Saturday, December 25, 2010

अवैध विस्फोटक सामग्री ले जाते हुये दो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २५ दिसम्बर २०१०- पुलिस अधीक्षक पष्चिम/देहात श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अति० पुलिस अधीक्षक महूॅ पद्मविलोचन शुक्ल के मार्गदर्षन में, एसडीओपी सांवेर आर.एस.हटीला के नेतृत्व में थाना प्रभारी क्षिप्रा बी.डी.त्रिपाठी व उनकी टीम के प्रआर. अविलाष, आरक्षक श्याम पटेल, रविन्द्र तथा ब्रजेष द्वारा एबी रोड स्थित क्षिप्रा टोल टैक्स पर चैकिंग के दौरान एक महिन्द्रा पिकअप क्रमांक एमपी-०९/केडी/५२७० को रोककर तलाषी ली गई तो उसमें बिना लायसेंस की अवैध विस्फोटक सामग्री भरी हुई मिली।
            पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त वाहन महिन्द्रा पिकअप के चालक बनेसिंह पिता भागीरथ (४५) निवासी ग्राम बोरसी तथा सौदानसिंह पिता शंकरसिंह (३९) निवासी सदर को हिरासत में लेकर इनके कब्जे से अवैध विस्फोटक सामग्री जिसमें ३ पेटी एक्वाडोन कुल ७५ किलोग्राम, २ पेटी इमोलडोन कुल ५० किलोग्राम, डीएफ ७५० मीटर, रेडेन्ट १०० नग, बुस्टर एक पेटी, टीएलडी १० पैकेट, इडीएन ६ नग लोड किये हुये सहित ८ तगाडी, २ फावडे, ३ हेलमेट, ४ जॉकेट आदि सामान बरामद किया।
            पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ की गई तो उन्होने बताया कि वह उपरोक्त सामान सोनकच्छ के आगे किसी एसीएल फेक्ट्री में ले जा रहे थे। वाहन के मालिक का नाम पूछने पर पवन पिता खेमचंद्र निवासी सुदामा नगर इंदौर का बताया । पुलिस क्षिप्रा द्वारा तीनो आरोपी बनेसिंह पिता भागीरथ (४५) निवासी ग्राम बोरसी, सौदानसिंह पिता शंकरसिंह (३९) निवासी ग्राम बोरसी तथा वाहन मालिक पवन पिता भागीरथ (४५) निवासी सुदामानगर इंदौर के विरूद्व धारा ३/५ विस्फोटक अधिनियम के तहत्‌ प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

स्कार्पियो कार से आकर डीजल चोरी कर ले जाने वाले दोनो आरोपी गिरफ्तार, चोरी का २८० लीटर डीजल बरामद

इन्दौर - दिनांक २५ दिसम्बर २०१०- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि पिछले काफी दिनो से षिकायत मिल रही थी कि बायपास और रिंगरोड पर खडे रहने वाले ट्रको से डीजल चोरी हो रहा है। भवरकुऑ थाना क्षेत्रांतर्गत कल दिनांक २४ दिसम्बर २०१० को फरियादी २३/२ नानक नगर इंदौर निवासी गुरूप्रीतसिंह पिता धर्मेन्द्रसिंह (३५) ने रिपोर्ट की थी कि अज्ञात बदमाषो द्वारा सफेद स्कार्पियो कार से आकर उसके खडे ट्रक से लगभग ३०० लीटर डीजल चोरी कर भाग गये है। पुलिस भवरकुऑ द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाषो के विरूद्व धारा ३७९ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही थी।
        अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम मनोजसिंह के मागदर्षन में नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर बिट्टू सहगल के नेतृत्व में भवरकुऑ थाना प्रभारी आनंद यादव व उनकी टीम के सहायक उपनिरीक्षक केषवसिंह कुषवाह, आरक्षक रवि शर्मा, भारतसिंह व प्रदीप द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर रोषननगर खजराना इंदौर से दो भाई मंजूर पिता मंसूर अली तथा इमरान पिता मंसूर अली को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो इन्होने उक्त चोरी करना स्वीकार किया।
        पुलिस द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपियो मंजूर पिता मंसूर अली (२५) तथा इमरान पिता मंसूर अली (२३) निवासी रोषननगर खजराना इंदौर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से केनो में भरा हुआ २८० लीटर डीजल कीमती ११ हजार २०० रूपये तथा स्कार्पियो कार नं. एमपी-०९/एलजे/८८८८ बरामद कर ली गई है। पुलिस द्वारा प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

