Friday, July 30, 2021

महूं के सात रास्ता मंदिर मे हुयी चोरी का पुलिस थाना महू ने खुलासा कर, अपचारी बालक को किया गिरफ्तार

 

इंदौर दिनांक 30 जुलाई 2021 पुलिस थाना महू क्षेत्रान्तर्गत मद्रासी मंदिर सात रास्ता महू पर अज्ञात व्यक्तियो द्वारा दिनांक 23.07.2021 को मंदिर के पीछे का दरवाजा तोडकर माताजी के गले का सोने का पेंडल निकाला गया एवं दान पेटी का ताला तोडकर उसमे से चिल्लर व नकदी रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था । उक्त चोरी की रिपोर्ट फरियादी द्वारा समाज के लोगो से चर्चा करने के बाद थाने आकर की गयी । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना महू पर अपराध क्रमांक 287 / 2021 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया तथा उक्त घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारीयों को दी गई ।

            पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर श्री मनीष कपुरिया , पुलिस अधीक्षक ( पश्चिम ) इंदौर श्री महेशचन्द्र जैन के मार्ग दर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री पुनित गेहलोद , अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) श्री विनोद कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दिलीप पुरी के नेतृत्व में थाना महू पुलिस स्टॉफ की टीम गठित कर मंदिर मे हुयी चोरी के आरोपी की पतारसी हेतू आदेशित किया गया ।

            थाना महू पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के .सी.टी.वी.फुटेज का डाटा एकत्रित किया गया एवं क्षेत्र मे लगातार कांबिग गस्त कर निगरानी बदमास एवं पुराने शातिर चोरो से सघन पुछताछ की गयी । पुछताछ मे पुलिस को दो संदिग्ध बालको के नाम सामने आये । दौराने विवेचना के मुखबिर द्वारा सूचना मिली की सात रास्ता मद्रासी मंदिर मे हुयी चोरी का संदिग्ध बालक बस स्टेशन पर भागने की फिराक मे खडा है । मुखबिर की सुचना विश्वनिय होने से मौके पर पहुँचे तथा उक्त संदिग्ध बाल अपचारी को पकडा जिसने पुछताछ मे बताया कि मैने मेरे साथी के साथ मिलकर दिनांक 23.07.2021 को सात रास्ता स्थित मद्रासी समाज के मा तुल्कांता मंदिर के पीछे का लोहे का दरवाजा तोडकर मंदिर की दान पेटी मे से चिल्लर व नकदी रुपये एवं माता के गले का एक सोने का पेंडल चुराया था । बाल अपचारी को अभिरक्षा मे लेकर घटना स्थल पर ले जाकर घटना की तस्दीक करायी गयी एवं बाल अपचारी के घर से उक्त सोने का पेंडल जप्त किया गया । बाल अपचारी को माननीय बाल न्यायालय पेश किया जावेगा तथा आरोपी के साथी दूसरे बालक की तलाश जारी है ।

            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महूं दिलीप कुमार पुरी , उनि.देवेश पाल , प्रआर . 590 राकेश चौहान , आर . 88 हितेश परिहार आर . 690 चंद्रशेखर , आर .3726 सुखराम , आर . 3624 वसीम का सराहनीय योगदान रहा है । उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर द्वारा नगद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई ।

· दोपहिया वाहन चुराने वाला शातिर वाहन चोर,पुलिस थाना तुकोगंज की गिरफ्त में।

  

·        आरोपी के कब्जे से चोरी की 04 मोटर सायकल कीमत करीबन 2 लाख रुपये की बरामद।

 

इन्दौर दिनांक 30 जुलाई 2021- शहर में वाहन चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन, इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री महेन्द्र कपूरिया द्वारा इस प्रकार के अपराधों में संलिप्त बदमाशों पर कड़ी निगरानी रख प्रभावी कार्यवाही करने की निर्देश  इंदौर पुलिस को दिए गए हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्री जयवीर सिंह भदौरिया, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री हरीश मोटवानी को  वाहन चोरी पर नियंत्रण हेतु थाना क्षेत्र में विशेष कार्य योजना के साथ कार्यवाही के लिए निर्देशित किया था।  जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना थाना तुकोगंज द्वारा एक शातिर वाहन चोर को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। 

 

            पुलिस थाना तुकोगंज टीम के द्वारा थाना क्षेत्र स्थित व्यवसायिक क्षेत्र की पार्किंग, माँल की पार्किंग, सिल्वर माँल ,56 दुकान तथा अन्य क्षेत्रो मे लगातार भ्रमण किया जा रहा है, साथ ही साथ काफी सघनता व बारिकी से वाहन चैकिंग की जा रही है । इसी दौरान दिनांक 30.07.2021 को थाना क्षेत्र में थाना तुकोगंज टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति मिला जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर मोटर सायकल होण्डा साईन नंबर MP09VG8656 सहित पकडा।जिससे उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम विशाल पिता अजय ऊंटवाल उम्र 20 वर्ष पता 360 हरिजन कालोनी जूनी इन्दौर का होना बताया ।जिससे पूछताछ के दौरान मोटर सायकल को पंचम की फेल इन्दौर से चोरी करना स्वीकार  किया, जो उक्त मोटर सायकल थाना तुकोगंज के अपराध क्रमांक 383/2021 धारा 379 भादवि का मश्रुका होने से अभियुक्त से विधिवत जप्त किया जाकर आरोपी से पूछताछ की गयी । पूछताछ के दौरान आरोपी विशाल द्वारा थाना तुकोगंज क्षेत्र के अलग-अलग जगहो से अन्य तीन मोटर सायकले चोरी करना स्वीकार किया गया जो आरोपी विशाल ऊंटवाल से सभी तीनो मोटर सायकले थाना तुकोगंज के अपराध क्रमांक 07/17, अपराध क्रमांक 362/21 तथा 306/16 का चोरी गया मश्रुका होने से जप्त की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

 

            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में  थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा व उनकी टीम के प्रधान आरक्षक 49 अनिल पुरोहित , कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 1439 सुरेन्द्र सिंह, आरक्षक 3645 रामू श्रीवास व आरक्षक 1827 अजय सिंह की अहम भूमिका रही ।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 194 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 30 जुलाई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 के सुबह से आज दिनांक 30 जुलाई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 194 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया, जिसके अंतगर्त-

98 आदतन व 25 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 98 आदतन व 25 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


05 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 55 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 जुलाई 2021 को 05 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 55 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना भंवरकुआं  द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पिपंल्याराव रिंग रोड के पास और खण्डेलवाल की दुकान के पास चितावद इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिले, सिद्दु उर्फ असगर अली और अशोक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 680 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 को 23.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिले, 216 शिवाजी नगर निवासी शशीकांत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 150 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 28 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सी 21 माल के पास और टेलीपरफार्मेन्स के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, विजेश, सतनाम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें 7770 रुपयें कीमत की 22 क्वाटर व 32 बेातल अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना लुसडिया द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, विनोद, रातरतन, सुनील, राधा , मनीषा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें होण्डा एवियेटर एमपी0यूजी 8335 एक कार और आयशर ट्रक एमपी 09 जीएफ 7296 व 63200 रुपयें कीमत की 51 लीटर व 13 बोतल अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, अमरित, समीर, सुगन बाई, समीर शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 800 रुपयें कीमत की 8 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 को  23.35 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल चौराहा के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 40 रुस्तम का बगीचा इंदौर निवासी आशीष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1530 रुपयें कीमत 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शाैंचालय के पास बाणगंगा पर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, आकाश, पारस, अमित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एमपी 09 बीडी 3841एक कार व 6 पेटी अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 को 0.0 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवनगर मुसाखेडी मैदान इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें,73 शिवनगर मुसाखेडी निवासी विजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 07 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 को 16.50बजें  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव रेसीडेन्सी खाली कालोनी के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, विष्णु , नितिन, दीपक, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 6000 रुप्यें कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापुरा रंगवासा राऊ से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें,  लीला बाई और अनिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2100 रुपयें कीमत की 18 क्वाटर व  5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महाकाल चौराहे के पास हरिजन कालोनी के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, कमल पवार, कमलेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 8775 रुप्यें कीमत की 25 क्वाटर व 6 बाटल अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  थाना क्षेत्रातंर्गत विभिन्न स्थानो से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, नितिन, सुनील, शिवा, संजय, राजेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 6835 रूपयें कीमत की 57 क्वाटर व 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  नरलाय मे नीम के पेड के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, नाथू सिहं को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2400  रूपयें कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 को 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रीजनल पार्क के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें,संजय, जितेन्द्र, अरविन्द, सुरेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1890 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरियाणा ढाबा के पास फोरलेन के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम बडकागांव निवासी अखिलेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1600 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 कों, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रातर्गत विभिन्न स्थानो से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, दीपक भदोरिया, महेश, रविन्द्र, चंदन राठौर, जितेन्द्र, राजकुमार, अजय ठाकुर को पकडा गया। 

 

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना संेट्रलकोतवाली द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 कांें  12.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शास्त्री ब्रिज के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, जबरन कालोनी निवासी मनीष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दरगाह मैदान शौचालय के सामनें इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 9 रानी पैलेस धार रोड निवासी सोहेल, और वसीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से पृथक-पृथक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 कांें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मैजिक स्टेण्डं कनाडिया और बायपास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 169 तंजीम नगर खजराना के पास निवासी बाबर और चेतनसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध पृथक-पृथक छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना परदेश्ंाीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 कांें  19.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नन्दा नगर जीन इंमली के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 170/3 नन्दा नगर निवासी जीतूं को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त की गई।

पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 कांें 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  भील कालोनी मैदान के पासं इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, भील कालोनी के पास निवासी नानु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।

पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 कांें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दरनेजा पेट्रोल पंप के पास से और रिजनल के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, लक्की और कैलाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरे जप्त किया गया।

पुलिस थाना द्वाराकापुरी द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 कांें 20.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कालाली के पास से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 282 अहीर खेही तलाई इदंौर के पास निवासी पंकज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तिलकनगर द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम नं 140 इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें,  आईडिया मल्टी के पास निवासी राजकुमार और असीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया। 

पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, विशाल, रितेश, छोटू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाहर शाह वली दरगाह के पास बडा मदरसा गेट से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, अब्दुल रईस और सलीम पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।