Monday, December 7, 2015

किन्नरों के बीच पहचान छुपाकर रहने वाला 10 हजार रूपयें का ईनामी बदमाश क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 07 दिसम्बर 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अपराधों व अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, विभिन्न प्रकरणों में फरार चल रहे ईनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए क्राईम ब्रांच को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में क्राईम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनयप्रकाश पॉल द्वारा टीम का गठन कर, सभी टीम प्रभारियों को त्वरित व प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था।
      क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ईनामी बदमाश ऋषि उर्फ संजू अपनी पहचान छुपाकर कोटा में किन्नरों के बीच रह रहा है। उक्त आरोपी के विरूद्व पुलिस थाना चंदननगर इंदौर एवं उज्जैन के थाना चिमनगंज मंडी में लगभग 1 दर्जन अपराध पंजीबद्व है, जिसमें मारपीट, लडाई-झगडा, अवैध हथियार एवं अवैध शराब बेचने के अपराध है। आरोपी संजू की गिरफ्तारी हेतु क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। मुखबिर द्वारा बताया गया कि ऋषि उर्फ संजू आज राजनगर इंदौर में अपने घर आ रहा है। उक्त सूचना पर टीम द्वारा पुलिस थाना एरोड्रम की टीम की मदद से राजनगर की घेराबंदी कर मुखबिर के बताये अनुसार व्यक्ति को पकडा जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम ऋषी उर्फ संजय उर्फ संजू राठौर निवासी राजनगर इंदौर का होना बताया।
      पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह वर्ष 2015 में थाना एरोड्रम क्षेत्र सुपर कारीडोर पर एक स्कार्पियों मालिक को चाकू मारकर पैसे लूटकर व स्कार्पियों छीनकर अपने साथियों के साथ भागकर उज्जैन चला गया था, जहां पर उज्जैन के पवासा नामक गांव में भी एक व्यक्ति को चाकू मारकर फरार हो गया था, और उसी के बाद से कोटा में किन्नर भूरी के साथ अपनी पहचान छुपाकर उसी के यहां रहकर फरारी काट रहा था।  इंदौर में अपने परिवार से मिलने राज नगर इंदौर आया था, पंरतु पैसे नही होने से किसी को लूटने के लिये घूम रहा था। जिस पर क्राईम ब्रांच व थाना एरोड्रम की संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, फरार ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्‌तार कर, अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना एरोड्रम के सुपुर्द किया गया।

      उक्त फरार ईनामी बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, क्राईम ब्रांच इन्दौर व पुलिस थाना एरोड्रम की संयुक्त टीम की सराहनीय भूमिका रही।


क्राईम वॉच की सूचना पर, नौकरी के नाम पर धोखधड़ी कर रूपयें एठनें वाली मुबंई की गैंग के 6 आरोपी इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 07 दिसम्बर 2015-दिनांक 06.12.15 को क्राईम वॉच के माध्यम से फरियादी अमित कुमार पिता श्री मुकेश कुमार लुटावद (22) निवासी 411 भमोरी प्लाजा विजय नगर इन्दौर की शिकायत थाना भंवरकुआँ पर प्राप्त हुई कि ''सेवन सीज एयरपोर्ट एण्ड सी पोर्ट मैनेजमेन्ट सर्विसेस इण्डिया प्रायवेट लिमिटेड मुंबई'' नामक की एक कम्पनी के बारे में उसे माह अक्टूबर 2014 में पता चला था कि यह कम्पनी लोगों को घरेलू एवं विदेशी एयरपोर्ट एवं क्रूज /कार्गो शिप में इन्टरव्यू के माध्यम से नौकरी लगवाने का काम कर रही है। उक्त जानकारी पर फरियादी ने भी दिनांक 09.10.14 को मुंबई जाकर चैंबुर स्थित उक्त कम्पनी के ऑफिस में आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदन पत्र के 200 रुपये जमा करवाकर उसका इन्टरव्यू लिया गया तथा 6000/ रुपये जमा करवाकर, वाशी स्थित ग्लोबल 5 हेल्थ केयर में उसका मेडिकल परीक्षण करवाकर क्रूज पर कस्टमर सर्विस एक्सिक्यूटिव के पद पर चयनित कर लिया गया है ऐसा बताया। फरियादी को बताया कि वह कम्पनी के नाम पर 26068/ रुपये का डिमाण्ड ड्राफ्ट जमा करवा दे, डीडी जमा करवाने के तीन से छः माह के भीतर ही उसे 25000/ रुपये प्रतिमाह की नौकरी पर रख लिया जायेगा। अमित ने इन्दौर आकर एस.बी.आई. की भमौरी शाखा से उक्त कम्पनी के नाम का 26068/ रुपये का डिमाण्ड ड्राफ्ट क्र. 576830 दिनांक 14.10.14 को बनवाकर कम्पनी के ऑफिस में कोरियर के माध्यम से भेज दिया, जिसकी पावती रसीद भी उसे तीन दिवस बाद प्राप्त हो गई थी। इसके बाद फरियादी द्वारा कम्पनी के ऑफिस के टेलिफोन क्र. 02225218822  पर कई बार सम्पर्क किया, किन्तु कम्पनी वालों ने बहाने बनाकर अगली लिस्ट में नाम आने का भरोसा दिलाया किन्तु एक वर्ष बीत जाने के बाद भी अमित की नौकरी नहीं लगी।

