Wednesday, March 10, 2021

· उपरोक्त प्रकार के मामलो में फरार सरगना का साथी, सलीम उर्फ गफ्फार खान क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।

 ·        प्रापर्टी हड़पने के उद्देश्य से महाराष्ट्र के हस्ट्रीशीटर बदमाशों की गैंग, प्रापर्टी मालिकों पर कई राज्यों में षणयंत्रपूर्वक दर्ज करवा रही थी झूंठे आपराधिक प्रकरण।

·        बलात्कार, हत्या का प्रयास, मादक पदार्थों की तस्करी, जैसे मामलों में शिकायकर्ता बन गैंग का सरगना गुर्गो के माध्यम से गोवा, असम व महाराष्ट्र सहित म0प्र0 में दर्ज करवा रहा था मिथ्या प्रकरण।

·        जांच व विवचेना के दौरान प्रकरण में मिथ्या व कूटरचित साथ्यों के पाये जाने से हस्ट्रीशीटर बदमाशों की गैंग पर दर्ज हुये काउण्टर प्रकरण।

·        पूर्व में शेर के नाखूनों की तस्करी के मामले में भी पकड़ा जा चुका था आरोपी।

 

इंदौर - दिनांक 10 मार्च 2021- पुलिस उपनिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा फरार आरोपिय़ां की धरपकड करने हेतु तथा सूचीबद्ध  व निगरानीशुदा बदमाशों की गतिविधयों पर नजर रख विधिसंगत कार्यवाही करन हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में (क्राईम ब्रांच) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था जिसके द्वारा इंदौर शहर के सीमावर्ती जिलों व अन्य राज्यों से फरार सूचीबद्ध बदमाश आरोपी सलीम उर्फ गफ्फार खान निवासी इंदौर को पकड़ा जोकि अंतराज्यीय अपराधी तथा निगरानीशुदा बदमाश है। उक्त आरोपी असम, गोवा एवं धामनोद जिला धार के प्रकरणों में फरार चल रहा था।      

         क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी सलीम उर्फ गफ्फार खान कई राज्यों से फरार चल रहा है जो विगत एक दो दिन से इंदौर आया हुआ है मुखबिर की सुचना पर ग्रीन पार्क कालोनी चंदन नगर क्षेत्र में कार्यवाही करते हुये उपरोक्त आरेपी को पतारसी कर गिरफ्तार किया गया है जोकि थाना धामनोद जिला धार के प्रकरण में भी फरार पाये जाने से उसे अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना धामनोद के सुपुर्द किया गया है। आरोपी के संबंध में गोवा पुलिस व असम पुलिस को भी सुचना दी गई है जिनके द्वारा प्रोडक्शन वारंट जारी कर आरोपी की औपचारिक गिरफ्तारी ली जावेगी क्योकि आरोपी उपरोक्त राज्यों के अपराधों में फरार चल रहा था।

             घटना का विवरण इस प्रकार है कि किशोर काकूमल केसवानी तथा दीपक केसवानी मूलरूप से जिला ठाणे महाराष्ट्र  राज्य के रहने वाले हैं जिनके द्वारा अनावेदक अनिल भगवानदास जयसिंघानी, गफ्फार खाँ, अनिल राजवानी तथा हीरो केवलरमानी व अन्य के विरूध्द यह शिकायत की गई है कि अनावेदकगणों द्वारा आवेदकगणों के विरूध्द मध्यप्रदेश राज्य में झूठा  प्रकरण (जैसे झूठा रेप केस, झूठा हत्या के प्रयास का केस) संबंधी केस दर्ज कराने का प्रयास किया गया है, अतः षड्यंत्र में शामिल लोगों के विरूध्द अपराधिक प्रकरण दर्ज कराने हेतु आवेदक ने आवेदन पत्र प्रस्तुत किया

