इन्दौर-दिनांक 06 मई 2015- पुलिस अधीक्षक (पद्गिचम) श्री आबिद खान ने बताया कि आवेदक भगवानदास द्वारा आवेदन के माध्यम से मोबाईल पर उसके खातें से ट्रांसफर हुई राशि का एस.एम.एस. आने पर, घटना की सूचना दी जिस पर उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता द्वारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी एवं श्री विनय पॉल को अपराधियों की तलाश हेतु निर्देशित किया। इस पर से अति. पुलिस अधीक्षक द्वय् अपराध शाखा द्वारा टेक्निकल सेल प्रभारी उप निरीक्षक श्रद्धा यादव एवं उनकी टीम को इस कार्य हेतु लगाया गया। आवेदक द्वारा प्रेषित आवेदन पत्र की जांच के दौरान एवं तकनीकी कार्यवाही पर पाया गया कि स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, शाखा अजनोद रोड सांवेर में करीब 45 साल पहले दिनॉक 16/09/1970 को सांवेर कालेज के नाम से एक बचत खाता खोला गया था जिसका खाता क्रमांक 53032277890 है उक्त खाता जब से खोला गया था तब से आज दिनॉक तक इस खाता में कोई भी ट्रांजेक्द्गान नही ंकिया गया था। दिनांक 30/09/11 को के.वाय.सी. दस्तावेजों के अभाव में इस खातें में होल्ड लगादिया गया था। जब होल्ड लगाया गया था तब इस खाते में 160000 रूपये का बैलेंस था, दिनांक 29/05/14 को उक्त बैंक शाखा में भगवान सिंह माली निवासी बालोद के द्वारा एक बचत खाता खोला गया जिसका खाता क्रमांक 20215331713 था खाता खोलने बाद भगवान सिंह माली द्वारा उसके खाते का वेलकम किट जिसमें एटीएम कार्ड पिन नंबर चैकबुक व पासबुक रहती है, उक्त किट भगवान सिंह माली द्वारा बैंक से नहीं ली गयी और उसकी वेलकम किट बैंक में थी। भगवान सिंह माली ने खाता शून्य बैलेंस से खोला था। दिनॉक 30/11/14 को भगवान सिंह माली ने बैंक जाकर जानकारी दी की उसके मोबाईल में बैंक से एस.एम.एस. अलर्ट आया है कि उसके खाते में दिनॉक 29/10/14 को 40000 रूपये दिनॉक 30/10/14 को 40000 व दिनॉक 31/10/14 को 19500 रूपये निकाले गये हैं जो कि मेरे द्वारा नही ंनिकाले गये ओर न ही जमा किये गये। क्राईम ब्रांच को पहले लगा कि किसी व्यक्ति द्वारा संबधित अकाउण्ट को हैक कर संबधित ट्रांजक्शन किया गया है परंतु जब आई.पी. एड्रेस की जानकारी निकाली गई तो पता चला कि संबधित ट्रांजक्शन बैंक के कम्प्यूटर के आई.पी. एड्रेस है इस पर घटना की विस्तृत जानकारी निकालीगयी तो पता चला कि खाता क्रमांक 53032217890 जो कि सांवेर कॉलेज के नाम से था उससे दिनॉक 28/10/14 को कैद्गा अधिकारी के.के. शर्मा की आई.डी. 1143794 से भगवान सिंह के खाते में रूपये 55000 जमा किये गये। सांवेर कॉलेज के खाते में होल्ड लगा हुआ जिसे हटाने के लिये क्यू अकाउण्टेंट सचिन गोखले द्वारा बनाकर अपनी आई.डी. से होल्ड हटाई गयी। इसी प्रकार 29/10/14 को भी कैद्गा अधिकारी के.के. शर्मा द्वारा 45000 रूपये भगवान सिंह के खाते में सांवेर कॉलेज के खाते से निकालकर जमा किये गये। बैंक शाखा में सी.सी. टी.वी. कैमरे लगे है जो कि कैश अधिकारी के.के. शर्मा एवं अकाउण्टेंट सचिन गोखले द्वारा खातों में फर्जी ट्रांजक्शन के दौरान सभी कैमरों को बंद कर दिया जाता था एवं बैंक से क्राईम ब्रांच द्वारा ट्रांजक्शन व्हाउचर मांगने पर संबधित ट्रांजक्शन का व्हाउचर नहीं मिला जिससे मामला पूरी तरह से फर्जी लगा । अधिक जानकारी निकालने पर पता चला कि भगवान सिंह के खाते के ए.टी.