Saturday, January 23, 2021

· अवैध मादक पदार्थ तस्करी करते आरोपी आजाद नगर पुलिस की गिरफ्त में।

 

 


·          आरोपी से कुल 12 ग्राम ब्रॉउन शुगर बरामद।

 

इंदौर दिनांक 23 जनवरी 2021- शहर में अवैध मादक पदार्थो  की तस्करी करने वाले आरोपियो की धरपकड व आरोपियो के विरूध विधिसंगत आवश्यक कार्यवाही करने हेतु पुलिस महानिरीक्षक (शहर) इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक महोदय (पुर्व) श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (पुर्व) (जोन-3) श्री शशिकांत कनकने व नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आलोक शर्मा के निर्देशन मे थाना आजाद नगर द्वारा अवेध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ आरोपी को गिरफ्त मे लिया गया।

 

 दिनांक 2223 जनवरी 2021 की दरम्यानी रात मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति मथुरा मैदान के सामने गेट के पास स्ट्रीट लाइट के नीचे पर अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करने  खडा हैं। सूचना विश्वसनीय होने से हमराह स्टाफ के  मुखबीर के बताए स्थान पर पहुचे तो देखा एक व्यक्ति स्लेटी रंग का विभिन्न रंगों की धारीदार शर्ट व स्लेटी रंग का पेंट पहने हुए खड़ा था जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे हमराही स्टाफ के सहयोग से घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम_ बाबा उर्फ वसीम पिता एहमद खान उम्र 36 वर्ष नि. 25 कोहिनूर कॉलोनी आज़ाद नगर, इंदौर  का होना बताया।  जिसकी विधिवत तलाशी लेते **12ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर   मिला जिसे विधिवत जप्त किया गया।

 

 *उक्त पर से आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 8/21 ndps act के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी आजादनगर मनीष डावर, उप निरी बैशाखु धुर्वे, उप निरी. जीवन बारिया प्रधान आर महेश चौहान तथा आर. सचिन का सराहनीय भुमिका रही।

सायबर वर्ल्ड में भी महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए, किया गया सायबर अपराधों की रोकथाम हेतु एक वेबिनार का आयोजन


 

इंदौर - दिनांक 23 जनवरी 2021- महिलाओं के विरूद्ध घटित अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा व नारी सम्मान हेतु, समाज में एक सकारात्मक माहौल बनाने के उद्देश्य से, वर्तमान में एक प्रदेश स्तरीय जन-जागरूकता अभियान सम्मान चलाया जा रहा है।

                इसी अनुक्रम में आज दिनांक 23.01.21 को भौतिक दुनिया के साथ-साथ सायबर वल्र्ड में भी वह सुरक्षित रहें, इसी को ध्यान में रखते हुए, पुलिस महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के मार्गदर्शन में, इन्दौर पुलिस द्वारा महिलाओं के विरूद्ध साईबर क्राईम विषय पर एक वेबिनार का आयोजन सायबर एक्सपर्ट श्री गौरव रावल के सहयोग से किया गया।

 

                वेबिनार की शुरूआत करते हुए, अति.पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इन्दौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी ने कहा कि, इस आधुनिक तकनीकी सायबर की आभाषी दुनिया में कई सुविधाओं के साथ-साथ हमें कई प्रकार की परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। अपराधी तत्व द्वारा इन तकनीको का सहारा लेकर कई प्रकार की नई चुनौतियां पुलिस व समाज के सामने पेश करते रहते है, जिनसे महिलाएं भी अछूती नहीं है। म.प्र. शासन व पुलिस द्वारा महिला अपराधों की रोकथाम व सुरक्षा के लिये एक जागरूकता अभियान सम्मान के तहत महिलाओं को उनके घर से लेकर स्कूल/काॅलेज, कार्यस्थल से सायबर वल्र्ड तक उन्हें सुरक्षित माहौल मिलें इसके लिये जागरूकता लाने के प्रयास किये जा रहे है। इसी परिपेक्ष्य मे ंउक्त वेबिनार का आयोजन किया गया है।

 

                सायबर एक्सपर्ट श्री गौरव रावल ने उक्त वेबिनार के माध्यम से बताया कि वर्तमान समय में अपराधों के तरीके बदल गये है, अपराधी अब नई-नई तकनीकों का सहारा लेकर, नित नये प्रकार के सायबर अपराधों को अंजाम दे रहे, जिसमें उनके साफ्ट टारगेट्स बच्चें, महिलाएं एंव बुजुर्ग लोग रहते है। महिलाओं के सायबर वल्र्ड से जुड़ने से उनके साथ सायबर अपराध होने की संभावनाएं भी बढ़ गयी है, जिनसे हम सावधानी रख कर ही बच सकते है। उन्होंने बताया कि साईबर क्राईम एक अलग तरह का क्राईम है, जिसमें व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर एवं अन्य किसी भी प्रकार की सोशल एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से अलग-अलग तरहों से क्राईम हो सकता है। इसलिये इनका उपयोग करते समय हमें बहुत अधिक सावधानी रखनी चाहिएं। अपनी गोपनीय जानकारी इनपर शेयर करने से बचे तथा इन तकनीकों की जानकारी रखकर जागरुक रहना है, जिससे हम होने वाले क्राईम/फ्राड से बच सकते हैं एवं दूसरों को भी जागरुक कर सकते हैं। और यदि आपके साथ कोई सायबर क्राईम घटित हो भी जाये तो पुलिस की विभिन्न सायबर इकाईयां, सायबर हेल्पलाईन या थानों पर तैनात तकनीकी टीम से संपर्क कर, उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत करावें, जिससे आपकी मदद की जा सके।

