Saturday, December 16, 2017

अवैध देशी रिवाल्वर लिये घूम रहा एक आरोपी, क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त मे, आरोपी के कब्जे से एक देशी रिवाल्वर व एक जिंदा कारतूस जप्त


इन्दौर-दिनांक 16 दिसबंर 2017- शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे अवैध रुप से हथियार रखने वाले व इनकी खरीद फरोखत करने वाले आरोपियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह चौहान व्दारा समस्त टीम प्रभारीयों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।

क्राइम ब्रांच की टीम को इस कडी मे कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली कि, कोतवाली थाना क्षेत्र मे एक व्यक्ति अवैध रुप से देशी कट्टा (रिवाल्वर) रखे घूम रहा है। उक्त सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं पुलिस थाना कोतवाली की टीम व्दारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुंचकर एक व्यक्ति को पकडा नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम ब्रजेश लोधी उर्फ श्रीराम पिता संतराज लोधी उम्र 19 साल निवासी म.न. स्कीम नं 78 जितेन्द्र का किराये का मकान स्थायी पता- शनिचर बाजार पुराना थाना राहतगढ जिला सागर का होना बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसकी कमर मे एक सिल्वर रंग की देशी रिवाल्वर रखी मिली जिसे चेक करने पर उसमे अन्दर एक कारतूस लगा मिला। आरोपी का कृत्य धारा 25 27 आर्मस एक्ट का पाया जाने से कोतवाली पुलिस व्दारा विधिवत्‌ जप्त किया गया तथा आरोपी को विधिवत्‌ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ब्रजेश ने पूछताछ पर बताया की वह मूलतः सागर का रहने वाला है तथा विगत तीन साल से इन्दौर मे रह रहा है तथा चाकलेट बनाने की फैक्ट्री मे काम कर रहा है।  उसने बताया की उसका एक दोस्त नीतू उर्फ नितेश गोस्वामी राहतगढ का रहने वाला है, जो की पूर्व मे चार बार थाना राहतगढ मे अवैध हथियार के खरीद फरोखत मे बन्द हो चुका है और कुछ समय पूर्व भी उसके पास कई सारी पिस्टल, रिवाल्वर व बंदूको के 100-150 कारतूस पकडाये थे। एक माह पहले वह इन्दौर मे आया था तभी उसके साथ वह देशगाव के पास गया था तथा वहां से तीन पिस्टल व रिवाल्वर 6000 रुपये प्रति नग के दाम से लाये थे।  एक रिवाल्वर ब्रजेश के पास थी तथा दो पिस्टल नीतू अपने साथ राहतगढ ले गया है। आरोपी से पूछताछ कर अन्य लोगो की संलिप्तता के संबंध मे जानकारी ली जा रही है, जिसके आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।


चेन लूटने वाला फरार व इनामी आरोपी, क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 16 दिसबंर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा द्वारा शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, प्रकरणों में फरार व इनामी आरोपियों की धरपकड़ हेतु विशेष प्रयास कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्राँच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा थाना क्राईम ब्रांच की टीम को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये थे।
      इसी कड़ी में क्राईम ब्रांच की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना अन्नपूर्णा के अपराध क्र. 262/17 धारा 379 भादवि के प्रकरण में फरार आरोपी सन्नी पिता दिलीप परियानी नि. 55 जयरामपुर कालोनी इंदौर, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर द्वारा 3000/-रू. का ईनाम घोषित किया है, उक्त आरोपी किसी शादी में शामिल होने के लिए बस से बस स्टेण्ड आने वाला है। उक्त सूचना पर तत्काल क्राईम ब्रांच एंव पुलिस थाना अन्नपूर्णा की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए, घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी सन्नी सोने की चेन की लूट की वारदाते करने में, उसके साथी आरोपी हितेश पंजाबी का साथ देता था। आरोपी हितेश पंजाबी को पूर्व में ही थाना क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया था तत्समस सहआरोपी सन्नी फरार हो गया था।

