अति. पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने बताया कि विश्वविघालय परिषर मे विश्व विघालय, इन्दौर प्रसाशन एव ंसेव लाइफ फाउण्डेशन के सहयोग से यातायात विषय पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है । प्रशिक्षण मे युवाओ मे यातायात नियमो के साथ-साथ युवाओ मे दुर्घटनाओ में मृत्यो एवं आत्महत्याओ की दृष्टि से प्रशिक्षण एवं सारगर्भित जानकारी दी जावेगी। कार्यक्रम मे पुलिस महानिरिक्षक संजय राणा, उप पुलिस महानिरिक्षक पवन श्रीवाश्ताव, कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह तथा कुलसचिव डॉ मिश्र विशेष रुप से उपस्थित होंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रफुल्ल जोशी के द्वारा किया जावेगा।
Monday, June 13, 2011
०१ आदतन, ०८ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर - दिनांक १३ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १२ जून २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा ०८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
०३ स्थाई, १२ गिरफ्तारी व ७५ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर - दिनांक १३ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १२ जून २०११ को ०३ स्थाई, १२ गिरफ्तारी व ७५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ खेलते हुए मिले ०६ आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १३ जून २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १२ जून २०११ को १९.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दामोदर कंट्रोल की दुकान इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले बंटी तथा मुकेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८१० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक १२ जून २०११ को १३.०५ बजे कम्युनिटी हॉल के सामने इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले कमल महेष, सुनिल, रामकरण तथा धर्मेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६१० रूपये नगदी एवं ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
जुआ
अवैध शराब बेचते हुए ०२ आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर - दिनांक १३ जून २०११- पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक १२ जून २०११ को २१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बावलिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले समुन्दर सिंह पिता रामचंद्र नागर (४५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३५० रूपये कीमत की १० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १२ जून २०११ को १६.०० बजे गायकवाड़ महूॅ गांव रोड़ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले पत्थरनाला निवासी कमल पिता मांगीलाल (३०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक १३ जून २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १२ जून २०११ को १०.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणगंगा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले रामू पिता राजाराम मालवीय (३४) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ गुप्ती बरामद की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)