वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा जयवीरसिह भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगगां रामलखनसिह भदौरिया व उनकी टीम द्वारा दिनांक ९ नवम्बर २००९ को एक २२ वर्षीय युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने पॉच आरोपियो को हिरासत मे लेकर इनके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त चाकू , मृतक का मोबाइल फोन, व रूपये बरामद कर लियें है। पुलिस थाना बाणगगा क्षैत्रान्तर्गत दिनांक ९ नवम्बर २००९ की सुबह दो मोरी पुलिया मुखर्जीनगर रेल्वे लाईन के पास एक अज्ञात २२ वर्षीय युवक की लाश मिली थी,जिसके पेट मे चाकू के घाव के निशान थे। पुलिस बाणंगगा द्वारा अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध धारा ३०२ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर मृतक की पहिचान कराने पर भागीरथपुरा इन्दौर निवासी पुरूषोतम पिता धरमदास लुहार (२२) के रूप मे हुई, पुलिस बाणगंगा द्वारा विवेचना के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दिलीप पिता कमल बौरासी (२१) निवासी मुखर्जीनगर इन्दौर हाल ग्राम गुजरखेडा सिमरोल रोड महू, सतीश पिता भगवत प्रसाद निवासी ८८ भगतसिह नगर इन्दौर, आकाश पिता धनीराम कैथवास निवासी ५९२/७ मुखर्जीनगर इन्दौर, सूरज पिता पुरूषोतम निवासी भगतसिह नगर इन्दौर तथा नन्नू उर्फ शरद पिता जन्तूलाल चतुर्वेदी निवासी मुखर्जीनगर इन्दौर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त चाकू, मृतक पुरूषोतम का मोबाइल फोन, व मृतक से छीने गये रूपये बरामद कर लिये है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दिलीप गुजरखेडा महू मे रहता है, आकाश इसके मामा का लडका है, घटना की शाम सभी आरोपियो ने मिलकर गांजा पिया, और रेल्वे पटरी सुनशान जगह पर आने-जाने वाले व्यक्तियो को लूटने की योजना बनाकर उपरोक्त घटना स्थल पर पहुॅचे उसी समय मृतक पुरूषोतम वहां से जा रहा था इन्होने उसको रोका व उसका मोबाइल फोन छीन लिया, और उसके पास १०० रूपये के आसपास रूपये थे जो इन्होने ले लिये, मृतक पुरूषोतम द्वारा विरोध करने पर आरोपी दिलीप ने उसके पेट मे चाकू मार दिया, जिससे उसकी आंते बाहर आ गई। ज्ञात हो कि आरोपी दिलीप द्वारा तीन वर्ष पूर्व मुखर्जीनगर इन्दौरी निवासी अखिलेश यादव की हत्या कर गूजरखेडा रहने के लिये चला गया था इसके विरूद्ध हत्या के प्रयास के भी प्रकरण चल रहे है। पुलिस बाणगंगा द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment