इन्दौर-दिनांक 09 अप्रैल 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 08 अप्रैल 2021 के सुबह से आज दिनांक 09 अप्रैल 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 163 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
32 आदतन व 55 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 08 अप्रैल 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 32 आदतन व 55 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05 गैर जमानती, 43 गिरफ्तारी एवं 108 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 अप्रैल 2021 को 05 गैर जमानती, 43 गिरफ्तारी एवं 108 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे/जुएंे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 19 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 08 अप्रैल 2021 को 21.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लिम्बोदी मैदान के पास इदंौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलेते हुऐ मिले ,लिम्बोदी मैदान के पास निवासी चेतन ,सुरज, सुनिल, केा पकडा गया। इनके कब्जे संेें 4090 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 08 अप्रैल 2021 को 20.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बीलावली तालाअ के पास इदंौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलेते हुऐ मिले, सबिर, सहीद, बाबूलाल, मांे. आसिफ, अब्दुल, अकरम, असलम, साजिद कों पकडा गया। इनके कब्जे संेें 2610 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 08 अप्रैल 2021 कों, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खण्डवा रोड लिम्बोद इदंौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलेते हुऐ मिले, इमरान, नरेन्द्र ,आकश, युसुफ, लवकुमार, प्रकाश, कों पकडा गया। इनके कब्जे संेें 5910 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 08 अप्रैल 2021 कों, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गौरीनगर केला गोडाउन के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 1436/4 गौरीनगर निवासी गोलू यादव और 1071 न्यू गौरी नगर निवासी धनी चैरसिया को पकडा गया। इसके कब्जे संेें 470 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 08 अप्रैल 2021 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडवानी प्लाजा के पास इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सविदनगर निवासी सुमित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1330 रुप्ये कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 08 अप्रैल 2021 कों 17.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरनाल पटेल के पास परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बृजपाल और गौरव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 7़3620 रुप्यें कीमत की 153 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 08 अप्रैल 2021 को 16.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गा्रम नरलाय धार रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, गा्रम नरलाय निवासी लक्ष्मण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1200 रुपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 08 अप्रैल 2021 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम रावद टी.डी. एस कालोनी के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम रावद निवासी निहालसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 08 अप्रैल 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डीपीएस स्कुल के पास और शमशान घाअ के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, आदित्य मंडलोई और बिंदलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 26500 रुपयें कीमत की 30 क्वाटर और एमपी 09 सीएस 8702 वाहन अवैध शराब जप्त की गई।
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध हथियार सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 08 अप्रैल 2021 कांें 12.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वाइन शाप के पास इन्दौर अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 214 नया बसेरा निवासी विनय को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 08 अप्रैल 2021 कांे 11.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिचैली मर्दाना के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, वाटर पार्क के पास निवासी सुनील खटक को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 08 अप्रैल 2021 को 1.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बापट चैराहा सुखलिया के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिले, आईडिया मल्टी के पास निवासी दुर्गेश अहिरवार को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया ।
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।