 

                उक्त वेबिनार में मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र ने वेबिनार में जुडे समस्त लोगों को इस विषय से परिचय करते हुए वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला गया तथा कहा कि जिस प्रकार हम इस आधुनिक युग में तकनीको का उपयोग कर रहे है तो हमें सायबर अपराधों से भी सामना करना पड़ सकता है। वर्तमान युग में सायबर सुरक्षा के बगैर हमारी सुरक्षा की कल्पना नहीं की जा सकती है, इसलिये आवश्यक है कि हम इस ओर पूरी सतर्कता के साथ हर बात का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि इसीलिये इस प्रकार के वेबिनार व प्रशिक्षणों का समय-समय पर आयोजन किया जाता है, जिससे कि हम इन बारिकियों के प्रति जागरूक हो सके। सायबर क्राईम से संबंधित विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिये उन्होनें प्रो. श्री गौरव रावल को धन्यवाद भी दिया गया।

 




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 81 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 23 जनवरी 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2021 के सुबह से आज दिनांक 23 जनवरी 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 81 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


09 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


05 गेैर जमानती, 21 गिरफ्तारी एवं 67 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 जनवरी 2021 को 05 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी एवं 67 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।



सट्टे/जुऐं की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 14 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2021 कांे 12.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल चाय की दुकान के पास मेन रोड इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 157 शिवाजी नगर इन्दौर निवासी नाना साहेब को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2021 कांे 21.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ काम्पलेक्स की आड बाणगंगा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 6 रघुवंशी कालोनी इन्दौर निवासी दीपक पिता गोकुल शाह और 106 छोटी कुम्हारखाडी इन्दौर निवासी दीप पिता सिद्धनाथ वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 760 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2021 कांे 20.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अर्जुनपुरा मल्टी दिवार की आड मे से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 103 लालबाग लाइन इन्दौर निवासी रोहित पिता राधाकिशन यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 495 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2021 कांे 03.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मल्हारपल्टन मैदान आटो स्टेंड के पास से ताश पत्तो ंके द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, हबीब पिता मो याकुब, इरशाद पिता अब्दुल हमीद, सानू पिता फारूख शेख, इमरान पिता रफीक मेव, आबीद पिता फकरूद्दीन, आसीफ हुसैन पिता अब्दुल सत्तार, शाकीर उर्फ समीर पिता नासीर खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3100 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2021 कांे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इन्दौर उज्जैन रोड सांई ढाबे के पास और अजनोद रेल्वे स्टेशन के पास ग्राम अजनोद सांवेर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, वार्ड क्र 02 चंद्रभागा सांवेर निवासी पुरन गहलोत और ग्राम पानोड तह सांवेर निवासी राधेश्याम और अजनोद रेल्वे स्टेशन के पास ग्राम अजनोद निवासी दिपक कैथवास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 970 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 11 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2021 को 16.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ओमेक्स सिटी 01 काकड मायखेडी इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ओमेक्स सिटी 01 काकड मायखेडी निवासी इंद्राबाई पति भगवान सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रूपयें नगदी व 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल नगर कर्बला मैदान के पास खजराना और पटेल मोहल्ला खजराना इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, रोशन नगर बी खजराना इन्दौर निवासी अजहर और 108 पटेल नगर खजराना इन्दौर निवासी शाहरूख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 400 रूपयें कीमत की 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिचैली हप्सी के पास बायपास सर्विस रोड और कनाडिया बायपास ओवर ब्रीज के नीचे इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 41 कैलाश पुरी कालोनी खजराना इन्दौर निवासी राहुल उर्फ लाल नायक और देवपुरी कालोनी केशव नगर खजराना निवासी चींकु पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3420 रुपयें कीमत की 38 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2021 को 12.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टिगरिया काकड इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, टिगरिया बादशाह काकड इन्दौर निवासी सीता पति धर्मेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 500 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, एच 38 एमआईजी कालोनी थाना एमआईजी इन्दौर निवासी अंशुमन और ग्राम पनेर तह जोबट जिला अलीराजपुरा निवासी शवलसिंह और निकंज पिता रमेशचंद्र नायक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2021 को 12.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम गुरान चैराहा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम गुरान तह सांवेर इन्दौर निवासी आनंदीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1760 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2021 को 22.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तलाईनाका सिमरोल इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 2650 सेक्टर ई सुदामा नगर इन्दौर निवासी विपिन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से फोर्स ट्रेवलर क्र डीएल 1 वीसी 2443 एवं 874490 रूपयें कीमत की 47 पेटी अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2021 कांे 13.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लोखंडे पुल शांतीपथ रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 347 पंचशील नगर इन्दौर निवासी रिंकेश राजौरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2021 कांे 21.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नव निर्मित स्विंमिग पुल के पास सर्विस रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, जे 308 भूरी टेकरी मानवता नगर इन्दौर निवासी दिशांत पिता मनोज पंसोरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2021 कांे 20.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मामा किराना जीत नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, जीत नगर मामा किराना के पास भवंरकुआ इन्दौर निवासी आकाश उर्फ नानु पिता पांडुसेन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध तलवार जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।