यातायात विभाग व्दारा दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं वाहन चालकों में यातायात नियमों का पालन करने की जागरूकता उत्पन्न करने हेतु विषेष अभियान

इन्दौर - दिनांक २५ दिसम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजयसिंह ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं वाहन चालकों में यातायात नियमों का पालन करने की जागरूकता उत्पन्न करने हेतु एक विषेष कार्यवाही के अन्तर्गत अभियान चलाया जा रहा है । विषेष अभियान के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि यातायात पुलिस व्दारा चौराहों पर रेड लाईट जम्प करने वाले, स्टाप लेन/ज्रेबराक्रॉसिंग का पालन न करने वाले, अपने वाहन को रॉग पार्क करने, नियमों के विरूध्द अपने वाहन में गलत नम्बर प्लेट लगाने, गलत ढंग से ओव्हरटेक करने, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात करने तथा दुपहिया वाहनों पर तीन सवारी चलाने जैसी सहजदृष्टि के अन्तर्गत ऐसे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों चालकों के वाहनों का नम्बर नोट करने की कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही के अन्तर्गत ऐसे वाहनों के मालिकों का नाम पता मध्यप्रदेष ट्रान्सर्पोट के बेवसाईट से निकाल कर उनके निवास पर कोरियर सेवा के माध्यम से नोटिस जारी कर त्रुटि के आधार पर अर्थदण्ड भरने हेतु आदेषित किया जा रहा है। जिन वाहन चालकों/मालिकों व्दारा नोटिस प्राप्त होने पर नोटिस की अवेहलना करते हुए समय सीमा में नियमानुसार अर्थदण्ड नही भरा जाता है, तो ऐसी स्थिती में यातायात विभाग ऐसे वाहन चालकों के विरूध्द उनके व्दारा यातायात नियमों का जानबूझ कर उल्लंघन करने की स्थिती में जारी किये गये नोटिस माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक प्रक्रिया के अन्तर्गत न्यायालय से वारन्ट जारी कराने की कार्यवाही भी करायी जा रही है।
    यातायात नियमों के पालन करने की जागरूकता के साथ ही साथ ही दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देष्य से यातायात विभाग व्दारा संचालित इस अभियान के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही में यातायात विभाग व्दारा लगभग १० हजार वाहन चालकों को कोरियर सेवा के माध्यम से नोटिस जारी किये गये है, तथा समय सीमा में जुर्माना न भरने की स्थिती में लगभग १२०० की संख्या में न्यायालयीन कार्यवाही उपरान्त वारन्ट जारी करने की कार्यवाही की गयी है।
    यातायात विभाग व्दारा आम वाहन चालकों से अपील है कि वे चौराहों पर पूर्ण रूप से यातायात नियमों का पालन करते हुए स्टाप लेन, ज्रेबराक्रॉसिंग तथा स्वचलित सिग्नल्स नियमों का पालन करें, निर्धारित स्थान पर ही अपने वाहनो को पार्क करें तथा वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात न करें, गलत ढंग से ओव्हर टेकिंग, दुपहिया वाहनों पर तीन सवारी आदि नियमों का उल्लंघन न कर दुर्घटना नियन्त्रण में यातायात पुलिस का सहयोग करें साथ ही अर्थदण्ड से भी सुरक्षित रहे।

ग्राफिटी इंस्टीट्यूट द्वारा सड़क सुरक्षा और ट्रेफिक सुधार में युवाओं की भूमिका पर कार्यषाला का आयोजन


