Monday, November 23, 2015

डकैती की योजना बनाते, 06 आरोपी पुलिस की गिरफ्‌त में, आरोपियों के कब्जे से 4- पिस्टल, 1-देशी कट्‌टा, 08 जिन्दा कारतूस, पेंचकस तथा लोहे की राड बरामद

इन्दौर-दिनांक 23 नवम्बर 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार
सिंह के निर्देशन में गंभीर अपराधों में फरार एवं गंभीर अपराधों को अंजाम देने वाले  अपराधियों के विरूद्व चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत क्राईम ब्रांच एवं थाना राऊ पुलिस की टीम को डकैती की योजना बनाने वाले अपराधियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्र्राप्त हुई कि कुछ लोग राऊ पीथमपुर रोड़ ओवर ब्रीज के नीचे आज रात को इकट्‌ठा होंगे और वहां से कहीं पर डकैती डालने जाएगे जिसके लिए ये लोग हथियारों की व्यवस्था करने में लगे है। मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं पुलिस थाना राऊ की टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए, बदमाद्गाों के आने के पहले ही ओवर ब्रीज के नीचें दोनों टीमों को ले जाकर गड्‌ढों एवं झाडीयों में ले जाकरछुपा दिया। काफी समय पशश्चात करीब 10:00 बजे रात एक-एक कर सारे बदमाश इकट्‌ठा हो गए एवं ब्रिज के नीचें रेल्वे पटरी पर सार्थक कांलोनी में डकैती डालने की योजना बनाने लगे तभी थाना प्रभारी राऊ द्वारा बदमाशो को सरेंडर होंने की चेतावनी दी गई। पुलिस की चेतावनी सुनते ही बदमाशो मे अफरातफरी मच गई तभी छुपी हुई टीम द्वारा तुरंत घेराबंदी कर बदमाशो को दबोच लिया गया।

पुलिस द्वारा बदमाशो से पूछताछ करने पर अपने नाम 1. अकरम पिता हनीफ शेख नि. इंदौर, 2. विकास पिता मुन्नालाल नि. इंदौर, 3. अर्जुन पिता अशोक सिंह नि. इंदौर, 4. जहीर शेख पिता अब्दुल शेख नि. इंदौर, 5. शाह मोहम्मद पिता ताज मोहम्मद नि. इंदौर एवं 6. सागर सिंह पिता लाभ सिंह नि. इंदौर बताया। बदमाशो से पूछताछ कर तलाशी लेने पर इनके कब्जे से कुल 4 पिस्टल, 1 देशी कट्‌टा, 8 राउंड, अलमारी एवं दरवाजों के ताले खोलने के लिए एक चाबी का गुच्छा, पेचकस, एवं लोहे की राड, सब्बल बरामद हुए है। आरोपियों ने पूछताछ करने पर बताया कि उनका एक साथी राजू सिकलीगर नि. धामनोद अफरातफरी में अधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिसद्वारा सभी आरोपियो को धारा 399, 402 भादवि. एवं 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्व कर गिरफ्‌तार कर, प्रकरण विवेचना में लिया गया हैं।

पकड़े गये आरोपी पूर्व में चोरी, अवैध हथियार एवं हत्या के प्रयास जैसी वारदातों को अंजाम दे चुके है, जिसमें अकरम शेख पर थाना रावजीबाजार, संयोगितागंज, खजराना व सेन्ट्रल कोतवाली में आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहा है। बदमाश राधे उर्फ अर्जुन ठाकुर एक शातीर नकबजन है जो थाना राजेन्द्रनगर के अपराध में गिरफ्तार हो चुका है तथा शाह मोहम्मद एक शातीर वाहन चोर है। अपराधियों ने पूछताछ पर बताया कि इन प्रकरणों के निराकरण के लिए एवं अन्य खर्चो के लिए रूपयों की आवश्यकता होने पर इन्होंने अपने साथी सागर को बताया,  तो सागर ने अपने रिश्तेदार राजू सिकलीगर के माध्यम से हथियारों की व्यवस्था कराई तथा सभी को राऊ के सार्थक कालोनी में डकैती डालने के लिए ओवर ब्रीज के नीचें बुलवाया परंतु पुलिस की सक्रियता ने  इनके आपराधिक मनसुबों को विफल करते हुए अपराध करने के पूर्व ही धरदबोचा।

    बदमाशो से हथियारों के स्त्रोत के बारे में एवं और इनके द्वारा इंदौर एवंइंदौर के बाहर और कहां-कहां वारदाते घटित की गई है इसके संबंध में पूछताछ जारी है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि गिरोह द्वारा इंदौर में किन किन बदमाशो को हथियार सप्लाय किए गए है। बदमाशो को पूर्व अपराधो में मिली जमानत भी खारिज कराने की कार्यवाही की जावेगी।

इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच इन्दौर एवं पुलिस थाना राऊ की संयुक्त टीम की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही

दो शातिर वाहन चोर पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा गिरफ्‌तार, आरोपियों के कब्जे से 4 लाख 50 हजार रूपयें के चोरी के 11 दोपहिया वाहन जप्त


इन्दौर-दिनांक 23 नवम्बर 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा शहर में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु, सभी थानाक्षेत्रों में प्रभावी गश्त करने एवं अपने मुखबिर तंत्र को सशक्त बनाते हुए, अपराधियों की पतारसी कर उनकी शीघ्र गिरफ्‌तारी करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी व अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री बिट्‌टू सहगल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज की देख रेख में, थाना प्रभारी संयोगितागंज श्री डी.एस. बघेल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दो वाहन चोरों को गिरफ्‌तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर चिड़ियाघर के पास से एक संदिग्ध मो.आजम पिता समसुद्‌दीन (30) निवासी 5 पिजरा बाखल कड़ाव घाट के पास बंबई बाजार इन्दौर तथा इमरान पिता गफूर खान (22) निवासी शाही बाग कालोनी उस्मान गेट खजराना को पकड़ा।इनसे पूछताछ करने मो. आजम ने बताया कि वह छोटीग्वालटोली में गैरेज पर काम करता है व पार्किंग आदि जगहो से मोटर सायकल चुराते है, इसके पास से चोरी की 6 गाड़िया जिसमें एक-सीबीझेड स्ट्रीम, 2-एक्टिवा, 2-हीरोहोण्डा पेशन व एक-डिस्कवर मोटर सायकल बरामद की गई है तथा आरोपी इमरान खान पुताई का काम करता है तथा इसके पास से चोरी की 5 गाड़िया जिसमें 2-एक्टिवा, एक हीरो सीडी डिलक्स, एक डिस्कवर व एक पल्सर मोटर सायकल बरामद की गई है।

ये दोनों आरोपी थाना क्षेत्र की विभिन्न पार्किंग व बाजार में जहां गाड़िया खड़ी रहती थी वहां से गाड़ियो को चुरा लेते थे। इनके द्वारा थाना अन्नपूर्णा एवं थाना संयोगितागंज से चोरी की गई 11 गाड़िया बरामद की गई है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा इनके अन्य साथियों एवं वारदातों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

उक्त वाहन चोरों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संयोगितागंज श्री डी.एस. बघेल के नेतृत्व में उनि राममूर्ति पाण्डेय, प्रआर. 392 सुरेन्द्रसिंह, प्रआर. 785 अरविंद सिंह,आर. 465 संतोष तथा आर. 3385 वासुदेव की सराहनीय भूमिका रही।

शातिर नकबजन, पुलिस थाना सिमरोल द्वारा गिरफ्‌तार


 इन्दौर-दिनांक 23 नवम्बर 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले में हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु, सभी थानाक्षेत्रों में प्रभावी गश्त करने एवं अपने मुखबिर तंत्र को सशक्त बनाते हुए, अपराधियों की पतारसी कर उनकी शीघ्र गिरफ्‌तारी करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस थाना सिमरोल द्वारा एक शातिर नकबजन को गिरफ्‌तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
            पुलिस थान सिमरोल क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 08.11.15 को फरियादी प्रहलाद पिता जगदीश उजीवाल, निवासी सिमरोल द्वारा रिपोर्ट की गई कि उसकी हार्ड वेयर की दुकान के गल्ले से 5 हजार रूपयें नगदी व श्रीयंत्र, किसी अज्ञात चोर ने दोपहर में चुराये है, जिसकी रिकार्डिंग उनके सीसीटीवी कैमरे में दर्ज है। फरियादी की रिपोर्ट पर अप. कं 413/15 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी दौरान दिनांक 08.11.15 को रात्रि में  फरियादी धर्मेन्द्र पिता सुरेश पुरे निवासी पांचमहुआ सिमरोल द्वारा रिपोर्ट की गई कि, मेनरोड़ सिमरोल पर स्थित क्षत्रिय मेवाड़ा कुमावत समाज माता मंदिर का ताला तोड़कर, कोई अज्ञात चोर मंदिर में लगा पुराना चांदी का छत्र एवं मुकुट कुल कीमती करीब 10 हजार रूपयें का चुराकर ले गया है। रिपोर्ट पर अप. क्रं 414/15 धारा 454, 380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
            पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान फरियादी प्रहालाद की हार्डवेयर दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद संदिग्ध की पहचान विनोद पिता रमेश भीलनिवासी लालबाई फुलबाई सिमरोल के रूप में हुई, जिसकी पतारसी एवं गिरफ्‌तारी हेतु पुलिस टीम लगाई गई। पतारसी के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर संदिग्ध विनोद को थाना क्षेत्र से एक हीरोहोण्डा मोटर सायकल क्रं एमपी/09/आईआई/3371 सहित पकड़ा गया, जिसके कागजात के संबंध में कोई संतोषजनक जानकारी नहीं देने पर, इसके विरूद्ध धारा 379 भादवि के अन्तर्गत वाहन को जप्त कर आरोपी को गिरफ्‌तार किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी विनोद भील से पूछताछ करने पर, उसके द्वारा पुलिस थाना सिमरोल के उक्त दोनों अपराध क्रं 413, 414/15 में नगदी तथा चांदी का छत्र व मुकुट चोरी करना स्वीकार किया गया है, जिसे पुलिस द्वारा आरोपी की निशानदेही पर बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्‌तार करवैधानिक कार्यवाही की गई है तथा अन्य अपराधों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

            उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिमरोल श्री एस.डी. मूले के नेतृत्व में उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 87 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 23 नवम्बर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 22 नवम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 40 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

02 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 23 नवम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 22 नवम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आतदन व 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती वारन्टी, 11 गिरफ्तारी तथा 61 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 23 नवम्बर2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 नवम्बर 2015 को 03 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 61 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ खेलते हुये मिले 18 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 23 नवम्बर 2015-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 22 नवम्बर 2015 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संयोगितागंज थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले मनोज पिता विक्रम सिलावट, राजेन्द्र पिता केवलराम सोनकर, वीरेन्द्र पिता केवलराम सोनकर, मुबारिक पिता इशाक मंसूरी, हरिकिशन पिता तेजराम साहू, अब्दुल सत्तार पिता इब्राहिम पिजारे, हाफिस पिता बाबू बेग, ऋषभ पिता राजकुमार शर्मा, कोमल पिता मलखान सोनकर, विनय वर्मा पिता मुन्ना वर्मा, हेमंत पिता ललित रैकवार, राम सिलावट पिता भगवान सिलावट तथा जगदीश पिता बक्षराज सिलावट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 4900 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तेबरामद किये गये।
            पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 नवम्बर 2015 को 00.40 बजे, चार नल के पीछे गली में बिजली के खम्बे के नीचे कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले विनोद पिता रंगलाल, हेमंिसह पिता लक्ष्मण सिंह शेरा राहुल पिता घनश्याम जायसवाल, राजेश पिता नरंिसह अजमेरा तथा पवन पिता बालमुकुन्द कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 930 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।     
            पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 नवम्बर 2015-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 22 नवम्बर 2015 को 23.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, इंद्रा प्रतिमा तिराहा के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 607/2 शेरा बेकरी के पास आजादनगर इंदौर निवासी शोएब पिता शेकील शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
            पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रहीहै।

इन्दौर 23 नवम्बर 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 22 नवम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 47 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

08 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 23 नवम्बर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 22 नवम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गैर जमानती वारन्टी, 12 गिरफ्तारी तथा 40 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 23 नवम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 नवम्बर 2015 को 09 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी तथा 40 जमानतीवारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 नवम्बर 2015-पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 22 नवम्बर 2015 को 13.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माता मंदिर के पीछे भोई मोहल्ला इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचत मिलें, 223 सावरिया नगर छोटा बागडदा रोड इंदौर निवासी अतुल पिता मोहनलाल गौड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
            पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक 22 नवम्बर 2015 को 13.30 बजे, जय भोले पाताल पानी नयापुरा चोरडिया से अवैध शराब ले जाते/बेचत मिलें, ग्राम सतोर थाना किशनगंज निवासी राहुल पिता देवकरण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
            पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 नवम्बर 2015-पुलिस थाना जूनीइंदौर द्वारा कल दिनांक 22 नवम्बर 2015 को, मुखबिर सेमिलीं सूचना के आधार पर, जूनी इंदौर थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 44/7 शंकरबाग इंदौर निवासी नितिन पिता गोवर्धन पाल तथा 720 पंचशील नगर इंदौर निवासी संदीप पिता महेश तिवारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 02 पिस्टल मय 05 जिंदा कारतूस के तथा एक चाकू जप्त किया गया।
            पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 22 नवम्बर 2015 को 15.25 बजे, शंकर महादेव बेकरी के पास किद्गानगंज नाका महू से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, किशनगंज पुलिया के पास महू निवासी अमित पिता विनोद यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
            पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।