Tuesday, April 7, 2020

वर्तमान के चुनौतीपूर्ण समय में स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों को निशुल्क, सेनीटाईज्ड मास्क प्रदान करने वाले श्री शिव चौबे जी को किया CHAMPIONS of the Day 🏆 के रूप मे सम्मानित


CHAMPION OF THE DAY
 06-04-2020
 Mr. SHIV CHOUBEY

Indore Police salutes the persons who are supporting the police and public in these challenging times through their personal efforts.



               वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते  संकटपूर्ण समय में सभी प्रशासन पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और सफाई कर्मी एवं सुरक्षा कर्मी जो दिन-रात घर से बाहर रहके अपने समाज की सुरक्षा और देख रेख कर रहे है, उनके लिए श्री शिव चौबे जो कि गारमेंट व्यवसायी के द्वारा फ़्रंटलाइन में लगे इन कोरोना फ़ाइटर्ज़ को डबल लेयर सेनीटाईज्ड मास्क  निशुल्क उपलब्ध करा रहे हैं । जिसमें अंदर की तरफ़ नीटेट फ़ैब्रिक्स और बाहर की तरफ़ कॉटन फ़ैब्रिक का प्रयोग किया गया है ।
                इस प्रकार से वे एक तरफ़ घर पर बैठे उन दिहाड़ी श्रमिकों को आर्थिक सहयोग दे रहे हैं जिनका रोज़गार अचानक छिन गया है और दूसरी तरफ़  उन तमाम सुरक्षा , स्वच्छता और स्वास्थ्य कर्मियों को  निशुल्क फ़ेस मास्क प्रदान कर रहे हैं जो समाज की ख़ातिर इस महामारी से आगे आकर लड़ रहे हैं ।
             प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक श्री शिव चौबे जी इंदौर में लगभग 58000 मास्क वितरित किये गये हैं।
                श्री चौबे के अनुसार यह उनके लिए बहुत ही गर्व की बात है कि वे इन रक्षकों के काम आ सके और वे निरंतर यह प्रयास करते रहेंगे कि ज्यादा से ज्यादा प्रशासन की मदद कर पायें । विगत 10 दिनों से घर से बाहर रह के इस परिस्थिति से लड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और जब तक यह महामारी खत्म नहीं हो जाती तब तक मानवता की सेवा में लगे रहेंगे ।
                श्री चौबे के अनुसार उनका सभी को ये बताने का सीधा और साधारण मक़सद यह है कि सभी लोग इससे प्रेरित होकर निस्वार्थ प्रदेश और देश को अपनी अपनी क्षमता अनुसार पूर्ण सहयोग देने की कोशिश करे। उनका कहना है कि जो कोई भी इन दहाड़ी श्रमिंको का कोई भी सहयोग करना चाहते है तो आपका यह सहयोग अमूल्य होगा। साथ ही सभी से अनुरोध किया कि, इस महामारी से जीतने के लिए लॉकडाउन का सख़्ती से पालन करे व प्रशासन को सहयोग कर  अपने परिवार व समाज को बचाए |

इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में श्री शिव चौबे जी एवं इनकी पूरी टीम द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day  के रूप में सम्मानित करती हैं।



√ लॉक-डाउन कर्फ्यू के तहत धारा 144 के उल्लंघन कर सब्जी बैचते हुए 06 आरोपीगण को थाना तेजाजी नगर ने किया गिरफ्तार ।




  आरोपियो के विरुद्ध धारा 144 crpc आदेश उल्लंघन के तहत धारा 188 ,269 भादवि के प्रकरण पंजीबद्ध।

इंदौर- दिनांक 07 अप्रेल 2020-  जिला दंडाधिकारी जिला इंदौर द्वारा covid-19 corona virus से आम-जनता के स्वास्थ्य एवं जीवन  की सुरक्षा के खतरे की उत्पन्न हुई स्थिति के मद्देनजर जनसामान्य के स्वास्थ्य हित व लोक-शांति बनाये रखने उद्देश्य से इंदौर जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जिले की आम जनता की सुविधा सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लॉक-डाउन कर्फ्यू आदेश पारित किया गया। जिसके तारतम्य में थाना तेजाजी नगर द्वारा क्षेत्र में धारा 144 crpc का उल्लंघन कर बिना पास के सब्जी लेकर घुमने व संक्रामक बिमारी को बढाने के संबंध में निम्न 06 आरोपी के विरुद्ध धारा 188 ,269 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गये तथा सभी आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण की गई।

