Thursday, September 20, 2018

डोल ग्यारस व मोहर्रम पर्व के अवसर पर, इंदौर बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा की गयी, शहर में निकलने वाले डोलो व ताजियों के मार्गो की विशेष चैकिंग



इन्दौर-दिनांक 20 सितंबर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. यूसुफ कुरैशी के निर्देशन में इंदौर पुलिस की कार्य प्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने व इंदौर शहर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहर के महत्वपूर्ण स्थानों की विशेष चैंकिंग प्रतिदिन की जाती है।
इस कड़ी में आज दिनांक 20.09.18 को डोल ग्यारस एवं मोहर्रम पर्व के अवसर पर बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा शहर में निकलने वाले ताजियों, अखाड़ो व डोल के मार्गो व शहर के अन्य प्रमुख महत्वपूर्ण स्थानों पर संदिग्ध वस्तुओं की विशेष व सघन चैकिंग, पुलिस डॉग की सहायता से एवं एच.एच.एम.डी आदि उपकरणों के द्वारा की गयी।





शातिर वाहन चोर अपनें नाबालिक साथी के साथ पुलिस थाना बेटमा की गिरफ्त में । आरोपियों के कब्जें से चोरी की एक्टिवा जप्त।



इन्दौर-दिनांक 20 सितंबर 2018- शहर में वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगानें मे इनमें लिप्त आरोपियों की धरपकड करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायाणचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिदार्ध बहुगुणा व अति.पुलिस अधीक्षक मंहू श्री नागेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी देपालपुर श्री रामकुमार राय के निर्देशन में थाना प्रभारी बेटमा श्री योगेन्द्रसिह सिसोदिया व उनकी टीम को क्षेत्र मे सघन चेंकिग की जाकर आरोपियों की धरपकड करनें के लिए समुचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया गया।
       उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना बेटमा की पुलिस टीम को अम्बेडकर चौराहा पर चेकिंग के दौरान मुखबिर के माध्यम सें सूचना प्राप्त हुई की 2 लडके सफेद रंग की चोरी की एक्टीवा बिना नम्बर प्लेट की इन्दौर की तरफ से आ रहें है। उक्त सूचना पर अम्बेडकर नबर चौराहे पर चेकिंग के दौरान बिना नम्बर प्लेट की सफेद रंग की एक्टीवा को इन्दौर की तरफसे आते हुए दिखाई दियें, पुलिस टीम द्वारा रोकनें पर भागनें की कोशिश करनें लगे जिन्हें जिन्हें पुलिस टीम द्वारा पकडा गया। तथा गाडी के कागजात के बारें मे पुछनें पर कागजात नही होना बताया। जिससें नाम पता पूछनें पर अजय पिता जुआर सिंह उम्र 23 साल निवासी लोंगसरी थाना बाग का होना बताया।  पुछताछ के दौरान आरोपीगण द्वारा उक्त एक्टीवा थाना भवंरकुआ क्षेत्र से चोरी करना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपीगण को गिरफ्तार किया जाकर एक्टीवा जप्त की गई। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से अन्य वाहन चोरी की वारदातों के बारें मे पुछताछ की जा रही ही।




शादी का झांसा देकर नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी, पुलिस थाना गांधी नगर की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 20 सितंबर 2018-इंदौर शहर में महिला संबंधी अपराधों तथा महिलाओं को परेशान करने व छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर आवश्यक व त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर, महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झोन-2 पश्चिम श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा एक नाबालिक को शादी का झांसा देकर, उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी व उसका साथ देने वाले माता-पिता को गिरफ्तार किया गया है।
                इस दिशा में की जा रही कार्यवाही के दौरान थाना गांधी नगर क्षैत्र में कल  दिनांक 19.09.18 को पीडिता ने रिपोर्ट किया कि शुभम ने मेरे से शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगाकर ले गया व मेरेसाथ शारीरिक संबंध बनाये तथा मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी और मेरा गर्भपात भी कराया था। पीडिता की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना गांधी नगर इन्दौर पर अपराध क्रमांक 271/18 धारा 363,366,376 (2)एन, 376(2), 323,506, 342,313,34 भादवि एवं 3/4 पोस्को एक्ट का पंजीबध्द किया गया। उक्त घटना पर नगर पुलिस अधीक्षक गाँधी नगर श्री अखिलेश रेनवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गाँधी नगर नीता देअरवाल व्दारा तत्काल टीम का गठन कर आरोपी की धरपकड़ करने के लिये योजनाबद्ध तरीके से लगया गया। टीम द्वारा पतासाजी करते हुए प्रकरण के आरोपी शुभम पिता प्रकाश मानकर तथा उसका साथ देने वाले आरोपी के पिता प्रकाश मानकर तथा आरोपी की मां ताराबाई निवासी आईडीए मल्टी गाँधीनगर को प्रकरण पंजीबध्द करने के चन्द घण्टों में गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गांधी नगर नीता देअरवाल, सउनि. जोगेश कुमार, आर. विजय, आर. शिव, आर. इन्दर की सराहनीय भूमिका रही ।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 108 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 20 सितंबर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 19 सितंबर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 46 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 62 आरोपियों, इस प्रकार कुल 108 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

