इन्दौर- दिनांक २७ मई २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Thursday, May 27, 2010
५२ गिरफ्तारी व १२४ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर- दिनांक २७ मई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ५२ गिरफ्तारी व १२४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ५२ गिरफ्तारी व १२४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध हथियार सहित चार गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २७ मई २०१०- पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २६ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लाहिया टूर ट्रेवल्स के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए ५४१ भागीरथ पुरा इंदौर निवासी ललित पिता लखिया तथा सुंदरसिंह (३०) निजामपुर क्षीरसागर उज्जैन निवासी समीर परिहार तथा देवेन्द्र सिंह परिहार (२४) तथा १६ फ्रीगंज उज्जैन निवासी लोकेश पिता रमेशचंद (२१) को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक १२ बोर देशी कट्टा व एक-एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २६ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सरवटे बस स्टेण्ड उज्जैन गेट के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए लाला बाग सैफी नगर एक्सटेंशन निवासी रजोश उर्फ गज्जा पिता रघुनाथ यादव (३०) को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
सट्टे की गतिविधियों मे दो युवक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २७ मई २०१०- पुलिस भंवरकुंआ द्वारा कल दिनांक २६ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार चितावद मंदिर के सामने इंदौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त यही शांतीनगर मूसाखेड़ी निवासी अशोक पिता रामगोपाल तथा रमेश पिता अनोखीलाल को पकड़ा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९२० नगद एवं सट्टा पर्ची बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों का गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
सट्टा
अवैध शराब सहित नौ गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २७ मई २०१०- पुलिस भंवरकुंआ द्वारा कल दिनांक २६ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चितावद कांकड़ व एकता नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही एकता नगर इंदौर निवासी कमलाबाई पति गोंविद (३०), अर्जुन पिता हीरालाल (१९), चितावद कांकड़ इंदौर निवासी लीलाधर पिता रामसहाय बोरासी तथा ग्राम केलोदकरतार निवासी प्रेम पिता रघुनाथ (४०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो हजार ४०० रूपए कीमत की ८१ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस महू द्वारा कल दिनांक २६ मई २०१० को जोशी मोहल्ला महू से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही पीठ रोड महू निवासी पप्पीबाई पति रामू वर्मा (३५), जोशी मोहल्ला महू निवासी पिन्टू तथा गुर्जरखेड़ा महू निवासी सुरेश पिता रतनलाल (५०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो हजार ८५० रूपये कीमत की ९० क्वाटर तथा ५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २६ मई २०१० को रामबाग इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही २४ फ्रीगंज मरीमाता चौराहा इंदौर निवासी नीतू पिता ओमप्रकाश डाबर(२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नौ हजार रूपए कीमत की ६० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २६ मई २०१० को न्यू प्रकाश नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही न्यू प्रकाश नगर इंदौर निवासी शकील पिता गुलामशाह (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
दहेज प्रताडना के मामले में पति सहित तीन के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
इन्दौर- दिनांक २७ मई २०१०- पुलिस सांवेर द्वारा दिनांक २६ मई २०१० को १४ः०० बजे श्रीमती परवीन बी पति जुबेर खान (३०) निवासी ग्राम गवला थाना सांवेर की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति जुबेर खान, जफर खान तथा अफरोज बी के विरूद्ध धारा ४९८ ए. ३२३,२९४,५०६,३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि फरियादिया श्रीमती परवीन बी के पिता ने शादी मे यथा संभव दहेज दिया था इसके बावजूद भी उपरोक्त सभी आरोपीगणों द्वारा दहेज मे नगद रूपए लाने की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर फरियादिया को जान से मारने की धमकी देते रहते थे पुलिस सांवेर द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर इसके पति जुबेर खान, जफर खान तथा अफरोज बी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
Subscribe to:
Posts (Atom)