Monday, December 9, 2019

घर का रास्ता भटकी 03 साल की बच्ची, डायल-100 स्टाफ ने ढूंढकर परिजनों से मिलवाया



इंदौर - दिनांक 9 दिसंबर 2019-    डायल-100  राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में आज दिनांक 09-12-19 को सूचना प्राप्त हुई कि जिला इंदौर थाना विजय नगर क्षेत्र अंतर्गत अनिल नगर  के पास एक  03 साल की बच्ची मिली  है , जो अपने परिजनों से बिछड़ गयी है । राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम के व्दारा सूचना मिलते ही तत्काल थाना विजय नगर एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम इंदौर को सूचित करते हुये डायल 100 एफ़आरवी को भेजा गया। एफ़आरवी स्टाफ ने मौके पर पहुँचकर बच्ची  को अपने संरक्षण मे लिया तथा बच्ची  के परिजनों की तलाश शुरू की ।
प्राप्त जानकारी अनुसार 03 वर्षीय बच्ची खेलते हुये रास्ता भटक कर घर से दूर चली गयी थी । सूचना पर डायल-100 एफ़आरवी स्टाफ आरक्षक अतुल शर्मा, पायलट सचिन पटेल द्वारा मौके पर पहुँचकर बच्ची को अपने संरक्षण मे लिया तथा आस पास के क्षेत्र मे बच्ची के परिजनों की तलाश शुरू की । परिजनों की जानकारी मिलने पर सकुशल बच्ची को माँ के सुपुर्द किया । डायल-100 एफ़आरवी स्टाफ की तत्परता तथा प्रयास के कारण मासूम बच्ची सुरक्षित अपने परिजनों के पास पहुँच पायी ।

· डकैती की योजना बनाते हुए ’’सिंकदर’’ गिरोह, क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में। · 04 आरोपी गिरफ्तार, 01 आरोपी मौके से हुआ फरार। · आरोपियों के कब्जे से 12 बोर की चार बंदूकें मय कारतूस के बरामद। · वर्ष 2017 में थाना बागली जिला देवास से फाॅरेस्ट आॅफिसर के घर से चुराई थी आरोपी ने वन विभाग की शासकीय बंदूकें। · अज्ञात आरेापियों के विरूद्ध प्रकरण कायम कर, 10 हजार का ईनाम पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा किया गया था जारी। · आरोपी सिंकदर पर चोरी, नकबजनी, आम्र्स आदि के कई प्रकरण पूर्व से हैं पंजीबद्ध, थाना लसूड़िया के नकबजनी के अपराध में भी चल रहा था फरार। · आरोपियों ने चोरी/नकबजनी की कई वारदातें करना कबूला। · क्राईम ब्रांच व लसूड़िया पुलिस द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही।




इन्दौर - दिनांक 09 दिसम्बर 2019-इंदौर शहर में चोरी, नकबजनी,लूट के अपराधों पर रोक लगाने एवं पूर्व में हुई घटनाओं के आरोपियों की पहचान सुनिश्चित कर, पतासाजी उपरांत उनकी धरपकड़ करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशो के तारतम्य में  पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीमों के प्रभारियों को इस दिषा में योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिषा निर्देश दिये गये थे।

         इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ संदिग्ध लोग हथियार लेकर, अपराध करने की नियत से बायपास रोड पर घूम रहे हैं मुखबिर से प्राप्त सूचना पर क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने थाना लसूड़िया पुलिस इंदौर के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये टी.जी.बी होटल के सामने बायपास रोड पर 05 लोागों को डकैती की योजना बनाते हुये देखा जोकि पुलिस को देखते ही रफूचक्कर होने के लिये भागने लगे जिनमें से 04 लोगों को पीछा कर घराबंदी कर पकड़ा जाकर हिरासत में लिया गया जिन्होंनें अपने नाम 1. सिकंदर पिता जब्बार शेख उम्र 27 साल निवासी ग्राम कमलापुर थाना बागली जिला देवास 2. वसीम उर्फ वसील पिता अजीज शेख उम्र 22 साल निवासी ग्राम कमलापुर थाना बागली जिला देवास 3. मो0 जाकिर पिता अब्दुल सईद उम्र 23 साल निवासी ग्राम हांसाखेड़ी थाना खुडै़ल जिला इंदौर 4. रामभरोसे पिता तुलसीराम उम्र 45 साल निवासी ग्राम छोटी हरदा थाना हरदा जिला हरदा का होना बताये तथा अन्य आरोपी प्रदीप पिता अयोध्या कमकर निवासी ललितकला एकेडमी स्कीम नं. 78 इंदौर अंधेरे में फरार हो गया।
           मौके से पकड़े गये चारों आरोपियों की तलाषी लेने पर उनके कब्जे से 12 बोर की चार बंदूके मय कारतूस के बरामद हुई हैं। बंदूकों के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी सिकंदर ने पुलिस को बताया कि उसने सन् 2017 में थाना बागली जिला देवास के कमलापुर गांव में एक फाॅरेस्ट आफिसर के घर में चोरी की थी जिसमें आरोपी ने 4 शासकीय 12 बोर की बंदूके व 13 कारतूस चोरी किये थे इस संबंध में थाना बागली जिला देवास में अपराध क्रमांक 259/17 धारा 380, 457 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया था लेकिन उपरोक्त चोरी का आज तक खुलासा नही हो सका था। आरोपियों की पतासाजी हेतु उपरोक्त प्रकरण में पुलिस अधीक्षक जिला देवास द्वारा अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध 10 हजार के नगद ईनाम की उद्घोषणा भी जारी की गई थी। आरोपी सिकंदर पिता जब्बार शेख ने उपरोक्त चोरी की हुई बंदूके अपने अन्य साथीदारानों मो0 जाकिर पिता अब्दुल सईद व रामभरोसे पिता तुलसीराम को दी थी जिनके साथ मिलकर वह चोरी नकबजनी व डकैती की वारदातों को अंजाम देने की फिराक में था। आरोपी सिकंदर के विरूद्ध चोरी नकबजनी के पूर्व से भी कई प्रकरण पंजीबद्ध है।
          पूछताछ में पता चला कि विगत दिनों में थाना लसूड़िया इंदौर में हुई नकबजनी के अपराध क्रमांक 299/19 धारा 457, 380 भादवि में थाना लसूड़िया पुलिस द्वारा खुलासा किया जाकर सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया था किंतु उसी घटना में शामिल आरोपी सिकंदर फरार हो गया था। आरोपियों से बरामद की गई सभी बंदूकों से थाना बागली जिला देवास के फारेस्ट आफिसर के घर हुई चोरी का खुलासा हुआ है।
          आरोपी रामभरोसे हरदा का रहने वाला है जो कि किसानी का कार्य करता था, लेकिन आरोपियों की संगत में आने से वह हरदा, देवास व इंदौर में चोरी की वारदातो में संलिप्त हो गया। वसील नशा करने का आदी है तथा सिंकदर का खास आदमी है दोंनों ने मिलकर चोरी, नकबजनी, लूट, वाहन चोरी व पशु चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया है आरेापी सिकंदर कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया है जोकि खुड़ैल से लूट के अपराध में जेल में निरूद्ध किया गया था।
          आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु अपराध क्रमांक 1334/19 धारा 399, 402 भादवि व 25, 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर थाना लसूड़िया पुलिस सुपुर्द किया गया है। चारों आरोपियों से अन्य वारदातो के संबंध मे भी पूछताछ की जा रही है, जिसमें कई अन्य घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 88 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 09 दिसंबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 08 दिसंबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 09 दिसंबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 88 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

09 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 08 दिसंबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी एवं 101 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 दिसंबर 2019 को 03 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी एवं 101 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 24 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 08 दिसंबर 2019 को 20.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरू नगर रोड न 8 माता मंदिर के पास बिजली के खंबे के नीचें से ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, राजेंद्र उर्फ राजु, सुनिल, राजेश, कपिल, अमित को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 08 दिसंबर 2019 को 21.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गांधी ग्राम शिव मंदिर ओटले पर खजराना से ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, अलताफ, राजा उर्फ शाहनबाज, मो नादीर, मो फईम को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1220 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 08 दिसंबर 2019 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजु पान वाले की गली गौरी नगर से ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, प्रदीप, देव चैहान, अनिल चैहान, दीपक चैहान, हरीओम को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 08 दिसंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रातर्गत विभिन्न स्थानों पर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त मिलें, 343/6 शिवकंठ नगर निवासी दारासिंह और 90 सांवेर रोड निवासी भारत पिता सीताराम चैहान और 145 सुभाष मार्ग टाकिज के सामनें सदर बाजार निवासी रहीश उर्फ पप्पु पिता छोटेखां को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 08 दिसंबर 2019 को 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संत कंवर राम बगीचा के लेम्प के नीचे सिंधी कालोनी मे से ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सुरेश कुकरेजा, दीपक मखीचा, इंदर वाधवानी, संजीव नायक, पकंज तलरेजा, करन तनवानी, सुनील अहीरवार को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 08 दिसंबर 2019 को 20.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सर्विस रोड मनभावन नगर से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, 364 बडी ग्वालटोली खटीक मोहल्ला पलासिया निवासी अजय को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से  अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 08 दिसंबर 2019 को 13.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अयोध्यानगर खाली मैदान बरगद के पेड के नीचे से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, 61/9 नेहरू नगर निवासी आशिष उर्फ आशु को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से  10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 08 दिसंबर 2019 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामनें माताजी के मंदिर के पास ग्राम पत्थरनाला से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, माताजी के मंदिर के मंदिर के पास ग्राम पत्थरनाला निवासी सुनील को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1080 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 12 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 08 दिसंबर 2019 को 13.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टेम्पों स्टेंड खजराना इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 05 शिवबाग कालोनी खजराना निवासी रोहित को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरी जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 08 दिसंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, अजित पिता अशोक मेवाडा, प्रीतम पिता शोभाराम परमार, आकाश उर्फ छोटु पिता लक्ष्मीनारायण पटेल, अजय उर्फ अज्जु पिता मुन्नालाल प्रजाप्रति, जितेंद्र पिता नारायण जाससवाल, राहुल पिता रामलाल सोलंकी, नितिन उर्फ विशाल पिता हरिदास राठौर, धर्मेद्र पिता नारायण जायसवाल, आनंद पिता प्रेमसिंह उर्फ प्रेमालाल चंद्रवंशी, राजेश पिता दिलीप डाबर, मनोज पिता ईश्वर को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।