Saturday, August 22, 2015

रात्रि चैकिंग के दौरान पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा 14 अवैध देशी पिस्टल के साथ दो सिकलीगर एवं एक दलाल सहित तीन आरोपी गिरफ्‌तार



इन्दौर-दिनांक 22 अगस्त 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिह के निर्देश के तारतम्य में, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ पी त्रिपाठी एवं अति.पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री बिट्टू सहगल, द्वारा विगत दिनो बस स्टेण्ड एवं रेल्वे स्टेशन पर आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियो को बारिकी से चेक करने के लिए विशेष निर्देश दिए गए थे। जिसके पालन में नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज श्री आर.सी.राजपूत एवं थाना प्रभारी छोटीग्वालटोली श्री वी.पी. शर्मा के मार्गदर्शन में सरवटे बस स्टेण्ड पर लगातार संदिग्ध व्यक्तियो की बारिकी से चेकिंग की जा रही थी।
            इसी दौरान कल दिनांक 21.8.15 को रात्रि गश्त चैंकिग के दौरान थाना छोटीग्वालटोली पुलिस ने सरवटे बस स्टेण्ड के पास दो संदिग्ध व्यक्तियो को सरवटे बस स्टेण्ड भोपाल गेट पर आते हुए देखा। पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर दोनो संदिग्धो को पकड़कर उनसे पूछताछ करने पर, उन्होने अपना नाम 1. नरेन्द्रसिह पिता प्रीतमसिह बरनाला (23) निवासी ग्राम सिगनूर तहसील गोगावां जिला खरगोन एवं 2. गुरुसिह पिता अभयसिह चावला (22) निवासी ग्राम सिगनूर तहसील गोगावां जिला खरगोन का होना बताया। नरेन्द्र सिह की जामा तलाशी लेने पर उसके कमर मे बाई तरफ पेन्ट के अन्दर एक देशी पिस्टल मिली इसके पास मौजूद बेग की तलाशी लेने पर पेन्ट मे लिपटी हुई 10 पिस्टले और बरामद हुई तथा गुरुसिह सिकलीगरी की तलाशी लेने पर दाहिने तरफ कमर मे जींस की पेन्ट के अन्दर भी एक देशी पिस्टल मिली। इस प्रकार दोनो आरोपीयो के पास से कुल 12 देशी पिस्टल चालू हालत में कीमती 72 हजार रुपये की मिलीं। इन पिस्टलो के लायसेस के सम्बध मे पूछताछ करने पर इनके पास कोई वैध लायसेंस नही होना पाया गया।
            दोनो आरोपीयो को मय रिवाल्वर सहित थाना छोटीग्वालटोली पर लाकर इनसे बारीकी से पूछताछ की गई तो इन्होने जानकारी दी कि पथरिया दमोह के अभिषेक गुप्ता को उपरोक्त पिस्टले देना थी, जो इन्दौर मे ही पटेल प्रतिमा के पास पिस्टल लेने आने वाला है। आरोपी द्वारा दी गई सूचना के आधार पर तत्काल पटेल प्रतिमा चौराहा छोटीग्वालटोली पर जाकर नाकाबंदी कर दबिश दी गई तो वहां अभिषेक पिता रामदास गुप्ता (23) निवासी ग्राम पथरिया जिला दमोह को पकड़ा गया, जिसेइन दोनो आरोपीयो ने पहचानकर अपना साथी अभिषेक ही होना बताया। अभिषेक गुप्ता की भी मौके पर जामा तलाशी ली गई, जिसके पास से दो पिस्टल जिनमे एक चालू हालत मे थी तथा दूसरी अधूरी बनी हुई, बरामद हुई। आरोपी अभिषेक के पास से नगदी 6050 रुपये एवं एक मोबाईल फोन भी बरामद हुआ किया गया है।
            पुलिस द्वारा तीनो आरोपीगणों के विरुध्द थाना छोटीग्वालटोली मे अप. क्रं. 162/15 धारा 25(1),(1),, (1) कक आयुध अधिनियम का अपराध पंजीबध्द कर तीनो आरोपीगणों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो इन्होने इसके पूर्व भी कई बार देशी पिस्टल सागर एवं दमोह मे विभ्भिन व्यक्तियो को बेचना बताया है। आरोपीगणो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमाण्ड लिया गया है। आरोपी अभिषेक गुप्ता पूर्व मे भी सागर कोतवाली एवं थाना दमोह मे 25 आर्मस एक्ट मे पकड़ा जा चुका है। आरोपीयों से पूछताछ की जा रही है, जिनसे और भी कई देशी पिस्टलें बरामद होने की संभावना है।
इस कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छोटीग्वालटोली श्री वी.पी. शर्मा, के नेतृत्व में सउनि सुमनसिह चौहान, सउनि रेखराज दीक्षित, आर.जितेन्द्र सिह तथा आर मुकेश मिश्रा का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।






इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 103 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 22 अगस्त 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 21 अगस्त 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 53 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत :-
                                               03 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 22 अगस्त 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                        04 गैर जमानती वारन्टी, 25 गिरफ्तारी तथा 127 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 22 अगस्त2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 अगस्त 2015 को 04 गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी तथा 127 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एव असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील करवाकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

                                            आम रोड़ पर शराब पीते 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 अगस्त 2015-पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2015 को 22.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चन्द्रगुप्त मोर्य चौराहे के पास आम रोड इंदौर से आम रोड़ पर अवैध रूप से शराब पीते मिलें, 334/3 सर्वहारानगर इंदौर निवासी राज कराडे पिता लक्ष्मीनारायण कराडे, 465/5 सर्वहारानगर निवासी रूपेश यादव पिता द्वारकाप्रसाद यादव, खजुराह थाना गुड जिला रीवा निवासी वीरेन्द्र पिता श्रीनिवास तथा 7/7 परदेशीपुरा निवासी सचिन पिता सुनील चौकसे को पकडा गया।
      पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                     अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 अगस्त 2015-पुलिसथाना खजराना द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2015 को 16.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दरगाह के पास तालाब किनारे नया रोड खजराना इंदौर से अवैध शराब बैचते/ले जाते हुये मिलें, 106 हीनाकॉलोनी खजराना निवासी आरिफ पिता अब्दुल हमीद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
     पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                   अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 अगस्त 2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2015 को, 15.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, हाजी कॉलोनी मदरसा गेट के सामने खजराना इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 35 ताज नगर खजराना इंदौर निवासी अकरम पिता मुन्ना खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
     पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।


इन्दौर 22 अगस्त 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर(पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 21 अगस्त 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 50 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-
 
                                              02 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 22 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                              05 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 108 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 22 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 अगस्त 2015 को 05 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 108 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील कियेगये।

                                  जुआ/सट्‌टे गतिविधियों में लिप्त मिलें, 11 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 22 अगस्त 2015-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2015 को 16.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, भौजपुरी कॉलोनी पम्प के पीछे इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते मिले ग्राम छोटी सागौर जिला धार निवासी अजगर पिता गुलाम नबी, ग्राम छोटी सागौर जिला धार निवासी शरीफ पिता दिलावर तथा ग्राम छोटी सागौर जिला धार निवासी कमल सिंह पिता अन्तर सिंह रघुवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से  3000 रूपये नगदीे, तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2015 को 04.05 बजे, पालिया बाबा मंदिर के पास जबरन कॉलोनी इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते मिले भूरू पिता मण्टू वर्मा, लोकेश पिता राजू पाटिल, विक्की पिता त्रिलोक वर्मा, कमल पिता गंगाराम यादव, सुधीर पिता छेदालाल राठौर, भगवत पिता श्री लक्ष्मीनारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से  5650 रूपये नगदीे, तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2015 को, 20.00 बजे, लालबाउण्ड्री दीवाल के आड में गुरूशंकर नगर से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिलें, यही के रहने वाले शांतीलाल पिता नागू पाटीदार तथा श्रीराम नगर निवासी गोलू उर्फ महेन्द्र पिता हरि लववंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2360 रूपये नगदी, तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                  अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 अगस्त 2015-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2015 को, 20.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 623 बुद्धनगर के पीछे झुग्गी झोपडी से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यही की रहने वाली कविता पति मधुकर बावसकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
     पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                  अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 अगस्त 2015-पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2015 को, 23.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना केआधार पर, गाडी अड्‌डा रेल्वे क्रासिंग के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 01 कटकटपुरा राधागोविन्द का बगीचा इंदौर निवासी शुभम पिता रमेश मौर्य को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
     पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।