Thursday, December 6, 2018

दुष्कर्म पीड़िता नाबालिक को पूजा-पाठ के नाम पर बरगलाने वाला तांत्रिक भी, पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा गिरफ्तार।



इन्दौर-दिनांक 06 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना गांधीनगर पर पंजीबद्ध अपराध क्र 358/18 धारा 376(2)(I)/376(2)(N)/376(3)/323/506/34 ताहि व 5(एल)/6 बालकों के सरक्षंण अधिनियम के अन्तर्गत नाबालिक पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी अजय सोनोने व मारपीट में सहयोग करने वाली आरोपी की मां सुनीता व दादी गीताबाई को, पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा त्वरित कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।
                आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि, उनके द्वारा पीड़िता को रिपोर्ट नहीं करने व उसे अन्य बातों के लिये बरगलाने के लिये तांत्रिक उखल्दा पिता विट्‌ठू मानकर निवासी आई ब्लाक 110 बड़ा बागड़दा मल्टी गांधी नगर इन्दौर के पास ले जाकर पूजा-पाठ करवाया जाता था। उक्त जानकारी के आधार पर थाना प्रभारी गांधीनगर व उनकी टीम द्वारा आरोपी तांत्रिक की भी प्रकरण में संलिप्तता होने से, आरोपी उखल्दा मानकर को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर, मान. न्यायालय में पेश किया जावेगा।
                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों केमार्गदर्शन में थाना प्रभारी गांधीनगर सुश्री नीता देअरवाल, प्रआर. 04 पुष्पराज सिंह बैस, आर विजय वर्मा, आर 3065 दिनेश मीणा की सराहनीय भूमिका रही।



पूजा-पाठ के नाम पर नाबालिक के साथ दुष्कर्म व मारपीट करनें वाला आरोपी तथा उसका साथ देने वाली आरोपी की माँ व दादी, पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा गिरफ्तार।


इन्दौर-दिनांक 06 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना गांधीनगर क्षेत्रांतर्गत रहनें वाली आवेदिका द्वारा दिनांक 06.12.18 को थानें पर उपस्थित होकर बताया कि बडा बागंडदा मल्टी में रहनें वालें अजय सोनानें ने पीडिता के साथ बलात्कार किया व जान से मारनें की धमकी दी एवं जब यह बात पीडिता द्वारा अजय की मां सुनिता व दादी गीताबाई को बताई तो इन दोनों ने भी पीडिता कों जान से मारनें की धमकी दी व पूजा पाठ के बहानें अजय नें चाबुक से तथा सुनीता व गीताबाई ने लात घुसों से मारपीट की। पुलिस थाना गांधीनगर पर फरियादिया की रिपोर्ट पर अपराध क्र 358/18 धारा 376(2)(I)/376(2)(N)/376(3)/323/506/34 ताहि व 5(एल)/6 बालकों के सरक्षंण अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त अपराध की गम्भीरता को देखतें हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के द्वारा तत्काल मामलें की जॉच की जाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा व अतिपुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक गांधीनगर श्री अखिलेश रेनवाल के नेतृत्व में थाना प्रभारी गांधीनगर  व उनकी टीम द्वारा चंद घंटों के अंदर तीनों आरोपियों  अजय सोनानें, उसकी माँ सुनिता व दादी गीताबाई को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही हूं।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गांधीनगर सुश्री नीता देअरवाल, सउनि आर एस मीणा, आर विजय वर्मा, आर दिनेश मीणा की सराहनीय भूमिका रही।


★ अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध क्राईम ब्रांच की कार्यवाही में गांजा तस्कर धराया।


★ आरोपी है शहर का कुख्यात बदमाश, जिस पर विभिन्न थानों मे करीब दो दर्जन अपराध हैं पंजीबद्ध।

