Wednesday, July 27, 2016

युवती का शादी का रिश्ता बार-बार तुड़वाने हेतु परेशान करने वाला, आरोपी वी केयर फोर यू द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर 27 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक युवती के शादी के रिश्ते को बार-बार तुड़वाने हेतु अर्नगल बातें कर परेद्गाान करने वाले आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना मल्हारगंज क्षेत्रान्तर्गत रहने वाले आवेदक ने दिनांक 26.07.16 को जनसुनवाई में पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर के समक्ष में आकर शिकायत की थी कि मेरी पुत्री का मैं जहां पर भी रिश्ता करता हू तो, मोनू फूलकर वहां पर पहुंचकर,लड़के वालो कों आवेदक की लड़की के साथ खुद का रिलेशन है बोलकर रिश्ता तुड़वा देता है। इस वजह से मेरी लड़की का कहीं पर भी संबंध नहीं हो पा रहा है। समाज में हमारी बहुत बदनामी हो रही है। अनावेदक मोनू बार-बार फेसबुक पर मेरी बेटी के संबंध में स्टेटस डालता है, जिसकी वजह से मेरी लड़की की सगाई टूट गई है, मोनू आये दिन हमारे घर के चक्कर काटता रहता है और फेसबुक पर मेरी लड़की से कहता है कि तेरे घर वाले शादी करवायेगें और हम तलाक करवायेगें। ये मेरी लड़की का कहीं भी रिश्ता नहीं होने दे रहा है, जिससे हम बहुत परेशान है।
उक्त शिकायत पर पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा प्रकरण में त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में वी केयर फोर यू की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, अनावेदक मोनू फुलकर पिता धर्मेन्द्र फुलकर (21) निवासी नागेश्वर मार्ग महेश्वर माली मोहल्ला जिला खरगोन को पकड़ा गया। अनावेदक मोनू महेश्वर में काम करता है, जिसकी आवेदिका के साथ रिश्ते की बात चली थी, लेकिर किसी कारणवश रिश्ता नहीं हो पाया था। इसी कारण वह आवेदिका व उसके परिवार को परेशान कर रहा था। पुलिस टीमद्वारा आरोपी को पकड़कर, पुलिस थाना मल्हारगंज के सुपुर्द किया गया है, जिस पर आरोपी मोनू के विरूद्ध अप. कं. 262/16 धारा 507,506भादवि का पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसे मान. न्यायालय पेश किया जायेगा।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वी केयर फोर यू टीम की सराहनीय भूमिका रही।


दो शातिर नकबजन, पुलिस थाना पलासिया द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 27 जुलाई 2016-पुलिस थाना पलासिया द्वारा क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर नकबजनों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
            पुलिस थाना पलासिया क्षेत्रान्तर्गत दिन में हो रही चोरी की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अपराधियों की पतारसी कर कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देश के तारतम्य में थाना प्रभारी पलासिया श्री राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर संदिग्धों साबिर अंसारी पिता मोहम्मद यायार अंसारी निवासी चंदुवाला रोड़ चंदन नगर इन्दौर व उसके साथी जयेश पिता शिवनारायण हरवंशी निवासी उज्जैन को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर इन दोनों ने पलासिया क्षेत्र में गोयल नगर एवं पदमावती कालोनी में ताला तोड़कर दो एलईडी, एक गिटार तथा एक गैस टंकी चुराना स्वीकार किया है, जो पलासिया के अप. क्रं 64/16 धारा 454,380 भादवि एवं अप.कं्र 27/16 धारा 454,380 भादवि के अन्तर्गत जप्त किया गया है। इन आरोपियोंने एक पल्सर मोटर सायकल भी एलआईजी, खजराना क्षेत्र से चोरी करना बताया है, जिसके संबंध में कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, रिमाण्ड पर लिया गया है, जिनसे चोरी गया मश्रुका में एक सोने की चेन व अंगूठी भी जप्त किया जाना है, जिसके संबंध में तथा अन्य प्रकरणों के संबंध में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

            उक्त आरोपियों को पकड़नें में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पलासिया श्री राजेन्द्र सोनी व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


