इन्दौर-दिनांक 24 मार्च 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा ''संजीवनी एक कदम जीवन की ओर'' हेल्प लाईन प्रारंभ कर, नकारात्मक विचारों से ग्रसित होकर, जीवन से हताश एवं परेशान लोगों की काउंसलिंग कर, उनके नकारात्मक विचारों से उबारने हेतु हरसंभव प्रयास किये जा रहे है। इन्दौर पुलिस की इस पहल के माध्यम से कई पीड़ितो को मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या जैसे गलत कदम उठाने जा रहे, दौर से उबारने में मदद मिलीं है।
संजीवनी हेल्प लाईन द्वारा अभी तक नकारात्मक विचारों से ग्रसित होकर, जीवन से हताश एवं परेशान कई पीड़ितों की काउंसलिंग कर, उन्हे नकारात्मक विचारों से उबारने का प्रयास किया गया है, जिसके अन्तर्गत पिछले दिनों
• देवास जिले के रहने वाले 18 वर्षीय रवि (परिवर्तित नाम) ने हेल्पलाईन पर कॉल कर बताया कि मेरे परिवार वाले मुझे नशें की गोलियां खिलाकर मुझे बार-बार पागलखाने में भर्ती करवादेते है ताकि मेरी संपत्ति पर कब्जा जमा सके, इससे परेशान होकर मैं घर से भाग जाता हूं तो मेरे परिवार वाले थाने जाकर मेरी गुमशुदगी दर्ज करवा देते है। इनकी इन्ही हरकतों से परेशान होकर मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं। उक्त कॉल पर संजीवनी हेल्पलाइन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, रवि को उचित समझाईश देकर उसकी जान बचायी गयी साथ ही उसकी काउंसलिग कर, उसे नकारात्मक विचारों से उबारा गया।
• इसी प्रकार एक अन्य कॉलर की इन्दौर कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि, मेरा पति आकाश (परिवर्तित नाम) आत्महत्या करने जा रहा है। इस पर संजीवनी हेल्पलाईन द्वारा तत्काल आकाश से संपर्क किया गया, जिसने बताया कि मैं रेल्वे ट्रेक पर हूं और आत्महत्या करने जा रहा हूं। इस पर आकाश को उचित समझाईश देकर आत्महत्या जैसे घातक कदम से रोका गया व उससे आत्महत्या का कारण पूछा गया, जिस पर आकाश ने बताया कि मेरी पत्नी रोज मुझसे झगड़ा करती है इसी कारण मैं आत्महत्या करना चाहता हूं। हेल्पलाइन द्वारा तत्समय आकाश को आत्महत्या से रोका गया व उसे कार्यालय बुलाकर उसकी काउंसलिग की गयी और उसकी समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया गया।
संजीवनी हेल्पलाईन द्वारा पिछले कुछ दिनों में 15 ऐसे लोगों की काउंसलिंग की जाकर, उचित समझाईश दी गयी है, जो अपने जीवन में अलग-अलग प्रकार की समस्याओं के कारण मानसिक अवसाद में होकर, आत्महत्या जैसे घातक कदम को उठाने की सोच रहे थे।
इन्दौर पुलिस द्वारा जीवन से हताश एवं परेशान लोगों को, उनके नकारात्मक विचारों से उबार कर, उन्हे संजीवनी प्रदान करने के प्रयास निरंतर जारी रहेगें