Saturday, March 24, 2018

नकारात्मकता से उबारने के लिये ''संजीवनी'' द्वारा किये जा रहे है हरसंभव प्रयास


इन्दौर-दिनांक 24 मार्च 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा ''संजीवनी एक कदम जीवन की ओर'' हेल्प लाईन प्रारंभ कर, नकारात्मक विचारों से ग्रसित होकर, जीवन से हताश एवं परेशान लोगों की काउंसलिंग कर, उनके नकारात्मक विचारों से उबारने हेतु हरसंभव प्रयास किये जा रहे है। इन्दौर पुलिस की इस पहल के माध्यम से कई पीड़ितो को मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या जैसे गलत कदम उठाने जा रहे, दौर से उबारने में मदद मिलीं है।
संजीवनी हेल्प लाईन द्वारा अभी तक नकारात्मक विचारों से ग्रसित होकर, जीवन से हताश एवं परेशान कई पीड़ितों की काउंसलिंग कर, उन्हे नकारात्मक विचारों से उबारने का प्रयास किया गया है, जिसके अन्तर्गत पिछले दिनों
देवास जिले के रहने वाले 18 वर्षीय रवि (परिवर्तित नाम) ने हेल्पलाईन पर कॉल कर बताया कि मेरे परिवार वाले मुझे नशें की गोलियां खिलाकर मुझे बार-बार पागलखाने में भर्ती करवादेते है ताकि मेरी संपत्ति पर कब्जा जमा सके, इससे परेशान होकर मैं घर से भाग जाता हूं तो मेरे परिवार वाले थाने जाकर मेरी गुमशुदगी दर्ज करवा देते है। इनकी इन्ही हरकतों से परेशान होकर मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं। उक्त कॉल पर संजीवनी हेल्पलाइन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, रवि को उचित समझाईश देकर उसकी जान बचायी गयी साथ ही उसकी काउंसलिग कर, उसे नकारात्मक विचारों से उबारा गया।

इसी प्रकार एक अन्य कॉलर की इन्दौर कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि, मेरा पति आकाश (परिवर्तित नाम) आत्महत्या करने जा रहा है। इस पर संजीवनी हेल्पलाईन द्वारा तत्काल आकाश से संपर्क किया गया, जिसने बताया कि मैं रेल्वे ट्रेक पर हूं और आत्महत्या करने जा रहा हूं। इस पर आकाश को उचित समझाईश देकर आत्महत्या जैसे घातक कदम से रोका गया व उससे आत्महत्या का कारण पूछा गया, जिस पर आकाश ने बताया कि मेरी पत्नी रोज मुझसे झगड़ा करती है इसी कारण मैं आत्महत्या करना चाहता हूं। हेल्पलाइन द्वारा तत्समय आकाश को आत्महत्या से रोका गया व उसे कार्यालय बुलाकर उसकी काउंसलिग की गयी और उसकी समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया गया।

संजीवनी हेल्पलाईन द्वारा पिछले कुछ दिनों में 15 ऐसे लोगों की काउंसलिंग की जाकर, उचित समझाईश दी गयी है, जो अपने जीवन में अलग-अलग प्रकार की समस्याओं के कारण मानसिक अवसाद में होकर, आत्महत्या जैसे घातक कदम को उठाने की सोच रहे थे।
इन्दौर पुलिस द्वारा जीवन से हताश एवं परेशान लोगों को, उनके नकारात्मक विचारों से उबार कर, उन्हे संजीवनी प्रदान करने के प्रयास निरंतर जारी रहेगें

अवैध हथियार सहित आरोपी पुलिस थाना चदंन नगर की गिरफ्त में। आरोपी से 315 बोर का कट्‌टा व 1 कारतुस जप्त




इन्दौर- दिनांक 23 मार्च 2018- शहर में अपराध नियत्रंण हेतू, अवैध हथियारों की खरिद/फरोखत करनें वालें व अवैध हथियार रखने वालों पर नकेल कसने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस के एस तोमर द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर योगेश सिंह तोमर को समुचित दिशा निर्देश देकर लगाया गया।
 उक्त निर्देश के तारतम्य में अवैध गतिविधियों में संलिप्त एवं अवैध हथियार रखने वाले वालों पर सतत्‌ निगाह रखी गई इसी तारतम्य में मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध हथियार रखे हुए क्षेत्र में घूम रहा है। उक्त सूचना पर कार्यवाही करतें हुए पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को पकडा गया जिसका नाम पता पूछनें पर अपना नाम सलमान पिता जफर नि. रामनगर धार का होनाबताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से एक 315 बोरका अवैध कटटा व 1 जिंदा कारतूस सहित कुल कीमती 10,000/- रूपये के हथियार बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से मिला एक 315 बोर का कटटा व 1 जिंदा कारतूस के बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपी के विरूद्ध थाना चंदन नगर में आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द कर आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है। 
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चदंन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, सउनि. विनोद कुमार गोड़, प्रआर. राकेश सिंह आर. विनोद शर्मा आर. आरिफ आर. विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही।