Friday, July 17, 2020

*थाना द्वारकापुरी क्षेत्र के कुख्यात बदमाश अक्षय खोड़े को राष्ट्रीय सुरक्षाअधिनियम (एनएसए) के तहत किया गया निरूद्ध।*


*बदमाश अक्षय खोड़े के विरुद्ध हत्या के प्रयास सहित करीब एक दर्जन प्रकरण विभिन्न धाराओं के तहत पंजीबद्ध*

 बदमाश अक्षय खोड़े पर
अड़ीबाजी  छेड़छाड़ व हत्या के प्रयास सहित करीब 13 अपराध हैं पंजीबद्ध।

*बदमाश को केंद्रीय जेल भोपाल में निरुध्द करने का आदेश श्रीमान कलेक्टर महोदय द्वारा जारी किया गया।*

*द्वारकापुरी दिनांक 17.07.2020*
       श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन इंदौर एवं श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कडी कार्यवाही की जावें।
 इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचंद जैन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री  मनीष खत्री के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री पुनीत गेहलोद के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए, थाना प्रभारी  थाना द्वारकापुरी श्री डीव्हीएस नागर द्वारा क्षेत्र के कुख्यात बदमाश *अक्षय पिता राणा खोडे निवासी 196 ऋषि पैलेस इंदौर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी अक्षय खोड़ेथाना द्वारकापुरी का शातिर व कुख्यात बदमाश होकर, क्षेत्र में लगातार आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी इसकी आपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी के विरूद्ध रा.सु.का की कार्यवाही हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर श्री मनीष सिंह द्वारा उक्त बदमाश को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में निरुद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में बदमाश को आज दिनांक 17.07.20 को गिरफ्तार किया गया है जिसे केंद्रीय जेल भोपाल में निरुद्ध कराया जावेगा।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक  डीव्हीएस नागर सउनि अनिल शर्मा,  प्रआर भंवर सिंह,  आर शशांक दुबे, आर सुदीप सिंह तोमर, आर अमरपाल एवं आर संतोष राठौर की सराहनीय भूमिका रही।


कार में अवैध शराब ले जाते बदमाश धराए


थाना बेटमा - आज दिनांक 17 -07- 2020 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक सफेद रंग की अल्टो कार मैं दो व्यक्ति अवैध रूप से शराब भरकर सागौर तरफ से बेटमा आ रहे हैं मुखबिर सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी बेटमा के नेतृत्व में एक टीम एएसआई अनिल कटारे एएसआई जितेंद्र मिश्रा प्रधान आरक्षक मुकेश नागर आरक्षक  ज्ञानेंद्र को सूचना तस्दीक हेतु रवाना किया गया टीम द्वारा ग्राम बदीपुरा बालाजी मंदिर के पास पुलिया पर रुक कर सागोर तरफ से आ रही एक टूटी हुई नंबर प्लेट सफेद रंग की अल्टो कार को बमुश्किल घेराबंदी कर पकड़ा अल्टो कार को चेक करते उसमें 10 पेटी देसी मसाला शराब  कीमती करीबन ₹45000 की होना पाई गई तथा अल्टो कार का नंबर एमपी 09 सीके 2948 मारुति सुजुकी के चालक चैन सिंह पिता मदनलाल चौहान जाति बलाई उम्र 42 साल निवासी सोनगिर थाना हातोद जिला इंदौर तथा बैठे हुए व्यक्ति भीम सिंह पिता मेहरबान सिंह परिहार जाति राजपूत उम्र 28 साल निवासी सोनगिर से उक्त शराब तथा अल्टो कार कीमती 60000 /- रुपए कुल  ₹105000 का विधिवत जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । संपूर्ण कार्रवाई हेतु  पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्वारा उक्त टीम को पुरस्कृत किया जा रहा है ।


• कास्ता पाईप से लदी आयशर ट्रक की चोरी की झूठी रिपोर्ट लिखवाने वाले आरोपी के षडयंत्र का पर्दाफाश


