इन्दौर -दिनांक ११ अप्रेल २०११- अति० पुलिस अधीक्षक, अपराध इन्दौर श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि शहर में हो रही नकबजनी व चोरी के वारदातों के नियंत्रण हेतु क्राईम ब्रांच को पुराने अपराधियों को पकड़कर पूछताछ करने के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह के निर्देशन में उप निरीक्षक अनिलसिंह चौहान, आरक्षक राजभान, बसीर खान, रामपाल को पुराने अपराधियों की धरपकड़ हेतु लगाया गया था जो आरक्षक राजभान को सूचना मिली कि महेश उर्फ मोटा पिता देवीलाल जाति मालवीय बलाई नि० अरनिया गांव एवं अखिलेश पिता हरदेश नारायण द्विवेदी (३२) नि० ८१ विदुर नगर इन्दौर पैदल-पैदल अन्नपूर्णा कलाली की ओर जाते हुए देखे गये हैं। सूचना पर आरक्षक बसीर व रामपाल ने जाकर घेराबंदी कर दोनों पकड़ा ।
आरोपी महेश मोटा थाना राजेन्द्र नगर का निगरानी बदमाश हैं, जिस पर झगड़े शराब, चोरी के १५-१७ अपराध पंजीबद्ध हैं तथा अखिलेश भी ३-४ बार थानों में बंद हुआ हैं। पूछताछ पर आरोपियों ने चोरी की बारदातें कबूल की हैं, २ गैस की टंकी व चोरी का सामान बरामद हुआ हैं तथा चोरी की कुछ मोटर साइकिलें मिलने की संभावना हैं। आरोपीगण फूटी कोठी क्षेत्र में हम्माली तथा टाईल्स लगाने का काम करते हैं, उसी की आड़ में घरों में घुसकर चोरियां करते हैं। थाना राजेन्द्र नगर द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं।