Sunday, November 6, 2016

क्राईम वॉच ''एक सूचना इन्दौर के लिये''


इन्दौर-दिनांक 06 नवम्बर 2016-इन्दौर पुलिस की ऑनलाईन पहल क्राईम वॉच पर इस सप्ताह में 211सूचनाऍ आई जिसमें -
मादक पदार्थ विक्रय संबंधी   05%
यातायात व्यवस्था संबंधी 05%
एटीएम पासवार्ड जानने संबंधी 15%
आवारा तत्वों की उपस्थिति संबंधी 20%
जुआ व सट्‌टा संबंधी         05%
रात को देर तक डीजे बजने संबंधी,    05%
अज्ञात मोबाईल द्वारा फोन पर परेशान करने संबंधी       10%
सिटीजन कॉप की शिकायत का स्टेटस जानने संबंधी 10%
अन्य 25%

       अन्य सूचनायें जैसे, अज्ञात वाहन खडे रहने संबधी, प्रापर्टी विवाद में कार्यवाही करवाने संबंधी, रूपये लेकर नौकरी न दिये जाने फ्रॉड संबधी, किरायेदार द्वारा मकान न खाली करने संबधी फरार आरोपियों की सूचना देने संबंधी, फेसबुक एण्ड व्हाट्‌स एप पर आपत्ति जनक पोस्ट की सूचना देने, प्रायवेट कंपनी द्वारा कई महिने तक नौकरी पर रखने के बाद वेतन न दिये जाने संबंधी, हुक्का बार, मोबाइल चोरी संबंधी  -
       वाट्‌सअप से 30% मोबाईल से 50% लेंडलाईन से 20%

''प्रमुख सफलताऐं''

दीपावालीकी रात हवाई फायर कर युवको ने फैलाई भंवरकुऑ क्षेत्र मे सनसनीः- क्राईम वॉच पर व्हाट्‌सअप के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई जिसमें तीन युवकों द्वारा खुलेआम घर के बाहर खडे होकर दीपावली की रात हवाई फायर किये जा रहे थे। सूचना पर तत्काल युवकों की तलाश की गई तो पाया गया कि वे दीपावली की रात को अपना रौब दिखाने के लिये लायसेंसी बंदूक से घर के बाहर खडे होकर हवाई फायर कर रहे थे जिससे क्षेत्र मे सनसनी फैल गई व लोगों ने खुद को घर में केैद कर लिया। तीनों युवको के विरूद्ध थाना भंवरकुऑ पर अपराध पंजीबद्ध किया गया।

भोपाल में हुए आतंकियों के एनकाउंटर के विरूद्ध इंदौर में प्रदर्शन कर बिगाडना चाह रहे थे इंदौर का माहौलः-  क्राईम वॉच के व्हाट्‌सअप पर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग रीगल चौराहे पर भोपाल में हुए आतंकियों के एनकाउंटर के विरूद्ध प्रदर्शन कर शहर का माहौल बिगाडना चाह रहे है। सूचना पर तत्काल इंदोैर पुलिस द्वारा भ्रामक मैसेज वायरल करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
भाई दे रहा था मॉ एवं बहन को जान से मारने की धमकीः- सूचनाकर्ता ने बताया कि मेरा भाई मुझे व मेरी मॉ को शराब पीकर जान सेमारने की धमकी दे रहा है आप मेरी मदद करे सूचना पर तत्काल थाना राजेंद्रनगर द्वारा कार्यवााही की गई।

मेडीकल कॉलेज में एडमिद्गान दिलाने का मैसेज किया वायरलः- सूचनाकर्ता ने क्राईम वॉच पर मैसेज देकर दी सूचना जिसमें मेडीकल कॉलेजों में एडमिद्गान दिलाने के संबंध में लिखा हुआ था जिसकी जांॅच की जा रही है।

