इन्दौर -दिनांक 07 जून 2014- पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा ने बताया कि, बीमा पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो मुखय सदस्यों को क्राईम ब्रांच एवं तुकोगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की है।
उल्लेखनीय है कि, थाना तुकोगंज जिला इन्दौर के अपराध क्रमांक 345/14 धारा 420 भादवि के प्रकरण में दिनांक 29.5.2014 को क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा नई दिल्ली के लक्ष्मी नगर क्षेत्र से यूअर्स फैमिली एसोशिएशन के नाम से एनजीओ चलाने वाले महेन्द्र गुप्ता पिता ओमप्रकाश गुप्ता को गिरफतार किया गया था। महेन्द्र गुप्ता ने पूछतांछ के दौरान यह कार्य नई दिल्ली निवासी अनुज एवं हेमन्त द्वारा किया जाना बताया गया था।
अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी द्वारा अपराध शाखा इन्दौर एवं थाना तुकोंगज की सयुंक्त टीम को नई दिल्ली रवाना किया जाकर आरोपियों की गिरफतारी हेतु निर्देशित किया गया था।
संयुक्त टीम द्वारा नई दिल्ली में योजनाबद्व तरीके से कार्य करते हुए अनुज पाल पिता नरेश पाल उम्र 19 साल निवासी सादतपुर नई दिल्ली एवं हेमन्त साहू पिता होतीलाल साहू उम्र 23 साल निवासी संगम विहार नई दिल्ली को हिरासत में लेकर पूछतांछ करने पर उनके द्वारा बीमा पॉलिसी का बोनस बढाने एवं उसके भुगतान के ऐवज में एनजीओ के नाम से पैसा वसूल किया जाना स्वीकार किया गया।
आरोपी अनुज के पिता नई दिल्ली में लोडिंग रिक्द्गाा ड्रायवर है जिसके पास से इस राशी में से खरीदी गई यामाहा की मंहगी मोटरसायकल एवं एप्पल आय.फोन तथा घर से कुछ नगद राशी बरामद की गई। आरोपीगण लोगो को फर्जी अधिकारी बनकर बात करते थे एवं बोनस राशी का झांसा देकर एनजीओ के नाम से फर्जी पते पर चेक बुलाकर लोगो के पैसो का उपयोग करते थे।
आरोपी हेमन्त साहू पिता होतीलाल साहू निवासी दिल्ली के पिता सब्जी बेचने का काम करते है। आरोपी हेमन्त के पास से एचटीसी कम्पनी का महंगा मोबाईल, उसके घर से कुछ नगद राद्गिा बरामद की गई है। आरोपी द्वारा कुछ अन्य एनजीओ के लिए भी काम किया जाना बताया गया है जिसकी पुष्टि की जाकर वैद्यानिक कार्यवाही की जावेगी।
आरोपियों की गिरफतारी में जिला अपराध शाखा के उप निरीक्षक पी.एन. गोयल, सउनि(अ) अमित दीक्षित, थाना तुकोगंज के सउनि डी.एस.सेंगर, आर. जितेन्द्र सेन, आर. सुभाष सूर्यवंशी, आर. अनिल एवं आर. रामकृष्ण की उल्लेखनीय भूमिका रही है।