Thursday, August 3, 2017

इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा देवास नाका पर की गयी चालानी कार्यवाही, शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के लाईसेंस हुये निरस्त


इन्दौर-दिनांक 03 अगस्त 2017-इन्दौर शहर में यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित व बेहतर करने के उद्‌देद्गय से पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक, मुखयालय इन्दौर मो. युसुफ कुरैशी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात श्री प्रशांत चौबे के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा देवास नाका से मांगलिया चौराहे के बीच यातायात जाम की निरन्तर मिल रही शिकायतों पर कार्यवाही करते हुये देवास नाका से मांगलिया चौराहे के बीच 7 पेट्रोल पंप संचालकों को अवैध पार्किग करने पर नोटिस दिये गये एवं 30 वाहनों पर कार्यवाही की गयी। उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री प्रदीप सिंह चौहान की टीम द्वारा 6 ट्रक एवं 4 लोडिंग वाहनों के विरुद्ध विपरीत दिशा में आने पर चालानी कार्यवाही भी की गई ।  
            इसके पूर्व 2 दिवसों से सभी दुकानदारों/व्यापारिक संगठनो को लाउड स्पीकर के माध्यम से संसूचित किया गया कि वे अपने दुकान/आफिस/संस्था के सामने वाहनों को अवैध रूप से पार्क न होने दें अन्यथा उनकेविरुद्ध भी दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी ।

            इसी प्रकार यातायात पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कडाई से कार्यवाही करते हुये 654 वाहन चालकों के लाईसेन्स निरस्त करवाये गये।

टियर गैस व बलवा ड्रिल के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 03 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस की कार्यप्रणाली को सुदृढ़ एवं प्रभावशाली बनाने एवं शहर में कानून व्यवस्था आदि की स्थिति में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा मुस्तैदी के साथ बेहतर ढंग से कार्य करने के उद्‌देश्य से पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा रक्षित केन्द्र इन्दौर में दिनांक 01.08.17 से टियर गैस संचालन व बलवा ड्रिल के संबंध में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
                उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक (लाईन) श्री सुनील तालान व रक्षित निरीक्षक श्री अनिल राय के मार्गदर्शन में रक्षित केन्द्र इन्दौर में इन्दौर जिले के थानों के बल व रिजर्व बल के पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम  के अन्तर्गत प्रशिक्षणार्थियों को कानून व्यवस्था आदि की स्थिति में टियर गैस के संचालन व वज्र वाहन के प्रयोग आदि के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अभी तक इसमें करीब 150 अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है, और यह कार्यक्रम आगे भी सभी अधिकारियों/कर्मचारियों के प्रशिक्षण तक जारी रहेगा।

                पुलिस की कार्यप्रणाली को और बेहतर करने के उद्‌देश्य से भविष्य में आरएपीटीसी इन्दौर में विशेष सशस्त्र बल, पुलिस थानों के बल एवं रिजर्व बल के पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों का एक संयुक्त दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बलवा ड्रिल आदि के संबंध में आयोजित किया जावेगा।







क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही मे अवैध हथियार रखने वाले 07 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, आरोपियो के कब्जे से 18 अवैध हथियारों में देशी पिस्टल, देशी रिवाल्वर, देशी कट्‌टे व कारतूस बरामद


