Friday, November 27, 2015

आरोपी की पतारसी के लिये 10 हजार रूपयें के ईनाम की घोषणा


इन्दौर-दिनांक 27 नवम्बर 2015- पुलिस थाना भवरकुआ थाना क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 16 नवम्बर 2015 को 21.00  बजे लगभग, अज्ञात आरोपी द्वारा फरयादिया बिट्टन बाई पति छोटेलाल वर्मा उम्र 78 वर्ष निवासी 166, साजन नगर, SBI बैंक के पास वर्मा काम्प्लेक्स, इंदौर के घर में प्रवेश करके बल का प्रयोग कर सोने के आभूषण छीनकर ले गया था। जिस पर से थाना भवरकुआ पर अप क्र 918/15 धारा 457, 394 का पंजीबद्ध किया गया है। उक्त अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक  इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह  द्वारा 10 हजार रूपयें के ईनाम की उद्‌घोषणा की गई है। जो कोई व्यक्ति उक्त आरोपी की पतारसी करवाएगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर उक्त आरोपी की गिरफ्‌तारी संभव हो सके , उसे 10 हजार रूपयें के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जावेगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा।

आरोपियों की पतारसी के लिये 10 हजार रूपयें के ईनाम की घोषणा


इन्दौर-दिनांक 27 नवम्बर 2015- पुलिस थाना भवरकुआ थाना क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 25 नवम्बर 2015 को 17.50 से 18.05 बजे के मध्य अज्ञात तीन से चार अपराधियो द्वारा फरयादिया अनुजा पति प्रदीप गोयल उम्र 50 वर्ष निवासी भगवानदीन नगर सपना संगीता, इंदौर के घर में प्रवेश करके बल का प्रयोग कर 75 हजार रूपये छीनकर ले गए थे। जिस पर से थाना भवरकुआ पर अप क्र 947/15 धारा 454, 382 का पंजीबद्ध किया गया है। उक्त अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु  पुलिस उपमहानिरीक्षक  इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा 10 हजार रूपयें के ईनाम की उद्‌घोषणा की गई है। जो कोई व्यक्ति उक्त आरोपियो की पतारसी करवाएगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर उक्त आरोपियो की गिरफ्‌तारी संभव हो सके , उसे 10 हजार रूपयें के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जावेगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 109 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 27 नवम्बर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 26 नवम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 52 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 27 नवम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 26 नवम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गैर जमानती वारन्टी, 34 गिरफ्तारी तथा 95 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 27 नवम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वाराशहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 नवम्बर 2015 को 09 गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी तथा 95 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

इन्दौर 27 नवम्बर 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 26 नवम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 57 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 27 नवम्बर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 26 नवम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती वारन्टी, 41 गिरफ्तारी तथा 128 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 27 नवम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 नवम्बर 2015 को 07 गैर जमानती, 41 गिरफ्तारी तथा 128 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 नवम्बर 2015-पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 26 नवम्बर 2015 को 23.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव मंदिर के पास व्यास नगर आम रोड इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, यही के रहने वाले ईटो पिता रूपलाल गुर्जर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।