Monday, April 2, 2012

फरार आरोपी पकडाया

इन्दौर -दिनांक 02 अप्रैल 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.साई मनोहर के निर्देशानुसार फरार आरोपियों के विरूध्द  क्राईम ब्रान्च इंदौर व्दारा की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोजकुमार राय तथा उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जयन्त सिंह राठौर निरीक्षक अपराध शाखा ने टीम प्रभारी सउनि.भारत सिंह यादव, प्र.आर. राजकुमार बडोदिया, तेजसिंह, आरक्षक अजीत यादय, सुरेश मिश्रा, ने पुलिस थाना भॅवरकुॅआ के फौजदारी प्रकरण क्रमाक 999/98 धारा 324,294,506,34 भादवि में कुखयात फरार  आरोपी फकीरा उर्फ रामदास पिता शंकरराव मराठा, (30) निवासी 145 बालदा कॉलोनी इंदौर को मुखबिर की सूचना पर  महूनाका क्षेंत्र से पकड़ा गया, जिसके सम्बन्ध में अन्य थानों से जानकारी प्राप्त करने पर यह आरोपी पुलिस थाना छत्रीपुरा का रिकार्डशुदा बदमाश होना पता चला जिसके आपराधिक प्रकरणों के सम्बन्ध में और भी जानकारी प्राप्त की जा रही है । क्राईम ब्रान्च व्दारा पकड़े गये इस आरोपी को पुलिस थाना भॅवरकुॅआ के सुपुर्द किया गया ।

04 आदतन, 14 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 02 अप्रैल2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 01 अप्रैल 2022 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन तथा 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 स्थाई, 16 गिरफ्तारी व 109 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 02 अप्रैल 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 अप्रैल 2012 को 06 स्थाई, 16 गिरफ्तारी व 109 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ खेलते हुए मिले 11 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 02 अप्रैल 2022- पुलिस थाना जूनीइंदौर द्वारा कल दिनांक 01 अप्रैल 2012 को 19.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना केआधार पर साधुवासवानी बगीचा सिंधी कॉलोनी से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले भगवान, सुंदरदास, कुलदीप, धीरज, भीमू, मनीष, जीतू, जयकुमार तथा दीपक को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 780 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक 01 अप्रैल 2012 को 05.30 बजे अम्बेडकर नगर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले शम्भू, संजय तथा मनोज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 640 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 02 अप्रैल 2022- पुलिस थाना किद्गानगज द्वारा कल दिनांक 01 अप्रैल 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर किद्गानगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिले सुतारखेडी निवासी रोहित पिता मुकेद्गा (20), करोदिया निवासी पूनमचन्द्र पिता रामचन्द्र (28) तथा दतोदा निवासी संतोष पिता हुकमचन्द्र (35) को पकडा गया। पुलिसद्वारा इनके कब्जे से कुल 3 हजार 350 रूपये कीमत की 31 क्वाटर अंग्रेजी शराब, 6 बियर तथा 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 01 अप्रैल 2012 को चंदननगर थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिले गुरूकृपा ढाबा का मेनेजर गुरूकृपा ढाबा नावदापंथ निवासी राजद्गो सिंह पिता चंदन सिंह (24) तथा तिरूपति नगर एरोड्रम हाल नावदापंथ निवासी चिन्टू पिता रूपेद्गा सिंधी (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 3 हजार 140 रूपये कीमत की 16 क्वाटर अंग्रेजी शराब तथा 16 बियर बरामद की गई।   
        पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 01 अप्रैल 2012 को 20.10 बजे बाड़ी मोहल्ला राउ से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले राजराम पिता छोगालाल चमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपये कीमत की 5 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।   
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।