Friday, June 15, 2018

सागवान की अवैध लकडी का अवैध परिवहन करते हुए तीन बदमाश, पुलिस थाना चंदन नगर की कार्यवाही में गिरफ्तार, आरोपियो के कब्जे से 4लाख रूपयें कीमत की सागवान की अवैध लकड़ी बरामद



इन्दौर-दिनांक 15 जून 2018- शहर में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये, मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पूर्व अपराधियों व संदिगधों पर कड़ी नजर रख,  प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह एंव अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्रीमती वाहनी सिंह के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस.के.एस. तोमर द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
                पुलिस थाना चंदन नगर की टीम को दिनांक 14.06.18 को  मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि तीन व्यक्ति फूटी कोठी चौराहा सार्वजनिक शौचालय के सामने इंदौर पर से पिकअप में सागवान पेड़ की अवैध लकडी भरकर फूटीकोठी चौराहा होते हुए जीएनटी मार्केट जाने वाले हैं। उक्त सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची जिनके द्वारा पिकअप में बैठे तीन लोगों को व पिकअप वाहन को सागवान की लकडी सहित पकड़ा गया, जिनसे पूछताछकरने पर उन्होने अपने नाम 1. मुकेश पिता बाबूलाल मीणा निवासी ग्राम करोंद खातेगांव जिला देवास, 2. राजेश पिता जगदीश कोरकू निवासी ग्राम उंकारा खोतेगांव देवास तथा 3.राकेश पिता छन्नूसिंह उइके निवासी लाबरिया भैरू इंदौर का होना बताया। पुलिस द्वारा उनसे पिकअप गाड़ी व लकडी के बारे में पूछने किसी प्रकार के कोई दस्तावेज नहीं उपलब्ध कराये गये। आरोपियों को धारा 379 भादवि व भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26, 52 में गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सागवान पेड की अवैध लकडी के 22 गुल्ले कीमती 4,00,000/-रूपये बरामद की गयी। आरोपियो से अन्य अपराधों के बारें में पूछताछ कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।
                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि. विशाल यादव, प्रआर. राकेश सिंह, आरिफ खान तथा आर. विनोद शर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।



कार से भारी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन करने वाला आरोपी, पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में आरोपी के कब्जे से एक लाख रूपये कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब मय कार के बरामद



इन्दौर-दिनांक 15 जून 2018- शहर में अपराध नियंत्रण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अवैध शराब एवं अन्य नशीले पदार्थो की तस्करी करने वालों एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले आरोपियों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के लिये इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्रीमती वाहनी सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कार से अवैध शराब का परिवहन करते हुए, आरोपी को मय कार व एक लाख रू. की अवैध शराब सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
                क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस के एस तोमर द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे।जिस पर पुलिस थाना चंदन नगर की टीम द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध शराब तथा नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले एवं क्रय विक्रय करने वालों पर सतत्‌ निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई कि नावदापंथ तिराहा धार रोड इंदौर पर एक व्यक्ति एक भूरे रंग की कार में अवैध अंग्रेजी शराब लेकर जा रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस थाना चंदन नगर की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नावदापंथ तिराहा धार रोड इंदौर से आरोपी मोहित पिता मुकेश कसेरा निवासी मल्हारगंज इंदौर को पकड़ा गया , जिसके कब्जे से अंग्रेजी शराब की कुल 8 पेटी कुल कीमती करीब 1,00,000/-रूपये की मय कार के जप्त की गयी। पुलिस द्वारा आरोपी के विरूध्द 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत को गिरफ्तार कर, आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि. दिलीप देवडा, प्रआर. राकेश सिंह, आर. आरिफ, आर. विनोद शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।  



वन्य प्राणियों की तस्करी करने वाला एक आरोपी क्राईम ब्राँच इन्दौर की गिरफ्त में। ▪आरोपी के घर से मिले थे दो सितारा प्रजाति के दुर्लभ पहाड़ी कछुए।


▪वन विभाग के प्रकरण में चल रहा था आरोपी फरार, जिसमे गिरफ्तारी से बचने के लिए,अग्रिम जमानत के लिये कर रहा था प्रयास।

