Thursday, November 26, 2009

अन्धेकत्ल का पर्दाफॉश, पॉच आरोपी गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा जयवीरसिह भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगगां रामलखनसिह भदौरिया व उनकी टीम द्वारा दिनांक ९ नवम्बर २००९ को एक २२ वर्षीय युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने पॉच आरोपियो को हिरासत मे लेकर इनके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त चाकू , मृतक का मोबाइल फोन, व रूपये बरामद कर लियें है। पुलिस थाना बाणगगा क्षैत्रान्तर्गत दिनांक ९ नवम्बर २००९ की सुबह दो मोरी पुलिया मुखर्जीनगर रेल्वे लाईन के पास एक अज्ञात २२ वर्षीय युवक की लाश मिली थी,जिसके पेट मे चाकू के घाव के निशान थे। पुलिस बाणंगगा द्वारा अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध धारा ३०२ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर मृतक की पहिचान कराने पर भागीरथपुरा इन्दौर निवासी पुरूषोतम पिता धरमदास लुहार (२२) के रूप मे हुई, पुलिस बाणगंगा द्वारा विवेचना के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दिलीप पिता कमल बौरासी (२१) निवासी मुखर्जीनगर इन्दौर हाल ग्राम गुजरखेडा सिमरोल रोड महू, सतीश पिता भगवत प्रसाद निवासी ८८ भगतसिह नगर इन्दौर, आकाश पिता धनीराम कैथवास निवासी ५९२/७ मुखर्जीनगर इन्दौर, सूरज पिता पुरूषोतम निवासी भगतसिह नगर इन्दौर तथा नन्नू उर्फ शरद पिता जन्तूलाल चतुर्वेदी निवासी मुखर्जीनगर इन्दौर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त चाकू, मृतक पुरूषोतम का मोबाइल फोन, व मृतक से छीने गये रूपये बरामद कर लिये है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दिलीप गुजरखेडा महू मे रहता है, आकाश इसके मामा का लडका है, घटना की शाम सभी आरोपियो ने मिलकर गांजा पिया, और रेल्वे पटरी सुनशान जगह पर आने-जाने वाले व्यक्तियो को लूटने की योजना बनाकर उपरोक्त घटना स्थल पर पहुॅचे उसी समय मृतक पुरूषोतम वहां से जा रहा था इन्होने उसको रोका व उसका मोबाइल फोन छीन लिया, और उसके पास १०० रूपये के आसपास रूपये थे जो इन्होने ले लिये, मृतक पुरूषोतम द्वारा विरोध करने पर आरोपी दिलीप ने उसके पेट मे चाकू मार दिया, जिससे उसकी आंते बाहर आ गई। ज्ञात हो कि आरोपी दिलीप द्वारा तीन वर्ष पूर्व मुखर्जीनगर इन्दौरी निवासी अखिलेश यादव की हत्या कर गूजरखेडा रहने के लिये चला गया था इसके विरूद्ध हत्या के प्रयास के भी प्रकरण चल रहे है। पुलिस बाणगंगा द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी पॉकेटमनी से रूपये बचाकर पुलिस कल्याण हेतु पॉच हजार रूपये का चैक भेंट किया



लिटिल एन्जिल स्कूल महू के प्रशासक (रिटायर्ड पुलिस महानिरीक्षक) श्री हरीश त्रिवेदी व श्री राजेन्द्र त्रिवेदी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय इन्दौर में श्री विपिन माहेश्वरी से मुलाकात कर पुलिस के कल्याण हेतु पॉच हजार रूपये का चैक भेंट किया, साथ मे स्कूल के हेडबॉय व प्रष्केट भी उपस्थित थे, ज्ञात हो कि उपरोक्त पॉच हजार रूपये स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी पॉकेट मनी से बचाकर एकत्रित कर पुलिस के कल्याण हेतु दिये गये क्योंकि पिछले वर्ष मुम्बई में हुए आंतकवादी हमले में पुलिस अधिकारी श्री करकरे, श्री कामटे, श्री सालसकर, शहीद हुए थे, उनको आज दिनांक २६ नवम्बर २००९ को श्रद्धान्जली देते हुए उक्त राशी पुलिस विभाग के वेलफेयर के लिये भेंट की है।