                उपरोक्त मामले की जांच क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा की गई जिसमें यह बात प्रकाश में आई कि आवेदक की उल्लास नगर मे स्थित प्रापर्टी को जबरन दबाव डालकर हथियाने का प्रयास करने वाले लोग असफल रहे तो उल्लास नगर के रहने वाले अनावेदक अनिल भगवानदास जयसिंघानी को प्रापर्टी हथियाने के क्रम में शामिल कर लिया गया जोकि स्थानीय थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है तथा उसके विरूद्ध कई प्रकरण पंजीबद्ध हैं।

                वर्ष 2015 में बदमाश अनिल जयसिंघानी, आवेदक की प्रापर्टी को प्राप्त करने की नियत से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से हस्तक्षेप कर रहा था  तथा उसने आवेदकगणों से जान से मारने की धमकी देकर विवाद किया था तब आवेदक द्वारा महाबलेश्वर जिला सतारा थाने में रिपोर्ट कराई गई थी। बाद आवेदक द्वारा ’’किसी साजिश व झूठा केस में उसके अथवा उसके परिजनों को षणयंत्रपूर्वक फंसाये जाने की आषंका को लेकर बदमाश जयंसिघानी के विरूद्ध शिकायत संबंधित थाने, DCP व अन्य सरकारी कार्यालयों में दी गई थीं।

        इसके बाबजूद आवेदकगणों को झूँठे मामले में फंसाने का प्रयास किया तथा अनिल जयंसिघानी द्वारा गफ्फार खान व अन्य की मदद से थाना अंजुना बीच गोवा पुलिस थाने में आवेदक किशोर काकुमल के विरूध्द पंजीबध्द एक महिला मित्र के माध्यम से अपराध  धारा 328, 376 ताहि का दर्ज करा दिया।

         किशोर काकुमल द्वारा जमानत पर बाहर आने के बाद उक्त प्रकरण में विवेचना के दौरान ही अपनी बेगुनाही के सबूत गोवा पुलिस के समक्ष प्रस्तुत किये गये जोकि रेप का झूठा पाया गया तथा मामले में गोवा पुलिस के द्वारा अंतिम रिपोर्ट खारिजी न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत की गई। लेकिन झूठे केस में फंसाये जाने की साजिष के चलते अनावेदकगणों पर अपराध पंजीबध्द कर लिया गया था जिसमें अब तक हीरो केवलरमानी, महिला तुलिका कटारे तथा महेश तन्ना की गिरफ्तारी की गई थी, लेकिन गफ्फार खान, जयसिघानी व उसने अन्य साथी अभी भी फरार चल रहे थे जिनके विरूद्ध गैर जमानती वांरट जारी था।

       आरोपी अनिल जयसिंघानी ने गुजरात हाई कोर्ट के समक्ष ईडी के द्वारा जारी गैर जमानती वांरट निरस्त करने के लिए फर्जी दस्तावेज का उपयोग किया गया था इसमें थाना सोला पुलिस स्टेशन अहमदाबाद गुजरात में अपराध धारा-465, 467, 468, 471, 193 ताहि का दर्ज किया गया था जिसमें आवेदक का भतीजा दीपक केसवानी प्रकरण का फरियादी है। अतः किशोर काकुमल केसवानी को विदित हुआ कि अनिल जयसिंघानी अपने संपर्क वाले लोगो से असम राज्य में सांठगाठ कर आवेदक के परिजनों पर झूठा अपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की फिराक में है। तो आवेदक द्वारा ऐसे अपराध पंजीबध्द होने की आंशका के संबंध में असम राज्य मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव गृह विभाग, पुलिस महानिदेशक को आवेदन पत्र व ई-मेल दिए गए लेकिन थाना सीलापाथार पुलिस जिला देमाजी असम के पुलिस अधिकारी राजा सरकार आवेदक के आफिस मुंबई गिरफ्तारी हेतु आए, तब आवेदक व उसके पार्टनर नंद जेठानी व अमर जेठानी के विरूध्द मादक पदार्थ (कोकीन) का प्रकरण असम में पंजीबध्द होना पता चला।मामले की जांच पड़ताल के बाद साक्ष्य के आधार पर केसवानी व जेठानी परिवार के नाम उन्मोचित किये गये तथा साजिषकर्ताओं के विरूध्द थाना सीलापाथार पुलिस में अपराध धारा-120 बी 211,384 ताहि का पंजीबध्द किया गया जो अपराध विवेचना में है।

      यह कि थाना अजुंना गोवा पुलिस के द्वारा, जब पंजीबध्द अपराध धारा 384, 420, 465, 467,468, 471, 474, 109, 114,115, 182, 193, 195, 199, 200, 205, 201, 120 बी, 34 ताहि में रही आरोपिया अनामिका उर्फ तुलिका कटारे की गिरफ्तारी की गई थी तब पुलिस रिमांड के दौरान तुलिका कटारे के द्वारा आवेदक के विरूध्द रची गई साजिश का घटना क्रम बताया गया कि किस तरह गोवा व असम राज्य में झूठा केस बनवाया गया। इसके अलावा मध्यप्रदेश में भी तुलिका कटारे के माध्यम से आवेदक व उसके भतीजे दीपक केसवानी के विरूध्द हत्या के प्रयास का केस पुलिस के माध्यम से बनवाने का प्रयास किया गया परन्तु सफल नहीं हो सकी। उपरोक्त मामलों में आरोपी अनिल जयसिंघानी का साथी गफ्फार खान रहा जिसकी तलाश कई राज्यों की पुलिस को थी

     इसी क्रम मे थाना धामनोद जिला धार मे भी अनिल जयसिंघानी ,सलीम उर्फ गफ्फार खान व अन्य लोगो के द्वारा षणयंत्रपूर्वक किशोर काकुमल केशवानी के विरुद्ध अप धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कराया गया था परंतु विवेचना के दौरान उक्त अपराध षणयंत्रपूर्वक पंजीबद्ध कराया जाने के साक्ष्य पाये जाने से उक्त प्रकरण मे धारा 120_बी  भादवि का इजाफा किया जाकर अनिल जयसिंघानी व गफ्फार खान व अन्य लोगो को धामनोद पुलिस के द्वारा आरोपी बनाया गया और उक्त प्रकरण मे ही धामनोद पुलिस द्वारा गफ्फार खान की गिरफ्तारी की गई है।

                पूर्व में भी आरोपी सलीम उर्फ गफ्फार खान को थाना क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा वर्ष 2017 में वन्य जीव सरक्षंण अधिनियम 1972 के तहत गिरफ्तार किया जाकर दो नग शेर के नाखून जब्त किये गये थे।


राहगीरों से झपट्टा मारकर मोबाइल स्नैचिंग करने वाली गिरोह के चार सदस्य क्राइम ब्रांच इंदौर और छोटी ग्वालटोली पुलिस की सँयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार ।


·        आरोपियों से 16 एंड्रॉयड मोबाइल फोन हुए बरामद।

·        सरगना स्नैचिंग के मोबाइल अपने साथियों के मार्फ़त देहाती इलाकों में बेच कर कमाता था मुनाफा।

·        सरगना अहाते के आसपास घूमने वाले नशाखोरों से भी बातों में उलझा कर छीन लेता था मोबाइल।

·        विस्तृत पूछताछ जारी, कुछ आरोपियों के पूर्व से दर्ज है आपराधिक रिकॉर्ड।

 

इंदौर- दिनांक 10 मार्च 2021- श्री पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ ही चोरी/नकबजनी व स्नैचिंग संबंधी अनसुलझी वारदातों की पतारसी हेतु इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उपरोक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री गुरुप्रसाद पाराशर द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम का गठन कर उसको मोबाईल/चैन स्नैचिंग तथा अन्य संपत्ति संबंधी अपराधों की पतारसी हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये थे।

