इन्दौर-दिनांक २७ मार्च २०१०-पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन इन्दौर श्री संजय राणा द्वारा पुलिस थाना लसूडिया क्षैत्र में दिनांक ४ फरवरी २०१० को अज्ञात बदमाशो द्वारा डॉ. वर्षा वर्मा एवं उनके नौकर श्रीराम मोर्य की डेन्टल क्लिीनिक में गोली मारकर हत्या कर दी थी, पुलिस लसूडिया द्वारा अपराध क्रंमाक ७६/१० धारा ३०७,३०२,भादवि, के तहत प्रकरण दर्ज कर अज्ञात आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु जो कोई भी व्यक्ति या पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी, सूचना देगा/गिरफ्तार करेगा या इससे सम्बधित सूचना देगा जिससे उक्त आरोपियो की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके। उसको १५ हजार रूपये के नगद इनाम की उद्घोषणा की जाती है। यदि सूचनाकर्ता चाहेगा तो उसका नाम गोपनीय रखा जावेगा।
इसी प्रकार दिनांक ५ फरवरी २०१० को १५.१० बजे डायमण्ड टै्रड सेन्टर गलियारे की पार्किंग आर०एस० भण्डारी मार्ग पर अज्ञात आरोपी द्वारा कुलदीप जैन की गोली मारकर हत्या कर उसका बेग जिसमें जेवरात रखे थे, ले गये। जिसके सम्बध में पुलिस थाना तुकोगंज पर अपराध क्रंमाक १०८/१० धारा ३९४,३०२भादवि तथा २५/२७ आर्म्सएक्ट में अज्ञात आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु जो कोई भी व्यक्ति या पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी, सूचना देगा/गिरफ्तार करेगा या इससे सम्बधित सूचना देगा जिससे उक्त आरोपियो की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके। उसको १५ हजार रूपये के नगद इनाम की उद्घोषणा की जाती है। यदि सूचनाकर्ता चाहेगा तो उसका नाम गोपनीय रखा जावेगा।
Saturday, March 27, 2010
चोरी करने का प्रयास चार आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर दिनांक २७ मार्च २०१०- पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक २६ मार्च २०१० को २३ बजे कल्लू पिता देवीप्रसाद (३५) निवासी १०१/२ सर्वहारानगर इन्दौर, प्रदीप पिता बालकिशन (३०) निवासी २७० शिवनगर इन्दौर, भीमा उर्फ भीमू पिता शिवजीराव (३३)निवासी ९८/२ बजरंगनगर इन्दौर,तथा अन्नू पिता बजरंग प्रसाद (४८) निवासी ८५/२ नेहरूनगर इन्दौर के विरूद्ध धारा ४०१ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक २६ मार्च २०१० के २२ बजे थाना खजराना क्षैत्रान्तर्गत गोयल बिहार कालोनी इन्दौर स्थित मैदान मे चोरी करने की नियत से घूम रहे थे। जिन्हे पुलिस द्वारा मौके पर ही पकड लिया। पुलिस खजराना द्वारा चारो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
गिरफ्तारी
०३ आदतन अपराधी एवं २४ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नियत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा २४ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
३ स्थाई, ६३ गिरफ्तारी व १६५ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०३ स्थाई, ६३ गिरफ्तारी व १६५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०३ स्थाई, ६३ गिरफ्तारी व १६५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
सट्टा/जुऑ खेलते हुए ०७ गिरफ्तार
पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २६ मार्च २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भैरूबाबा मन्दिर के पास पंचम की फैल इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो में लिप्त यही ७६० गोटू महाराज की चाल इन्दौर निवासी संजय पिता नामदेव (३६), तथा रामकिशन पिता मुन्नालाल यादव (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३१० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २६ मार्च २०१० को भील कालोनी मूसाखेडी इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही भील कालोनी इन्दौर निवासी ननीबाई पति प्रकाश भील (३९) को पकडा , पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २९० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २६ मार्च २०१० को कैट चौराहा इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले गजानन्द, बाबूलाल, सुरेश, तथा मुकेश को पकडा , पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८४० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार
पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २६ मार्च २०१० को बायपास गोल चौराहा राजेन्द्रनगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूंमते हुए मिले २५ कोहिनूर कालोनी इन्दौर निवासी मोहसिन पिता एहमद खान (१८) को पकडा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया।पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक २६ मार्च २०१० को ग्राम तराना आमरोड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूंमते हुए मिले यही के रहने वाले श्याम उर्फ राधेश्याम पिता भैरूलाल नायक (३०) को पकडा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक धारिया बरामद किया।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
अवैध शराब सहित पॉच गिरफ्तार
पुलिस भवॅरकुआ द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक २६ मार्च २०१० को भावना नगर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही भावना नगर इन्दौर निवासी रामकुवॅरबाई पति छीतरमल (४५), ग्राम माछला निवासी चिमन पिता चम्पालाल, तथा ग्राम नायतामुण्डला निवासी अजय पिता रामचन्द्र (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३५ क्वाटर, ४ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं। पुलिस मानपुर द्वारा कल दिनांक २६ मार्च २०१० को ग्राम खुर्दी तालाब के पास मानपुर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मनोज पिता रामचन्द्र भील (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं। पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक २६ मार्च २०१० को ग्राम कटकटखेडी किशनगंज से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले प्रहलाद पिता नन्दलाल लोध (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
Subscribe to:
Posts (Atom)