Friday, August 12, 2016

फर्जी दस्तावेज दिखाकर जमीन की धोखाधडी करने वाला परवेज कुरैशी गिरफ्तार



इंदौर 12 अगस्त 2016- उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिह के निर्देश के तारतम्य में इंदौर पुलिस द्वारा फर्जी  रजिस्ट्री कर धोखाधडी करने वाले भूमाफियो के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के अंतर्गत पुलिस थाना कनाडिया द्वारा जमीन के संबंध मे धोखाधडी करने वाले आरोपी परेवज कुरैशी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की  है ।

फरियादी राजीव अग्नीहोत्री पिता रमाशंकर अग्नीहोत्री नि.71 श्री नगर एक्सटेंशन इन्दौर ने पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर ,शहर के कार्यालय  मे जनसुनवाई मे शिकायत की थी कि आरोपी परवेज कुरैशी द्वारा  डायमंड कालोनी के पास स्थित जमीन सर्वे क्रमांक 1105 /1528/1 /1 का भूखन्ड रकबा 2 लाख वर्ग फीट को सलीम सिद्दिकी की मालिकाकाना हक की जमीन दिखाकर धोखाधडी कर सलीम सिद्दिकी से मिलकर 411 रुपये  वर्ग फिट के भाव से 32 लाख रुपये वर्ष 2008 से 2013 तक टोकन मनी के रुप मे हडप ली है ।
उक्त शिकायत पर  उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक  जिला इन्दौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन मे भूमिया पर नकेल कसते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन -2 श्री बिट्टू सहगल व् नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री पारुल बेलापुरकर के नेतृत्व में थाना कनाडिया द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी परेवज कुरैशी के विरुद्ध धारा अंतर्गत,420,467,468, 471, भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया ।
            आरोपी परवेज कुरैशी पिता अब्दुल वाहिद नि. 70 बाबा फरीद नगर इन्दौर को आज दिनांक 12.8.16 को आरोपी को गिरफ्तार कर पुछताछ की गई जिसमे पुछताछ पर बताया कि सलीम सिद्दिकी नि. खजराना इन्दौर को रुपये देना व कुछ रकम अपने पास रखकर उक्त पैसे से स्वयं की इन्कम टेक्स फाईल तैयार नही होने से अपने दोस्त अबरार बैग के नाम से वर्ना कार क्रमांक MP09CP 1003 फायनेस पर खरिदना बताया है जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है । प्रकरण मे संलिप्त अन्य आरोपियो के संबंध मे पुलिस द्वारा आरोपी परवेज का दिनांक 16.8.16 तक का पीआर लिया गया है आरोपी परवेज से  पुछताछ की जा रही है ।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 93 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 12 अगस्त 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 11 अगस्त 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 37 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

13 गैर जमानती वारन्टी, 13 गिरफ्तारी तथा 98 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 12 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहरमें विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 अगस्त 2016 को 13 गैर जमानती वारन्टी, 13 गिरफ्तारी तथा 98 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 अगस्त 2016-पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2016 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, श्रमशिविर के सामने जेल रोड, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, नयापुरा इंदौर निवासी मोह. इरशाद पिता मोह. रईस को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 12 अगस्त 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कल दिनांक 11 अगस्त 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 56 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसकेअंतर्गत-

02 आदतन 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती वारन्टी, 38 गिरफ्तारी तथा 104 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 12 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 अगस्त 2016 को 05 गैर जमानती, 38 गिरफ्तारी तथा 104 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 12 अगस्त 2016-पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम पंचडेरिया सांवेर, इंदौर से सट्‌टे कीगतिविधि में लिप्त मिले 565 अशोक नगर निवासी राजेश साहू पिता रमेशचंद्र तथा प्रकाशचंद्र सेठी नगर विजय नगर निवासी संतोष पिता रामचरण नानेरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।   
                पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2016 को 16.00 बजे, राणा कॉलोनी मंदिर के पास चंदननगर, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले गंगा नगर राणा कॉलोनी निवासी अखलेश पिता रामप्रसाद शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।    
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 अगस्त 2016-पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2016 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम पंचडेरिया सांवेर, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यही के रहने वाले अशोक पिता भेरूलाल बलाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।