इन्दौर-दिनांक 27 नवम्बर 2015- पुलिस थाना भवरकुआ थाना क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 16 नवम्बर 2015 को 21.00 बजे लगभग, अज्ञात आरोपी द्वारा फरयादिया बिट्टन बाई पति छोटेलाल वर्मा उम्र 78 वर्ष निवासी 166, साजन नगर, SBI बैंक के पास वर्मा काम्प्लेक्स, इंदौर के घर में प्रवेश करके बल का प्रयोग कर सोने के आभूषण छीनकर ले गया था। जिस पर से थाना भवरकुआ पर अप क्र 918/15 धारा 457, 394 का पंजीबद्ध किया गया है। उक्त अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा 10 हजार रूपयें के ईनाम की उद्घोषणा की गई है। जो कोई व्यक्ति उक्त आरोपी की पतारसी करवाएगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर उक्त आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सके , उसे 10 हजार रूपयें के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जावेगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा।
Friday, November 27, 2015
आरोपी की पतारसी के लिये 10 हजार रूपयें के ईनाम की घोषणा
आरोपियों की पतारसी के लिये 10 हजार रूपयें के ईनाम की घोषणा
इन्दौर-दिनांक 27 नवम्बर 2015- पुलिस थाना भवरकुआ थाना क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 25 नवम्बर 2015 को 17.50 से 18.05 बजे के मध्य अज्ञात तीन से चार अपराधियो द्वारा फरयादिया अनुजा पति प्रदीप गोयल उम्र 50 वर्ष निवासी भगवानदीन नगर सपना संगीता, इंदौर के घर में प्रवेश करके बल का प्रयोग कर 75 हजार रूपये छीनकर ले गए थे। जिस पर से थाना भवरकुआ पर अप क्र 947/15 धारा 454, 382 का पंजीबद्ध किया गया है। उक्त अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा 10 हजार रूपयें के ईनाम की उद्घोषणा की गई है। जो कोई व्यक्ति उक्त आरोपियो की पतारसी करवाएगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर उक्त आरोपियो की गिरफ्तारी संभव हो सके , उसे 10 हजार रूपयें के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जावेगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा।