Thursday, June 8, 2017

अवैध हथियार के साथ दो बदमाश क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में


इंदौर दिनाक 8 जून 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक शहर इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र ने शहर में  हो रही अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले अपराधियों व अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु व अपराधियों के  खिलाफ कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर मो. युसुफ कुरैशी को निर्देशित किया था।  इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री अमरेन्द्रसिहं द्वारा क्राइम ब्रांच की टीम को ऐसे अपराधियों की धरपकड़ के लिए योजनाबद्ध तरीके से लगाया था ।
टीम को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कोतवाली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत दो बदमाश  राकेश पिता शेरसिहं राजपूत  नि. कलानी नगर इंदौर व गोपाल पिता रामचरण शर्मा नि. कान्यकुब्ज नगर विद्याधाम मंदिर के पास इंदौर  अवैध हथियार पिस्तौल की खरीद फरोख्त करने हेतु घुम रहे थे। सूचना की सत्यता की जांच व बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही हेतु क्राईम ब्रांच टीम द्वारा इन बदमाशों को घेरा बंदी कर पकडा गया, आरोपीगणों  से दो पिस्तौल बरामद हुई ।
आरोपी राकेश  राजपूत  से पुछताछ करने पर उसने  बताया कि वह मूल रूप से ग्राम पिपलानी  तह. हरसूद जिला खण्डवा का  निवासी है  जो इंदौर में करीबन 4-5 सालों से रह रहा  है  व केटरिंग का काम करता है  तथा  इसी काम के चलते गोपाल शर्मा से जान पहचान हुई थी गोपाल शर्मा भी केटरिगं का काम करता है । दोनों ने बताया कि अवैध हथियार लाकर देने का काम  आकाश नगर निवासी भूपेन्द्रसिंह का है  एक पिस्तौल की  कीमत लगभग 10,000 रुपये होती थी जिसे अन्य लोगों को  बेचकर  एक पिस्तौल पर 5 से 10 हजार रुपये का मुनाफा कमा लेते थे ।
राकेश राजपूत की भूपेन्द्रसिंह से पहचान ताले की चाबी बनवाने के काम से हुई थी जिसके बाद दोनों का लगातार सम्पर्क बना रहा और राकेश ने ही गौपाल को भूपेन्द्रसिंह  से मिलवाया था । चूंकि भूपेन्द्रिसिंह का सिकलीगर गिरोह से सम्पर्क पहले से था इसलिये अवैध हथियार पिस्तौल के खरीद फरोख्त की आपराधिक गतिविधियों को लगातार अंजाम देते रहे ।
दोनों आरोपियों ने कब और किन लोगों को पिस्तौल बैची है इस संबंध में पुलिस द्वारा पुछताछ जारी है तथा अवैध हथियारों की खरीदी करके लाने वाला आरोपी भूपेन्द्रसिंह नि आकाश नगर इंदौर फरार चल रहा है जिसकी तलाश जारी है। आरोपीगणों से पुछताछ कर सिकलीगर गिरोह की धरपकड़ करने के प्रयास जारी है ।


कार से अवैध शराब का परिवहन कर रहा शराब तस्कर पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में, आरोपी के कब्जे से 32 हजार रूपये कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद


इन्दौर-दिनांक 08 जून 2017- शहर में अवैध शराब तथा नशीले पदार्थ के कारोबार आदि अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कार से अवैध शराब का परिवहन करने वाले एक शराब तस्कर को 7 पेटी अवैध शराब के साथ पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
             पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्र में अवैध शराब तथा नशीले प्रदार्थ की तस्करी करने वाले एवं क्रय विक्रय करने वालों पर सतत्‌ निगाह रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनील कुमार पाटीदार द्वारा थाना प्रभारीचंदन नगर योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम को दिये गये थे। इसी तारतम्य में पुलिस थाना चंदन नगर की टीम को मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई कि, एक सफेद कलर की कार नंबर MP-09/TA-2998 जो धार रोड़ तरफ से आ रही है मै अवैध शराब परिवहन की जा रही है। उक्त सूचना पर टीम द्वारा नावदापंथ तिराहे पर पहुंचकर धार तरफ से आने वाली संदिग्घ कार नंबर की सर्चिग फोर्स द्वारा कराई गई उक्त नंबर की कार धार तरफ से आती दिखी जिसे टीम द्वारा रोककर, कार की चैकिंग की तो कार की डिक्की में अंग्रैजी शराब मेक डावल्स नंबर-01 की कुल सात कार्टून जिनमें 192 क्वार्टर एमडी नंबर 1 के, 48 हाफ एमडी नंबर 01, 12 बाटल एमडी नंबर 01 कुल 63 लीटर शराब कीमती 32,000/-रूपये की रखी थी। कार चला रहे व्यक्ति का नाम पता पूछते उसने अपना नाम रिंकु चौहान पिता रंजित चौहान निवासी तेलीखेडा महूं इंदौर का होना बताया। उससे इतनी अधिक मात्रा में अवैध शराब कार से परिवहन करने का लाईसेंस पूछने पर नही होना बताया। पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा आरोपी रिंकू से शराब की पेटियां जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है तथा आरोपी के विरूध्द  34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गयी हैं।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी चंदन नगर उनि एस एस राजपूत, उनि. दिलीप देवडा, आर. आरिफ खान, आर. पंकज तथा आर. संजीव शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 43 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

               
इन्दौर 08 जून 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 07 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 26 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
01 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 जून 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 07 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गिरफ्तारी तथा 27 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 08 जून 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहरमें विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 मई 2017 को 04 गिरफ्तारी तथा 27 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले, 06 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 08 जून 2017- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 07 जून 2017 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्की वान्डर्स के सामने एवं शांतिपथ रोड़ से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 26 एमजी रोड़ रामपुरा बिल्डिंग के पास निवासी संजय पिता शरदचंद्र जाधव एवं 205 स्मृति नगद छोटा बांगड़दा रोड़ इंदौर निवासी राजू शर्मा पिता भगवानदास शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 300 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 07 जून 2017 को 15.55 बजें, स्कीम नं. 94 खजराना से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, गिरीश पिता मोतीलाल, सिद्धेश्वरी प्रसाद पिता जगदीश प्रसाद शुक्ला, राजपाल पिता खिलावन कुशवाहतथा बी.पी. सिंह पिता यदुनाथ तोमर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिले, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 जून 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 07 जून 2017 को 23.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भवानी नगर चौराहा से सार्वजनिक स्थान रोड़ पर अवैध रूप से शराब पीते हुये मिले, रूपसिंह पिता काशीराम गौड़, कमलेश पिता हरिसिंह गौड़, अशोक पिता मारोती मताड़े तथा राजेश पिता हेमराज राठौर को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 जून 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 07 जून 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 657 न्यू गौरी नगर इंदौर निवासी शंकर पिता बसंतलालजायसवाल, दीपमाला इंदौर निवासी अमरसिंह पिता रामदास, 88 वैष्णव विहार कालोनी इंदौर निवासी जयप्रकाश पिता सुदर्शन प्रसाद गौड़, 3/1 नंदबाग कालोनी इंदौर निवासी पिन्टू उर्फ नितेश पिता महेन्द्र गोस्वामी तथा 276 गंगाबाग कालोनी इंदौर निवासी भूरा उर्फ सुखसिंह नेपाली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः एक चाकू, एक कटार, एक फालिया, एक चाकू तथा एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 08 जून 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 17 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 जून 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 07 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध केबल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी तथा 27 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 08 जून 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 मई 2017 को 05 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी तथा 65 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 जून 2017- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 07 जून 2017 को 19.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नावदा पंथ तिराहा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, तेलीखेड़ा महूं निवासी रिंकू पिता  रंजित चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 31 हजार 500 रूपयें कीमत की 7 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्धआबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।