दुकान मे घुस कर चोरी करने के मामले मे दो वर्ष ६ माह का सश्रम कारावास

इन्दौर- दिनांक २६ नवम्बर २००९ माननीय डॉ० श्रीमती शुभ्रासिह सा. विशेष न्यायिक मजिस्टे्रट सी.बी.आई. एवं आर्थिक अपराध इन्दौर द्वारा अपराधिक प्रकरण क्रंमाक २९९०७/०७ मे निर्णय पारित करते हु प्रकरण के आरोपी यासिन पिता रहीम (२२) निवासी ३९ साउथ हाथीपाला इन्दौर को धारा ४५४ भादवि में ६ माह के सश्रम कारावास तथा पॉच सौ रूपये के अर्थदण्ड एवं धारा ३८० भादवि के अन्तर्गत दो वर्ष के सश्रम कारावास तथा पॉच सौ रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। संक्षिप्त मे घटना इस प्रकार है कि फरियादी सलाउद्दीन की डालर मार्केट जेल रोड पर मोबाइल की दुकान है दिनांक २/८/२००७ को उन्हे सूचनामिली कि दुकान के ताले खोलकर दुकान मे से मोबाइल चुराकर आरोपी ले जा रहा था।जिसे मौके पर पकड लिया है,मौके पर पहुॅचते उसे पकड रखा था जिसके पास मोबाइल दुकान के पाये गये बाद रिपोर्ट पर से थाना एम.जी.रोड पर अपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया था। प्रकरण मे शासन पक्ष की और से पैरवी श्री बी.जी.शर्मा वरिष्ठ सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी एवं श्री बृजेश उपाध्याय एवं श्री विजयपालसिह चौहान कनिष्ठ सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी द्वारा पैरवी की गई।

घरेलू हिंसा अधिनियम २००५ - एक दिवसीय कार्यषाला

राष्टीय जनसहयोग एवं बाल विकास संस्थान महिला बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार व्दारा स्कूल ऑफ सोषल वर्क इन्दौर में दिनांक २३/११/०९ को घरेलू हिंसा अधिनियम पर एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय कार्यषाला के मुख्य उददेष्य अधिकारियों को अपने अनुभवों का आदान-प्रदान करना, कार्यक्षेत्र में आने वाली परेषानियों के संबध में चर्चा करना, पुलिस विभाग, सेवा प्रदाता एवं संरक्षण अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित करना एवं इनकी प्रषिक्षण संबधी आवष्यकताओं को ज्ञात करना था। उपरोक्त कार्यषाला में ७० प्रतिभागी सम्मिलित हुए। जिनमे २० पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी जो उक्त अधिनियम से संबधित कार्य करते है तथा २० अधिकारी जो म०प्र०षासन महिला बाल विकास विभाग के थे जो संरक्षण अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। १५ अधिकारी एन।जी.ओ. संस्था से थे एवं १५ स्कूल सोषल वर्क के पोस्ट गे्रजूएट छात्र सम्मिलित हुए। इस कार्यषाला की आवष्यकता को पूर्व में दो दिवसीय घरेलू हिंसा अधिनियम २००५ के जागरूकता अभियान कार्यक्रम पष्चिमी क्षेत्र के सात राज्यों के सरकारी तथा गैर-सरकारी प्रतिनिधियों के लिये आयोजित किया गया था में महसूस किया गया था। इस कार्यषाला में प्रतिभागियों को घरेलू हिंसा अधिनियम २००५ पर जागरूक किये जाने हेतु विषेष अतिथी वक्ता के रूप में सुश्री संध्या व्यास, संयुक्त निदेषक महिला बाल विकास संस्थान , डा.श्रीमती मंजूला तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सुश्री अनुपा पहल, एन.जी.ओ इंदौर, श्री विनीत कपूर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंदौर व्दारा व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम के समापन के दोैरान मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उ.म.नि. श्री विपिन माहेष्वरी ने अपने उदबोधन में कहा कि, पुलिस विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वयं सेवी संगठनों को आपस में ताल-मेल बैठाकर समग्र रूप् से ऐसी कार्यवाही करनी चाहिए जिससे पिडित महिलाओं को त्वरित न्याय प्राप्त हो सके। एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालने की पूर्ति के बजाय साथ-साथ कार्य करने की प्रवत्ति का विकास कर घरेलू हिंसा से पिडित न केवल विवाहित स्त्री बल्कि बच्चों एवं वृद्धों को भी सहज मदद मिल सके तथा कानूनी, मनोवैज्ञानिक एवं आर्थिक मदद मिले इस हेतु प्रयास किये जाने चाहिए। इन्दौर जिले में १० महिला परिवार परामर्ष केन्द्र एवं महिला हेल्प लाईन खोली गयी है इन सभी केन्द्रों में अच्छे स्वयंसेवी संगठनो से सहयोग प्राप्त करने की आवष्यकता है। स्वयं सेवी संगठनों के सदस्यों से अपेक्षा है कि इन परामर्ष केन्द्रों से जुडकर अपना योगदान समाज की सेवा तथा पिडितों को न्याय प्रदान करने में करें। स्कूल ऑफ सोषल वर्क एवं अन्य सुप्रषिक्षित लोगों से भी सहयोग की अपेक्षा है ताकि समाज हित में कार्यवाही की जा सके।