            दिनांक 06.12.15 को अमित को दैनिक भास्कर समाचार पत्र में उक्त फर्जी कम्पनी का विज्ञापन देखकर ज्ञात हुआ कि ये लोग होटल एस.पी. 13, मीरा गार्डन के पास ए.बी. रोड भंवरकुआँ इन्दौर में इसी प्रकार लोगों को नौकरी का झांसा देकर इन्टरव्यू लेने के लिये आये हैं। अमित ने इसकी सूचना इन्दौर पुलिस को क्राईम वॉच के माध्यम से दी और वह स्वयं वहां पंहुचा तो कम्पनी के कर्मचारी मनीष ने उसे पुनः झुठा आश्वासन देने का प्रयास किया कि इसी महीने में सिंगापुर की कम्पनी में नौकरी दिलवा देंगे। उनके बीच की बातचीत को सुनकर वहां पर आये आवेदक बगैर इन्टरव्यू के ही वापस चले गये। प्राप्त सूचना के आधार पर जब पुलिस थाना भंवरकुआँ की टीम ने होटल में दबिश दी तो कम्पनी के कर्मचारी 1. मनीष पुजारी पिता सदाशिव  (29) निवासी बिल्डिंग न.बी-3/503 आदर्श हाउसिंग सोसाईटी आरएनए कॉलोनी चैम्बुर मुंबईके साथ उसके साथी, 2. ओम तलेगा पिता प्रताप (19) निवासी सेक्टर 28 प्लॉट न. 144 वाशी नवीं मुंबई, 3. सैय्यद आमीर पिता सैय्यद अहमद (29) निवासी रोज पार्क बिल्डिंग न. 02 एविंग रुम न. 202 मकाऊसरा मुमरा ठाणे, 4. जफर खान पिता अबुबकर (25) निवासी शिवानी नगर गोवंडी प्लॉट न. 44 मुम्बई, 5. उज्मा अंसारी पिता रफीक अंसारी (26) निवासी लोहार मण्डी देवीदास गेट बुरहानपुर तथा 6. संदीप कौर पिता अवतार सिंह (26) निवासी न्यु गजानंद कार्पोरेट हाउसिंग सोसाईटी नवीं मुंबई मिले, जिनसे पुलिस द्वारा कम्पनी के सम्बंध में वैधानिक दस्तावेज एवं उनके इस प्रकार लोगों को बुलाकर पैसे लेकर नौकरी हेतु इन्टरव्यू करने के बारे में पूछताछ करते न तो कोई दस्तावेज प्रस्तुत किया तथा नाही कोई संतोषप्रद जवाब दिया। 

            फरियादी अमित की रिपोर्ट पर नौकरी का झांसा देकर धोखाधडी पूर्वक रुपये ऐंठने के सम्बंध में पुलिस थाना भंवरकुआँ द्वारा उक्त सभी 6 आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध क्र.978/15 धारा 420,468,471 भादवि का पंजीबद्ध कर, उक्त सभी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा इनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर, विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

            उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी भंवरकुआं श्री राजेन्द्र सोनी व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।








पॉलिसी के बीस लाख रुपये की वसूली के लिये सुपारी लेकर अपहरण करने वाली गैंग के सभी 09 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से दो देशी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस सहित घटना में प्रयुक्त कार व मोटर सायकल बरामद