आरोपी को क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा पकड़ने पर वह अपने आप को पूर्व में निर्दलीय रूप से महापौर का चुनाव लडने के कारण और स्वयं को सिंधी समाज का उपाध्यक्ष होना बताते हुए टीम पर दबाब बनाने की कोशिश करते हुए अपराध से बचने के प्रयास कर रहा था लेकिन पुलिस द्वारा आरोपी को प्रकरण में गिरफ्तार कर उससे प्रकरण का मश्रुका सोने की चेन बरामदगी हेतु पूछताछ की गई, जिसने एक सोने की चेन जप्त कराई है। टीम द्वारा  उससे अन्य सोने की चोरी हुई चेन के बारे में पूछताछ की जा रही है तथा आरोपी द्वारा और इस प्रकार की कितनी वारदाते की गई है इस बारे में पूछताछ जारी है। आरोपी सन्नी प्रापर्टी ब्रोकर का काम करता हैं तथा पूर्व में हुक्का बार, जो कि पब, होटल में पिलाए जाते थे उसका संचालन भी करता था।


हर्बल इंटरनेशनल इंडिया लिमिटेड कंपनी के खाते से धोखाधडी कर फर्जी चैक के माध्यम से 95 लाख रुपये निकालने का प्रयास करने वाले, तीन आरोपी क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में, आरोपियों से 95 लाख रुपये का फर्जी चेक भी जप्त प्रकरण में फरार, मुख्य आरोपी (सरगना) के मुंबई से जुडे हैं तार