                क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति चोरी के मोबाईल खरीदने बेचने के लिये थाना छोटी ग्वालटोली क्षेत्र में एकत्रित होने वाले हैं। सूचना पर क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने थाना छोटी ग्वालटोली पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये पतारसी कर 04 आरोपियों को पकड़ा जिनके पास से स्नैचिंग के 16 एण्ड्रायड मोबाईल फोन बरामद हुये हैं। पकड़े गये आरेपियों के नाम 1. वीरेन्द्र उर्फ विजय राजावत पिता जगदीश राजावत निवासी आजादनगर इंदौर 2. आकाश सक्सेना पिता राजू सक्सेना निवासी मालवीय नगर इंदौर 3. वीरेन्द्र उर्फ मनोहर पिता कल्याण सिंह चौहान निवासी छोटी ग्वालटोली इंदौर 4. आयुष उर्फ भय्यू निवासी मूसाखेडी आजादनगर इंदौर हैं ।जिसमें आरोपी वीरेन्द्र राजावत सरगना है जोकि सुनसान इलाकों में विचरण करते हुये अथवा राहगीरों से झपट्टा मारकर मोबाईल छीन लेता था तथा कई बार ज्यादा नशे में शराब अहाता के आसपास घूमने वाले लोगों को बातों में उलझा कर उनके भी मोबाईल फोन गायब कर देता था। आरोपी कई माह से इस प्रकार मोबाइल स्नेच कर खरीदने बेचने की गतिविधियों में संलिप्त है।

                आरोपी वीरेन्द्र राजावत इस प्रकार के मोबाईल फोन को सस्ते दामों में अपने अन्य साथियों को बेच देता था आरोपी आयुष एवं वीरेन्द्र चौहान इससे सस्ते दामों में मोबाईल खरीदकर अपने देहाती क्षेत्रों के गांवो में बेच देते थे।

                चारों आरोपियों को पकड़कर 16 मोबाईल फोन बरामद किये हैं जिसमें कई महँगी कीमतों के एंड्रॉइड मोबाइल फोन हैं। धारा 401 भादवि के तहत थाना छोटी ग्वालटोली में मुकदमा कायम किया गया है तथा आरोपियों से विस्तृत पूछताछ जारी है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 114 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 10 मार्च 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2021 के सुबह से आज दिनांक 10 मार्च 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 114 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

18 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 18 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


03 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी एवं 82 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 मार्च 2021 को 03 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी एवं 82 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऐं/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 13 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे स्टेशन के सामनें सियागंज और संजय सेतु पार्किंग इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, मदीना नगर बाबा होटल के सामनें आजाद नगर इन्दौर निवासी सलमान और 21 चंपाबाग थाना जुनी इन्दौर निवासी मो सलमान को पकडा गया। इसके कब्जे संे नगदी एवं सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2021 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मैजिक स्टेंड गोकुल नगर चैराहा कनाडिया रोड इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, किराना के पास मनसुख किराना के पास निवासी रघुवीर सिंह को पकडा गया। इसके कब्जे संे नगदी एवं सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, जगदीश, मंजु, कदम को पकडा गया। इसके कब्जे संे 885 रूपयें नगदी एवं सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शनि मंदिर के पास ग्राम मोरोद खंडवा रोड और नेमावर ब्रिज के नीचे इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, श्यामलाल धनेरा, धरमसिंह मस्करा, अशोक मुजाल्दे और जितेंद्र ठाकुर, भैय्यु उर्फ नीरज पिता मुन्नालाल यादव, शाहरूख खान को पकडा गया। इसके कब्जे संे 1900 नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गये।

  पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2021 को 21.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रेम कुमारी हास्पीटल के सामनें फुटपाथ इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 190 सांवरिया नगर इन्दौर निवासी विक्की पिता संतोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 775 रूपयें नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 15 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2021 को 13.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पालीवाल नगर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 59 सहयोेग नगर सिरपुर थाना चदंन नगर इन्दौर निवासी दीपक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2021 को 15.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बैरवा धर्मशाला के पास नेहरू नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 448/5 नेहरू नगर इन्दौर निवासी हेमंत उर्फ लाला पिता दशरथ मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मंसुर खान, आसिफ खान, रितिक, अंकित जाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2021 को 13.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विश्रांति चैराहा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 372/26 नंदा नगर इन्दौर निवासी संजय उर्फ संजु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1500 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, रोहित पिता गोविंद सिंह राजावत, अनिल पिता श्रीलाल राजा, चेतन पिता अमृतलाल साहु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 900 रूपयें कीमत की 09 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2021 को 15.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरू नगर राऊ इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, पाटनीपुरा इन्दौर निवासी बिंदलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2021 को 10.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रतिक्षा ढाबे के पास रिंग रोड इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, नई बस्ती राहुल गांधी नगर इन्दौर निवासी मोनु पिता ताराचंद मनसारे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1200 रुपयें कीमत की 18 पाव अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिंदोडा रोड नावदा पंथ धार रोड इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, इंद्रप्रस्थ पांच बंगला सिंदोडा निवासी कृष्णा और केशव नगर जुल्फीकार टेंट हाउस के पास इन्दौर निवासी आवेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2021 को 11.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बछौडा रोड आशिष के खेत के पास इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, गणेश घाट बडनगर जिला उज्जैन निवासी सुनील केवट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 7000 रुपयें कीमत की 39 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध भांग सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2021 को 14.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कालका माता मंदिर के पास वीआईपी रोड इंदौर से अवैध रूप से भांग ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 18/2 छीपा बाखल इन्दौर निवासी रघुवीर सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से सुजुकी क्र एमपी 09 वीआर 1115 एवं 3000 रुपयें कीमत की 6 किलो अवैध भांग जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से भांग ले जाते/बेचतें हुए मिलें, संदीप श्रीवास्तव, अजय लोधवाल, लखन जारवाल, विरेंद्र गुप्ता को पकडा गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 16 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2021 कांें 12.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लोखडे पुल के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, ऋषि नगर गली न 4 बाणगंगा इन्दौर निवासी अभय पटेल को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव मंदिर के पास नवलखा बस स्टेंड और दवा बाजार पार्किंग इन्दौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 105 कौशल्यापुरी चितावद थाना भवंरकुआ निवासी सौरभ यादव और 52/7 शंकरबाग रावजी बाजार इन्दौर निवासी तरूण जरिया को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध चाकु एवं छुरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2021 कांें 12.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गीत नगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 119 गीता नगर इन्दौर निवासी क्रिस्ताफोर को पकडा गया। इनके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2021 कांें 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेघदुत गार्डन सर्विस रोड इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 81 उदापुरा पढंरीनाथ इन्दौर निवासी मो जैद पिता मो अमजद को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया ।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2021 कांें 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजराना इन्दौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, चमार मोहल्ला खजराना इन्दौर निवासी राजु पंवार को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, शाहरूख शेख, सोहेल, मोईन खान, गुलजेर उर्फ समीर को पकडा गया। इसके कब्जें से अवैध हथियार जप्त किया गया ।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2021 कांें 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डमरू उस्ताद शिव मंदिर के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 157/11 लाल गली परदेशीपुरा इन्दौर निवासी अजय को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया ।

पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2021 कांें 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शांति नगर देशी कलाली के सामनें मुसाखेडी इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिले, 512 इंदरिश नगर मुसाखेडी इन्दौर निवासी धर्मेंद्र को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया ।

पुलिस थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2021 कांें 16.0 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हिम्मत नगर पालदा खाली मैदान के पास रोड इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिले, बिरजु पिता सुरज परमार को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध तलवार जप्त की गई ।

पुलिस छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वेद ख्यालीराम का बगीचा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिले, ख्यालीराम का बगीचा इन्दौर निवासी आकाश पिता अशोक शर्मा और सम्राट पिता रामस्वरूप को पकडा गया। इसके कब्जें से अवैध हथियार जप्त कियें गयें ।

पुलिस चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2021 कांें 21.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खेडापति हनुमान मंदिर के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिले, 293/3 पंचमुर्ती नगर इन्दौर निवासी आकाश पिता गोपाल ओव्हाल को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध संतुर जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।