02 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 20 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 19 सितंबर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 12 संदिग्धबदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी एवं 57 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 20 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 सितंबर 2018 को 07 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी एवं 57 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 सितंबर 2018-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 19 सितंबर 2018 को 18.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 84 जगजीवनराम नगर इन्दौर से ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुऑ खेलतें हुए मिलें, विशाल पिता घनश्याम ठाकुर, नारायण पिता दरखालाल भार्गव, दीपक पिता ऋषि कुमार रावत, संतोष पिता प्रहलाद बोरदे बंटी पिता राजू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कलदिनांक 19 सितंबर 2018 को 20.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर परदेशीपुरा इन्दौर से ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुऑ खेलतें हुए मिलें, योगेश पिता पांडुरंग, आकाश पिता रावसाहब, विवेक पिता छगनलाल चंदेलिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2500 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 सितंबर 2018- पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 19 सितंबर 2018 को 14.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भारत गैस गोडाउन बिचौली ब्रिज बायपास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, सांई नगर मुसाखेडी निवासी अजय पिता रमेश यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 28 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 19 सितंबर 2018 को 14.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम सुखलिया पुल के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 231 वृदांवन कालोनी निवासी दीपक पिता सोनू को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 सितंबर 2018- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 19 सितंबर 2018 को 23.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडवानी प्लाजा के सामनें खुला मैदान इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, नंदा नगर निवासी अनुराग पिता जगदीश शर्मा को पकडा गया।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 सितंबर 2018- पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 19 सितंबर 2018 को 14.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवास नाका चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, बाढ कुमेर रोड करोदिया थाना नागझिरी उज्जैन निवासी रामप्रसाद पिता डुंगाजी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक फालिया जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनकेविरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

06 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 20 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 19 सितंबर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 13 बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

12 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी एवं 70 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 20 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 सितंबर 2018 को 12 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी एवं 70 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 08 आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 सितंबर 2018-पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 19 सितंबर 2018 को 02.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 4/3 पारसी मोहल्ला निवासी मयंक पिता मनोज शर्मा और 183 श्रीराम नगर इन्दौर निवासी राजेश पिता रामसिंह मीणा और 105 आर एन टी मार्ग छावनी निवासी अब्दुल रसीद पिता अब्दुल गफुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।   
       पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 19 सितंबर 2018 को 02.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्ट्रीट लाईट के नीचें हरिजन कालोनी गाडी अड्‌डा इन्दौर से ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुऑ खेलतें हुए मिलें, विपीन पिता विजय करोसिया, नितीन पिता राकेश सकंट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना बडगोंदा द्वारा कल दिनांक 19 सितंबर 2018 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्यु बजरंग डाबा फोरलेन इन्दौर से ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुऑ खेलतें हुए मिलें, अजीत उर्फ राजा पिताबनेंसिह तवंर, अशोक पिता कल्याणसिंह चौधरी, मुकेश पिता रामचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2500 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 सितंबर 2018- पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 19 सितंबर 2018 को 21.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अहीरखेडी काकड पावर हाउस के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 269/2 राजाराम नगर निवासी उमेश उर्फ बबलू पिता रमेशचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2500 रूपयें कीमत की 48 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 सितंबर 2018- पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 19 सितंबर 2018 को 21.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रिजनल पार्क के सामनें से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, तेजपुर गडबडी निवासी संजूउर्फ सजंय पिता दिलीप सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।