इन्दौर-दिनांक 16 दिसबंर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा फर्जी चेक व दस्तावेजों के माध्यम से लोगों केसाथ होने वाली धोखाधडी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह चौहान व्दारा क्राइम ब्रांच की टीमो को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
        क्राइम ब्रांच की टीम को इस कडी मे कार्यवाही के दौरान एमआईजी क्षेत्र मे स्थित मालव परिसर स्थित ICICI बैंक से सूचना मिली की हमारी बैंक की शाखा पर नवनीत सिंह बग्गा नाम के व्यक्ति ने हर्बल इंटरनेशनल इंडिया लिमिटेड के नामक कंपनी के अकाउंट का 95 लाख रुपये के चेक को क्लीयर हेतु बैक मे दिया है, लेकिन जब उक्त कंपनी के फायनेंस डिपार्टमेंट के हेड से अकाउंट मे दिये गये नंबर पर बात हुयी तो, उक्त कंपनी के फायनेंस हेड विवेक सिंह ने बताया की उनकी कंपनी व्दारा एसा कोई चेक नवनीत सिंह बग्गा नाम के व्यक्ति को जारी नही किया गया है। उक्त सूचना पर टीम तत्काल मौके पर पहुंची तथा संदिग्ध नवनीत सिंह बग्गा पिता सेवक सिंह बग्गा उम्र 40 साल निवासी म.न. 64 विधा नगर सपना संगीता के पीछे थाना भंवरकुआं जिला इन्दौर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा उससे पूछताछ करने पर उसके व्दारा बताया गया की वह रेती सप्लाय का काम करता है तथा वरुण दुबे निवासी प्रिकांको कालोनी अन्नपूर्णा नाम के सरकारी ठेकेदार को उसने कुल 2 लाख 81 हजार रुपये की रेत सप्लाय की थी, जिसके पैसे उसे वरुण दुबे से लेना थे।  वरुण दुबे ने उसके साथी आशुतोष शर्मा निवासी गांधीनगर के माध्यम से उसे ब्लैंक चेक ICICI बैंक की कोरोमंगला शाखा बैंगलोर का हर्बल इंटरनेशनल इंडिया लिमिटेड कंपनी के नाम का खाली चेक दिया तथा उसके व्दारा बताया गया की उसे यह चेक इरफान नाम के व्यक्ति ने दिया है वह हर्बल कंपनी के लिये काम करता है। वरुण दुबे को इरफान से पाँच लाख रुपये लेना थे इसलिये उसने यह चेक उसे दिया था तथा वरुण ने यह चेक नवनीत सिंह बग्गा को उसके अकाउंट मे डालने के लिये दिया था। ICICI बैंक की मालव परिसर स्थित शाखा के बैंक मैनेजर मंगेश केशरकर पिता जगन्नाथ केशरकर निवासी म.न. एच-207 ओशयन पार्क लसुडिया इन्दौर के व्दारा लिखित आवेदन देकर नवनीत सिंह बग्गा के खिलाफ थाना एमआईजी मे अपराध धारा 420 467 468 471 120 बी भादवि का पंजीबद्ध कराया गया ।
आरोपी नवनीत सिंह बग्गा की निशादेही पर, वरुण दुबे पिता उमाशंकर दुबे उम्र 365 साल नि.म.न. 108 बी प्रिकांको कालोनी थाना अन्नपूर्णा जिला इन्दौर को थाना क्राईम ब्रांच  द्वारा पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि वह सरकारी ठेकेदार है तथा वर्तमान मे उसका पिथमपूर सेक्टर-1 एवं सेक्टर-3 मे प्रोजेक्ट चल रहा है, वह नवनीत सिंह बग्गा को विगत 4-5 साल से जानता है तथा उससे रेत लिया करता था। उसे नवनीत सिंह बग्गा को 2 लाख 81 हजार रुपये लौटाने थे। वरुण दुबे ने बताया की इरफान पठान का आफिस बडवानी प्लाजा मे स्थित है वह फोरेन फंडिग का काम करवाता है व विदेशी बैंक से लोन दिलवाता है। वरुण दुबे ने उसे 3 करोड का लोन सेक्शन करवाने के लिये पांच लाख रुपये 8 महीने से दे रखे थे लेकिन इरफान ने ना तो बैंक लोन कराया ना ही पैसे लौटाये इसलिये उसने इरफान पर पैसे लौटाने का दबाव बनाया था तो इरफान ने उसे चेक ICICI बैंक की कोरोमंगला शाखा बैंगलोर का हर्बल इंटरनेशनल इंडिया लिमिटेड कंपनी के नाम का खाली चैक दिया तथा बोला की उसे वह भर ले, तब वरुण दुबे ने उक्त चैक को अपने दोस्त आशुतोष शर्मा को देकर नवनीत सिंह बग्गा को देने के लिये दे दिया था।
आरोपी आशुतोष शर्मा पिता दीनानाथ शर्मा उम्र 37 साल नि. म.न.60 बी मंगल मार्ग गांधीनगर इन्दौर को पुलिस टीम द्वारा पकड़कर पूछताछ करने पर, उसने बताया कि वह भी कमीशन पर लोन दिलवाने का काम करवाता है, उसी ने वरुण दुबे की पहचान इरफान से करवायी तथा उसने कई लोगो से इरफान को लोन दिलवाने के नाम पर पैसे दिलवा रखे हैं। वरुण दुबे से भी 5 लाख रुपये दिलवाये थे। जब इरफान ने लोन नही करवा पाया तो उसने पैसे ने लौटाते हुये ICICI बैंक की कोरोमंगला शाखा बैंगलोर का हर्बल इंटरनेशनल इंडिया लिमिटेड के नाम का खाली चैक दिया तथा बोला की उसे वह भर ले तथा जमा कर दे चैक क्लीयर होने पर टैक्स व उधारी की रकम हटाकर उसे पैसे लौटा दें।
आरोपीगण नवनीत सिंह बग्गा, वरुण दुबे तथा आशुतोष शर्मा का कृत्य धारा 420 467 468 471 120 बी भादवि से दंडनीय होने तथा थाना एमआईजी मे उक्त आरोपीगण के विरुध्द अपराध कायम होने से अग्रिम कार्यवाही हेतु आरोपीगण को पुलिस थाना एमआईजी के सुपर्द किया गया है।
विगत कुछ दिन पूर्व दिनांक 09.12.17 को भी मुंबई के उस्मानाबाद जिले मे आनंदनगर थाने पर भी इसी कंपनी के चैक की कूटरचना कर फर्जी तरीके से पैसे निकालने की घटना सामने आयी थी, जिस पर से सात आरोपीगण को गिरफ्तार कर फर्जी चेक जप्त किया गया था। उक्त घटना मे प्रयुक्त चैक की सीरीज व इंदौर मे एमआईजी थाने मे घटी घटना के चैक की भी सीरीज काफी हद तक समान है । अतः यह कहना गलत नही होगा की इस घटना के तार मुंबई से जुडे हैं।
उक्त प्रकरण का मुख्य आरोपी इरफान पठान पिता अनीश पठान उम्र 31 साल नि. आजाद नगर फरार है, जिसकी तलाश के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। इनके संबंध मे जानकारी मिली है की उसके पिता अनीश पूर्व मे वाहन चोरी के अपराध मे कई बार बंद हो चुके है तथा इरफान भी एक बार कंप्यूटर चोरी के मामले मे पकड़ा गया है। पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 136 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 16 दिसबंर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 15 दिसबंर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 50 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

