Sunday, August 30, 2015

महिला थाना प्रभारी एवं महिला पीसीआर द्वारा तीन संदिग्धों को पकड़ा




इन्दौर-दिनांक 30 अगस्त 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय सुश्री अंजना तिवारी के मार्गदर्शन में रविवार के दिन इन्दौर शहर में भीड़ भाड़ वाले इलाको में असामाजिक तत्वों एवं संदिग्धों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु महिला थाना प्रभारी की टीम एवं महिला पीसीआर को लगाया गया। 
जिसके अन्तर्गत चिड़िया घर में भ्रमण के दौरान महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा व उनकी टीम एवं महिला पीसीआर द्वारा तीन व्यक्ति जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे थे, तथा तीनो संदिग्ध उत्तर प्रदेश का रहने वाले बता रहे तीनो को पकड़ा गया जो निम्न है:-

1.
अकरम पिता असगर 28 साल। निवासी ग्राम नानोट जिला सहारानपुर
2.
फरमान पिता नफीस 20 साल निवासी ग्राम थाना भवन जिला सामली
3.
परवेज़ पिता शमशाद 18 साल निवासी ग्राम बगर जिला मिज़ाफर नगर उत्तर प्रदेश
उक्त तीनो संदिग्धों को पकड़ कर,  अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु,  पुलिस थाना संयोगितागंज  के सुपुर्द किया गया।

महिला थाना प्रभारी की टीम एवं महिला पीसीआर द्वारा शराब के नशे में लड़ाई झगडा कर माहोल ख़राब कर रहे चार आरोपियों को पकड़ा




इन्दौर-दिनांक 30 अगस्त 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय सुश्री अंजना तिवारी के मार्गदर्शन में रविवार के दिन इन्दौर शहर में भीड़ भाड़ वाले इलाको में असामाजिक तत्वों एवं संदिग्धों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु महिला थाना प्रभारी की टीम एवं महिला पीसीआर को लगाया गया। 
जिसके अन्तर्गत चिड़िया घर में भ्रमण के दौरान महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा व उनकी टीम एवं महिला पीसीआर द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए शराब पीकर झगड़ा- विवाद कर माहोल ख़राब कर रहे चार निम्न अरोपियेओ पकड़ा गया |

1.  सोहेल पिता मोहम्मद उम्र निवासी:-साउथ तोडा
2.
अमज़द पिता मोस्तकिम् निवासी 52 बंग्लो ग्रीन पार्क
3.
मोहम्मद फारूक पिता कलम निवासी 26 साउथ तोडा
4.
शाकिर पिता मुख्तियार निवासी 27 रानीपुरा
उक्त चारो आरोपियों को पकड़ कर,  अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु,  पुलिस थाना संयोगितागंज  के सुपुर्द किया गया। 

महिला थाना प्रभारी एवं महिला पीसीआर द्वारा महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा




इन्दौर-दिनांक 30 अगस्त 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय सुश्री अंजना तिवारी के मार्गदर्शन में रविवार के दिन इन्दौर शहर में भीड़ भाड़ वाले इलाको में असामाजिक तत्वों एवं संदिग्धों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु महिला थाना प्रभारी की टीम एवं महिला पीसीआर को लगाया गया। 
इस दौरान 56 दुकान में भ्रमण करते हुए महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा व उनकी टीम एवं महिला पीसीआर द्वारा दो महिलाओं से छेड़छाड़ कर रहे निम्म दो आरोपियों को पकड़ा गया-
1. तस्दीक ख़िलजी पिता उफ़्रां 28 साल। निवासी ग्राम 138/1 नयापुरा
2.
मोहम्पिमाध शादाब ता सलीम 28 साल निवासी बिजलपुर इंदौर

उक्त दोनों आरोपियों को पकड़ कर,  अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु,  पुलिस थाना तुकोगंज के सुपुर्द किया गया।