पुनः अपराध करने पर धारा १२२ के तहत कार्यवाही

पुलिस थाना बाणगंगा क्षैत्रान्तर्गत रहने वाले शातिर बदमाश ९३ बदल का भट्टा बाणंगगा इन्दौर निवासी शिवकुमार पिता रामप्रकाश सूर्यवंशी (२५) को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया,जिसे न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है। पुलिस बाणगंगा द्वारा आदतन अपराधी शिवकुमार की अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु इसके विरूद्ध कई बार प्रतिबंधात्मक कार्यवाहिया की गई अभी हाल ही में आरोपी के विरूद्ध दण्ड प्रक्रिया संहित की धारा ११० जा.फो. के तहत कार्यवाही की गई थी, फिर भी आरोपी द्वारा अपनी अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश नही लगाया जिसके फलस्वरूप पुलिस बाणगंगा द्वारा आरोपी के विरूद्ध धारा १२२ जा.फो. के तहत इस्तगासा तैयार कर एसडीएम कोर्ट प्रस्तुत किया गया था, जहां से आरोपी के विरूद्ध गिरफ्तारी वारन्ट जारी किया गया था, जिसके पालन मे आज दिनांक २६ नवम्बर २००९ को आरोपी शिवकुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया जिसे न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।

वाहन चोर गिराह गिरफ्तार चोरी की मोटर सायकलें बरामद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्येन्द्र शुक्ला, के निर्देशन मे एसडीओपी महू मनीष खत्री के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बडगोदा जे.पी.शाक्य, व उनकी टीम द्वारा वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी की मोटर सायकले बरामद की है। पुलिस बडगोदा द्वारा वाहन चैंकिग के दौरान राजो पिता ज्ञानसिह भील (२८) निवासी रामपुलिया को वाहन चैंकिग के दौरान मोटर सायकल बिना नम्बर की हीरोहोण्डा पेशन प्लस पर घूमते हुए मिला। पुलिस द्वारा वाहन के कागजात के बारे मे पूछताछ करने पर उक्त मोटर सायकल चोरी की होना बताया। पुलिस द्वारा इसके बताये अनुसार एक बजाज प्लेटिना मोटर सायकल एमपी०९/एमई/४४२१ एक बिना नम्बर की मोटर सायकल टीवीएस स्टार सिटी, तथा गणेश पिता रामलाल राठौर (२७) निवासी ग्राम बडगोदा हाल मेण से एक मोटर सायकल टीवीएस स्टार स्पोर्ट एमपी०९/एमएस/४०५५ तथा एक काले रंग की पल्सर मोटर सायकल एमपी११/बीडी/७९९० तथा राधेश्याम पिता राजू मकवाना (२४) निवासी नन्दगांव थाना मानपुर को एक मोटर सायकल हीरोहोण्डा पेशन प्लस एमपी०९/एमआर/२३४८ जिस पर नम्बर प्लेट व चेचिस व इंजन नम्बर अलग-अलग है बरामद की है। उक्त वाहनो पर फर्जी नम्बर होना आये गये जो थाना बडगोदा पर धारा ४१(१)१०२ जा.फो. व धारा ३७९ भादवि के तहत जप्त किये गये है। उपरोक्त सभी आरोपियों से और भी चोरी की मोटर सायकलों के सम्बध मे पूछताछ की जा रही है इनसे अभी और भी चोरी के वाहन मिलने की प्रबल सम्भावना है। पुलिस थाना बडगोदा द्वारा अभी तक कुल १६ मोटर सायकलें बरामद की गई है। तथा वाहन चोरो के विरूद्ध सत्‌त अभियान चलाया जा रहा है।

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

पुलिस महू द्वारा दिनांक २५ नवम्बर २००९ को न्यायालय परिसर महू से एक जिलाबदर बदमाश को हिरासत मे लिया है। पुलिस महू द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २००९ को मुकेश पिता लेखराज (४५) निवासी भोई मोहल्ला महू के विरूद्ध धारा १४ म०प्र० राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी मुकेश को जिलाधीश इन्दौर द्वारा एक वर्ष की अवधि के लिये दिनांक २० अगस्त २००९ को इन्दौर तथा इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबधित किया गया था, जिसका उल्लघंन करते हुए आरोपी मुकेश जिला न्यायालय परिसर महू में घूम रहा था, जिसे पुलिस महू द्वारा गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।