एम. व पिन नंबर का उपयोग कर किसी व्यक्ति ने भगवान सिंह के खाते में जमा किये कुल 100000 रूपये में से 99500 रूपये क्रमशः नयापुरा व मल्हारगंज स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया,ए.टी.एम. से दिनांक 29,30 व 31/10/14 को निकाल लिये गये हैं। उक्त ए.टी.एम. की सी.सी. टी.वी. फुटेज को देखने पर एक व्यक्ति मुंह पर कपडा बांधकर रूपये निकालते हुये दिखाई दे रहा था । उक्त ए.टी.एम. के सी.सी. टी.वी. फुटेज के तकनीकी विश्लेषण एवं जांच पर पाया गया कि स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, शाखा अजनोद रोड सांवेर के अकाउटेंट सचिन गोखले एवं केश अधिकारी के.के. शर्मा द्वारा इस प्रकार के होल्ड किये खातों पर निगरानी रखकर काफी समय से जिन खातों में किसी प्रकार का लेन-देन नहीं होता है ऐसे खातों की रकम को अन्य खोले गये नये खातों में ट्रांसफर कर संबधित खातों के खातेदारों को वेलकम किट न प्रदाय कर उनके ए.टी.एम. एवं पिन का उपयोग कर उसमें ट्रांसफर की गई रकम को निकाल ली जाती है । इस पर आरोपियान अकाउटेंट सचिन गोखले एवं केश अधिकारी के.के. शर्मा को पकड़ा गया जिन्होंने अपने एक साथी की मदद से सांवेर कॉलेज के अकाउण्ट से होल्ड हटाकर खाता धारक भगवानसिंह के खातें में कुल रकम 1 लाख रूपये ट्रांसफर कर ए.टी.एम. के माध्यम से कुल रकम 99500 निकाल ली गई । उक्त दोनों आरोपियों पूछताछ कर उनके द्वारा किये गये इस प्रकारके अन्य फर्जीवाड़ो की जानकारी ली जा रही है । उक्त फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करने में उप निरीक्षक श्रद्धा यादव ,सउनि बिजेन्द्र जाट ,रोहित डेविड ,प्र.आर. ओंकार पाण्डे ,आर. शैलेन्द्रसिंह ,विवेक मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा । प्रकरण में आरोपियान के.के. शर्मा एवं सचिन गोखले के विरूद्व थाना सांवेर जिला इंदौर पर अपराध क्रमांक 214/15 धारा 409 ,120बी भादवि का पंजीबद्व किया गया है ।
Wednesday, May 6, 2015
मालवा उत्सव मेला पर यातायात व्यवस्था
इन्दौर-दिनांक 06 मई 2015- दिनांक 07.05.15 से दिनांक 11.05.2015 तक लालबाग पैलेस मैदान में शाम 18:00 बजे से रात्रि 23:00 बजे तक मालवा उत्सव का मेला लगना प्रस्तावित है। यहॉ मेले मे शहर के लोगों का अधिक मात्रा मे आना-जाना रहता है इसी दौरान व्हीआईपी गणों का भी आना-जाना बना रहता है। वर्तमान मे लालबाग के पास कर्बला पुल का निर्माण कार्य एवं जयरामपुर क्रासिंग पर बांयी ओर आगे पुलिया का निर्माण कार्य चलने से यातायात मे मेला के समय आम जनता को आने-जाने मे असुविधा न हो, सुविधा के लिए यातायात का डायवर्सन आवद्गयकतानुसार मेला के समय किया जावेगा।
मेला के समय जो यातायात महूनाका से जो लोडिंग वाहन कलेक्ट्रेट की ओरजाना चाहते है उसका डायवर्सन महूनाका से एवं नई दुनिया दरगाह टी से आरटीओ रोड़ के पीछे से माणिकबाग ब्रीज की ओर जा सकते है। तथा केद्गारबाग रोड़ से नई सब्जीमण्डी चौराहे होकर भंवरकुआ की ओर जा सकते है। यह यातायात रंजीत हनुमान रोड़, अन्नपूर्णा रोड़ एवं आरटीओ रोड़ से आ-जा सकेगा। बड़े वाहन नवलखा बस स्टेण्ड से ;बसेंद्ध भंवरकॅुआ चौराहा सब्जीमण्डी चौराहा राजेन्द्रनगर का्रसिंग, गौपुर चौराहा, फुठी कोठी चौराहा होते हुए गंगवाल बस स्टेण्ड आ-जा सकेगे।
मेला के समय जो यातायात कलेक्टे्रट से महूनाका की ओर आना चाहता है उसका डायवर्सन पलसीकर से एवं कलेक्टे्रट तिराहे से जो लोड़िंग वाहन महूनाका कि ओर आना चाहते है वो महूनाका की ओर न आते हुए पलसीकर से माणिकबाग ब्रीज होकर आरटीओ के पीछे से आ सकते है। यह यातायात पलसीकर से गुलजारपुर चौकी, रिंगरोड़ की ओर एवं कलेक्टे्रट तिराहे से मोतीतबेला, मच्छी बाजार, पढरीनाथ से तथा ग्राम पंचायत गली से कडावघाट से छत्रीबाग की तरफ आ-जा सकेगा।
