इन्दौर-दिनांक 28 जनवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के
द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2020 के सुबह से आज दिनांक 28 जनवरी 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व
गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही
करते हुए कुल 109 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
10 आदतन व 28 संदिग्ध
बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 28 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया
जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक
कार्यवाही की गई।
02 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी एवं 135 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत
में कल दिनांक 27 जनवरी 2020 को 02
गैर जमानती 36 गिरफ्तारी एवं 135 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो
में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआॅ/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 11 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संेट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2020 कों 10ः50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वीआईपी गेट के सामने रेल्वे स्टेशन
इन्दौर से सट्टे गतिविधियो मे लिप्त मिलें, 1 सालवी बाखल इन्दौर निवासी सलमान पिता मोहम्मद मुर्तजा को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से नगदी व सट्टे उपकरणं जप्त किये गये।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2020 कों 20ः30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
एम वाय एच अस्पताल परिसर इन्दौर के पास से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त
मिलें, एम वाय एच फूटपाथ इन्दौर निवासी जगदीश पिता
नाथूराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 150 नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2020 कों 21ः00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ कम्पलेक्स नवलखा इन्दौर से ताश
पत्तों के व्दारा हार-जीत का दांव लगाकर जंुआ खंेलते मिलें, नौशद अली, जितेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से 500 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये
गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा
द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2020 कों 21ः30 बजें, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर सुगनी देवी काॅलेज परदेशीपुरा इन्दौर से ताश पत्तों के व्दारा
हार-जीत का दांव लगाकर जंुआ खंेलते हुये मिले, सुनिल, मयूर ओर नितेश को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से 500 रूपयें नगदी व
ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2020 कों 20ः20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मीबाई नगर अनाज मण्डी मे बिजली के
खम्बें के नीचंे इन्दौर से ताश पत्तों के व्दारा हार-जीत का दांव लगाकर जंुआ
खंेलते हुये मिले, दिलीप, सन्तोष और आशीष, सोहन को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 500 रूपयें नगदी व
ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व
जुआॅ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित, 16 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2020 को 12ः15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाहरशाह वली दरगाह गेट के पास से शराब
बेचतें/ले जाते मिले, अशरफ नगर खजराना निवासी वसीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 03 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2020 को 19ः05 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मृदंग गार्डन के पीछे कांकड इन्दौर से
अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम भौरासा जिला देवास हाल मृदंग गार्डन के निवासी अजय
चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 02 लीटर अवैध शराब
जप्त की गई।
पुलिस थाना हीरानगर रविदास नगर द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2020 को 20ः30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें,
579/17 मेगदूत नगर इन्दौर निवासी संजीव को पकड़ा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार
पर थाना क्षेत्रांतगत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें,
टिगरिया बादशाह कंाकड बाणगंगा निवासी नादा़न बाई पति
राधेश्याम चैहान, रचना पति इन्दरलाल निवासी सदर,
ज्योति पति संजू चैहान,राधाबाई पति कैलाश चैहान तथा अनिता पति विनोद चैहान को पकड़ा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2020 को 19ः05 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आंगडवाडी के पास भील कालोनी मुसाखेडी से
अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, भील कालोनी
मुसाखेडी पास निवासी कालू बाखला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2020 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब
बेचतें/ले जाते मिलें, 45 अंलकार पैलेस
कालोनी इन्दौर पास निवासी सौैरभ यादव, 264 निहालपुर
मंुंडी के सामने 264 निहालपुर मुंडी निवासी राहुल जाटव
और सुधीर राठोैर पिता बंशीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2020 को 17ः55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम हतुनिया से अवैध शराब बेचतें/ले
जाते मिलें, ग्राम हतुनिया इन्दौर निवासी
सालरावतसिंह पिता पर्वतसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर
अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2020 को 0.00 बजें, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर ग्राम पिपलौदा पुलिया के पास से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें,
ग्राम पिपलौदा इन्दौर निवासी कमलसिंह को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2020 को 20.35 बजें, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर हिगोंट मैदान के पास गौतपमुरा से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें,
देवारटोकरा गौतमपुरा इन्दौर निवासी दीपक परमार को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 25 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2020 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
शिव मंदिर के पास से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम कराडिया थाना बेटमा निवासी मांगीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 1575 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी
एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना चदंन नगर
द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2020 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मजदुर चैक चदंन नगर चैराहा
इन्दौर से अवैध रूप से हथियारलेकर घूमतें/ले जाते मिलें, जयश्री नगर सरकारी स्कुल के पास एरोड्रम इन्दौर निवासी राजु हरबल को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध फालिया जप्त किया गया।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2020 कोें 16.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
शिव मंदिर के पास ग्राम बजरंगपुरा बेटमा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर
घूमतें/ले जाते मिलें, बजरंगपुरा बेटमा निवासी जिगर को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आम्र्स
एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार
पर न्यु खिजराबाद कालोनी गार्डन के पास खजराना और दरगाह मैदान खजराना से मादक
पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, यु
खिजराबाद कालोनी गार्डन के पास खजराना इन्दौर निवासी मो नजीर और 61 तंजीम नगर खजराना निवासी शकील अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की
गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार
पर दीपमाला ढाबे के पीछे से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें,
15/10 जैन मंदिर के पास परदेशीपुरा निवासी
धर्मदास उर्फ धरम और 124 सोमनाथ की जुनी चाल निवासी सुनील
पिता बाबूलाल बैरवा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ
गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व एनडीपीएस
एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।