Monday, November 9, 2009

चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार,

इन्दौर-दिनांक ०९ नवम्बर २००९- पुलिस थाना संयोगितागंज क्षैत्रान्तर्गत दिनांक ८ नवम्बर २००९ की शाम को कोहिनूर कालोनी इन्दौर में अपने जीजा के यहां कार्यक्रम में आये युवक की चाकू मारकर हत्या, पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पंकज पाण्डे के मार्गदर्शन में थाना थाना प्रभारी संयोगितागंज एस.एम.जेैदी व उनकी टीम द्वारा हत्या करने वाले आरोपी धन्ना पिता सुरेश (२४) निवासी कोहिनूर कालोनी इन्दौर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनाक ८ नवम्बर २००९ के २१.४० बजे मुकेश पिता मन्शाराम दगोडे (१९) निवासी कोहिनूर कालोनी इन्दौर की रिपोर्ट पर धन्ना पिता सुरेश (२४) निवासी कोहिनूर कालोनी इन्दौर के विरूद्ध धारा ३०२.२९४. भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक ८ नवम्बर २००९ के २१ बजे कोहिनूर कालोनी स्थित अपने जीजा के घर किसी कार्यक्रम मे आये मनोज (१८) निवासी संन्त मार्ग गाधीनगर इन्दौर की उसी समय वहां पर जीजा के घर के सामने रहने वाले धन्ना से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई इसी बात पर से आरोपी धन्ना ने मनोज को चाकू से ३-४ वारकर घायल कर दिया जिसे अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे मनोज की मृत्यु हो गई। पुलिस ंसयोगितागंज द्वारा तत्परतापर्वूक कार्यवाही करते हुए आरोपी धन्ना को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है तथा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है। १४८ वाहनो को चैक कर, चालान बनाये, इन्दौर- दिनांक ०९ नवम्बर २००९- पुलिस द्वारा शहर में वाहनो की चैंकिग की गई जिसके तहत १४८ वाहनो को चेक कर इनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया गया, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की, जिसके तहत १४८ वाहनो को चेक कर इनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई।
०७ गुण्डे एवं २० संदिग्ध गिरफ्तार,
इन्दौर-०९ नवम्बर २००९- पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत गुण्डो की धरपकड करते हुए ०७ गुण्डो को व अपराध करने की नियत से शहर में घूमते हुए मिले २० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस द्वारा शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०७ गुण्डो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नियत से घूमते हुए मिले २० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


अवैध रूप से शराब लेजाते हुए दो गिरफ्तार
इन्दौर-०९ नवम्बर २००९- पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से शराब लेजाते हुए दो लोगो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज किये है। पुलिस बांणगगा द्वारा दिनांक ०८ नवम्बर २००९ को सुलभ काम्पलेक्स के पास कुम्हारखाडी इन्दौर से अवैध रूप से शराब लेजाते हुए यही कुम्हारखाडी इन्दौर निवासी राजू पिता रामचन्द्र (५०) को पकडा तथा इसके कब्जे से २१ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस खुडैल द्वारा दिनांक ०८ नवम्बर २००९ को देवगुराडिया इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए ग्राम उमरिया खुर्द निवासी पूनम पिता बाबूलाल कौशल (३५) को पकडा तथा इसके कब्जे से १९ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते पॉच गिरफ्तार
इन्दौर-०९ नवम्बर २००९- पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए पॉच लोगो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज किये है। पुलिस तुकोगंज द्वारा दिनांक ०८ नवम्बर २००९ को मनपसंद गार्डन के पास अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए सोमनाथ की चाल इन्दौर निवासी राहुल पिता विन्दासिह (२४) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया। पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा दिनांक ०८ नवम्बर २००९ को मधुमिलन चौराहा इन्दौर अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए आष्ठा जिला सिहोर निवासी प्रवेश पिता जयहिन्द (२१) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस रावजीबाजार द्वारा दिनांक ०८ नवम्बर २००९ को पागनीसपागा स्कूल के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए आलापुरा इन्दौर निवासी फीरोज पिता अब्दुल रसीद (३४) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा दिनांक ०८ नवम्बर २००९ को रेती मण्डी राजेन्द्रनगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए बीणानगर इन्दौर निवासी योगेश पिता भूरेसिह (३१) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस क्षिप्रा द्वारा दिनांक ०८ नवम्बर २००९ को इन्दिरानगर मांगलिया से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही के रहने वाले संतोष पिता कुकाजी (३०) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
जुऑ खेलते हुए ०६ गिरफ्तार,
इन्दौर-०९ नवम्बर २००९- पुलिस तुकोगंज द्वारा दिनांक ०८ नवम्बर २००९ को न्यू पलासिया धोबीधाट के सामने इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले ऋषीराव मराठा, बबलू, गोपाल, अजीत, प्रमोद तथा पवन को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६ हजार रूपये नगर व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।