इन्दौर - दिनांक २५ दिसम्बर २०१०- ग्राफिटी इंस्टीट्यूट द्वारा डिजाइनर्स के सामाजिक सरोकार से विद्यार्थियों को परिचित कराने के उद्देष्य से सड़क सुरक्षा और ट्रेफिक के सुधार में युवाओं की भूमिका पर एक कार्यषाला का आयोजन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात, इंदौर संजय सिंह द्वारा हेलमेट की आवष्यकता को रेखांकित किया गया। विद्यार्थियों ने श्री संजय सिंह के विचारों से सहमत होते हुए नए साल से रोज हेलमेट पहन कर ही वाहन चलाने का संकल्प भी लिया।  श्री सिंह ने युवाओं द्वारा ट्रेफिक नियमों के स्वःपालन की आवष्यकता पर भी बल दिया। श्री सिंह ने कहा यदि युवा ट्रेफिक सुधार के लिए एकजुट और कटिबद्व हो जाएं तो इस षहर में जल्दी ही सुधार दिखनें लगेगा।
        इंटीरियर डिजाइन के विद्यार्थियों द्वारा इंदौर के कुछ चौराहों की ट्रेफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए बनाई ड्राइंग्स भी श्री सिंह ने सराही। ग्राफिटी के विद्यार्थी दिनांक ०१ जनवरी २०११ से प्रारंभ होने वाले ट्रेफिक पखवाडे+ में भी अन्य युवाओं को प्रेरित करने के लिए ट्रेफिक विभाग के साथ मिलकर कार्य करेंगे एवं यातायत नियमों के प्रचार प्रसार के लिए विभिन्न षैक्षणिक गतिविधयॉ भी आयोजित करेंगे।

०५ आदतन १४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २५ दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २४ दिसम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

२ स्थाई, ९१ गिरफ्तारी व १०८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २५ दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २४ दिसम्बर २०१० को २ स्थाई, ९१ गिरफ्तारी व १०८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में २ स्थाई, ९१ गिरफ्तारी व १०८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए महिला सहित ०९ गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २५ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २४ दिसम्बर २०१० को १९.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रिंगरोड वाईन शॉप के पास इंदौर से मोटरसायकल एमपी-०९/एमझेड/८५६९ पर अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले नंदानगर इंदौर निवासी सचिन पिता गणपत पाटिल (२१) तथा सूरजसिंह पिता रंजीतसिंह (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२ बॉटल अंगे्रजी शराब तथा उक्त मोटरसायकल कुल कीमती ७० हजार २५६ रूपये की जप्त की गई।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २४ दिसम्बर २०१० को १३.४५ बजे सीमेंट गोदाम के पास भागीरथपुरा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले चंद्रावतीगंज सांवेर निवासी राजा पिता हरिसिंह राजपूत (२२) तथा २१४ विष्णुपुरी कॉलोनी इंदौर निवासी जसपाल पिता तेजेन्द्र (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५०० रूपये कीमत की ५० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २४ दिसम्बर २०१० को थाना जूनी इंदौर क्षेत्रांतर्गत अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले गाडी अड्डा हरिजन कॉलोनी इंदौर निवासी रीतेष पिता दीपक (२०), ६२ माणिकबाग रोड इंदौर निवासी राजेष पिता कैलाष (३०), अजयबाग कॉलोनी मूसाखेडी रफीक पिता इस्माईल (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४९० रूपये कीमत की ६२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।        
        पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक २४ दिसम्बर २०१० को १८.३० बजे मोची मोहल्ला हातोद से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले बडी कलमेर निवासी बहादुर पिता हीरासिंह कलोता (४२) तथा यही मोची मोहल्ला इंदौर निवासी कमलाबाई पति सीताराम मोची (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त दो युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २५ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक २४ दिसम्बर २०१० को १३.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बस स्टैण्ड मानपुर इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले इमली रोड मानपुर निवासी संजू उर्फ संजय पिता दीवानसिंह जाट (२९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३५०० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २४ दिसम्बर २०१० को १४.०० बजे दतोदा से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले परसराम, अंतरसिंह, उमरावसिंह तथा जगदीष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३५० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०७ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २५ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २४ दिसम्बर २०१० को १०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आजाद नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले मोहम्मद इमरान पिता मोहम्मद इस्माईल (२४) तथा अब्दुल जब्बार पिता अब्दुल गफ्फार (३७) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक देषी पिस्टल, एक कारतूस तथा एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक २४ दिसम्बर २०१० को २०.३० बजे इमली बाजार इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १३ नार्थ बजरिया निवासी राजू पिता विट्ठलराव भांड (४५) तथा बंगाली कॉलोनी इंदौर निवासी आरीफ पिता मोहम्मद शरीफ (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक कटार तथा एक गुप्ती बरामद की गई।
        पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक २४ दिसम्बर २०१० को १०.३० बजे बेटमा नाका से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम तकीपुरा निवासी हुकुम पिता तेजराम बंजारा (२०) तथा तेजराम पिता चतरू बंजारा (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १-१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २४ दिसम्बर २०१० को २०.०० बजे सिरपुर चंदननगर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ३४९ चंदूवाला रोड इंदौर निवासी शहजाद पिता कल्लू खॉ (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रह