षडयंत्र में  शामिल आरोपी के साथियो को मय आयशर ट्रक व कास्ता पाईप सहित गिरफ्तार करने में थाना किशनगंज को मिली सफलता

चोरी का माल खरीदने वाला व्यापारी सिलवानी जिला रायसेन से गिरफ्तार

इंदौर- दिनांक 17 जुलाई 2020- पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर श्री विवेक शर्मा व उप पुलिस महानिरीक्षक शहर इन्दौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण करने व सघन चैकिंग कर बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये गये हैं। जिस पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री महेशचन्द जैन व  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री अमित तोलानी ( आईपीएस ) तथा  एस डी ओ पी  महू श्री विनोद शर्मा  द्वारा क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु समुचित प्रभावी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश प्राप्त हुए ।

दिनांक 13.07.20 को मनीराम यादव निवासी लखनउ हाल निवासी शालीमार कालोनी चौपाटी  के द्वारा आयशर ट्रक के आंनर लीलाधर चौहान के माध्यम से अपने आयशर ट्रक MP 13 GA 5278 मय ट्रक में भरे पाईप के चोरी होने की रिपोर्ट थाना किशनगंज पर दर्ज कराई गई ।रिपोर्ट में दिनांक 11 व 12 जूलाई की दरमियानी रात्रि में मुंदडा पेट्रोल पम्प चौपाटी विश्वास नगर में खडी करना बताया तथा अज्ञात चोरो द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट दिनांक 13.07.20 को दर्ज कराई गई ।

फरियादी के बाद जब मनीराम यादव जो कि आयशर का वर्तमान मालिक व ड्रायवर भी था से ट्रांस्पोर्टर सकील मंसूरी के सामने पुछताछ की गई तब मनीराम यादव विरोधाभाषी बाते बताने लगा । फरियादी पीडित होने से पुख्ता सबुत के बिना उससे सख्ती करने की बजाये उसके पीछे  मुखबीर तथा खुफिया तंत्र लगाया गया । 

फरियादी मनीराम यादव निवासी लखनउ हाल निवासी शालीमार कालोनी चौपाटी  के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने के उपरांत विवेचना के दौरान CCTV फुटेज चैक कर मुखबिरो को दिखाया गया जिन्होने पहचान कर बताया की फुटेज में दिख रहे व्यक्ति धर्मेन्द्र पिता अनोखीलाल  व अशोक पिता पूरनलाल योगी निवासी पटेल मोहल्ला पीथमपुर है । 
    जिसके उपरांत दबिश देकर धर्मेन्द्र व अशोक  से दिनांक 16.07.20 दबिश देकर  पकड कर  पुछताछ की गई। पुछताछ में जानकारी मिली कि मनीराम यादव निवासी लखनऊ हाल निवासी शालीमार कालोनी चौपाटी  के द्वारा अवैध रूप से लाभ कमाने के लिये एक योजना बनाई थी ।  मनीराम यादव ने धर्मेन्द्र व अशोक से कहा था कि  ट्रक में भरे माल को बेचकर वाहन को छुपा देंगे तथा प्राप्त होने वाले रूपयो को  आपस में बटवारा कर लेंगे जिसके बाद , मनीराम यादव निवासी लखनउ हाल निवासी शालीमार कालोनी चौपाटी  ने अपने आयशर क्रमांक   MP 13 GA 5278 मे भरे माल पाईप को अनुज पिता संजय सिमय्या उम्र 28 निवासी वार्ड न. 15 बरेली रोड सिलवारी जिला रायसेन को देने  के लिये  के माध्यम से भेजा था तथा माल खाली होने के बाद उक्त आयशर वाहन को कही पर छुपा कर रखने हेतु कहा गया । जिसके बाद धर्मेन्द्र व अशोक के द्वारा उक्त वाहन को खाली कर फंदा टोल भोपाल –सिहोर हाइवे पर छुपा दिया गया ।

विवेचना में पाया गया कि आरोपी मनीराम यादव निवासी लखनऊ हाल निवासी शालीमार कालोनी चौपाटी  के द्वारा ट्रक की चोरी की झूटी एफआईआर. करवाकर उसमें भरे कास्ता स्प्रिंकलर पाईप 830 नग कीमती 4 लाख रूपये  को बेचकर अवैध रूप से लाभ कमाने और अमानत में खयानत करने की नियत से धर्मेन्द्र पटेल  , अशोक योगी के साथ मिलकर उक्त अपराध घटित किया गया है ।

आरोपी  धर्मेन्द्र पटेल पिता अनोखीलाल उम्र 32 साल निवासी पीथमपुर पटेल मोहल्ला , अशोक पिता पूरनलाल योगी उम्र 52 निवासी पटेल मोहल्ला पीथमपुर को चोरी करने तथा अमानत में खयानत के मामले में गिरफ्तार करने के बाद, चोरी का माल खरीदने वाले व्यापारी अनुज पिता संजय सिमय्या उम्र 28 निवासी वार्ड न. 15 बरेली रोड सिलवारी जिला रायसेन को धारा 411 भादवि के अंतर्गत   गिरफ्तारी  किया गया है । आरोपी मनीराम यादव निवासी लखनउ हाल निवासी शालीमार कालोनी चौपाटी  फरार हो गया है जिसकी तलाश जारी है।

अतः इस प्रकार पुलिस के द्वारा सूझभूझ व व्यवसायिक कार्य कुशलता से आरोपी मनीराम यादव निवासी लखनऊ हाल निवासी शालीमार कालोनी चौपाटी के द्वारा अवैध लाभ प्राप्त करने, बीमा कम्पनी , फायनेंस कम्पनी , ट्रांस्पोर्टर , कास्ता पाईप कम्पनी  तथा पुलिस को गुमराह करने  हेतु किये गये आपराधिक षडयंत्र को विफल करने में सफलता मिली है ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी किशनगंज निरी. शशिकांत चौरसिया  उनि. देवेन्द्र मिश्रा , उनि. रामसुमेर तिवारी तथा प्र.आर. 2332 मुन्नालाल  का सराहनीय योगदान रहा है । जिसके संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक  पश्चिम द्वारा नगद ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है ।

स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना से जुड़े स्कूल की प्राचार्य श्रीमती अनीता चैहान ने सुमधुर गीत ‘‘ऐ मेरे वतन के लोगो‘‘ सुनाकर किया इन्दौर पुलिस का उत्साहवर्धन।




इन्दौर दिनांक 17 जुलाई 2020 - वर्तमान समय में पुलिस के मनोबल को बढ़ाने व उनमें सकारात्मकता लाने के लिये पुलिस के वायरलेस सेट पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘‘गीत हम गाएंगे कोरोना तुम्हें हरायेंगे’’ के अंतर्गत आज दिनांक 17.07.2020 को शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल राजेंद्र नगर की प्राचार्य श्रीमती अनीता चैहान ने अपनी प्रस्तुति दी, जिसमें उन्होंने प्रसिद्ध गीत ‘‘ ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा आंख मे भर लो पानी।‘‘  को सुनाकर सभी पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाकर उत्साहवर्धन किया गया। उक्त स्कूल इंदौर पुलिस के माध्यम से स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना से जुड़ा हुआ है और इसके अंतर्गत स्कूल की प्राचार्य श्रीमती अनीता चैहान व उनके स्टाफ द्वारा  स्कूल के बच्चों को विभिन्न गतिविधियां की समय- समय पर ट्रेनिंग दी जा रही हैं।
                उक्त सुमधुर गीत सुनाने पर पुलिस महानिरीक्षक इंदौर श्री विवेक शर्मा द्वारा श्रीमति अनीता चैहान की प्रशंसा करते हुए, उन्हें पुलिस का मनोबल बढ़ाने व उत्साहवर्धन करने के लिए धन्यवाद दिया गया। साथ ही आईजी सर द्वारा थाना राजेंद्र नगर थाना प्रभारी को निर्देश दिये कि प्राचार्य मेडम से संपर्क कर संबंधित स्कूल के बच्चों को थाना के भ्रमण कराकर पुलिस की कार्यप्रणाली एवं पुलिस के बारे मे जानकारी प्राप्त कराये।
उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जिस प्रकार हमने अभी तक पूरी लगन, उत्साह एवं जोश के साथ एक दूसरे का मनोबल बढ़ाते हुए कार्य किया हैं, इसे आगे भी जारी रखना हैं।