इन्दौर-दिनांक 03 अगस्त 2017-शहर मे हो रही अवैध हथियारो की खरीद फरोखत को रोकने व अपराधियों की धरपकड़ करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दियें गयें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरेशी के मार्गदर्शन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह केद्वारा क्राइम ब्रांच की एक टीम को योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। इस निर्देश पर क्राईम ब्रांच इंदौर की पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना महू, तुकोगंज, एम.जी. रोड, राऊ एवं सेंट्रल कोतवाली पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करतें हुए 07 आरोपियों को पकडने में सफलता प्राप्त की हैं। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से 18 हथियार व 13 कारतूसों को बरामद किये गये।
       विगत दिनों क्राइम ब्रांच इन्दौर के द्वारा अवैध हथियार की खरीद फरोखत करने वाले राजेन्द्र सिकलीगर को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई थी। पूछताछ मे आरोपी राजेन्द्र ने महू के रहने वाले हेमन्त उर्फ बन्टी को बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बेचना बताया था। आरोपी राजेन्द्र से प्राप्त जानकारी के आधार पर थाना क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा हेमन्त उर्फ बन्टी की तलाश की जा रही थी। टीम द्वारा हेमन्त उर्फ बन्टी पिता फूलसिंह नि. 116 ऋषी कालोनी महू को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी हेमन्त की निशानदेही पर एक 12 बोर कट्‌टा, एक पिस्टल मय राउण्ड एवं एक रिवाल्वर मय राउण्ड के जप्त की गईं। पुलिस टीम द्वारा आरोपी हेमन्त से पूछताछ की गई जिसमें उसने राजेन्द्रसिकलीगर, अजय सिकलीगर नि. उमरठी जिला बड़वानी, मलखान सिकलीगर, से अवैध हथियार खरीद कर 3-4 हजार रू कमीद्गान पर ग्राहकों को आगे सप्लाय करना बताया। आरोपी हेमन्त निजी स्कूल में स्पोर्ट्‌स टीचर का भी काम करता है। एवं पिछले काफी समय से अवैध हथियारों की खरीद फरोखत चोरी छिपे करता रहा है। आरोपी हेमन्त ने महू, इंदौर, नीमच आदि जगह के लोगों को अवैध हथियार बेचना स्वीकार किया है ।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी हेमन्त उर्फ बन्टी से प्राप्त जानकारी के आधार पर एक अन्य आरोपी अनिल पिता स्व. रामनारायण सिंह चौहान निवासी 450 विश्वास नगर महू को पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी अनिल के पास से एक 315 बोर कट्‌टा मय राउण्ड एवं एक पिस्टल 32 बोर मय राउण्ड के जप्त हुआ। आरोपी अनिल वर्तमान में जॉब प्लेसमेंट का काम करता है, जिसका ऑफिस गुडलक चौराहा चौपाटी महू में है। आरोपी पर पूर्व में अपहरण व अन्य अपराधों में अपराध पंजीबद्ध हो चुके है। आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का होकर अपने व्यवसाय में लोगों को डराने धमकाने हेतु अपने पास हथियार रखता है।
      क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम द्वारा आरोपी हेमन्त उर्फ बन्टी की निशानदेही पर पुलिस थाना महूं के साथ कार्यवाही करतें हुए एक अन्य आरोपी रामपाल पिता लक्ष्मीनारायण जाट नि. काकड़पुरा महू को पकड़ा। जिसके कब्जे से एक 12 बोर का कट्‌टा मय राउण्ड के जप्त किया गया। आरोपी महू क्षेत्र में मकान बनाने की ठेकेदारी का काम करता है। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करनें पर आरोपी रामपाल ने अपने दो अन्य साथियों को भी हेमन्त उर्फ बन्टी से अवैध हथियार दिलवाना स्वीकार किया।
       पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी रामपाल जाट के दो साथियों 1. बद्रीलाल पिता जगदीद्गा जाट नि. तिल्लौरखुर्द व 2. महेश जाट पिता पूनमचंद जाट नि. तिल्लौर खुर्द को पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से एक 32 बोर पिस्टल, एक 12 बोर कट्‌टा मय राउण्ड के एवं एक रिवाल्वर मय राउण्ड के जप्त की गई। आरोपियों ने दोनों हथियार हेमन्त उर्फ बन्टी से खरीदना स्वीकार किया। आरोपी महेद्गा भेस खरीदने बेचने का कारोबार एवं खेती करता है तथा शौकिया तौर पर हथियार अपने पास रखता है।

इसी प्रकार पुलिस टीम द्वारा अवैध हथियार बनाकर इंदौर एवं आसपास के क्षेत्रौं में सप्लाय करने वाले एक अन्य सिकलीगर अजय पिता फकर सिंह नि. उमरठी बड़वानीको पुलिस थाना राऊ की टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही कर पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा जिसके कब्जे से एक 12 बोर देद्गाी कट्‌टा, दो पिस्टल मय राउण्ड के, एक कट्‌टा 32 बोर एवं एक 315 बोर देशी कट्‌टा मय राउण्ड के प्राप्त हुआ। आरोपी अजय पिता फकर सिंह हथियारों को लेकर इंदौर में सप्लाय करने हेतु आया था तथा अवैध हथियारों की खरीद फरोखत का काम करता है।