10 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 15 दिसबंर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 आदतन, 17 गिरफ्तारी तथा 93 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 11 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 दिसबंर 2017 को 07 आदतन, 17 गिरफ्तारी तथा 93 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।  

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 दिसबंर 2017-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 15 दिसबंर 2017 कों 17.00 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर बेकरी गली शिव मंदिर के पास इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 420 रूस्तम का बगीचा इन्दौर निवासी रोहित पिता दानू शाक्यवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1110 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 दिसबंर 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वाराकल दिनांक 15 दिसबंर 2017 को 23.45 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोविंद नगर खारचा शिव मंदिर के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 220/1 गोविंद नगर खारचा इन्दौर निवासी विवेक उर्फ मन्नू पिता भगवति प्रसाद यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 15 दिसबंर 2017 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मधुमिलन चौराहा हनुमान मंदिर के पीछे इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, वाटर पम्प के पास आजाद नगर इन्दौर निवासी मो.शाहिद पिता अब्दुल वाहिद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 16 दिसबंर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 15 दिसबंर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाहीकरते हुए कुल 86 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

23 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 16 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 15 दिसबंर   2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 23 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 आदतन, 29 गिरफ्तारी तथा 94 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 11 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 दिसबंर 2017 को 05 आदतन, 29 गिरफ्तारी तथा 94 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।  

जुआं खेलते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 दिसबंर 2017-पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कलदिनांक 15 दिसबंर 2017 कों 21.20 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर शर्मा टेंट हाउस के सामनें रोड साईट स्कीम न. 71 सेक्टर डी इन्दौर से ताश पत्तों के हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, बाबूसिंह पिता शोभाराम चौहान, रूपेश पिता सुरेश शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 285 रूपयें नगदी व 52 ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 दिसबंर 2017- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 15 दिसबंर 2017 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडी कलमेर संतोष के घर के सामनें और ग्राम रोजडी काकड थाना हातोद इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम बडी कलमेर मोची मोहल्ला हातोद इन्दौर निवासी रंगुबाई पिता धनश्याम और टिगरिया बादशाह बाणगंगा इन्दौर निवासी नीरंजन पिता बाबुलाल परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 15 दिसबंर 2017 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलींसूचना के आधार पर भाटखेडी फाटा के पास मंहु पिथमपुर रोड इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, भाटखेडी इन्दौर निवासी रमेश पिता गुलाब लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 15 दिसबंर 2017 को 18.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अंकल होटल के पास हाट मैदान मंहु इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, भानखेडी कालाकुंड थाना सिमरोल इन्दौर निवासी अर्चना पति गंगाराम कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 800 रूपयें नगदी 20 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 15 दिसबंर 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरिजन मोहल्ला बिजलपुर और निहालपुर मुडी बिजलपुर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 528 हरिजन मोहल्ला बिजलपुर इन्दौर निवासी प्रकाश पिता काशीराम जाटव और जेतपुरा थाना जेतपुरा जिला खरगौन हाल मुकाम गली न. 3 मयुर नगर मुसाखेडी इन्दौर निवासी रविंद्र पिता सुखदेव पाटीदार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 100 रूपयें नगदी 2 लीटर अवैध शराब जप्त कीगयी।
              पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 दिसबंर 2017-पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 15 दिसबंर 2017 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला ग्राम बावलिया इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम बावलिया थाना खुडैल इन्दौर निवासी श्याम उर्फ श्यामालाल पिता बद्रीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।