उषा नगर डकैती का मुख्य साजिशकर्ता गिरफ़्तार




इंदौर दिनांक 17 जुलाई 2020 - अन्नपूर्णा थाना अन्नपूर्णा में 8 जुलाई को उषा नगर के गौरी केसर अपार्टमेंट  में लोकेश चोपड़ा के फ्लैट में अज्ञात बदमाशों ने डकैती की थी । जिसमें 9 बदमाश दिनांक 12/7/2020 को गिरफ्तार किए गए थे। गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर सख्ती से पूछताछ की गई थी साथ ही वैज्ञानिक साक्ष्यों को सामने रखते हुए क्रॉस इंटेरोगेशन भी किया गया। जिस में आरोपी गोपी और गोविंद ने बताया की नगर निगम में काम करने वाले संजय खरे ने उनको यह बताया था कि उषा नगर में लोकेश चोपड़ा गौरी केसर अपार्टमेंट में रहता है तथा हवाला का काम करता है। हवाला नंबर 2 को पैसा होता है जिस को लूट लेने से पुलिस पर रिपोर्ट नहीं होती है । संजय खरे ने हमें चोपड़ा के घर में लूट करने के लिए कहा था तथा लोकेश चोपड़ा का घर भी हम को दिखाया था। लुटे हुए माल में 20 परसेंट की हिस्सेदारी संजय खरे ने अपने लिए लेने को बताया था। फिर हमने अपने अन्य साथी पप्पू बंटी अभय शुभम तरुण राजेश एवं राहुल के साथ मिलकर 8 जुलाई को लोकेश चोपड़ा के घर में हथियार  सहित जाकर डकैती कि थी।  इसी क्रम में संजय खरे पिता नाथू लाल खरे उम्र 48 वर्ष निवासी 447 श्याम नगर थाना हीरा नगर से पूछताछ की गई तो आरोपी संजय खरे ने अपना अपराध कबूल किया तथा उसने बताया कि उसने लालच में आकर के इस साजिश को अंजाम दिया था । उसे मालूम था कि इस घटना की पुलिस पर रिपोर्ट नहीं होगी इसलिए उसने संपूर्ण घटनाक्रम को अंजाम दिलवाया था तथा घटना के पहले करीब 6 महीने से लेकर घटना के दिन एवं घटना के बाद भी आरोपी गणों से सतत संपर्क में था ।
आरोपी संजय खरे को थाना के अपराध क्रमांक 253 / 20 धारा 394 395 397 120b भादवि तथा 25 27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 115 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 17 जुलाई 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2020 के सुबह से आज दिनांक 16 जुलाई 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 115 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