उपरोक्तानुसार निजी वाहन जो मेले मे आना चाहते है वह कलेक्टे्रट होते हुए लालबाग तथा महूनाका, नईदुनिया दरगाह टी आ-जा सकते है।
आमजनता से अनुरोध है कि सुविधा एवं सुगम यातायात के लिए आवद्गयकतानुसार डायवर्सन होने पर उपरोक्त मार्गो का प्रयोग करे। किसी प्रकार की परेद्गाानी होने पर फोन नम्बर 0731-2349103 पर संम्पर्क करे।
मेला के समय जो यातायात महूनाका से जो लोडिंग वाहन कलेक्ट्रेट की ओरजाना चाहते है उसका डायवर्सन महूनाका से एवं नई दुनिया दरगाह टी से आरटीओ रोड़ के पीछे से माणिकबाग ब्रीज की ओर जा सकते है। तथा केद्गारबाग रोड़ से नई सब्जीमण्डी चौराहे होकर भंवरकुआ की ओर जा सकते है। यह यातायात रंजीत हनुमान रोड़, अन्नपूर्णा रोड़ एवं आरटीओ रोड़ से आ-जा सकेगा। बड़े वाहन नवलखा बस स्टेण्ड से ;बसेंद्ध भंवरकॅुआ चौराहा सब्जीमण्डी चौराहा राजेन्द्रनगर का्रसिंग, गौपुर चौराहा, फुठी कोठी चौराहा होते हुए गंगवाल बस स्टेण्ड आ-जा सकेगे।
मेला के समय जो यातायात कलेक्टे्रट से महूनाका की ओर आना चाहता है उसका डायवर्सन पलसीकर से एवं कलेक्टे्रट तिराहे से जो लोड़िंग वाहन महूनाका कि ओर आना चाहते है वो महूनाका की ओर न आते हुए पलसीकर से माणिकबाग ब्रीज होकर आरटीओ के पीछे से आ सकते है। यह यातायात पलसीकर से गुलजारपुर चौकी, रिंगरोड़ की ओर एवं कलेक्टे्रट तिराहे से मोतीतबेला, मच्छी बाजार, पढरीनाथ से तथा ग्राम पंचायत गली से कडावघाट से छत्रीबाग की तरफ आ-जा सकेगा।
उपरोक्तानुसार निजी वाहन जो मेले मे आना चाहते है वह कलेक्टे्रट होते हुए लालबाग तथा महूनाका, नईदुनिया दरगाह टी आ-जा सकते है।
आमजनता से अनुरोध है कि सुविधा एवं सुगम यातायात के लिए आवद्गयकतानुसार डायवर्सन होने पर उपरोक्त मार्गो का प्रयोग करे। किसी प्रकार की परेद्गाानी होने पर फोन नम्बर 0731-2349103 पर संम्पर्क करे।
07 आदतन व 41 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 मई 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05 मई 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आतदन व 41 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
13 स्थायी, 55 गिरफ्तारी तथा 218 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 06 मई 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 मई 2015 को 13 स्थायी, 55 गिरफ्तारी तथा 218 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
अवैध शराब सहित 13 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 मई 2015-पुलिस थानाअन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 05 मई 2015 को 22.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, सुदामानगर झोपडपट्टी इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, शांति नगर छोटा बांगडदा इंदौर निवासी मोनू पिता राजेन्द्र तथा वंदना नगर छोटा बागंडदा इंदौर निवासी शरद पिता अद्गाोक चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2100 रूपये कीमत की 42 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05 मई 2015 को भवानी नगर चौराहा इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, धोबी मोहल्ला बाणगंगा निवासी अरविन्द्र पिता रामप्रसाद यादव तथा 66 महाराणा