1. असलम पिता मजीद निवासी कहारवाडी बजरंग चौक खंडवा
2.नरगेश पिता केदार उम्र 16 साल नि. सनावदिया जिला इंदौर
3.शहजाद पिता मजीद शाह उम्र 28 साल नि. पत्थर मुंडला इंदौर
4.जीवन पिता मुन्नालाल उम्र 38 साल नि.मुसाखेडी , इंदौर
5.गणेश पिता शंकर उम्र 40 साल नि. ग्राम धड , उदयनगर जिला देवास
6.पीरु पिता कादर शाह उम्र 32 साल निवासी खजराना इंदौर
                उक्त कार्यवाही से आम-जनता मे संदेश हैं कि जिला दंडाधिकारी महोदय द्वारा जारी लॉक-डाउन कर्फ्यू आदेश का उल्लंघन ना करें एवम घर से बाहर नही निकले तथा न ही कर्फ्यू के दौरान कोई दुकान अथवा कोई अन्य प्रतिष्ठान खोले, शासन प्रशासन द्वारा जारी छूट समयावधि में ही छूट प्राप्त दुकाने खोले व बंद करे, आदेश उल्लंघन पर पुलिस द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर लगातार वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।


· कोविड-19 कोरोना व आगामी मुस्लिम पर्व शब-ए-बरात संबंध में थाना चंदन नगर में मीटिंग आयोजित।




·        मीटिंग में कोविड-19 कोरोना से बचाव व सुरक्षा के संबंध में दिए गए निर्देश।

·        आगामी दिनांक 09 अप्रेल 2020  मुस्लिम पर्व शब-ए-बरात को घर मे ही रहकर मनाने संबंध में दी सहमति।

थाना चंदन नगर इंदौर- दिनांक 07 अप्रेल 2020- वर्तमान परिदृश्य में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने एवं आगामी दिनांक 09 अप्रैल 2020 को मुस्लिम धर्म के त्योहार शब ए बरात के मद्देनजर थाना चंदन नगर में मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-02 श्री मनीष खत्री, नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग अन्नपूर्णा श्री पुनीत गेहलोद, एडीएम श्री दिनेश जैन व थाना प्रभारी श्री योगेश सिंह तोमर द्वारा संबोधित किया गया।
मीटिंग में थाना क्षेत्र के प्रबुद्धजन मस्जिदों के सदर, इमाम, पार्षदगण व गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए।
मीटिंग में कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव व सुरक्षा हेतु समुचित दिशा निर्देश दिए गए तथा कोरोना के मद्देनजर आगामी मुस्लिम पर्व शबे ए बरात को घर में ही मनाने के संबंध में समाजजन व वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों द्वारा आम सहमति जाहिर की गई।

· अवैध शराब बेचने वालो के विरूद्ध हातोद पुलिस की बड़ी कार्यवाही। · थाना क्षेत्र अर्न्तगत ग्राम पालिया में अवैध रूप से शराब बेचने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार।




·        आरोपियो के पास से 2 एक्टिवा वाहन व 658 क्वाटर एवं 10 बोतल देशी शराब जप्त।

इंदौर- दिनांक 07 अप्रेल 2020-  पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मि़श्र, पुलिस अधीक्षक पश्चिम क्षेत्र श्री महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम क्षेत्र-2  मनीष खत्री के निर्देशानुसार राष्ट्रीयव्यापी लॉकडाउन के चलते शहर मे शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु व अवैघ शराब के व्यपार पर रोकथाम हेतु नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति सौम्या जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हातोद प्रशि. उप पुलिस अधीक्षक सुश्री नंदिनी शर्मा द्वारा थाना हातोद में टीम का गठन किया व सुचना संकलन सक्रिय कर जानकारी प्राप्त कर कार्यवाही की गई।

            दिनांक 07.04.2020 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की दो बिना नम्बर की एक्टिवा गाडी पर 03 लोग अवैध शराब लेकर पालिया तरफ आ रहे है उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हातोद पुलिस की टीम ग्राम पालिया पहुंची व  घेराबंदी कर आरोपियो को अपनी गिरफ्त में लिया जिनसे 2 एक्टिवा गाडी व 658 क्वाटर मसाला एवं 10 बोतल प्लेन देशी शराब की जप्त की। आरोपियो से पुछताछ करने पर आरोपियो ने अपना नाम 1.जयगिरी गोस्वामी पिता धनषश्याम गोस्वामी निवासी लैक पैलेस 2. पंकज विरा पिता अमुतलाल विरा निवासी शुभम नगर 3. लक्की उर्फ सुमित पिता जयप्रकाश शर्मा निवासी शुभम नगर इन्दौर का होना बताया ।  आरोपियो द्वारा बताया गया की उक्त जप्त शराब वह ग्राम पालिया के सुनिल यादव के मांगाये जाने पर उसे देने जा रहे थे सुनील यादव शराब माफिया है जिसके विरूद्ध शराब रखने के मामले पंजीबद्ध है।आरोपियो के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजिबद्ध कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है व भविष्य में भी इस प्रकार के अपराधो के प्रति कडी दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी ।
            उक्त कार्यवाही में थाना हातोद के उप निरीक्षक रमेश चौहान, आर.मनोज, आर.कुन्दन, आर.कोमलसिंह का सरहानीय योगदान रहा।




