (६५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस बेटमा द्वारा कल दिनांक ११ जुलाई २०१० को २०.२५ बजे ग्राम रोलाय बेटमा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले प्रकाश पिता चतरसिह (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
अवैध हथियार सहित पॉच गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १२ जुलाई २०१०- पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ११ जुलाई २०१० को २३.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत कुशवाहनगर सब्जीमण्डी बाणगंगा मेन रोड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए ९९ प्रिन्सनगर इन्दौर निवासी दिनेश पिता बद्रीलाल कुशवाह (३८),तथा कुशहवानगर इन्दौर निवासी गजानन्द देशमुख (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक खुखरी बरामद की गई। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक ११ जुलाई २०१० को २२ बजे तीन पुलिया के पास परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही १३०७/५ नन्दानगर इन्दौर निवासी शक्तिसिह उर्फ दीनू पिता गोविन्दसिह (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक ११ जुलाई २०१० को १९.३० बजे गांधीग्राम नई सडक खजराना इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही बंगाली कालोनी खजराना इन्दौर निवासी सलीम पिता गुलाम मोहम्मद (२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस लसूडिया द्वारा कल दिनांक ११ जुलाई २०१० को २.३० बजे मिडलेण्ड ढाबे के पास ए.बी.रोड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले ६६/१ मोतीतपेला इन्दौर निवासी रोहित पिता राव साहब (४५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी पिस्टल तथा कारतूस बरामद किये गये।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
दहेज प्रताडना के मामले मे पति सहित नौ के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
इन्दौर- दिनांक १२ जुलाई २०१०- पुलिस महू द्वारा दिनांक ११ जुलाई २०१० को १६.१० बजे श्रीमती विधाबाई पति धीरज शुक्ला (२६) निवासी ग्र्रेटर वैशाली नगर इन्दौर की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति धीरज शुक्ला, उमांशकर, गौरीशंकर, मजूंला, अरूणा, साधना भवानीशंकर, पंकज तथा प्रशान्त के विरूद्ध धारा ४९८ ए.३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि फरियादिया विधा की शादी मे उसके पिता द्वारा यथा स्थिति दहेज दिया गया था इसके बावजूद फरियादिया विधा का पति धीरज शुक्ला, उमांशकर, गौरीशंकर, मजूंला, अरूणा, साधना भवानीशंकर, पंकज तथा प्रशान्त द्वारा दहेज मे नगद रूपये लाने की मांग की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहते है। पुलिस महू द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर इसके पति धीरज शुक्ला, उमांशकर, गौरीशंकर, मजूंला, अरूणा, साधना भवानीशंकर, पंकज तथा प्रशान्त के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
Subscribe to:
Posts (Atom)