★ शहर के युवाओं को गांजा सप्लाय करता था आरोपी।

★ गाँजा बेचने में प्रयोग किये जाना वाला दो पहिया वाहन भी किया जप्त

इन्दौर-दिनांक 06 दिसम्बर 2018- शहर में मादक पदार्थो की तस्करी के अपराधों पर नियंत्रण एवं ऐसे कृत्यों में लिप्त आरोपियों की पतारसी कर शहर मे अवैध मादक पदार्थ की खरीदी ब्रिकी करने वालो आरोपियों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गये है॥ उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय), इन्दौर श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच, इन्दौर श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीमों को इस दिशा मे कार्यवाही करनें के लिये योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया।
           उक्त निर्देश पर क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थो की गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी, इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि थाना हीरानगर इंदौर क्षेत्र में मोटर साइकल पर एक व्यक्ति अवैध रुप से गांजा बेचने की फिराक में घूम रहा है। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना हीरा नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आम वाला चौराहा हीरा नगर मैन रोड पर गांजा बेचने की फिराक में घूमते हुए पाये जाने पर गणेश पिता छोटेलाल कुशवाह उम्र 38 वर्ष निवासी बड़ी भमौरी कैलाश का भट्टा, जिला इंदौर को पकड़ा गया जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से करीबन डेढ़ किलो अवैध गांजा बरामद हुआ, बाद आरोपी को पुलिस टीम द्वारा अवैध गांजा, मोटर साइकल क्रमांक एमपी09/क्युएन 2872 सहित अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ की गई।आरोपी से गांजे के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह देवास ,सनावाद, बड़वाह आदि स्थानों से गांजा खरीदकर लाता है जोकि स्वयं का खर्चे के लिये रूपयों की आवशयकता होने पर विभिन्न जगहों से गाँजा खरीदकर लाकर, इंदौर में बेचता है आरोपी स्वयं भी नशे करने का आदि है जोकि गांजा बेचकर कमाये रूपयों से पाउडर तथा अन्य नशीले पदार्थों का सेवन करता है। उक्त आरोपी गणेश कुशवाह कुखयात बदमाश है जिस पर शहर के अलग अलग लगभग आधा दर्जन थानों मे करीब दो दर्जन अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी गणेश कुशवाह पर कई गंभीर अपराध जैसे हत्या, हत्या का प्रयास, व डकैती भी शामिल है, आरोपी गणेश थाना लसूड़िया का निगरानी बदमाश भी है। आरोपी गणेश ने बताया कि वह वर्तमान में गाँजा बेचकर ही अपना खर्च चलाता था। आरोपी ने मादक पदार्थों के नशे की लत के चलते पत्नि व परिवार से दूरियां बना ली जिससे आरोपी खानाबदोशों की तरह घूमकर खुले-आम गाँजा पीने व बेचने लगा था।
 आरोपी ने बताया कि वह पिछले 2-3 सालों से गाँजा बेच रहा था जोकि प्रत्येक किलो गाँजे कि कीमत ग्राहक के अनुसार 05 से 10 हजार रूपये तक में बेचता था साथ ही युवाओं तथा छात्रों को भी गांजे की पुड़िया बनाकर बेचता था। आरोपी गणेश कुशवाह किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिये गाँजा खरीदने वाले ग्राहकों को करीब 2 घंटे इधर-उधर बुलाकर गुमराह कर घुमाता था बाद में विश्वास होने पर ही उन्हें गांजे की डिलीवरी देता था ।इसके अलावा वह गांजे की पुड़िया सीधे हाथ में ना देकर ग्राहकों के आसपास जमीन पर फेंक देता था तथा पैसे लेकर जाने के बाद ग्राहक को उस पुड़िया को उठाने के लिए कहता था ताकि उस पर किसी को शक न हो। आरोपी को पकड़कर पुलिस थाना हीरा नगर के सुपुर्द किया गया है जिसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 694/18 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। 
    इंदौर शहर एवं शहर के आसपास चल रही मादक पदार्थ की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये,आरोपी मादक पदार्थ की कहां-कहां से खरीदी बिक्री करता था आदि के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।अन्य लोगों की संलिप्तता उजागर होने पर उनके विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।