इन्दौर-दिनांक 13 अक्टूबर 2014-यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा आज दिनांक 13 अक्टूबर 2014 को यातायात नियमों की जागरूकता बढाने के लिये विद्यासागर स्कूल में पटेल मोटर्स के सहयोग से स्कूली बसों एवं भारी वाहनों के चालकों हेतु सेमीनार आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 100 चालकों द्वारा सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये निर्देशों एवं वर्तमान परिपेक्ष्य में दुर्घटना से बचने हेतु किये जाने वाले उपायों से अवगत कराया गया। यातायात पुलिस की ओर से उप पुलिस अधीक्षक, यातायात श्री आर.एन. त्रिपाठी द्वारा चालकों की जिज्ञासाएं शांत की गई।
यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा इस अभियान को निरन्तर जारी रखा जायेगा ।