थाना किशनगंज क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र में महिलायों से मारपीट की सूचना आई क्राईम वॉच पर :- ग्राम भगौरा थाना किशनगंज में देर रात महिलायों से कुछ लोगों द्वारा मारपीट की जा रही है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना किशनगंज पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।
एमजी रोड नॉवल्टी के पास कुछ शरारती तत्व लडकी से छेडखानी करते पकडायें:- सूचनाकर्ता ने बताया कि मै नॉवल्टी मार्केट में दुकान मे काम करती हू आये दिन कुछ लडके मुझे दुकान आते जाते वक्त छेडते व कमेंट करते। सूचना पर तत्काल थाना एमजीरोड पर कार्यवाही की गई। 
मोबाइल फोन पर युवती को अश्लील मैसेज करने वाले पकडायें :- मोबाइल फोन पर परेद्गाान करने  के संबंध में 19 शिकायते प्राप्त हुई जिन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सूचनाकर्ताओं कीसमस्या का समाधान किया गया।
आवारातत्व :-  1.चंदननगर में आमवाला रोड पर चौथी गली में चौराहे  पर आवरातत्व खडें रहने की सूचना आई क्राईम वॉच पर तत्काल  थाना चंदननगर पर कार्यवाही की गई।
2. थाना परदेशीपुरा क्षेत्र में आवरा लडकों द्वारा पटाखे फोडकर शोर मचाये जाने की सूचना पर तत्काल थाना परदेशीपुरा द्वारा कार्यवाही की गई।
3. रामानंद में कुछ आवरातत्वों द्वारा शराब पीकर हंगामा करने की सूचना पर तत्काल थाना चंदननगर द्वारा कार्यवाही की गई।
4.  सुदामानगर में शराबी द्वारा हंगामा करने की सूचना आई क्राईम वॉच पर सूचना पर थाना द्वारिकापुरी द्वारा तत्काल कार्यवाही की गई।
मादक पदार्थः- 1. छोटी खजरानी आटा चक्की के पास शराब बेची जाने की सूचना पर तत्काल कार्यवााही करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना एमआयजी पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
2.  चंद्रावतीगंज में अवैध शराब परिवहन की सूचना पर कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त कर चंद्रावतीगंज चौकी पर आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।
देर रात तक डीजे बजने संबंधी सूचना :- देर रात्रि में तेज आवाज में चल रहे डीजे को बंदकराने के लिए सूचनाकर्ताओं ने मांगी मदद। क्राईम वॉच टीम द्वारा अलग अलग स्थानों पर तत्काल कार्यवाही कर डीजे बंद कराकर रहवासियों को पहुंचाई मदद।
सिटीजन कॉप :-सिटीजन कॉप एनड्रयड एप्लीकेशन दर्ज की गई मोबाइल चोरी व अन्य शिकायतों का स्टेटस जानने हेतु लगातार सूचनाकर्ता ले रहे हैं क्रांइम वॉच का सहयोग, जिस पर सूचनाकर्ताओं को उनके द्वारा की गई शिकायत का स्टेटस प्रदाय किया जा रहा है । 
एटीएम फ्रॉडः-कई सूचनाकर्ताओंने की सूचना अज्ञात कॉलर द्वारा स्ंवय को बैंक अधिकारी बताते हुए  अकाउंट व एटीएम पिन की जानकारी लेने की कोद्गिाद्गा की जा रही है, सभी सूचनाकर्ताओं को दी गई उचित समझाईस ऐसे फ्रॉड कॉल्स पर कोई जानकारी न दे व अज्ञात मोबाइल नम्बरों को डाटा बेस मे सर्च पर डालें।
यातायात :-यातायात से संबधित कई सूचनाओं प्राप्त हुई जिसमें अवैध पार्किंग, बिना नंबर प्लेट की गाडी चलाना, बिना हेलमेट पेट्रोल देना, तेज गति से गाडी चलाते हुये कट मारकर निकलने जैसी कई सूचनायें प्राप्त हुई, जिनपर हमारे द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये सूचनाकर्ता को संतुष्ट किया ।
क्राईम वॉच पर प्राप्त सूचनाओं के माध्यम से 05 दर्जन से अधिकआरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही की गई।

Police Officer of the Week 6-11-16


डकैती की योजना बनाते 6 आरोपी, पुलिस थाना विजय नगर की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल, एक देशी कट्‌टा, एक कारतूस, दो चाकू व दो छुरे बरामद


