इन्दौर -दिनांक २२ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २१ सितम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ७ आदतन तथा १९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Wednesday, September 22, 2010
१ स्थाई, २६ गिरफ्तारी व ११२ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक २२ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, २६ गिरफ्तारी व ११२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १ स्थाई, २६ गिरफ्तारी व ११२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक २२ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २१ सितम्बर २०१० के २२.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भागीरथपुरा इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये यही के रहने वाले गोलू पिता बाबूलाल मलोरिया (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७२० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
इसी प्रकार पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक २१ सितम्बर २०१० के १९.३५ बजे आईआईएम कॉलेज के पास राऊ पिथमपुर रोड से अवैध शराब बेचते हुये यही के रहने वाले जितेन्द्र पिता दरयावसिंह भील (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपये कीमत की ५ लीटर देशी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
शराब
सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त युवक गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक २२ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक २१ सितम्बर २०१० को २०.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर काका की चाल के सामने परदेशीपुरा इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त ७/११ परदेशीपुरा इंदौर निवासी जगदीश पिता गणेशराम चौकसे (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३५० रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
सट्टा
अवैध हथियार सहित चार युवक गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक २२ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २१ सितम्बर २०१० को १३.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ईदगाह के सामने रोड छोटी ग्वालटोली से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये नर्मदानगर पुनासाडेम जिला खंडवा निवासी सुनिल पिता भगवानदास (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ खूखरी बरामद की गई।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २१ सितम्बर २०१० को २३.३० बजे शिव मंदिर के पास अहिल्या पल्टन से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये ६६ शिक्षक नगर इंदौर निवासी रमन पिता गोपीकिशन (३३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ पिस्टल बरामद की गई।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २१ सितम्बर २०१० को ११.३० बजे रेल्वे क्रासिंग के पास राऊ रंगवासा रोड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये गुर्जरखेडा महूॅ निवासी जितेन्द्र पिता बाबूलाल यादव (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ छुरा बरामद किया गया।
इसी प्रकार पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक २१ सितम्बर २०१० को १०.०० बजे बस स्टैण्ड देपालपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये ग्राम करसोदा निवासी करणसिंह पिता रामसिंग (३७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ छुरा बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपीयों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
अवैध हथियार
दहेज प्रताडना के मामले में पति के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
इन्दौर -दिनांक २२ सितम्बर २०१०- थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक २१ सितम्बर २०१० को २२.१० बजे फरियादिया श्रीमती वंदना पति राजेश पाल (२९) निवासी १४७ कण्डिलपुरा इंदौर की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति राजेश पिता रामप्रसाद पाल के विरूद्ध धारा ४९८ए,३२३,२९४,५०६ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ कि फरियादिया श्रीमती वंदना की शादी में इसके पिता द्वारा यथास्थिति दहेज दिया गया था। इसके बाबजूद फरियादिया का पति राजेश पिता रामप्रसाद पाल आये दिन दहेज की मांग को लेकर फरियादिया को शारीरीक व मानसिक रूप से प्रताडित कर, अश्लील गालीयॉ देता है तथा मारपीट कर जान से मारने की धमकी देता रहता है। पुलिस मल्हारगंज द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति राजेश पिता रामप्रसाद पाल के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
Subscribe to:
Posts (Atom)