इन्दौर-दिनांक 15 जून 2018- शहर में अपराध नियंत्रण हेतू, शहर के विभिन्न थानों मे पंजीबद्ध प्रकरणों में फरार चल रहें आरोपियों की पतारसी कर, आरोपियों की गिरफ्तारी कर प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मों. युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री अमरेंद्र सिंह के द्वारा क्राइम ब्रांच की सभी टीमों की उक्त निर्देश पर कार्यवाही करनें के लिए लगाया गया।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी नीरज शर्मा वन विभाग इन्दौर मे पंजीबद्ध प्रकरण मे फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी हेतू वन विभाग द्वारा ईनाम की उद्‌घोषणा की है। पुलिस टीम द्वारा उक्त सूचना की तस्दीक करनें पर आरोपी नीरज शर्मा वन विभाग के अपराध क्र. 27/18 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 9, 48, 49, 51, 57 के तहत फरार होना ज्ञात हुआ। क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने आरोपी की पतासाजी कर, वन विभाग की टीम को अवगत कराकर, संयुक्त कार्यवाही करते हुये मुताबिक सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़ा जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम नीरज शर्मा पिता सुरेश शर्मा उम्र 32 साल निवासी म.नं 20 मार्तण्ड चौक रामबाग इंदौर का होना बताया, जिसे वन विभाग पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम पुछताछ पर आरोपी नीरज शर्मा ने बताया कि वह मूलतः रामबाग (थाना सदर बाजार क्षेत्र) का रहने वाला है तथा वर्तमान मे प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। आरोपी नीरज ने बताया कि वह एक साल पहले उक्त दुर्लभ प्रजाति के कछुए, गोवा से खरीद कर लाया था जो कि अवैध रूप से कछुए बेचने का कारोबार भी करता था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से अन्य लोगों के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा कर इस व्यापार में लिप्त आरोपियों पर भी कार्यवाही की जावेगी।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 71 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 15 जून 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 जून 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 45 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 26 आरोपियों, इस प्रकार कुल 71 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

02 आदतन व 30 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 15 जून 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 जून 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मेंवैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 30 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 जून 2018 -पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 10 जून 2018 को 22.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेघदुत गार्डन विजय नगर इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, बिहारीगंज कोतवाली इन्दौर निवासी शनि उर्फ धीरज पिता सीताराम ठाकूर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1390 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।,
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 जून 2018 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मार्डन लांड्री परदेशीपुरा के सामनें इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, कमल पिता गिरधारीलाल यादव, अशोक पिता ताराचंद्र सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1970 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 08 आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 जून 2018- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 14 जून 2018 को 07.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पलासिया चौराहा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 18 ए उमंग पार्क कालोनी एरोड्रम थानें के पीछे इन्दौर निवासी मनोज पिता सुभाष यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 40600 रूपयें कीमत की 14 बोतल अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 14 जून 2018 को 20.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निरजंनपुर सब्जी मंडी रोड न्यु लोहा मंडी देवास नाका इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 482 ए एस 3 स्कीम न. 78 इन्दौर निवासी लोकेंद्र पिता गंगाराम चौहान और 154 बी एस 3 स्कीम न 78 इन्दौर निवासी अभिनव पिता प्यारेलाल टेनगुरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 14 जून 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, पटेल नगर खजराना इन्दौर निवासी रामकन्याबाई पति संतोष जाटव औररमाबाई पति जगदीश चौहान और 298 ब डला खजराना इन्दौर निवासी अजगर पिता जब्बार पटेल और पटेल नगर खजराना इन्दौर निवासी प्रेमाबाई पति राकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 जून 2018 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुलकर्णी का भट्‌टा चार नल के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 19 कुलकर्णी का भट्‌टा इन्दौर निवासी शैलेंद्र पिता औंकरसिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1680 रूपयें कीमत की 24 बोतल अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब पीतें हुए मिला, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 जून 2018- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 14 जून 2018 को 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल चौराहा इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब पीतें हुए मिला, 39 सुरेश पंडित का मकान अमर टेकरी इन्दौर निवासी विक्की उर्फ कालू पिता किशोर वाकोडेंको पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 15 जून 2018- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 14 जून 2018 को 20.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राम मंदिर के पास मालविय नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 290 पीयु 4 आर्बिट माल के पीछे मालविय नगर इंदौर निवासी राहुल पिता मोहन नायक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

08 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 15 जून 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 जून  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 जून 2018- पुलिस थाना सावेंर द्वारा कल दिनांक 14 जून 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम टीटावद सांवेर इंदौर निवासी सुभाष पिता दुलीचंद और ग्राम बीसाखेडी सांवेर इन्दौर निवासी जयराम पिता लादुजी और ग्राम पंचौला इन्दौर निवासी लखन पिता रमेश चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                 पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 15 जून 2018- पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 14 जून 2018 को 17.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुदामा नगर झोपड पट्‌टी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 18 ऋषि पैलेष इंदौर निवासी नितीन पिता सुभाष हरेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूराजप्त किया गया।
                पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 14 जून 2018 को 21.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम मल्टी दिग्विजय नगर के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, विदुर नगर तिराहा इंदौर निवासी यशवंत पिता नन्नू ठाकूर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गई।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।