प्रताप नगर बाणगंगा इंदौर निवासी दीपक पिता कल्याण वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2450 रूपये कीमत की 65 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 05 मई 2015 को खजराना थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, अजय बाग कॉलोनी जयनारायण यादव का मकान इंदौर निवासी गोपाल पिता राजकुमार थापा, चमार मोहल्ला खजराना निवासी गेनाबाई पति श्याम सोलंकी, चमार मोहल्ला खजराना निवासी गौरी बाई पति शुवराम मोची तथाचमार मोहल्ला खजराना निवासी सुगन बाई पति मुर्कस सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 05 मई 2015 को 18.00 बजे दुर्गा नगर लसुडिया से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, यही के रहने वाले नंद किद्गाोर पिता राधेद्गयाम प्रजापति को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 05 मई 2015 को पलासिया थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, मराठी मोहल्ला इंदौर निवासी ललित पिता गणपत राव मराठा तथा मराठी मोहल्ला इंदौर निवासी दीपक पिता लक्ष्मण सालवी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 05 मई 2015 को संयोगितागंज थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, ग्राम मुडला पिपलयाराव जिला देवास हाल पवनपुरी कॉलोनी गली नंबर 6 इंदौर निवासी राजा पिता मनोहर चौहान तथा 25/5 पारसी मोहल्ला इंदौर निवासी सतीद्गा पिता बाबूलाल सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2350 रूपये कीमत की 57क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05 मई 2015 को भवानी नगर चौराहा इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, धोबी मोहल्ला बाणगंगा निवासी अरविन्द्र पिता रामप्रसाद यादव तथा 66 महाराणा प्रताप नगर बाणगंगा इंदौर निवासी दीपक पिता कल्याण वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2450 रूपये कीमत की 65 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 05 मई 2015 को खजराना थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, अजय बाग कॉलोनी जयनारायण यादव का मकान इंदौर निवासी गोपाल पिता राजकुमार थापा, चमार मोहल्ला खजराना निवासी गेनाबाई पति श्याम सोलंकी, चमार मोहल्ला खजराना निवासी गौरी बाई पति शुवराम मोची तथाचमार मोहल्ला खजराना निवासी सुगन बाई पति मुर्कस सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 05 मई 2015 को 18.00 बजे दुर्गा नगर लसुडिया से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, यही के रहने वाले नंद किद्गाोर पिता राधेद्गयाम प्रजापति को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 05 मई 2015 को पलासिया थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, मराठी मोहल्ला इंदौर निवासी ललित पिता गणपत राव मराठा तथा मराठी मोहल्ला इंदौर निवासी दीपक पिता लक्ष्मण सालवी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 05 मई 2015 को संयोगितागंज थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, ग्राम मुडला पिपलयाराव जिला देवास हाल पवनपुरी कॉलोनी गली नंबर 6 इंदौर निवासी राजा पिता मनोहर चौहान तथा 25/5 पारसी मोहल्ला इंदौर निवासी सतीद्गा पिता बाबूलाल सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2350 रूपये कीमत की 57क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Subscribe to:
Posts (Atom)