Saturday, December 15, 2012

साईबर क्राईम एंड इंवेस्टिगेशन कोर्स का आयोजन


इन्दौर -दिनांक 15 दिसम्बर 2012- बी.पी.आर.एण्ड डी. नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण कार्यक्रम ''साईबर क्राईम एंड इंवेस्टिगेशन कोर्स'' दिनांक 17.12.2012 से  24.12.2012 की अवधि में ''प्रगति केन्द्र'' पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल, वीआईपी रोड़, इंदौर पर आयोजित किया जा रहा है । 
  पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल इंदौर के निदेशक श्री वरूण कपूर द्वारा बताया गया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने हेतु देशभर के 11 राज्यों क्रमशः महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, उत्तरा-खण्ड, हिमाचल प्रदेश, बिहार, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर-प्रदेश, पंजाब एवं मध्यप्रदेश से उप निरीक्षक से उप पुलिस अधीक्षक स्तर तक के 25 अधिकारी सम्मिलित हो रहे है ।  
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ श्री नंदन दुबे पुलिस महानिदेशक भोपाल के मुखय आतिथ्य में प्रातः 10.00 बजे किया जाएगा । 

04 आदतन तथा 02 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 15 दिसम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 14 दिसम्बर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविकाअपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन तथा 02 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 73 गिरफ्तारी, 263 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 15 दिसम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 दिसम्बर 2012 को 03 स्थायी, 73 गिरफ्तारी व 263 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले 06 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 15 दिसम्बर 2012- पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 14 दिसम्बर 2012 को 19.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेजीमेंट बाजार महूं से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले भीमसिंह, मनोहर तथा जीतू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1310रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।  
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 14 दिसम्बर 2012 को 20.00 बजे गली नं0 2 मालवीय नगर इंदौर  से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले कल्लू उर्फ हेमंत, सुरेद्गा तथा हरीद्गा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 855 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।  
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 15 दिसम्बर 2012- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 14 दिसम्बर 2012 को 17.05 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एलएनसीटी कॉलेज के पास से अवैध शराब ले जाते हुए मिले ग्राम रेवती सांवेर रोड इंदौर निवासी जगदीद्गा पिता धनसिंह (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 14 दिसम्बर 2012 को 09.30 बजे केद्गारीपुरा पुलिया इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले अतुल पिता राजाराम (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जेसे 700 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है। 

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 15 दिसम्बर 2012- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 14 दिसम्बर 2012 को 20.05 मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दरगाह के पास आमरोड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 243/3 महेद्गा यादव नगर निवासी भारत पिता मनोहर (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी। 
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।