     इसी प्रकार पुलिस टीम द्वारा आरोपी फिरोज़ पिता युसुफ खान को हेमन्त उर्फ बन्टी से प्राप्त जानकारी के आधार पर पकडा। आरोपी बंटी उर्फ हेमन्त पिता फूलसिंह कई सालों से फिरोज पिता युसुफ खान निवासी धन्देरिया रोड गोकुलधाम कालोनी नीमच को अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहा था। आरोपी फिरोज़ हेमन्त से हथियार खरीद कर नीमच के आसपास के क्षेत्रों में बेचता था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के पास से एक 12 बोर कट्‌टा , 2 पिस्टल मय राउण्ड के एवं एक 32 बोर देद्गाी कट्‌टा प्राप्त हुआ। आरोपी फिरोज वर्तमान में प्रापर्टी का काम करता है तथा कृषि उपज मंडी में सब्जी लोडिंग का कारोबार भी करता है। आरोपी फिरोज पिछले कई सालों से अवैध हथियारों के धंधे से जुडा है। जिसके माध्यम सेकई आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को हथियार मुहैया करा चुका है। आरोपी पर पूर्व में नीमच जिले के विभिन्न थानों में चेक बाउंस व गाडी चोरी के अपराध पंजीबद्ध हो चुके है। आरोपी हेमन्त उर्फ बन्टी एवं फिरोज खान से हुई पूछताछ में कुछ अन्य लोगों के नाम भी सामने आये है, जो कि अवैध हथियारोंकी खरीद फरोखत करते है, इन लोगों की गिरफ्तारी के भी प्रयास किये जा रहे है। आरोपी हेमन्त एवं फिरोज की गिरफ्तारी से अवैध हथियारों की सप्लाई चेन को तोड़ने में इन्दौर पुलिस को काफी मदद प्राप्त होगी।
      विगत कुछ वर्षो मे हुई आपराधिक वारदातो मे जानकारी सामने आई थी कि इन वारदातो मे ज्यादातर अवैध हथियारो की सप्लाई शहर की सीमा से जुडे अन्य जिलों से की जाती रही है।  इसी के मद्देनजर पुलिस टीम द्वारा अपने आसूचना संकलन के माध्यम से उपरोक्त 07 आरोपियों को पकडकर उनके कब्जे से 18 अवैध हथियार एवं 13 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये है।

इस कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना सेन्ट्रल कोतवाली, थाना तुकोगंज, थाना एमजी रोड, थाना राऊ तथा थाना महूं के थाना प्रभारियों व उनकी टीम द्वारा क्राइम ब्रांचके साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपियों को पकडनें मे योगदान प्रदान कर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम किया गया। क्राईम ब्रांच की इस कार्यवाही में बडी मात्रा में अवैध हथियार पकडे जाने से शहर में अपराध शीर्ष में कमी आने की संभावना है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 85 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 03 अगस्त 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 अगस्त 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 31 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
      
02 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 02 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी तथा 75 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 03 अगस्त2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 अगस्त 2017 को 02 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी तथा 75 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टें की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 03 अगस्त 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02 अगस्त 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जयहिंद नगर इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 93 जयहिंद नगर इन्दौर निवासी सचिन पिता राधेश्याम खटीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2220 रूपयें नगदी, सट्‌टा पर्ची, एक लीड पेन व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 अगस्त 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02 अगस्त 2017 को 22.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जयहिंदपानी की टंकी के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 105 जयहिंद नगर इन्दौर निवासी जयश पिता अशोक जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1050 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 02 अगस्त 2017 को 14.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाडी मोहल्ला इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ इन्दौर निवासी कलाबाई पति स्व. तेजराम राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 अगस्त 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02 अगस्त 2017 को 12.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणगंगा नाका शिव मंदिर के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 52/1 महेश यादव नगर इंदौर निवासी धर्मेंद्र पिता ओमसिंह छैला़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरी जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्वआर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर- दिनांक 03 अगस्त 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 अगस्त 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 54 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

04 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 03 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

18 गिरफ्तारी तथा 80 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 03 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 अगस्त 2017 का 18 गिरफ्तारी तथा80 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं खेलते हुए मिलें, 07 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 03 अगस्त 2017-पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 02 अगस्त 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मंहुगांव पुलिया के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, संदीप पिता राधेश्याम पांडे और राकेश पिता कालुराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 125 रूपयें नगदी, 52 ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 02 अगस्त 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जय नारायण का फार्म हाउस गंगाघाटी मांगल्या इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, जयनारायण पिता राजाराम जायसवाल, श्याम पिता नंदकिशोर वर्मा, मनीष पिता कैलाश बौरासी, ंमोकामसिंह पिता अतंरसिंह राजपूत, वीरेन्द्र पिता छोगालाल जायसवाल और नंदकिशोर पिता अयोध्या प्रसाद वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6860रूपयें नगदी, 52 ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब/भांग सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 अगस्त 2017- पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 02 अगस्त 2017 को 22.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बोहरा कालोनी गांधीनगर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 1/9 बोहरा कालोनी गांधीनगर इन्दौर निवासी प्रमोद पिता मिठाईलाल जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 02 अगस्त 2017 को 12.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामबाग पेट्रोल पंप के पास श्मशान घाट वाली रोड इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 101/31 नयापुरा बिजासन रोड इन्दौर निवासी गोपालदास पिता देवदास स्वामी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 250 रूपयें कीमत की 1 किलों अवैध भांग जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाहीकी गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 अगस्त 2017- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 02 अगस्त 2017 को 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मीणा ढाबे के पास आम रोड तलाईनाका इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, तलाईनाका इंदौर निवासी सतीश पिता महादेव केवट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।