सायकल चुराते हुए युवक गिरफ्तार

पुलिस छोटीग्वालटोली द्वारा दिनांक २५ नवम्बर २००९ को १८.४५ बजे प्रकाश पिता शीतलदास वर्मा (४०) निवासी भागीरथपुरा बाणगंगा इन्दौर की रिपोर्ट पर सोनू पिता चम्पालाल निवासी चन्दननगर इन्दौर के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी सोनू द्वारा दिनांक २५ नवम्बर २००९ को १८.१५ बजे यशवन्त प्लाजा के पास छोटीग्वालटोली इन्दौर से फरियादी की एक रेंजर सायकल कीमती दो हजार रूपये की चुराकर ले जा रहा था जिसे मौके पर ही पकड लिया। पुलिस छोटीग्वालटोली द्वारा आरोपी को सोनू को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

गांजा सहित युवक गिरफ्तार

पुलिस थाना बाणगंगा क्षैत्रान्तर्गत मालव वनस्पति के पास इन्दौर से दिनांक २५ नवम्बर २००९ को गांजा ले जाते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से दो किलो ५० ग्राम गांजा कीमती ५० हजार रूपये से अधिक का बरामद किया है। पुलिस बाणंगगा द्वारा दिनांक २५ नवम्बर २००९ को पिन्टू उर्फ विनय पिता दारासिह सुतार (२५) निवासी भागीरथपुरा इन्दौर के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा दिनांक २५ नवम्बर २००९ की शाम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक गांजा लेकर मालव वनस्पति के सामने से जाने वाला है इस सूचना पर पुलिस बाणगंगा द्वारा घेराबन्दी कर भागीरथपुरा इन्दौर निवासी पिन्टू उर्फ विनय को पकडा, तथा पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान इसके कब्जे से ५० हजार रूपये से अधिक कीमत का दो किलो ५००ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस बाणगंगा द्वारा आरोपी पिन्टू उर्फ विनय को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०९ स्थाई, ०१ फरारी ७० गिरफ्तारी व १६६ जमानतीयवारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, व गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०९ स्थाई , ०१ फरारी ७० गिरफ्तारी व १६६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, व गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०९ स्थाई , ०१ फरारी ७० गिरफ्तारी व १६६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

पुलिस द्वारा वाहनो को चेक कर १५८ वाहनो के चालान बनाये गये

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मुख्य-मुख्य चौराहो पर पुलिस द्वारा वाहनो की चैंकिग की गई जिसके तहत १५८ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई, तथा बिना कागजात के मिले ०८ वाहनो को थाने खडा किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया गया, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की,जिसके तहत १५८ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई, तथा बिना कागजात के मिले ०८ वाहनो को थाने खडा किया गया।

१७ गुण्डे एवं १८ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत गुण्डो की धरपकड करते हुए १७ गुण्डो को व अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले १८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए १७ गुण्डो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से घूमते हुए मिले १८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


अवैध हथियार सहित युवक गिरफ्तार

पुलिस द्वारा दिनांक २५ नवम्बर २००९ को हातोद थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २००९ को पडाव चौराहा हातोद से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही नन्दलाल चौक हातोद निवासी यूसुफ अंसारी पिता याकूब अंसारी (२८) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया। पुलिस हातोद द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

सट्टे की गतिविधियो में लिप्त युवक गिरफ्तार

पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २००९ को कालाली मोहल्ला अनाजमण्डी के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त लोधी मोहल्ला इन्दौर निवासी जीतू पिता पे्रमचन्द्र मोटवानी को पकडा तथा इसके कब्जे से २६० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस संयोगितागंज द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ४ क सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब एवं भांग सहित दो गिरफ्तार

पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २००९ को भंगी मोहल्ला हातोद से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही हातोद निवासी पकंज पिता रमेश चौकसे (२०) को पकडा तथा इसके कब्जे से १६ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २००९ को रामबाग इन्दौर से अवैध रूप से भांग बेचते हुए यही रामबाग इन्दौर निवासी गोपाल पिता चरणदास (४८) को पकडा तथा इसके कब्जे से ५०० ग्राम भांग बरामद की। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

मोबाइल फोन पर परेशान करने वाला युवक गिरफ्तार

वी.केयर.फॉर.यू. की प्रभारी उप निरीक्षक दीपिका शिन्दे को दिनांक २६ नवम्बर २००९ को एमवायएच के डा. आनन्द राय ने शिकायत की कि उसके मोबाइल फोन पर किसी अज्ञात युवक द्वारा गालिया देकर परेशान किया जा रहा है। इस सूचना पर वी.केयर.फॉर.यू. की टीम के प्रधान आरक्षक उषा पंवार, आरक्षक माया डाबी, पुष्पलता , प्रशान्त, द्वारा कार्यवाही करते हुए परेशान करने वाले युवक प्रवीण पिता देवीसिह राय (२८) निवासी त्रिवेणीनगर चितावद इन्दौर, को हिरासत मे लिया है, तथा आरोपी के विरूद्ध पुलिस थाना संयोगितागंज पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।