इन्दौर-दिनांक 30 अगस्त 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष
कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय सुश्री अंजना तिवारी के
मार्गदर्शन में रविवार के दिन इन्दौर
शहर में भीड़ भाड़ वाले इलाको में असामाजिक तत्वों एवं संदिग्धों के विरूद्ध
कार्यवाही हेतु महिला थाना प्रभारी की टीम एवं महिला पीसीआर को लगाया गया।
जिसके अन्तर्गत चिड़िया घर में भ्रमण के दौरान महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा व उनकी टीम एवं महिला पीसीआर द्वारा तीन व्यक्ति जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे थे, तथा तीनो संदिग्ध उत्तर प्रदेश का रहने वाले बता रहे तीनो को पकड़ा
गया जो निम्न है:-
1.अकरम पिता असगर 28 साल। निवासी ग्राम नानोट जिला सहारानपुर
2.फरमान पिता नफीस 20 साल निवासी ग्राम थाना भवन जिला सामली
3.परवेज़ पिता शमशाद 18 साल निवासी ग्राम बगर जिला मिज़ाफर नगर उत्तर प्रदेश
उक्त तीनो संदिग्धों को पकड़ कर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु, पुलिस थाना संयोगितागंज के सुपुर्द किया गया।