इन्दौर-दिनांक
07 दिसम्बर 2015-पुलिस
उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अपराधों व अपराधियों पर
नियत्रंण हेतु, विभिन्न प्रकरणों में फरार चल रहे
ईनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए क्राईम ब्रांच को निर्देशित किया गया था। उक्त
निर्देशों के तारतम्य में क्राईम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनयप्रकाश
पॉल द्वारा टीम का गठन कर, सभी टीम प्रभारियों को त्वरित व
प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था।
क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर द्वारा
सूचना प्राप्त हुई कि ईनामी बदमाश ऋषि उर्फ संजू अपनी पहचान छुपाकर कोटा में
किन्नरों के बीच रह रहा है। उक्त आरोपी के विरूद्व पुलिस थाना चंदननगर इंदौर एवं
उज्जैन के थाना चिमनगंज मंडी में लगभग 1
दर्जन अपराध पंजीबद्व है, जिसमें मारपीट, लडाई-झगडा, अवैध
हथियार एवं अवैध शराब बेचने के अपराध है। आरोपी संजू की गिरफ्तारी हेतु क्राईम
ब्रांच की टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। मुखबिर द्वारा बताया
गया कि ऋषि उर्फ संजू आज राजनगर इंदौर में अपने घर आ रहा है। उक्त सूचना पर टीम
द्वारा पुलिस थाना एरोड्रम की टीम की मदद से राजनगर की घेराबंदी कर मुखबिर के
बताये अनुसार व्यक्ति को पकडा जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम ऋषी उर्फ संजय
उर्फ संजू राठौर निवासी राजनगर इंदौर का होना बताया।
पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ करने पर उसने
बताया कि वह वर्ष 2015 में थाना एरोड्रम क्षेत्र सुपर
कारीडोर पर एक स्कार्पियों मालिक को चाकू मारकर पैसे लूटकर व स्कार्पियों छीनकर
अपने साथियों के साथ भागकर उज्जैन चला गया था, जहां
पर उज्जैन के पवासा नामक गांव में भी एक व्यक्ति को चाकू मारकर फरार हो गया था, और
उसी के बाद से कोटा में किन्नर भूरी के साथ अपनी पहचान छुपाकर उसी के यहां रहकर
फरारी काट रहा था। इंदौर में अपने परिवार
से मिलने राज नगर इंदौर आया था, पंरतु पैसे नही होने से किसी को लूटने
के लिये घूम रहा था। जिस पर क्राईम ब्रांच व थाना एरोड्रम की संयुक्त टीम द्वारा
त्वरित कार्यवाही करते हुए, फरार ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में
महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर, अग्रिम
कार्यवाही हेतु थाना एरोड्रम के सुपुर्द किया गया।
उक्त फरार ईनामी बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों
के मार्गदर्शन में, क्राईम ब्रांच इन्दौर व पुलिस थाना
एरोड्रम की संयुक्त टीम की सराहनीय भूमिका रही।