इन्दौर- दिनांक ३१ मई २०१०- इन्दौर पुलिस , प्रशासन, तथा नगर सुरक्षा समिति के संयुक्त तत्वाधान में रैली मे माध्यम से, तम्बाखू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में आज दिनांक ३१ मई २०१० को प्रातः ९ बजे तीन पुलिया से मालवा मील तक नगर सुरक्षा समिति एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में एक रैली का आयोजन किया गया। उक्त रैली में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा जयवीरसिह भदौरिया, थाना प्रभारी परदेशीपुरा संतोषसिह भदौरिया, नगर सुरक्षा समिति के जिला संयोजक श्री रमेश शर्मा, नगर सुरक्षा समिति के सीएसपी संयोजक श्री जुगलकिशोर गुर्जर, नगर सुरक्षा समिति के वरिष्ठ सलाहकार संतोष वोहरा, एवं वीरेन्द्र रावका, नगर सुरक्षा समिति के थाना संयोजक विष्णू वैध, सुधीर धूलझोंके, पठान वं नगर सुरक्षा समिति के लगभग ५०० सदस्यगण एवं गणमान्य नागरिक रैली मे सम्मिलित हुए, आम जनता को तम्बाखू खाने से होने वाले नुकसान के बारे मे जानकारी देते हुए तम्बाखू ना खाने की समझाईश इस रैली मे माध्यम से दी गई।
Monday, May 31, 2010
०४ आदतन अपराधी एवं ११ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ३१ मई २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ११ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
२५ गिरफ्तारी व १०६ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर- दिनांक ३१ मई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २५ गिरफ्तारी व १०६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २५ गिरफ्तारी व १०६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ खेलते हुए १२ जुऑरी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ३१ मई २०१०- पुलिस हीरानगर द्वारा कल दिनांक ३० मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार रघुनन्दनबाग कालोनी इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले कैलाश पिता प्रभूलाल, श्रवण पिता कल्याणसिह, तथा पप्पू पिता नारायण राव को पकड़ा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार २०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक ३० मई २०१० को राहुलगांधीनगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले घनश्याम, मंशाराम, मनोज, तथा रविकुमार को पकड़ा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३३० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक ३० मई २०१० को अर्जुनपुरा मल्टी के सामने मैदान इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले अजय,नरेन्द्र, भैय्यू, अर्जून, तथा पंकज को पकड़ा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३६० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों का गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध १३ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
जुआ
अवैध हथियार सहित दो गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ३० मई २०१०- पुलिस गोतमपुरा द्वारा कल दिनांक ३० मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बरखोदा गोतमपुरा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही ग्राम बरखोदा निवासी सोहन लाल पिता रामकरण जाट (४०) तथा इसके भाई गणेश पिता रामकरण जाट (२३) को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक देशी पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस तथा एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
अवैध शराब सहित ०६ गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ३१ मई २०१०- पुलिस भंवरकुंआ द्वारा कल दिनांक ३१ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गणेशनगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले बबलू शिवचरण पिता नन्दराम (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस महू द्वारा कल दिनांक ३१ मई २०१० को टाल मोहल्ला महू से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही टाल मोहल्ला महू निवासी कल्लू उर्फ यासिर पिता मोहम्मद नासिर (३०), पीठ रोड महू निवासी नौशाद पिता बाबूखां (२२), तथा गुर्जरखेडा निवासी भीम पिता सोमाजी (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४० क्वाटर तथा १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस लसूडिया द्वारा कल दिनांक ३१ मई २०१० को देवासनाका पंजाबी ढाबा के सामने इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही ६/९ विजयनगर इन्दौर निवासी पंकज पिता मदनलाल शर्मा (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६ बाटल बीयर तथा २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस सावेंर नगर द्वारा कल दिनांक ३१मई २०१० को अजनोद तिराहा सांवेर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही ग्राम कायस्थखेडी निवासी कमल पिता तेजराम (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते सात गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ३१ मई २०१०- पुलिस बेटमा द्वारा कल दिनांक ३१ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वाईन शॉप के सामने आमरोड बेटमा मे सावजनिक स्थानो पर व आम रोड पर बैठ कर शराब पीते हुए यही ग्राम अजन्दा निवासी कृष्णा पिता राधेश्याम कालोता, भवॅरगढ बेटमा निवासी मदनलाल पिता अमरसिह भील, बडोदापंथ निवासी जालमसिह पिता गोवर्धन, बेटमा निवासी ओमप्रकाश पिता नाथूलाल कलोता, तथा ग्राम पिपल्या निवासी रमेश पिता सुखराम भील, कमल पिता हरीसिह भील, तथा नन्दकिशोर पिता रधुनाथ गवली को पकडा गया। पुलिस बेटमा द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३६ ख आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
दहेज प्रताडना दहेज प्रताडना के मामले में पति सहित तीन के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
इन्दौर- दिनांक ३१ मई २०१०- पुलिस महिला थाने द्वारा दिनांक ३० मई २०१० को १६.३० बजे श्रीमती वंदना पति मनोज चौकीदार (३२) निवासी ४३/३ न्यू पंचशीलनगर इन्दौर की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके मनोज चौकीदार, ससुर कागू चौकीदार, तथा सास जमनाबाई के विरूद्ध धारा ४९८ ए. ३२३,५०६,३४ भा.द.वि. तथा ३/४ दहेज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि फरियादिया श्रीमती वंदना के पिता ने शादी मे यथा संभव दहेज दिया था इसके बावजूद भी उपरोक्त सभी आरोपीगणों द्वारा दहेज मे नगद रूपए लाने की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर फरियादिया को जान से मारने की धमकी देते रहते थे पुलिस महिला थाने द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर इसके पति पति मनोज चौकीदार पिता कागू चौकीदार, ससुर कागू पिता सुखचन्द , तथा सास जमनाबाई पति सुखचन्द्र के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
Subscribe to:
Posts (Atom)