सोशल मीडिया पर आपत्तिजन एवं भ्रामक जानकारी के मैसेज/वीडियों पोस्ट करने वालों के विरूद्ध पुलिस द्वारा की जा रही है कड़ी कार्यवाही




इंदौर - दिनांक 07.04.2020- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री राजेश दण्डोतिया के निर्देशन में इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सतत निगरानी रखी जा रही है जिसमे अफवाह तथा लोगों को भड़काने के उद्देश्य से उन्मादी/साम्प्रदायिक अथवा भड़काऊ मैसेज को पोस्ट या शेयर करने वालों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। समय समय पर अफवाहों के सम्प्रेषण को रोकने के लिए इंदौर पुलिस द्वारा विभिन्न एडवाइजरी जारी कर आमजन को सचेत किया जाता रहा है। प्रायः देखने मे आ रहा है कि वर्तमान समय में इंदौर में भी कई व्हाट्सऐप ग्रुप/फेसबुक/ट्विटर आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर नीचे दर्शित वीडियो वायरल किये जा रहे हैं। नीचे दर्शित भड़काउ एवं आपत्तिजनक वीडियों/पोस्ट के संदर्भ में स्थानीय पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

1. वीडियो में फल का ठेला लगाने वाला एक व्यक्ति सभी फलों में (SALIVA)  थूक लगाते हुये दिख रहा है जिस पर कार्यवाही करते हुये संबंधित क्षेत्राधिकार रखने वाली रायसेन जिले की पुलिस द्वारा थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 143/20 धारा 269, 270 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी शेरू मियां को गिरफ्तार किया जा चुका चुका है।

2. दूसरे वीडियों में एक व्यक्ति भारतीय मुद्रा के करेंसी के नोटों पर  (SALIVA)   थूक लगाते हुये दिख रहा है जिस पर कार्यवाही करते हुये संबंधित क्षेत्राधिकार रखने वाली महाराष्ट्र में नासिक पुलिस द्वारा थाना रमजानपुरा मालेगांव में अपराध क्रमांक 24/20 धारा 188, 153 ब भादवि व आईअी एक्ट 67, 67 ए के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी सैयद जमील बाबू को गिरफ्तार किया गया है।

3. इंदौर के टाटपट्टी बाखल में स्वास्थकर्मियों के साथ हुई घटना के परिप्रेक्ष्य में फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के संदर्भ में थाना करैरा जिला शिवपुरी में भी धारा 505(2), 188 भादवि के तहत अपराध क्रमांक 175/20 पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी अरविन्द्र को गिरफ्तार किया गया है।

    इसी प्रकार गत दिनों क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा भी 4. थाना सदर बाजार में अपराध क्रमांक 107/20 धारा 295(क) 505(1)(स) तथा 34 भादवि सहित धारा 67 आईटी एक्ट के प्रकरण 5. थाना खजराना के अपराध क्रमांक 314/20 धारा 295(क) 505(1)(स) तथा 34 भादवि सहित धारा 67 आईटी एक्ट में भडकाउ मैसेज प्रसारित करने वाले तथा ग्रुप एडमिन के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

इंदौर पुलिस द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि, कोई भी व्यक्ति यदि इस प्रकार के वीडियो को पोस्ट/शेयर/फॉरवर्ड करता है तो उसको दुराशयपूर्वक जनमानस को भड़काने के संबंध में दोषी माना जायेगा तथा ऐसे आरोपियों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

आमजन से इंदौर पुलिस अपील करती है कि किसी भी प्रकार की अपुष्ट खबरों अथबा अफवाहों पर भरोसा ना करें, ना ही ऐसी अफवाहों को प्रसारित करें अन्यथा आपके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। यदि आपके संज्ञान में कोई अप्पत्तिजनक मैसेज आता है जिससे कानून व्यवस्था की स्तिथि प्रभावित होती हो शीघ्र इंदौर पुलिस के हेल्पलाइन नम्बर 7049124444, 7049124445 पर सूचित करें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 77 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 07 अप्रैल 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 06 अप्रैल 2020 के सुबह से आज दिनांक 07 अप्रैल 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 77 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

74 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 अप्रैल 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 74 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
अवैध शराब सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 06 अप्रैल 2020 को 04.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कबीटखेडी इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, 12 छोटी खजरानी निवासी कपिल और 262 कबीटखेडी निवासी विनोद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 06 अप्रैल 2020 को 16.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर क्षिप्रा नदी के पास ग्राम भौंडवास इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, ग्राम भडा पिपल्या थाना बरोठा निवासी कालु सिसोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 05 लीटर अवैध देशी शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।