इन्दौर-दिनांक 06 नवम्बर 2016-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इऩ्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए, कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना विजय नगर द्वारा डकैती की योजना बनाने वाले 6 आरोपियों को अवैध हथियार सहित पकड़नें में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना विजयनगर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि पाच से छह व्यक्ति सोलंकीनगर ओम गुरूदेव काम्लेक्स की खंडहर बिल्डिंग मे हथियारो से लैस होकर शीतल नगर पटेल पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने कीयोजना बना रहे है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री प्रशांत यादव के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा मौके पर जाकर, घेराबंदी कर 6 बदमाशों- 1. अकरम उर्फ इरफान पिता अब्दुल जब्बार (20) निवासी नूरी नगर आजाद नगर इन्दौर 2. मुबारिक पिता मकबूल (25) निवासी बिलाल मस्जिद के पीछे हिना कालोनी खजराना इन्दौर, 3 मनीष परमार पिता राजेश परमार (19) निवासी 17 न्यू मालवीय नगर बर्फानी धाम के पीछे इंदौर, 4. अनिल पिता पूनम चन्द्र यादव (19) निवासी गणेश नगर विजय नगर इंदौर, 5. शम्भू मालवीय उर्फ विजय पिता नानूराम मालवीय (19) निवासी श्रद्धा श्री कॉलोनी इंदौर तथा 6. सूरज पिता राजकुमार मारखण्डे (19) निवासी मालवीय नगर गली 02 राजेश साईकल सर्विस के पास इंदौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा मय एक कारतूस के, दो चाकू दो छुरी जप्त की गयी है। आरोपी अकरम से ट्रक लूट की घटना में प्रयुक्त कायनेटिक होण्डा नं. एमपी-09/एसएस-4007 एवं नगदी 2500/- रूपये जप्त किये गये है। आरोपियों के विरूद्ध अप क्र. 854/16 धारा 399/402 भादवि एवं 25/27 आर्म एक्ट का पंजीब्द्ध कर सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गयाहै, जिनसे अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है तथा पकडे गये अरोपियों के आपराधिक रिकार्ड की जानकारी संबंधित थानो से प्राप्त की जा रही है

उक्त बदमाशों को त्वरित कार्यवाही कर पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय नगर श्री प्रशांत यादव के नेतृत्व में उनि. आर.एस. चौहान, उनि .आर.एस दडोतिया, प्र.आर. 29.3 शुरेस भदकारे, आर. 292 मनोज नायक, आर. 569 लोकेन्द्र सिंह, आर. 95 योगेन्द्र जोशी, आर. 3326 देवेन्द्र सिंह यादव, आर. 3773 बलवीर सिंह तथा आर. 3080 वीरेन्द्र की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 63 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


 इन्दौर 06 नवम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 05 नवम्बर को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 30 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 नवम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 05 नवम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती वारन्टी, 12 गिरफ्तारी तथा 81 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 06 नवम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वाराशहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 नवम्बर 2016 को 01 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी तथा 81 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुये मिले 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 नवम्बर 2016-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 05 नवम्बर 2016 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गरीब नवाज कालोनी एवं अशरफी नगर खजराना  से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें, रिजवान पिता मो. इकबाल, फारूख पिता वली मोहम्मद, मो. सफीक पिता वली मोहम्मद, रफीक पिता मो.शफीक, मो.सगीर पिता मुश्ताक, राजकुमार पिता हरिशंकर शर्मा, अंसार पटेल पिता उस्मान पटेल, अमजद पिता उस्मान, अब्दुल हफीज पिता अब्दुल तथा अकरम पिता मोहम्मद भूरू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3770 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 06 नवम्बर 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 05 नवम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 33 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 नवम्बर 2016- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 05 नवम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी तथा 67 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 06 नवम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 नवम्बर 2016 को 04 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी तथा 67 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में,न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 नवम्बर 2016-पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 05 नवम्बर 2016 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत चमार मोहल्ला दतौदा एवं ग्राम चोरल से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिले, महेश पिता छोगालाल, राधाकिशन पिता नंदराम, संतोष पिता अंबाराम भील, सुरेश पिता तरेसिंह भील तथा देवीलाल पिता भंवरसिंह भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 570 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 नवम्बर 2016- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 नवम्बर 2016 को 12.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अर्जुनपुरा मल्टी के पास से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, महावर नगर इंदौर निवासी मौसम उर्फ लखन पिता पंढरीनाथ मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 15 हजार 750 रूपये कीमत की 350क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।