इन्दौर -दिनांक 15 दिसम्बर 2012- बी.पी.आर.एण्ड डी. नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण कार्यक्रम ''साईबर क्राईम एंड इंवेस्टिगेशन कोर्स'' दिनांक 17.12.2012 से 24.12.2012 की अवधि में ''प्रगति केन्द्र'' पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल, वीआईपी रोड़, इंदौर पर आयोजित किया जा रहा है ।
पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल इंदौर के निदेशक श्री वरूण कपूर द्वारा बताया गया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने हेतु देशभर के 11 राज्यों क्रमशः महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, उत्तरा-खण्ड, हिमाचल प्रदेश, बिहार, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर-प्रदेश, पंजाब एवं मध्यप्रदेश से उप निरीक्षक से उप पुलिस अधीक्षक स्तर तक के 25 अधिकारी सम्मिलित हो रहे है ।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ श्री नंदन दुबे पुलिस महानिदेशक भोपाल के मुखय आतिथ्य में प्रातः 10.00 बजे किया जाएगा ।