इन्दौर-दिनांक 07 दिसम्बर 2015-पुलिस थाना भंवरकुआं क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 30.11.15 को फरियादी रोहित पिता संतोष देवसर नि. 173 चांद मारी का भट्टा थाना चन्दन नगर इन्दौर ने रात्रि में थाना भंवरकुआं में आकर रिपोर्ट की, कि दि. 29.11.15 को दोपहर करीबन 03.00 बजे जब वह तीन इमली चौराहे से अपने घर जा रहा था, तब आई.टी. पार्क के सामने रवि एवं उसके साथियों ने उसको रोका एवं बोला कि पॉलिसी का पैसा दो, ऐसा कहकर रवि व उसके साथियों ने जबरदस्ती फरियादी को पास खड़ी सफेद रंग की कार में बैठा लिया और कहा कि चिल्लाया तो तुझे जान से खत्म कर देंगे, और उसे चांटे मारे तथा पिस्टल दिखाकर डराया। रवि तथा उसके साथी फरियादी रोहित को विजय नगर पैट्रोल पंप के पास वाली गली में ले गये और रोहित से उसके पिता को फोन लगवाकर बात की और कहा कि पॉलिसी के बीस लाख रुपये लेकर आओ और अपने लड़के को यहां से ले जाओ। जब रात्रि में वे लोग ढाबे पर शराब पीने लगे तभी मौके का फायदा उठाकर करीबन 10.00 बजे रात्रि में रोहित वहां से भाग निकला तथा उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी और दिनांक 30.11.15 थाना भंवरकुआं आकर रिपोर्ट की। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा अपराध क्र. 960/15 धारा 363,365,341,506,327,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

      प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा आरोपियों की पतारसी कर उन्हे शीघ्र गिरफ्‌तार करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। जिस पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती व अति. पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक श्री शशिकांत कनकने व थाना प्रभारी भंवरकुआं श्री राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व में टीम का गठन कर, उसे त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। विवेचना के दौरान फरियादी रोहित द्वारा बताया गया कि उसका अपहरण रवि यादव निवासी स्कीम न. 78 विजय नगर इन्दौर एवं उसके 08 साथियों द्वारा किया गया था। उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा लगातार पतारसी कई जगहों पर दबिश दी गई। आज दिनांक को दोपहर को सभी आरोपियों के परदेशीपुरा में लेखराज के घर के पीछे एकत्र होने की सूचना मिली। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर, सभी 09 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई। पुलिस द्वारा पूछताछ पर गैंग के सरगना रवि उर्फ पिन्टु पिता उमाशंकर यादव (28) निवासी स्कीम न. 78 विजय नगर सहित अन्य 08 आरोपियों क्रमशः 1. प्रकाश उर्फ रवि पिता मुरलीधर फड़से (32) निवासी नंदा नगर इंदौर, 2. बिरजु पिता जग्गु बलाई (24) निवासी सोनिया गांधी नगर इन्दौर3. विशाल उर्फ निक्की पिता कमल किशोर धीमान (27) नि. बड़ी ग्वालटोली इन्दौर, 4. अरुण उर्फ भोंदू पिता महेश बलाई (20) नि. सोनिया गांधी नगर इन्दौर, 5. लेखराज उर्फ नीरज पिता प्रेम सिंह कोरी (30) नि. परदेशीपुरा इंदौर, 6. विशाल पिता पुनमचंद गुर्जर (32) नि. परदेशीपुरा इंदौर, 7. राहुल पिता बाबुलाल कैथवास (21) नि. बिनोवा नगर पलासिया इंदौर तथा 8. प्रेम पिता देवीलाल (23) नि. बड़ी ग्वालटोली इन्दौर, ने उक्त अपराध करना स्वीकार  किया।

      गैंग के मुखिया रवि यादव ने बताया कि रोहित देवसर व  उसके पिता ने, गुरु साईं रियल ईस्टेट एण्ड एलाईड लिमिटेड, ट्रेज़र आईलैण्ड के सामने एम.जी. रोड़ इंदौर के नाम से एक कम्पनी खोली थी जिसमें पॉलिसी के नाम पर कई लोगों ने निवेश किया था। अनियमितताओं एवं फर्जीवाड़े के कारण रोहित एवं उसके परिवार के विरुद्ध ई.ओ.डब्ल्यू. द्वारा अपराध कायम किया गया था। कई लोग पॉलिसी का पैसा वापस लेने के लिये भटक रहे थे। राजगढ़ के छः लोगों की पॉलिसियों के बीस लाख रुपये वसूलने के लिये उसके परिचित कमल मण्डलोई नामक व्यक्ति ने कहा था कि यदि पैसा मिल जायेगा तो तुम्हे भी कमीशन दे देंगे और 6 पॉलिसियों की फोटोकॉपी दी थी। रवि यादव द्वारा रोहित से सम्पर्क किया गया किन्तु जब वह पैसे देने के लिये टाल मटोल करने लगा तो रवि यादव ने अपने साथियों की मदद से उसे घटना दिनांक को बलपूर्वक अपहरत कर लिया था। पुलिस द्वारा आरोपी रवि के कब्जे से एक देशी पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस, घटना में प्रयुक्त एक मारुति स्वीफ्ट कार क्र. एमपी/09/सीक्यू./7773, लेखराज से एक देशी पिस्टल, आरोपी बिरजु से एक मो.सा. पेशन क्र. एमपी/09/एमएम/2507 जप्त की गई है। गैंग का मुखिया रवि यादवआदतन अपराधी होकर, पूर्व से ही शातिर अपराधी सतीश भाऊ से संबंध होकर सम्पर्क में रहा है। गैंग के सभी आरोपी आदतन अपराधी होकर, रवि यादव के विरुद्ध 07 अपराध , लेखराज के विरुद्ध 05 अपराध, विशाल गुर्जर के विरुद्ध 12 अपराध, विशाल उर्फ निक्की के विरुद्ध 04 अपराध, बिरजु के विरुद्ध 01 अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हे  न्यायालय में पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जा रहा है।

      उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी भंवरकुआं श्री राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व में, उनि एम.एल. रहंगडाले, आर. जितेन्द्र, आर. भास्कर तथा  महिला आरक्षक दिपिका व सिन्दुजा की सराहनीय भूमिका रही।
  
  
              

 



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 67 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 07 दिसम्बर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 06 दिसम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 21 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

02 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 07 दिसम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 06 दिसम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती वारन्टी, 11 गिरफ्तारी तथा 67 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 07 दिसम्बर2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 दिसम्बर 2015 को 03 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 67 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

इन्दौर 07 दिसम्बर 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 06 दिसम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 46 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

03 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 07 दिसम्बर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 06 दिसम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती वारन्टी, 14 गिरफ्तारी तथा 44 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 07 दिसम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 दिसम्बर 2015 को 07 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी तथा 44 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ खेलते हुये मिले 12 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 07 दिसम्बर 2015-पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 06 दिसम्बर 2015 को 21.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर समाजवादी इंदिर नगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले विजय पिता गोवर्धन राठौर, मनीष पिता कैलाश साहू, राकेश पिता मोहनलाल चौहान, मनीष पिता घीसालाल बिल्लोरे, वेदप्रकाश पिता फूलचंद राठौर, मुकेश पिता नंदकिशोर जैन, अजय पिता हुकुमचंद देवडा, नरेन्द्र पिता लक्ष्मीनारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 28 हजार 280 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तेबरामद किये गये।
      पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 06 दिसम्बर 2015 को 17.30 बजे, लाला फार्म हाउस के पीछे मैदान प्रजापत नगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले भरत पिता अमर सिंह, राजकुमार पिता गुलाब ंिसह, पतिराम पिता हलके पाल तथा राकेश पिता कल्याण पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 525 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 दिसम्बर 2015-पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 06 दिसम्बर 2015 को 18.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, जामली सीतापाट रोड, सीतापाट से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यही के रहने वाले अमर सिंह पिता गुलाब ंिसह भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
      पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 06 दिसम्बर 2015 को 11.55 बजे, इमली बाजार अहाता के पीछे ग्राउण्ड, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 127/2 जूना रिसाला इंदौर निवासी जाकिरपिता मुबारिक शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 840 रूपये कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
      पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।


पुलिस थाना रावजीबाजार के दो शातिर बदमाश राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध


इन्दौर-दिनांक 07 दिसम्बर 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश अमन उर्फ बेरिंग गोपाल सोनकर (25) निवासी 455 सोनकर धर्मशाला के पास इंदौर तथा अनिल पिता कमल सोनकर (35) 66 लुनियापुरा इंदौर को पकड़ा गया है। जिसमे आरोपी अमन उर्फ बेरिंग के विरूद्ध रावजीबाजार थाना क्षेत्रान्तर्गत, हत्या के प्रयास, लड़ाई-झगड़े, मारपीट, अड़ीबाजी, अवैध वसूली, अवैध हथियार रखने, आदि के विभिन्न प्रकार के कुल 12 अपराधिक प्रकरण तथा आरोपी अनिल सोनकर के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत, हत्या, हत्या के प्रयास, लड़ाई-झगड़े, मारपीट, अड़ीबाजी, बल्वा, अवैध वसूली, अवैध हथियार रखने, आदि के विभिन्न प्रकार के कुल18 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा इनके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है फिर भी इनकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी अमन उर्फ बेरिंग तथा आरोपी अनिल सोनकर के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा अ आरोपी अमन उर्फ बेरिंग तथा आरोपी अनिल सोनकर को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी अमन उर्फ बेरिंग तथा आरोपी अनिल सोनकर को पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा गिरफ्‌तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा जा रहा है।