इन्दौर-दिनांक 05 सितम्बर 2015- दिनांक 11.8.15 को पुलिस थाना बेटमा क्षेत्रार्न्तगत देपालपुर बेटमा रोड पर रॉपी लगाकर ट्रक के चालक व क्लीनर को लूटने वाले आरोपियो को पकडने मे पुलिस थाना बेटमा को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 11.8.15 को ट्रक ड्रायवर शौकत निवासी खाचरोद अपने क्लीनर गिरधारी निवासी खाचरोद के साथ अपने ट्रक मे गेंहु भरकर पीथमपुर जा रहा था तभी बेटमा देपालपुर रोड पर रॉपी लगाकर ट्रक का टायर पंचर कर कुछ बदमाशो ने ड्रायवर शौकत व क्लीनर गिरधारी को लूट लिया था। जिस पर थाना बेटमा पर अपराध क्रमांक 395/15 धारा 394 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में व पुलिस अधीक्षक इंदौर पश्चिम श्री डी कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में अति0पुलिस अधीक्षक देहात श्री अरविन्द तिवारी व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अनिलसिंह राठौर द्वारा थाना प्रभारी बेटमा राजकुमार यादव व उनकी गठित टीम को उक्त लूट के बदमाशों की धरपकड हेतु लगाया गया। विवेचना दौरान टीम द्वारा, इस प्रकार की वारदात करने वाले झाबुआ क्षेत्र के लोगो पर लगातार नजर रखी जा रही थी। मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि देपालपुर रोड पर दो व्यक्ति अपराध करने की नियत से घूम रहे है। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी बेटमा राजकुमार यादव व उनकी टीम द्वारा रोड के किनारे छिपे दो व्यक्ति 1. मिथुन पिता जोगिया गामड (21) निवासी गुलरपाडा तडवी फालिया जिला झाबुआ तथा 2. लालसिंह उर्फ लालू पिता नब्बू डामोर (23) निवासी पिपली स्कूल के पास उमरकोट चौकी थाना काली देवी जिला झाबुआ को पकडा गया। जिन्होने दिनांक 11.08.15 को ट्रक चालक को लूटना स्वीकार किया। लूटे गये मोबाइल व नगदी रूपये आरोपियों से बरामद किये गये है। आरोपियों से अन्य साथियो के संबंध मे पूछताछ की जा रही है ।
उक्त आरोपियो को पकडने मे थाना प्रभारी बेटमा राजकुमार यादव व उनकी टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा है।
दिनांक 11.8.15 को ट्रक ड्रायवर शौकत निवासी खाचरोद अपने क्लीनर गिरधारी निवासी खाचरोद के साथ अपने ट्रक मे गेंहु भरकर पीथमपुर जा रहा था तभी बेटमा देपालपुर रोड पर रॉपी लगाकर ट्रक का टायर पंचर कर कुछ बदमाशो ने ड्रायवर शौकत व क्लीनर गिरधारी को लूट लिया था। जिस पर थाना बेटमा पर अपराध क्रमांक 395/15 धारा 394 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में व पुलिस अधीक्षक इंदौर पश्चिम श्री डी कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में अति0पुलिस अधीक्षक देहात श्री अरविन्द तिवारी व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अनिलसिंह राठौर द्वारा थाना प्रभारी बेटमा राजकुमार यादव व उनकी गठित टीम को उक्त लूट के बदमाशों की धरपकड हेतु लगाया गया। विवेचना दौरान टीम द्वारा, इस प्रकार की वारदात करने वाले झाबुआ क्षेत्र के लोगो पर लगातार नजर रखी जा रही थी। मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि देपालपुर रोड पर दो व्यक्ति अपराध करने की नियत से घूम रहे है। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी बेटमा राजकुमार यादव व उनकी टीम द्वारा रोड के किनारे छिपे दो व्यक्ति 1. मिथुन पिता जोगिया गामड (21) निवासी गुलरपाडा तडवी फालिया जिला झाबुआ तथा 2. लालसिंह उर्फ लालू पिता नब्बू डामोर (23) निवासी पिपली स्कूल के पास उमरकोट चौकी थाना काली देवी जिला झाबुआ को पकडा गया। जिन्होने दिनांक 11.08.15 को ट्रक चालक को लूटना स्वीकार किया। लूटे गये मोबाइल व नगदी रूपये आरोपियों से बरामद किये गये है। आरोपियों से अन्य साथियो के संबंध मे पूछताछ की जा रही है ।
उक्त आरोपियो को पकडने मे थाना प्रभारी बेटमा राजकुमार यादव व उनकी टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा है।