62 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 62 आदतन एंव 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 जुलाई 2020 को 05 गैर जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे,न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 16 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2020 को 11.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दवा बाजार के पास पान की गुमटी के पास इंदौर सें सट्टंे की गतिविधियांे लिप्त मिलें, कलाली मोहल्ला नरसिंह टेकरी थाना रावजी बाजार इन्दौर निवासी रवि सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 240 नगदी, एक विवों कंपनी का मोबाईल व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पीथमपुर फाटा रंगवासा राऊ और नर्मदा नगर पानी की टंकी के पास राऊ इंदौर सें सट्टंे की गतिविधियांे लिप्त मिलें, चोरल नहर के पास रंगवासा निवासी प्रवीण कालखर और हरिकृपा कलोनी राऊ निवासी राजेश तलोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे सें 1100 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी प्रेस के पास जिंसी हाट मैदान मल्हारगंज इंदौर सें सट्टंे की गतिविधियांे लिप्त मिलें, 349 गोपाल निवास के पास एम जी रोड मल्हारगंज निवासी विनीत उर्फ कालु और 02 रोडवेज क्वाटर जिंसी हाट मैदान मल्हारगंज निवासी अजय उर्फ अज्जु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2020 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी स्कुल मैदान बागरी मोहल्ला हातोद से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, लोकेश, राकेश यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 240 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2020 को 20.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पांचाल कंपाउंड चाय की गुमटी के पीछे खुले मैदान खंबे की लाईट के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, विशाल, हिमांशु, विशाल, निक्किम, अंकित, रोहित, अजय, राकेश, भुपेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 12300 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध शराब सहित, 11 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों सें अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 123 बढी ग्वालटोली निवासी आकाश और 259 पिपल्याहाना गंाव निवासी सुभाष, रितेश, मयंक वर्मा,  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2020 को 8.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मकान न 370 बडा दरवाजा उर्दु स्कुल के पास खजराना इंदौर पर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 370 बडा दरवाजा उर्दु स्कुल के पास खजराना निवासी लीलाबाई पति लीलाधर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 400 रुपयें कीमत की 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2020 को 17.0 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ओम सांई विहार कालोनी बिचैली मर्दाना से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ओम सांई विहार कालोनी बिचैली मर्दाना फेस-2 निवासी विक्रम मंडलोई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2020 को 13.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चांदनी चैक रंगवासा राऊ से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, चांदनी चैक रंगवासा राऊ निवासी भायक वाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 300 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर  द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2020 को 17.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केसरबाग ब्रिज के नीचें इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, अमितेष नगर झोपड पट्टी निवासी प्रकाश अखाडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2020 को 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नहर के पास ग्राम भगौरा से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम भगौरा निवासी गणेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2020 को 16.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अन्नपुर्णा चैराहा थाना मानपुर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, पलासमाल थाना धामनोद निवासी भारत चंदेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रुपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2020 को 14.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम मुहाडी रोड नाले के पास थाना खुडैल से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम मुहाडी निवासी करणसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित, 09 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बेकरी गली शिव मंदिर के पास और पाटनीपुरा चैराहा के पास चर्च के सामनें  आम रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 20 रविदास पुरा निवासी अंकित और 751/8 नंदा नगर इन्दौर निवासी पप्पु उर्फ नाइट्रा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध पिस्टल जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2020 को 01.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम आर 10 रोड विकास गार्डन के सामनें इन्दौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 1/6 विजय नगर निवासी महेश पिता बाबुलाल देवडा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त की गई।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2020 को 13.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मैजिक स्टेंड खजराना इन्दौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 2 जुग्गन नगर खजराना निवासी गणेश उर्फ अनिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2020 को 12.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण मिल खाली ग्राउंड इन्दौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 138/11 कोली मोहल्ला निवासी विकास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2020 को 19.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भुतेश्वर रोड गंगा बगीची के पास नाले किनारें सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 166 इंदिरा नगर मल्हारगंज निवासी केशव राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजेंद्र नगर रेल्वे क्रासिंग शौचालय के पास और रिजनल पार्क के सामनें आटो स्टेड के पास सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, राजेंद्र नगर दत्त मंदिर पुलिस लाईन के पीछे इन्दौर निवासी राजमल चैहान और 245 महादेव नगर निवासी राजेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2020 को 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम पालिया चैराहा सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, ग्राम पालिया निवासी बबलु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2020 को 18.35 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वेलोसिटी टाकिज के पास सविस रोड खजराना से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 13 गोविंद नगर कालोनी बाणगंगा इन्दौर निवासी ललित सुनहरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।