युवती को अश्लील कॉल व मैसेज कर परेशान करने वाला, परिचित वी केयर फोर यू की गिरफ्त में


इन्दौर 27 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक युवती को अश्लील कॉल व मैसेज कर परेद्गाान करने वाले परिचित युवक को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना भंवरकुआं क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने कार्यालय आकर शिकायत दर्ज कराई कि मेरे मोबाईल नम्बर पर परिचित हेमेन्द्रसिंह द्वारा बार-बार कॉल व अश्लील मैसेजभेजकर, परेशान कर रहा है, उसे कई बार मना करने के बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर, वी केयर फोर यू की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, अनावेदक हेमेन्द्रसिंह पिता ओमचरण सिंह (22) निवासी 127 सिद्धार्थ नगर इंदौर को पकड़ा गया। अनावेदक विदिशा का रहने वाला है, जो यहां पर रहकर कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है, जिसमें आवेदिका भी पढ़ती है, इसी जान-पहचान के आधार पर आवेदिका को परेशान कर रहा था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पकड़कर, पुलिस थाना भंवरकुआं के सुपुर्द किया गया है, जिस पर आरोपी हेमेन्द्र के विरूद्ध अप. कं. 454 /16 धारा  507,509 भादवि का पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसे मान. न्यायालय पेश किया जायेगा।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वी केयर फोर यू टीम की सराहनीय भूमिका रही।


जैन मंदिर से मूर्तिया व नगदी चुराने वाले, दो आरोपी पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 27 जुलाई 2016-इन्दौर में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, अपराधियों पर कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा मंदिर से मूर्तिया चुराने वाले दो आरोपियों पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
            पुलिस थाना गौतमपुरा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 21.07.16 को फरियादी सुरेश पिता रेजरसिंह द्वारा अपने गोदाम से 50 किलो चने की बोरी चोरी होने की रिपोर्ट लिखवाई थी, जिस पर अप.क्रं 146/16 धारा 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी अंकित को पकड़ा गया, जिसने पूछताछ में अपने साथी भगवानलाल व राहुल के साथ उक्त चोरी करना बताया। पुलिस द्वारा उक्त तीनों आरोपियो को चोरी गये 50 किलो चने व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एमपी/09/एलएफ-3196 सहित गिरफ्तार किया गया था।
            पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी राहुल ने बताया कि उसने उसके साथाी विकास के साथ मिलकर कस्बा गौतमपुरा में वर्ष 2014-15 में जैन मंदिर में से मूर्तिया व नगदी चुराना कबूल किया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपीगण राहुल पिता पुरषोत्तम खाती निवासी बनेड़िया तह. देपालपुर तथा विकास पिता सुरेश खाती निवासी बनेड़िया देपालपुर के कब्जे से थाने के अप. क्रं 186/2015 धारा 380 भादवि में जैन मंदिर से चुराई गई चांदी की मूर्तियां व छत्र एवं नगदी को बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य चोरी के प्रकरणों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

            उक्त आरोपियों को पकड़नें में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौतमपुरा श्री एस.डी.मूले व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।




इन्दौर पुलिस द्वारा मारपीट के प्रकरण में फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु, 15 हजार रूपयें के ईनाम की उद्‌घोषणा


इन्दौर 27 जुलाई 2016-पुलिस थाना एमआईजी के अप. कं्र 423/16 धारा 323,324,326, 294,506,34, भादवि के प्रकरण में फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा 15 हजार रूपये के ईनाम की उद्‌घोषणा की गयी है।
            पुलिस थाना एमआईजी क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 24.07.16 को रात्रि में फरियादी रूपेन्द्र पिता बलीराम वर्मा अपने साथियों प्रवीण, सिंकंदर आदि के साथ नेहरू नगर में एक दुकान पर गये थे जहां पर आरोपी सलमान व उसके साथियों द्वारा फरियादी के साथ आये प्रवीण के साथ वाद-विवाद हो गया था। इसी बात को लेकर आरोपी सलमान व उसके साथियों ने प्रवीण के साथ मारपीट की व उस पर चाकू से वार कर घायल कर दिया था। उक्त घटना पर पुलिस थाना एमआईजी द्वारा आरोपी सलमान उर्फ शहनवाज पिता मोहम्म्द निजाम, निवासी 11 नया बसेरा इन्दौर व उसके साथियों के विरूद्ध अप. क्रं 423/16पंजीबद्ध किया गया। आरोपी सलमान व उसके साथी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी हेतु हरसंभव प्रयास किये गये है, किंतु अभी तक इनके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है।

अतः प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा उक्त आरोपी सलमान की गिरफ्तारी हेतु 15 हजार रूपयें का ईनाम घोषित किया गया है। जो कोई भी व्यक्ति या पुलिस अधीकारी/कर्मचारी उक्त आरोपी  की गिरफ्तारी करेगा या गिरफ्तारी की सूचना देगा, जिससे आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके, उसे 15,000/- रूपयें के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। सूचनाकर्ता का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 108 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 27 जुलाई 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 26 जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 38 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
01 आदतन व 03 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 26 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 03 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती वारन्टी, 22 गिरफ्तारी तथा 104 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 26 जुलाई2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 जुलाई 2016 को 08 गैर जमानती वारन्टी, 22 गिरफ्तारी तथा 104 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 जुलाई 2016-पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 26 जुलाई 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेजाजी थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, भील मोहल्ला लिम्बोदी इंदौर निवासी बंटी पिता कमल डालके तथा भोई मोहल्ला लिम्बोदी इंदौर निवासी रेखा बाई पति संजय भोई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 8960 रूपये कीमत की 130 क्वाटर एवं 03 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 26 जुलाई 2016 को 16.30 बजे, इरशाद पिता किराना की दुकान के पास अहमद नगर, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, झोपडपट्‌टी अहमद नगर निवासी इफ्तिखार पिता इरशाद अहमद कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 7200 रूपये कीमत की 748 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26 जुलाई 2016 को 13.35 बजे, जुग्गननगर खेत में खजराना, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, खजराना निवासी द्गिावा पिता कालू रामचौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 27 जुलाई 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कल दिनांक 26 जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 70 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

15 आदतन 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 26 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती वारन्टी, 27 गिरफ्तारी तथा 126 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 27 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 जुलाई 2016 को 06 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 126 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 05 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 27 जुलाई 2016-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 26 जुलाई 2016 को 19.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अर्चना नगर मेन रोड, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले गोविन्द नगर खारचा, इंदौर निवासी हरीष पिता ओमप्रकाश ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 840 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।      
                पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 26 जुलाई 2016 को 20.00 बजे, अहीरखेडी कांकड भेरूबाबा मंदिर केपास बिजली खंबे के नीचे, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले जोधपुर पिता भगतसिंह, राणा सिंह पिता अशोक सिंह, राहुल पिता महेन्द्र सिंह तथा मंगल सिंह पिता मानसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1520 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।   
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 जुलाई 2016-पुलिस थाना भंवरकुआ  द्वारा कल दिनांक 26 जुलाई 2016 को, 20.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चितावद कांकड साई मंदिर के पास, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले यही के रहने वाले राकेश पिता रामा सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1300 रूपये कीमत की 26 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक 26 जुलाई 2016 को 19.45 बजे, सागौर जामली रोड से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यही के रहने वाले हरचंद पिता राजाराम मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना खुडैलद्वारा कल दिनांक 26 जुलाई 2016 को खुडैल थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, मुन्नालाल पिता राजाराम केडे, रणजीत सिंह, गणपत पिता मांगीलाल बलाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 26 जुलाई 2016 को, सिमरोल थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, ग्राम लालपुर महू निवासी ग्यारसीलाल पिता ताराचंद तथा इन्द्राआवास कॉलोनी चोरल निवासी नर्मदाबाई पति मायाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1100 रूपये कीमत की 16 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 जुलाई 2016-पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 26 जुलाई 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, मधुर मिलन गार्डन के पास जीत नगर रोड, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, साउथ तोड इंदौर निवासी शहजाद उर्फ गुल्ला पिता अब्दुल सत्तार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे सेएक छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।