Friday, April 16, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 60 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 16 अप्रैल 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 15 अप्रैल 2021 के सुबह से आज दिनांक 16 अप्रैल 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 60 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

04 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 15 अप्रैल 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04  आदतन व 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


10 गिरफ्तारी एवं 17 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 अप्रैल 2021 को 10 गिरफ्तारी एवं 17 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्टे/जुएंे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 14 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 15 अप्रैल 2021 को 20.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संघवी कालेज के पास इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुऐं मिले, चन्दरसिंह ,मुकेश, विशाल, बालू को पकडा गया। इसके कब्जे संेें 550 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 15 अप्रैल 2021 को 21.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दशहरा मैदान के पास इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुऐं मिल, गौरव देवाशिष , गौरव , मंयक को पकडा गया। इसके कब्जे संेें 550 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 15 अप्रैल 2021 को, 18.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार जिन्सी चैराहा लाल मंदिर के पास इन्दौर से सट्टें की गतिविधियों मे लिप्ते मिले, 53 हम्माल कालोनी निवासी जितेन्द्र को पकडा गया। इसके कब्जे संेें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 08 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 15 अप्रैल 2021 को 20.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजराना के पास इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, कर्बला के पास चमार मोहल्ला निवासी ताराबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 200 रूपयें कीमत की 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 15 अप्रैल 2021 कों 17.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापुरा रंगवासा के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, नयापुरा निवासी सपना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 15 अप्रैल 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन इमली चैराहे और भंवरकुआं के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, हर्ष कपूर और दिनेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 4170 रुपयें कीमत की 42 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशंनगंज द्वारा कल दिनांक 15 अप्रैल 2021 को 15.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ताज चैधरी पैलेस होटल के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ताज चैधरी पैलेस होटल निवासी धीराराम केा पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 4500 रुपयें कीमत की 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सावंेर द्वारा कल दिनांक 15 अप्रैल 2021 को 18.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नागपुर रोड मंदिर के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्रा मुकाता निवासी यतिश केा पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1700 रुपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 15 अप्रैल 2021 को 17.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चाणक्यापुरी के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, पीपलिया राव निवासी जयश केा पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2000 रुपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 15 अप्रैल 2021 को 19.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इन्द्रानगर के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, इन्द्रानगर निवासी राहुल केा पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से  3100 रुपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।



आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना परदंेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 15 अप्रैल 2021 कांें 11.55 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नन्दा नगर के पास इन्दौर अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 1184/31 नन्दा नगर निवासी अनिल पिता राजेन्द्र को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध तलवार जप्त किया गया।

पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 15 अप्रैल 2021 कांें 23.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  लुनियापुरा कब्रस्तान के पास इन्दौर अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, केशर बाई का बगीचा निवासी रजत सिलावट को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।


आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।






अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 15 अप्रैल 2021 को 12.55 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रंगवासा राऊ के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, रंगवासा निवासी सोनु पिता जगदीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


हत्या के प्रयास के मामले में फरार कुख्यात उद्दघोषित आरोपी, अवैध हथियार के सांथ क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में ।


▪️ क्राईम ब्रांच इंदौर व थाना परदेशीपुरा की संयुक्त कार्यवाही में धराया  एक वर्ष से फरार बदमाश।


▪️ आरोपी थाना परदेशीपुरा का हैं लिस्टेड बदमाश, जिसके विरूद्ध पूर्व मे 08 अपराध पंजीबद्ध हैं।


▪️ आरोपी के विरूद्ध 5000/- के ईनाम की थी उद्दघोषणा ।


इंदौर -दिनांक 15 अप्रैल 2021-पुलिस महानिरीक्षकइन्दौर जोन इन्दौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र  एवं  पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर,(शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा फरार बदमाशो व जिलाबदर बदमाशों की धरपकड़ हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को फरार तथा बदमाशो ,स्थायी वारंटियो एवं जिलाबदर बदमाशों के संबंध में सूचना संकलित कर उनकी धरपकड़ करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये। 


             इसी अनुक्रम में फरार बदमाशो , स्थाई वारण्टियों व जिलाबदर आरोपीयो की पतारसी के दौरान क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि थाना परदेशीपुरा क्षेत्र का एक फरार ईनामी बदमाश एम.आर.04 रोड से शिवाजीनगर जाने के लिये किसी वाहन का इन्तजार कर रहा है। जिसके पास अवैध हथियार है। जो एम.आर.04 रोड पुल के नीचे खडा है । मुखबीर की सूचना पर थाना परदेशीपुरा के पुलिस बल को साथ लेकर क्राईम ब्रांच की टीम ने संयुक्त घेराबंदी कर पकड़ा । आरोपी का नाम व पता पुछने पर उसने अपना नाम योगेश उर्फ योग्या पिता कैलाश दुधाड़े उम्र-34 वर्ष निवासी – वर्तमान में विद्यापेलेस कॉलोनी एरोड्रम इंदौर चिन्टु उर्फ चिन्ट्या का मकान  -स्थाई पता -49 शिवाजीनगर थाना परदेशीपुरा इंदौर का होना बताया । बदमाश योगेश उर्फ योग्या थाना परदेशीपुरा का सूचीबद्ध बदमाश होकर जिसके विरुध थाना परदेशीपुरा ,तुकोगंज में हत्या का प्रयास ,अवैध बसूली ,तोड़फोड ,मारपीट ,घर में घुसकर मारपीट करना, अवैध हथियार रखने के प्रकरण पंजीबध्द होकर माननीय न्यायालय में विचाराधीन है । जिस पर कुल 08 अपराध पंजीबध्द पाये गये है ।जो थाना परदेशीपुरा के अप.क्रं.349/20 धारा -307, 324, 327, 294, 506, 34 भादवि में करीबन 01 वर्ष से फरार है जिसकी गिरफ्तारी के भरसक प्रयास करने पर भी आरोपी गिरफ्तारी से अपनी उपस्थिति छुपा रहा था । जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक  (पूर्व)  इन्दौर ₹5000 का इनाम उदघोषित किया गया था। आरोपी को क्राइम ब्रांच इंदौर  व थाना परदेशीपुरा की टीम द्वारा पकड़ा गया । आरोपी के पास एक अवैध चाकू मिलने पर उसके विरुद्ध थाना परदेशीपुरा पर अपराध क्र. 272/21धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।

नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन विक्रय करने वाला आरोपी, क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में ।



*आरोपी से मौके से 400 रेमडेसिवीर इंजेक्शन जप्त


*थाना क्राईम ब्रांच  इन्दौर एवं ड्रग्स डिपार्टमेंट इन्दौर की संयुक्त कार्यवाही


*जरूरत मंद एवं आम जनता को धन लाभ हेतू उक्त नकली इंजेक्शन ऊंची कीमत पर बेचने की फिराक मे था आरोपी।


*जप्तशुदा नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कीमत करीब 20 लाख रूपए* 


*गिरफ्तारशुदा आरोपी है पीथमपुर की इपोक फार्मा स्यूटीकल्स कंपनी का          मालिक*  


इंदौर -दिनांक 15 अप्रैल 2021-            श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा इन्दौर शहर मे रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबजारी एवं तस्करी एवं उक्त नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन के उत्पाद एवं विक्रय करने वालों पर निगरानी हेतू निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इस सूचना की तस्दीक एवं आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।


           आज दिनांक 15.04.2021 को इसी कड़ी में थाना क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पीथमपुर की इपोक फार्मा स्यूटीकल्स कंपनी का मालिक न्यू रानीबाग खंडवा रोड जिला इन्दौर स्वंय की काले रंग की टाटा सफारी कार से नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन को विक्रय करने हेतू ग्राहकों एवं मरिजों की तलाश मे है उक्त सूचना पर विश्वास कर क्राईम ब्रांच की टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर न्यू रानीबाग खंडवा रोड जिला इन्दौर पर कालोनी के गेट के बाहर उक्त काले रंग की टाटा सफारी क्रमांक MP-09/CM -5176 को घेरा बंदी कर पकडा जिसमे ड्रायवर सीठ पर बैंठे व्यक्ति ने अपना नाम विनयशंकर त्रिपाठी पिता स्वं. बृजकुमार तिवारी उम्र 56 साल नि. के 23 न्यू रानी  बाग खण्डवा  रोड़ इंदौर मो.न. 9516596155 होना बताया एवं उसकी वाहन की तलाश लेते उसकी कार से रेमडेसिवीर इंजेक्शन का एक बडा कार्टून बरामद हुआ जिसको खोलकर देखते उसके अंदर 16 छोटा कार्टून मिले जिसको खोलने पर उसमे रेमडेसिवीर इंजेक्शन के कुल 400 नग इंजेक्शन की वायल मिली। उक्त संबध मे आरोपी से वैध लायसेंस के बारे मे पूछते कोई वैध दस्तावेज एवं क्रय विक्रय का कोई बिल ना होना पाया गया आरोपी ने पूछताछ मे उक्त नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन हिमाचल प्रदेश की किसी फैक्ट्री से ट्रासपोर्ट के माध्यम से बुलवाना बताया जो स्वंय व्दारा विक्रय करने की फिराक मे था उक्त जप्तशुदा 400 नग रेमडेसिवीर इंजेक्शन वायल की कीमत करीब 20 लाख रूपए होना बताया है । 

               आरोपी विनयशंकर त्रिपाठी पिता स्वं. बृजकुमार तिवारी उम्र 56 साल नि. के 23 न्यू रानी  बाग खण्डवा  रोड़ इंदौर के विरूध्द थाना क्राईम ब्रांच जिला इन्दौर मे अपराध क्रमांक 10/21 धारा 420,274,275,276 भादवि व औषधी एव प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1904 की धारा 18 (c),18(d) ,27 एवं एपीडेमीक डिसिस एक्ट 1897 की धारा 3 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है आरोपी व्दारा उक्त नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन उत्पाद करने वाली कंपनी एव अन्य आरोपीयों के नाम की जानकारी मिलने की भी संभावना है ।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम व इससे बचाव हेतु आमजन को जागरूक करने के लिए थाना आज़ाद नगर क्षेत्र में निकाला गया फ्लैग मार्च



आज दिनांक 15.04.21 को श्रीमान उप पुलिस महामहानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में  पुलिस अधीक्षक पूर्व  श्री आशुतोष बागरी दिशा निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक आज़ाद नगर श्रीमती नंदिनी शर्मा द्वारा थाना प्रभारी आज़ाद नगर श्री मनीष डावर व उपलब्ध बल के साथ थाना आज़ाद नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमें Radio Jocky अभिजीत के साथ क्षेत्र में तेजी से फेल रहे कोरोना के संक्रमण से बचने हेतु अपनाए जाने वाले तरीको, वैक्सीनेशन से होने वाले फायदों के साथ बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में आमजन को जागरूक किया गया। इस दौरान रमज़ान के पवित्र माह में कोरोना के संक्रमण से बचने के उपायों से अवगत कराते हुए सभी से घर पर रहकर ही इबादत आदि करने की समझाइश दी गई। साथ ही  पुलिस आपकी सेवा हेतु 24×7 हरसमय तत्पर होने का संदेश आमजन में दिया गया।