इन्दौर-दिनांक
13 जुलाई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के
निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी
एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 जुलाई
2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध
कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 98 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 100
आरोपियों, इस प्रकार कुल 198 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया
गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
12 आदतन व 49
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 13 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने
वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका
चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते
हुए 12 आदतन व 49 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02 गैर जमानती,
24 गिरफ्तारी एवं 80 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 13 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 जुलाई 2018 को 02 गैर जमानती, 24
गिरफ्तारी एवं 80 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
13 जुलाई 2018-पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई को 17.30 बजे,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर लालाराम बगीचे के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों
मे लिप्त मिलें, 415 शिव मंदिर के पास इंदौर निवासी अजय जयदेव
पिता पूनमचंद्र जयदेव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्टा
उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 12
जुलाईको 16.30 बजे, 130/2 सर्वहारा नगर के पास इन्दौर से सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 130/2 सर्वहारा नगर के पास इंदौर
निवासी जगदीश पिता कंवरलाल मेरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 580
रू. नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 12
जुलाई को 23.50 बजे, राम नगर चौक बडी भमौरी इन्दौर से सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 1/1 राम नगर बडी भमौरी इंदौर निवासी
जनार्दन पिता महादेव गलगरें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 150 रू.
नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 12
जुलाई को 22.30 बजे, पाटनीपुरा मेहता इलेक्ट्रानिक के पीछे वाली गली
इन्दौर ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, महेश
पिता भरत पाल, अंसार पिता निसार खान, जमील पिता हकीम
खान, गुलफाम पिता आसिफ अली, फिरोज पिता हुसैन शाह, उस्मान
पिता जलाल खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 22710 रू. नगदी व ताश
पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
13 जुलाई 2018- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2018 को 14.50 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर राम मंदिर के पीछे बडी ग्वालटोली इंदौर से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, 246 पिपल्याहाना इंदौर निवासी संदीप पिता राजेश वर्मा को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपयें कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 12
जुलाई 2018 को 11.20 बजें, रूस्तम का बगीचा इन्दौर से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, 81/3 रूस्तम का बगीचा जिला इंदौर
निवासी नितीन पिता लालचंद्र सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
22 आदतन व 39
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 13 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने
वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बलपर ही अपनी आजिविका चलाते
है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते
हुए 22 आदतन व 39 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
06 गैर जमानती,
21 गिरफ्तारी एवं 66 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 13 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 जुलाई 2018 को 06 गैर जमानती, 21
गिरफ्तारी एवं 66 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
13 जुलाई 2018-पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई को 17.30 बजें,
मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर पवन पुत्र नगर अन्ना सायकल दुकान के सामनें इन्दौर से
ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, विनोद पिता
मांगीलाल अबासे, संतोष पिता मांगीलाल वानखेडे, राकेश
पिता इसरार सोलंकी, विजय पितादेवराम मलोतिया, राम
पिता नत्थु तोमर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2600 रू. नगदी व ताश
पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 12
जुलाई को 17.30 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इंद्राग्राम
चौराहा सिमरोल इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें,
सजंय
पिता धन्नालाल चौहान, नितीन पिता जगदीश घोडके, लेखराज पिता
राधेश्याम अहिरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें
बरामद कियें गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
13 जुलाई 2018- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2018 को 13.45
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जाकिर कम्युनिटी हाल के पास जूना
रिसाला इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 47/1 जूना
रिसाला इंदौर निवासी रईस पिता मोहम्मद खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 12
जुलाई2018 को मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर थाना क्षैत्रांतर्गत विभिन्न
स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम बरलई
जागीर इंदौर निवासी लीलाधर पिता भांवसिंह और ग्राम गंगाघाटी थाना क्षिप्रा इन्दौर
निवासी नितेश पिता स्व. सतीश जायसवाल और रामपिपलिया थाना क्षिप्रा इन्दौर निवासी
जैकी पिता किशन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 12
जुलाई 2018 को 14.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शेखर
की गुमटी देवगुराडिया इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, देवगुराडिया
थाना खुडैल इंदौर निवासी शेखर पिता आनंद गोस्वामी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 12
जुलाई 2018 को 16.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
रूणजी ग्रीड के पास भील बडौली रोड इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
ग्राम
कटकोदा इंदौर निवासी छोगालाल पिता थवंरंिसह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करइनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।